गुजरात को अगर जीत चाहिए तो कोलकाता के खिलाफ हार्दिक को करनी होगी अच्छी कप्तानी के साथ खेलनी होगी एक धमाकेदार पारी 

शुभमन गिल ने अब तक इस IPL के 7 मैचों मे 40 की औसत से 284 रन बना चुके है , अभी तक गिल ने 3 अर्द्धशतक भी लगाए है ।

राशिद खान ने पिछली बार KKR के खिलाफ ली थी  हैट्रिक , इस IPL मे गुजरात की तरफ से 7 मैचों मे ले चुके है 14 विकेट ।

कोलकाता को मैच जितना है तो कप्तान और इन खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा , हारे तो हो जाएंगे प्लेऑफ़ से बाहर 

गुजरात के मुह से जीत छीन कर लाने वाले रिंकू सिंह को एक बार फिर अच्छा खेल दिखाना होगा, रिंकू ने अब तक 8 मैचों मे 158 की स्ट्राइक रेट से 251 रन बनाए है 

Andre Russell  ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है KKR को ये मैच जितना है तो उनके बल्ले से रन आने बहुत जरूरी है

कोलकाता मे जब से जेसोन रॉय आए है उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है एक बार फिर उनके ऊपर सभी की निगाहे होगी की वो कैसा करते है , KKR को अगर मैच जितना है तो रॉय का फॉर्म मे रहना बहुत जरूरी है

कोलकाता की ये पिच तेज गेंदबाजों को रास आने वाली है तो जिस टीम के पास तेज गेंदबाजी आक्रमण अच्छा होगा उस टीम के जीतने के ज्यादा आसार है