ANKIT SINGH की SUCCESS STORY , Ankit Singh Biography

अंकित सिंह कैसे कमाते है 1 bug से 15 लाख

दोस्तों सपने देखने का अधिकार हर किसी को है लेकिन उन सपनों को पूरा करने के  लिए जिन त्यागो की जरूरत होती है वो त्याग देन शायद हर किसी के बस की बात नहीं है |

दोस्तों मै ऐसी ही एक कहानी बताने जा रहा हू (ANKIT SINGH की SUCCESS STORY) जो त्यागो से पूरी तरह से भरी हुई है ये कहानी है The Bug hunter (अंकित सिंह ) की जिन्होंने अपनी जिद और त्याग के दम पर भारत का नाम रोशन किया है |

ANKIT SINGH की SUCCESS STORY
ANKIT SINGH की SUCCESS STORY

Introduction

दोस्तों अंकित सिंह प्रयागराज के धूमनगंज के रहने वाले है अंकित के पिता मिस्टर बहादुर सिंह Airforce से रिटायर है अंकित ने 12th की पढ़ाई केंदीय विद्यालय अमृतसर से पूरी की है क्योंकि उनके पिता जी की पोस्टिंग अमृतसर मे थी |

 

उसके बाद अंकित अपने परिवार  के साथ प्रयागराज ( इलाहाबाद ) वापस आ गये और यह एक कॉलेज से B.Tech Computer Science मे Admission ले लिया और B.Tech की पढ़ाई मे लग गये |

Internet की journey

ANKIT SINGH  ने पढ़ाई के साथ-साथ Internet की दुनिया मे कदम रख दिया था जिससे उनको इंटरनेट की दुनिया से बहुत लगाव होने लगा और वह धीरे धीरे उस दुनिया की ओर खिचे चले आए |

अंकित के दोस्त ने अंकित को एक जाने माने इंडियन ऐथिकल हैकर अंकित फड़िया की बुक नेटवर्क सिक्युरिटी हैकर प्रोस्पेकटिव दी अंकित ने उस बुक को बहुत अच्छे से पढ़ा और लग गये इंटरनेट मे नई-नई चीजे खोजने ।

B.Tech के 3rd year मे आते-आते अंकित छोटे-छोटे सेमीनार के तहत लोगों को लेक्चर देने शुरू कर दिए और उसके पीछे इंटरनेट पर अपना Research करते गये |

B.Tech कम्प्लीट होने के बाद उनका placement एक I.T. कंपनी मे हो गया वो उस कंपनी को जॉइन करते उससे पहले ही वो कंपनी बंद हो जा चुकी थी अंकित का इस बात से दिल बहुत खुश था क्योंकि अंत मे वो वही चाहते थे कि उनकी दुनिया इंटरनेट मे हो ना की किसी कंपनी के तहत |

Start a new journey

अंकित कुछ दिनों के बाद एक कंपनी मे गए और उन्होंने सिक्युरिटी ऑडिट के तौर पर न्यू दिल्ली मे जॉइन कर लिया उसके बाद वो इंटरनेट पर काम भी करते रहे और अपनी जॉब भी करते रहे |

एक दिन की बात है जब अंकित अपने ऑफिस मे थे तो उनके कुछ दोस्तों ने इंटरनेट पर बग बाउन्टी के बारे मे बात कर रहे थे अंकित का भी मन बग बाउंटी को सुन कर उतावला हो गया और उन्होंने सोचा कुछ इसके बारे मे भी कुछ research की जाए की ये बग बाउंटी होता क्या है और लोग इससे पैसे कैसे कमाते है |

हम आप लोगों को बता दे की बग बाउंटी असल मे किसी इंटरनेट पर based organization की सिक्युरिटी मे कमियों को पकड़ना है अंकित ने बहुत research किया

उसके बाद अंकित ने अपनी लाइफ का पहला बग Udemy पर निकाला था और उनके लिए अंकित को 50 $( डॉलर ) का बाउन्टी रिवार्ड मिला था फिर क्या अंकित बहुत motivate हो गये और लग गये बग बाउंटी की दुनिया मे |

Keerthi suresh hindi Biography , कीर्ति सुरेश की Life Journey

Bug Hunting की सोलो journey

अंकित की दिल्ली से पोस्टिंग हैदराबाद हो गई और वो वह दिन मे जॉब करते थे और रात को अपनी बग हन्टिंग की सोलो journey धीरे-धीरे अंकित का मन जॉब से हटने लगा और  उन्होंने जॉब से रिजाइन कर दिया और फुल टाइम बग हन्टिंग का काम करने लगे इसके बाद क्या था उन्होंने लगातार कई बड़े organization के लिए बग निकालने लगे |

अंकित ने अभी तक( Amazon, Twitter , Microsoft , outlook , Udemy ) जैसी कई और बड़े-बड़े organization के लिए bugs निकाल चुके है |

अभी तक अंकित ने 700 से भी ज्यादा bugs निकाल चुके है इस टाइम वो Hackerone और bug crowd पर टॉप 100 बग huntersमे आते है |

Achievement

दोस्तों अंकित ने अपनी इस सफर से बहुत कुछ achieve कर लिया है पिछले वर्ष 12 जुलाई 2021 को हुए octa बग बैश मे अंकित ने 35 पॉइंट्स के साथ लाइव हैकिंग मे वर्ल्ड wide 2nd place प्राप्त किया था और इसी के साथ उनको 21000$ का रिवार्ड भी दिया गया था जो इंडियन currency मे लगभग 15 लाख रुपये होते है .

इसके अलावा अंकित का खुद कहना है की उनको 1 bug hunt करने के लगभाग 10 से 12 लाख रुपये मिल जाते है | अंकित कहते है की इस सफर मे मेरी माँ का बहुत योगदान है बिना उनके मै सायद इस मुकाम पर पहुँच ही नहीं पाता  |

 

तो दोस्तों ये थी ANKIT SINGH की SUCCESS STORY (bug hunting की सोलो journey ) आपको कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताये और  हमारे पेज को फॉलो करना ना भूले |

धन्यवाद !

Ankit Singh Biography

Leave a Comment