दिल्ली की वडा पाव गर्ल के नाम से मशहूर चंद्रिका गेरा दीक्षित इन दोनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं। दोस्तों हमारे भारत में जब से इंटरनेट आया है तब से फूड ब्लॉगर ने न जाने कितने लोगों की जिंदगी बदली है वैसे भी जिस देश की आबादी पूरे विश्व में सबसे ज्यादा हो वहां पर लोग 5 स्टार होटल और बड़े-बड़े रेस्टोरेंट में तो खाना नहीं खा सकते हैं उनका पेट भरने के लिए ऐसे ही कुछ लोग सामने आते हैं जो कम पैसे में लोगों को अच्छा स्वाद और अच्छा भोजन मोहैया कराते हैं ।
चंद्रिका दीक्षित को सोशल मीडिया पर वायरल होने के कई कारण बताया जा रहे हैं कि उनके द्वारा दिया जाने वाला वडा पाव मुंबई के बाद आपको केवल दिल्ली में मिलेगा, दिल्ली के अंदर इतनी कम पैसों में मिलने वाला वडा पाव या कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि उनकी खूबसूरती को लोग देखने के लिए उनके स्टाल पर आते हैं।
इन सभी बिंदुओं पर हम चर्चा करेंगे दोस्तों आज हम लोग इस ब्लॉग में दिल्ली की वडा पाव गर्ल के नाम से चर्चित सोशल मीडिया की नई उभरती हुई उद्यमी चंद्रिका गेरा दीक्षित के बारे में विस्तार से जानने का प्रयास करेंगे कि वह मूल रूप से भारत के किस शहर से आती हैं उनकी निजी लाइफ, उनकी सोशल लाइफ, इन सभी के बारे में हम विस्तार से बात करेंगे ।
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का बायोपिक स्टोरी में।
कौन है दिल्ली की वडा पाव गर्ल
हम सभी लोग सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफार्म पर दिल्ली की वडा पाव गर्ल को तो देखे होंगे। इनका नाम चंद्रिका गेरा दीक्षित है चंद्रिका मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया है वह इससे पहले हल्दीराम में काम करती थी। अचानक से उनके बेटे की तबीयत खराब होने के कारण उन्होंने और उनके पति ने हल्दीराम से रिजाइन कर दिया।
वह बताती हैं कि उन्हें खाना बनाने का शौक पहले से था। उन्हें मुंबई स्टाइल में वडा पाव बनाना आता था और उन्हें वडापाव खाना भी पसंद था जिसके चलते उन्होंने दिल्ली के सैनिक विहार में उन्होंने अपना एक वडा पाव का स्टॉल लगाना शुरू किया शुरुआत में उन्हें कोई नहीं जानता था ।
एक नया सफर था लेकिन कहते हैं कि “चले थे हम अकेले ही लोग मिलते गए और कारवां बनता गया” लोगों को उनका वडा पाव अच्छा लगने लगा और धीरे-धीरे उनकी फैन फॉलोइंग बनने लगी वह अपने इंस्टॉल पर आने वाले लोगों के भी वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करती थी कुछ अन्य फूड ब्लॉगर भी उनके वीडियो बनाकर अपलोड करने लगे जिसके चलते उन्हें जल्दी सफलता मिल गई।
चंद्रिका गेरा दीक्षित के बारे में संक्षिप्त जानकारी
मध्य प्रदेश की जन्मी दिल्ली वडा पाव गर्ल के नाम से मशहूर, जिनका नाम चंद्रिका गेरा दीक्षित है ,वह वडा पाव लगाने से पहले हल्दीराम में जॉब करती थी उनका एक ढाई साल का बेटा है उसकी तबीयत खराब होने के कारण डॉक्टर के कहने पर बेटे की केयर करने के लिए पति-पत्नी ने जॉब छोड़ दिया चंद्रिका को खाना बनाना पसंद था खाने को व्यापार में बदल दिया आज सोशल मीडिया पर उभरती हुई उद्यमी है। हाल ही मे वह सोशल मीडिया पर काफी वायरल रही हैं।
क्यों हुई दिल्ली की वडा पाव गर्ल वायरल
