Durgesh Kumar Panchayat Real Backbone: दुर्गेश कुमार

कहानी Durgesh Kumar उर्फ बनराकस की : दोस्तों हम सभी ने पंचायत सीरीज तो अवश्य ही देखी होगी जिसे 28 मई 2024 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था इस वेब सीरीज को लोगों ने इतना प्यार दिया।

इस वेब सीरीज के इससे पहले दो सीजन आ चुके हैं जिसका पहला सीजन 3 अप्रैल 2020 को और इसका दूसरा सीजन 18 मई 2022 को रिलीज किया गया था। पंचायत 3 का ट्रेलर 17 मई 2024 को आना था। किसी कारण से इसे पहले ही रिलीज करना पड़ा 15 मई 2024 को पंचायत 3 का ट्रेलर प्राइम वीडियो इंडिया के ऑफिशल YouTube चैनल पर रिलीज कर दिया गया इस ट्रेलर को देखकर लोग चकित रह गए।

लगभग 2 वर्ष की लंबी अवधि के बाद पंचायत 3 हम सभी लोगों को देखने को मिलने वाली थी। पंचायत 3 की रिलीज डेट 28 मई 2024 रखी गई। और हम सभी लोगों ने पंचायत 3 को अपने परिवार के साथ बैठकर देखा इस वेब सीरीज की सबसे अच्छी खासियत यही है कि आप इस वेब सीरीज को अपने परिवार के साथ बैठ कर देख सकते हैं ।

Durgesh Kumar

इस वेब सीरीज में किसी भी अभद्र दृश्य को नहीं दर्शाया गया है और ना ही किसी भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है यही मुख्य कारण है कि लोग इस वेब सीरीज को  इतना प्यार दे रहे हैं इस वेब सीरीज के मेकर्स ने इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें इस वेब सीरीज से इतनी उम्मीद नहीं थी कि उन्हें इतना प्यार मिलेगा इस वेब सीरीज के मेकर्स के द्वारा दिखाएं जाने का अंदाज ही इस वेब सीरीज को अन्य वेब सीरीज से अलग करता है। 

हम सभी ने पंचायत सीजन 2 के फेमस डायलॉग को तो अवश्य सुना या देखा होगा। “देख रहा है विनोद अंग्रेजी बोलकर कैसे गोल-गोल घुमाया जा रहा है” इस डायलॉग का प्रयोग पंचायत 2 में गांव के भूषण उर्फ बनराकास  के द्वारा प्रयोग किया जाता है।

Durgesh Kumar Panchayat Hero

हम सभी लोग जानते हैं किसी भी फिल्म या वेब सीरीज में जितना अहम किरदार हीरो होता है उतना ही अहम किरदार नकारात्मक रोल प्ले करने वाले का होता है। पंचायत 2 और पंचायत 3 में नकारात्मक रोल प्ले करने वाले दो इंसान नजर आए नंबर एक भूषण नंबर दो विधायक। पंचायत का सीजन 3 रिलीज होने के बाद एक्टर दुर्गेश चर्चाओं में है उन्होंने इस सीरीज में भूषण उर्फ बनराकास का किरदार निभाया है दर्शकों के द्वारा भूषण के इस किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है दुर्गेश खूब सराहना बटोर रहे हैं। 

 दोस्तों आज हम लोग इस ब्लॉक में पंचायत वेब सीरीज में भूषण का किरदार निभाने वाले दुर्गेश कुमार जी के बारे में विस्तार से जानने का प्रयास करेंगे।

Durgesh Kumar(दुर्गेश कुमार) जी के बारे में

दुर्गेश कुमार का जन्म दरभंगा बिहार के मोतीपुर गांव में हुआ था उनके पिता डॉ हरिकृष्ण चौधरी दरभंगा बिहार के सीएम आर्ट्स कॉलेज में कॉमर्स के प्रोफेसर थे और उनकी माताजी ग्रहणी है। दुर्गेश जी ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उनका बचपन मोतीपुर गांव में बीता। वह बताते है कि मेरी इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई मेरे पिताजी के कॉलेज से ही पूरी हुई। मेरे बड़े भाई डॉक्टर शिव शक्ति चौधरी यूपीएससी की तैयारी करने के लिए दिल्ली आ गए थे। 

कैसे रुझान हुआ फिल्मों की तरफ 

दुर्गेश कुमार जी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनके परिवार में माता-पिता और उनके दो बड़े भाई और उनकी दो बहने हैं। बात उस समय की है जब वह कक्षा 10 में थे तब उन्हें फिल्में देखना बहुत अच्छा लगता था उसे समय मनोज बाजपेई, नवाजुद्दीन सिद्दीकी का दौर था।

