लखनऊ की टीम ने IPL इतिहास मे जोड़ा एक नया रिकार्ड , कर इस टीम की बराबरी
लखनऊ IPL मे बैंगलोर के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है
बैंगलोर ने ये कारनामा 2013 मे पुणे के खिलाफ किया था उस मैच मे बैंगलोर ने 263/5 रन बनाए थे
इस सीजन सिर्फ 38 मैचों मे ही 20 वी बार 200 से ज्यादा रन बने है
Lucknow Super Giants VS Punjab के मैच मे कुल 22 छक्के और 44 चौके लगे है
लखनऊ ने इस मैच मे कुल 9 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है जो RCB vs GL मे use किए गए गेंदबाजों के बराबर है