सोशल मीडिया पर एक रोती हुई लड़की जो वडा पाव बना रही है वह अपने भाई से बात कर रही है और उसे बुला रही है की भाई तुम आ जाओ यह लोग मुझे बहुत परेशान कर रहे हैं वह बताती है कि उसे दिल्ली नगर निगम के अधिकारी टारगेट कर रहे हैं और उनसे हर महीने ₹15000 मांग रहे हैं वह बताते हैं कि उन्होंने हाल ही में लगभग 35000 रुपए दिए हैं।
वह फोन पर बताती हैं “यार भाई प्लीज आ जाओ बहुत परेशान कर रहे हैं दिल्ली नगर निगम और दिल्ली पुलिस वाले”
स्टॉल के पास खड़े हुए लोगों से वह पूछता है अगर मैं कुछ गलत कर रही हूं तो मैं अपना इंस्टॉल बंद कर देती हूं लेकिन मैं कुछ गलत नहीं कर रही हूं अगर बंद करना है तो दिल्ली एनसीआर के सभी इंस्टॉल को बंद करवा दें अगर वह लोग ऐसा नहीं कर सकते तो उन्हें मेरी स्टाल से क्या प्रॉब्लम है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहा लोग वहां जाकर चंद्रिका का इंटरव्यू ले रहे थे चंद्रिका अगले ही दिन सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर छा गई लोगों का उन्हें समर्थन मिल रहा था कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे थे।
कुछ लोग ऐसे कमेंट कर रहे हैं
- “अगर वह अच्छी कमाई कर रही है तो फुटपाथ पर अतिक्रमण करने के बजाए एक दुकान ले ले और उसे दुकान का किराया दे दें”
- “कि सहानुभूत पाने का एक नया तरीका है की रोएंगे तो लोग हमारे प्रति सहानभूत दिखाएंगे और हमारी बिक्री होगी”।
- “अगर वह एक लड़की ना होती तो शायद उनके स्टाल पर इतनी भीड़ न होती लोग वडा पाव खाने नहीं है उनकी सुंदरता देखने आते हैं”।
चाय विक्रेता डोली से मुलाकात
दोस्तों बीते कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर नागपुर के प्रसिद्ध चाय विक्रेता डोली चाय वाला खूब वायरल हो रहे थे। वैसे भी डोली चाय वाला सोशल मीडिया पर वायरल अपने चाय परोसने के अंदाज को लेकर वायरल रहते है।
लेकिन बीते कुछ दिनों में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बिल गेट्स जब भारत दौरे पर आए तब उन्होंने इंदौर में डोली चाय वाला के यहां चाय पी और एक सेल्फी ली और उन्होंने बताया कि डॉली के चाय बनाने का अंदाज मुझे पसंद आया इन कुछ घटनाओं के वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुई डोली की फैन फॉलोइंग लाख में बढ़ गई डोली को लोग कुछ पसंद करते हैं कुछ नहीं लेकिन सोशल मीडिया उनके वीडियो लोगों को रिकमेंड करता रहता है
इन सब के बाद में डोली सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहे, कहीं दुबई जाकर आईफोन ले रहे हैं कहीं रेंज रोवर बुक कर रहे हैं।
बात मार्च 2024 की है डोली भारत की राजधानी दिल्ली आए हुए थे उन्होंने दिल्ली की एक वडा पाव गर्ल के नाम से मशहूर या यूं कह सकते हैं छोटी सी पहचान रखने वाले एक लड़की चंद्रिका गेरा दीक्षित से मुलाकात की उनकी इस मुलाकात का वीडियो इंस्टाग्राम पर लगभग 15 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर गया वडा पाव गर्ल जिन्हें लोग बहुत कम जानते थे अब लोग उन्हें जानने लगे देखते ही देखते उनके इंस्टॉल पर भीड़ जमा हो गई।
कैसे वीडियो वायरल होते हैं