बिहार में प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में मनोज बाजपेई के बड़े-बड़े इंटरव्यू छपते थे जिन्हें देखकर वहां काफी प्रभावित होते थे उनके भाई कहते थे की क्या शानदार एक्टर है वह बताते हैं कि जब भी उनके बड़े भाई और उनकी बहन कोई फिल्म कहीं और देखते थे अपने भाई को आकर जरूर सुनाते थे कि उसमें उसे हीरो ने यह कर दिया उसे हीरो ने वह काम किया ।

तू फिल्में क्यों नहीं ट्राई करता पिताजी का सपना था कि बेटा इंजीनियरिंग करें लेकिन दुर्गेश को फिल्में देखना और फिल्मों में काम करना बेहद अच्छा लगता था यही मुख्य कारण था कि उनका फिल्मों की तरफ रुझान अधिक देखा गया। 

अभिनय की दुनिया में 

12वीं की शिक्षा के बाद वह साल 2001 के दरमियान वह भारत की राजधानी दिल्ली आ गए थे, दिल्ली आने का मुख्य उद्देश्य इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना था उनके पिता का सपना था कि वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई करें उन्होंने दो बार आईआईटी एग्जाम दिया लेकिन उनका चयन अंतिम रूप से नहीं हो पाया।

तब उनके बड़े भाई ने उन्हें थिएटर की तरफ मुड़ने को कहा। फिर मेरे बड़े भाई ने मुझे उद्देश्य थिएटर ग्रुप में पर्सनैलिटी डेवलपमेंट हेतु दाखिला दिलवाया वहां पर मैं 50 दिनों तक अभिनय, भाव प्रकटन आत्मविश्वास और ढेर सारी बारीकियां को सीखा, तभी से उनका रुझान एक्टिंग की तरफ हुआ।

उसके बाद मैने अपने जीवन का पहला नाटक अजय शुक्ला द्वारा लिखित ‘ताजमहल का टेंडर’ में मैंने चपरासी का किरदार निभाया। इस नाटक में निभाए गए किरदार को लोगों ने खूब सराहा। उसके बाद मैने लगभग 35 नाटकों में भाग लिया। फिर बाद साल 2004 से 2007 के बीच में इग्नू विश्वविद्यालय से कला स्नातक में ऑनर्स की डिग्री हासिल की। 

इसी के साथ श्री राम सेंटर परफॉर्मिंग आर्ट कॉलेज से साल 2004 से 2006 तक अभिनय में सर्टिफिकेट कोर्स भी पूरा किया। इसके बाद मैंने पहली बार एनएसडी में फॉर्म भरा लेकिन मेरा चयन नहीं हुआ। 

   मेरा जब पहला प्रयास असफल रहा तब मुझे थोड़ी सी चिंता होने लगी फिर मैंने लगभग एक वर्ष तक थिएटर किया। इसके बाद साल 2008 में मैंने दोबारा एनएसडी, दिल्ली, FTII (फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट पुणे) और बीएनए (भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ)  इन तीनों जगह पर आवेदन किया।

मेरी किस्मत ने मेरा साथ दिया और मेरा अंतिम रूप से चयन (भारतीय नाट्यअकादमी) एनएसडी में हो गया। वहां पर उन्होंने अभिनय में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की। स्नातकोत्तर के डिग्री प्राप्त करने के पश्चात मुझे बाहर काम मिलने लगा था लेकिन मैंने लगभग 2011 तक एनएसडी की रिपरटरी कंपनी थिएटर में ही काम किया। 

Durgesh Kumar Panchayat Real Backbone: दुर्गेश कुमार

मुंबई का सफरनामा 

एनएसडी के बाद जब मैं थिएटर में काम कर रहा था इस समय मेरे मित्र आकाश ने बताया  राजकुमार हिरानी जी की पीके फिल्म  के ऑडिशन चल रहे है । फिर मैने पीके फिल्म के लिए ऑडिशन दिया। लेकिन उस फिल्म में मेरी उम्र कम होने के कारण मुझे नहीं लिया गया।

इसके बाद मुझे इम्तियाज अली की फिल्म हाईवे के एक किरदार के लिए चुन लिया गया। बात साल 2013 की है मैं दिल्ली में भारत रंग महोत्सव में हिस्सा ले रहा था इस महोत्सव में मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा और निर्देशक इम्तियाज अली से उनकी मुलाकात हुई उनके अभिनय को देखकर इंतजार इम्तियाज अली ने अपनी अगली फिल्म हाइवे में  ड्राइवर का किरदार दिया। मुझे बताया गया कि आपके पास सिर्फ एक महीना है आप गाड़ी चलाना सीख लीजिए।

अब मैं इस ऑफर को वरदान कहूं या अभिशाप क्योंकि मुझे इस फिल्म को करने के लिए रिपरटरी कंपनी से निकाल दिया गया। फिर मैं 7 नवंबर 2013 को मुंबई आ गया इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित फिल्म हाईवे में मैंने पहली बार काम किया यह मेरे जीवन की पहली फिल्म थी इस फिल्म की बदौलत मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला लगभग 1 महीने पूरी टीम के साथ काम किया।

21 फरवरी 2014 को हाईवे फिल्म को रिलीज किया गया। वह बताते हैं कि कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने मेरा जीवन बदल दिया उनके रिकमेंडेशन से मुझे 80% कम मिलता रहा। 

   उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया है कि मुकेश छाबरा के निर्देशन में बनी फिल्म दिल बेचारा में जब उन्होंने रिक्शे वाले का रोल प्ले किया था तब लोगों ने उनकी बहुत आलोचना की इसके बाद हॉस्टल डेज में उन्होंने एक सब्जी वाले का रोल प्ले किया।

लोगों ने कहा क्या कर रहा है लेकिन मैं मुकेश छाबरा जी का साथ नहीं छोड़ा इसके बाद उन्होंने मुझे भक्षक जैसी फिल्मों में काम करने का अवसर दिया। उनकी एक बहुत ही मशहूर लाइन है की कोई रोल छोटा हो या बड़ा होता अभिनय ऐसा दिल लगाकर करना चाहिए की निर्देशक खुद आपकी तारीफ करने पर मजबूर हो जाए

समय बिता गया उन्होंने अपना जीवन यापन मुंबई में किया उसके बाद जो डायरेक्ट उन्हें एक-दो सीन के लिए हायर करते थे। अब वह उन्हें एक-दो दिनों की शूटिंग के लिए बुलाने लगे। फिर धीरे-धीरे उनका दौरा आता गया और उन्हें लीड रोल भी मिलने लगे। 

साल 2014 से 2019 तक उन्होंने कई फिल्मों में काम किया जैसे हाईवे, शुरुआत का अंतराल, सुल्तान, बहन होगी तेरी, पहली नजर में प्यार, संजू, धड़क और भीतरी शहर जैसी कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें पापुलैरिटी नहीं मिली। 

कैसे जुड़े पंचायत वेब सीरीज से

 बात साल 2020 की है जब TVF के निर्देशन में पंचायत वेब सीरीज को रिलीज किया गया यह ऐसी वेब सीरीज थी जिसने दुर्गेश कुमार के सम्पूर्ण जीवन को बदल कर रख दिया। साल 2020 के दरमियान में आई इस वेब सीरीज में भूषण उर्फ बनराकस के रोल में दुर्गेश कुमार नजर आए। 

   पंचायत वेब सीरीज के असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर नवनीत रांगा जी ने उन्हें एक फोटोग्राफर के रोल के लिए बुलाया था।  वह बताते हैं कि जब मैं वहां पर पहुंचा तब तक उस रोल को किसी और को दे दिया गया था वहां जाने पर मेरी मुलाकात पंचायत वेब सीरीज के लेखक चंदन कुमार जी से हुई थी ।

इस बेब सीरीज को द वायरल फीवर कंपनी के द्वारा बनाया जा रहा था। उनसे बातचीत के दौरान मुझे एक दिन की शूटिंग के लिए बुलाया गया। मैं दिल्ली से शूटिंग करने फ्लाइट से गया। एक दिन की शूटिंग के लिए मुझे ₹10000 मिले थे।  इसी के साथ में आने-जाने की टिकट भी टीवीएफ कंपनी ने मुझे मुवैया करवाई थी। एक दिन की शूटिंग में मैं “दो बच्चे हैं मीठी खीर इससे ज्यादा बवासीर” वाले सीन को शूट करके वापस आ गया।  

इस वेब सीरीज के पहले सीजन के बाद लोगों ने उनके बारे में खूब सर्च किया उनके देसी अंदाज में की गई कॉमेडी को लोगों ने खूब पसंद किया और लोगों ने इस वेब सीरीज के क्लिप को खूब शेयर किया भूषण उर्फ बनराकस लोगों के बीच मशहूर होने लगे ।

लगभग 2 वर्ष के बाद पंचायत का अगला सीजन साल 2022 में आया। पंचायत वेब सीरीज के दूसरे सीजन में मुझे 20 दिन की शूटिंग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ पूरी टीवीएफ टीम के साथ काम करके बहुत ही अच्छा लगा साल 2022 में इस वेब सीरीज का सीजन 2 रिलीज हुआ। इस सीजन के रिलीज़ होने के बाद लोगों ने भूषण के किरदार को खूब पसन्द किया।