लोग बेरोजगारी से परेशान होकर सड़क के किनारे लगभग भारत के हर शहर में न जाने कितनी संख्या में स्टाल लगा लेते हैं आप किसी भी शहर के रहने वाले हो आप किसी भी प्रसिद्ध स्टॉल को किसी न किसी माध्यम से ही जान पाएंगे इन सभी स्टॉल को प्रसिद्ध करने का काम हमारे इंटरनेट उपभोक्ता ने किया जिसका पूरा श्रेय फूड ब्लॉगर को जाता है ।
ये संपूर्ण भारत में यात्रा करते रहते हैं और उन्हें शहर में जो भी कुछ यूनिक चीज नजर आता है उनके यहां जाकर उसे स्ट्रीट फूड का आनंद लेकर पब्लिक को बताते हैं कि वह भोजन कितना अच्छा या खराब है और उन्होंने वह भोजन भारत के किस शहर और किस स्थान से प्राप्त किया इस सभी संपूर्ण प्रक्रिया का वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर देते हैं जिसके साथ वह उसे स्थान और उसे स्टॉल का नाम भी मेंशन कर देते हैं और उस स्थान की करंट लोकेशन भी मेंशन कर देते हैं जिसकी सहायता से लोग उसे स्थान पर आसानी से पहुंच जाते हैं
दोस्तों जिस देश की आबादी विश्व में सर्वाधिक हो और वहां का बेरोजगार युवा या तो अपने मोबाइल फोन पर गेम खेल कर या फिर सोशल मीडिया के किसी प्लेटफार्म पर वीडियो देखकर पूरा दिन बिताता है भारत में हाल ही में यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो का फीचर आ गया था।
यह इंस्टाग्राम की रील जैसे ही वर्क करता है सोशल मीडिया के एल्गोरिथम का यह काम होता है कि आपने जिस शॉर्ट वीडियो या रील को अपने लाइक किया उसी प्रकार की अन्य रील या शार्ट वीडियो को आपके मोबाइल फोन तक पहुंचाना यही एल्गोरिदम कहलाता है और आप इस माया जाल में फसते चले जाते हैं।
हम जब किसी फूड ब्लॉगर का वीडियो देखते हैं तो हमें उसे फूड को खाने की इच्छा उत्पन्न हो जाती है या तो हम अपना समय निकालकर उसे फूड को खाने के लिए चले जाते हैं या जब उसे रोड से गुजरते हैं तब उसे फूड का एक बार आनंद लेते हैं। उन वायरल वीडियो की वजह से हम उन स्थानों पर पहुंच जाते हैं जहां पर लोग सामान्य अवस्था में नहीं पहुंच पाते।
Release हुआ चंद्रिका गेरा दीक्षित का सॉन्ग
चंद्रिका गेरा दीक्षित ने हाल मे अपना खुद का एक गाना भी निकाल चुकी है , उन्होंने अमरदीप सिंह के साथ मिलकर दर्जी नामक गाने को रिलीज किया है ।
यह भी पढे :
- Sanju Sehrawat की 20 लाख कर्ज से करोड़ों कमाने की कहानी ।
- IAS Suraj Tiwari Biography दोनों पैर गवाने के बाद बने IAS
- Rinku Singh (Cricketer) Hindi Biography | रिंकू सिंह का जीवन परिचय
कौन है वडा पाव वायरल गर्ल
हम सभी लोग सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफार्म पर दिल्ली की वडा पाव गर्ल को तो देखे होंगे। इनका नाम चंद्रिका गेरा दीक्षित है चंद्रिका मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया है वह इससे पहले हल्दीराम में काम करती थी। अचानक से उनके बेटे की तबीयत खराब होने के कारण उन्होंने और उनके पति ने हल्दीराम से रिजाइन कर दिया।
वडा पाव गर्ल इंस्टाग्राम
दिल्ली की वडा पाव गर्ल के नाम से मशहूर चंद्रिका गेरा दीक्षित इन दोनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं। इनका Instagram है chandrika.dixit
वडा पाव गर्ल लोकेशन
दिल्ली की वडा पाव गर्ल के नाम से मशहूर चंद्रिका गेरा दीक्षित , दिल्ली के सैनिक विहार मे वो अपना स्टाल लगती है