और उनकी मीम्स भी खूब बनी, चलते फिरते लोगो ने खूब तारीफ की कभी कभी तो लोग रोक कर पूछ लेते की आप पंचायत के भूषण है। वह बताते हैं कि जब लोग उनसे, उनके बारे में पूछते हैं तब उन्हें बहुत ही ज्यादा खुशी होती है। 

         मैं अपनी लाइफ में खुश हूं फिर भी मेरी मां और मेरी दो बहने हमेशा कहती हैं कि तू अपने आप को बर्बाद कर रहा है कि मेरे पिता और मेरे बड़े भाई कहते हैं कि तू कुछ अच्छा कर रहा है। 

पंचायत 3 के बारे में 

  पंचायत वेब सीरीज के तीसरे सीजन के बारे में क्या कुछ ना कहा जाए सब कुछ लफ्जों में बयां कर पाना मुश्किल है  हम सभी लोगों ने पंचायत का सीजन 3 तो कहीं ना कहीं से देख ही लिया होगा जिसका मुख्य कारण पंचायत 2 में सभी किरदारों के द्वारा किए गए मन को मोहित कर देने वाली एक्टिंग थी। 

पंचायत सीजन 2 के खत्म होते ही हम सभी लोग इमोशनल हो गए थे। पंचायत सीजन 3 को 28 में 2024 को अमेजॉन प्राइम वीडियो के ऑफिशल एप्लीकेशन पर रिलीज करवाया गया इस वेब सीरीज का इंतजार लोग इतना बेसब्री से कर रहे थे मार्क्स बताते हैं इस वेब सीरीज के निर्माता बताते हैं कि लोगों के अंदर इस वेब सीरीज को लेकर कितनी उत्सुकता थी कि इससे पहले उन्होंने शायद ही कोई ऐसी वेब सीरीज देखी हो जिसके लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हो। 

  इस वेब सीरीज में दुर्गेश कुमार जी ने भूषण का किरदार निभाया है सीजन 2 में भूषण ने प्रधान और सचिव को टारगेट किया था। इस वेब सीरीज के अंत तक भूषण ने कैसा किरदार निभाया था कि लोगों से विलन मानने लगे थे। इस वेब सीरीज में गांव के लोग उन्हें भूषण पूर्व गांव का बनराकस के नाम से बुलाते थे। साल 2024 में रिलीज हुए पंचायत के सीजन 3 में भूषण ने अपने एक्टिंग का लोहा मनवा दिया। इस वेब सीरीज में नकारात्मक रोल प्ले करने वाले इकलौते ऐसे कलाकार में जिनकी एक्टिंग की लोग तारीफ करने से नही थकते है। 

दुर्गेश कुमार जी ने अपने इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें लगभग अभी 2 वर्ष के लिए काम ही काम है जिसमें वह सैफ अली खान, शत्रुघ्न सिन्हा ,मुकेश तिवारी और आशुतोष राणा जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम करते हुए नजर आने वाले हैं लेकिन उन्होंने बताया कि उन्हें काम तो मिलता है। लेकिन उन्हें कोई बड़ा काम नहीं मिलता है इस बात की पुष्टि उन्होंने द एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल में साक्षात्कार के दौरान की । 

दुर्गेश कुमार जी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स 

पंचायत वेब सीरीज का सीजन 3 रिलीज होने के बाद आमिर खान की फिल्म लापता लेडीज में आप सभी को दुर्गेश जी नजर आने वाले हैं इसके अलावा वह भक्षक फिल्म में भी आपको देखने को मिल जाएंगे हालांकि इन दोनों फिल्मों में उनका किरदार छोटा है। लेकिन उनका छोटा सा किरदार ही बाकी बड़े किरदारों पर भारी पड़ेगा।

इस वेब सीरीज के बाद दुर्गेश जुनैद के डायरेक्शन में बन रही फिल्म महाराज में वह काम कर रहे हैं इस फिल्म में आपको उनके एक से दो तीन देखने को मिलने वाले हैं इसके अलावा वह अपकमिंग वेब सीरीज गैंग ऑफ गाजियाबाद में भी आपको देखने को मिल जाएंगे। 

साथियों यह सभी थे दुर्गेश कुमार जी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स इन सभी प्रोजेक्ट में आप सभी को दुर्गेश कुमार जी अपने अभिनय से आपको आनंद में करने वाले हैं। 

यह भी पढे :

पंचायत वेब सीरीज में बनराकस का किरदार किसने निभाया है?

पंचायत वेब सीरीज में भूषण उर्फ बनराकस का किरदार दुर्गेश कुमार जी ने निभाया है।

बनराकस का अर्थ?

पंचायत बेब सीरीज में भूषण ने बनराकस का किरदार निभाया है। बनराकस का मतलब बन का राक्षस होता है।

पंचायत में भूषण की भूमिका किसने निभाई?

दुर्गेश कुमार जी ने।

Leave a Comment