Sanju Sehrawat की 20 लाख कर्ज से करोड़ों कमाने की कहानी ।

दोस्तों हम सभी ने तो Sanju sehrawat के video YouTube या फिर facebook किसी ना किसी प्लेटफॉर्म पर जरूर देखे होंगे , और उनके द्वारा बनाए गए वीडियोज़ मे एक अच्छा संदेश भी लोगों तक जाता है लेकिन उन्होंने अपने कई इंटरव्यू मे अपनी कहानी बताई है की कैसे उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया और कैसे आज इतना बड़ा ब्रांड वो बन चुके है ।

Sanju Sehrawat

आज के इस आर्टिकल मे sanju sehrawat की वो सारी कहानी जानेंगे जिसकी वजह से आज उन्होंने इस सफलता को हासिल किया है ।

sanju sehrawat जीवन परिचय

sanju sehrawat का जन्म राजपूत परिवार में 3 मार्च 1995 में पानीपत के हरियाणा राज्य में हुआ था, इनके पिता का नाम विशाल सेहरावत था इनकी माता का नाम पीहू शेरावत था संजू एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं और संजू की प्रारंभिक शिक्षा पानीपत पब्लिक स्कूल से जबकि बीकॉम की पढ़ाई पानीपत यूनिवर्सिटी हरियाणा से पूरी हुई है।

संजू वर्तमान में एक यूट्यूब अभिनेता सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है और सोशल मीडिया से महीने में लाखों रुपए कमा रहे हैं और उनके पास Fortuner, G-Wagon, Range Rover जैसी महंगी गाड़ियां हैं और उनके दिल्ली और गुड़गांव जैसे महंगे शहरों में कई फ्लैट है और वह एक अच्छा जीवन यापन कर रहे हैं।

क्यों छोड़ी Engineering 

कहानी की शुरुआत होती है जब संजू कक्षा 5 में पानीपत पब्लिक स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे जब वह घर आते हैं तब उन्हें पता चलता है कि उनके पापा ने जहर खा लिया है उनकी दादी और उनके बाबा रो रहे थे लेकिन संजू बताते हैं कि उन्हें जरा भी दुख नहीं हुआ उनके पापा को उनके चाचा अस्पताल लेकर गए थे, संजू बताते हैं क्योंकि पापा उनकी मम्मी को बहुत मारते थे एक बार उनके पापा ने उनकी मम्मी को चारपाई के कोने पर मम्मी का सर रखकर पंच से खूब मारा था उनकी मम्मी को बहुत चोट आई थी।

संजू बताते हैं जब भी वह उस दृश्य को याद करते हैं उनकी रूह कांप जाती है यही रीजन था कि वह अपने पापा की मौत पर रोए नहीं थे उन्होंने सोचा था कि चलो एक हैवान से तो छुट्टी मिली उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया है उनके पापा एक ड्राइवर थे एक एक्सीडेंट में उनके पैर में रॉड पड़ गई थी उनके दिमाग पर गहरा आघात हुआ था जिसकी वजह से उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी पिता की मौत के बाद संजू और उनकी मां पर परिवार का बोझ था पिता की मौत के बाद उनके सर पर बहुत कर्ज हो गया था ।

संजु के घर पर उस समय एक भैस थी और उन्होंने उस एक भैस से दूध बेचने का काम किया और धीरे धीरे उनके पास 6 से 7 भैसे हो गई और उनका कर्ज भी उतर गया था तब तक संजु 12 th मे या चुके थे और वो अक्सर तब तक भैसे ही चराते थे ।

वह सुबह उठते भैंसों कों चारा पानी करने के बाद वह स्कूल पढ़ने जाते थे उसके बाद वापस आने पर भैंसों के कामकाज में फिर लग जाते थे वह कक्षा 6 और 7 में अपने काम को लेकर व्यस्त होने के कारण पढ़ाई में बहुत धीमे हो गए थे वह बताते हैं कि वह लगभग 12 साल की उम्र में ही भैसों का दूध निकालना दूध को बाजार में बेचना और उस रकम से कर्ज को चुकाना जैसी बड़ी जिम्मेदारी को निभाना सीख गए थे ।

इसी के चलते वह कक्षा 9 की परीक्षा में फेल हो गए उन्होंने प्रयास जारी रखा और कैसे ना कैसे करके 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण की और उसके बाद लोगों के कहने पर इंजीनियरिंग करने लगे , संजू बताते हैं कि जब वह फाइनल ईयर में थे तब उन्होंने सोचा कि मुझे नौकरी नहीं करनी और उन्होंने इंजीनियरिंग छोड़ दी मम्मी और कुछ रिश्तेदारों ने संजू को समझाया कितना पैसा बर्बाद करने के बाद वह फाइनल परीक्षा क्यों नहीं दे रहा है लेकिन संजू ने किसी के नहीं मानी और उसने इंजीनियरिंग की अंतिम परीक्षा छोड़ दी।

sanju sehrawat ने कैसे की YouTube की शुरुवात

जिंदगी का असली इम्तिहान संजू बताते हैं कि जब उन्होंने  इंजीनियरिंग छोड़ी तब लोगों ने खूब ताना मारा लेकिन संजू ने किसी की भी बात की परवाह ना करते हुए जी भर के टहला, फिर एक ₹200000 की सेकंड हैंड मोबाइल फोन की दुकान खरीदी थी , संजू ने खूब मेहनत की और 1 साल के अंदर ही एक और दुकान खरीदी और दोनों दुकान है अच्छी चल रही थी फिर बताते हैं की एक दिन उन्होंने सोचा कि अगर हम जो काम करते हैं इसका एक वीडियो बनाकर अगर अपलोड करें तो कैसा रहेगा फिर संजू ने वीडियो बनाना शुरू किया।

वह शुरुआत में एक से दो वीडियो 1 महीने में यूट्यूब पर डाला करते थे इस प्रकार संजू ने लगभग डेढ़ साल में 25 से 30 वीडियो डालें और इसी के साथ उनके यूट्यूब पर 2000 सब्सक्राइब पूरे हो गए। इसके बाद रिश्तेदारों ने संजू को खूब टोका और संजू की मां से यह कहा कि आपका लड़का बिगड़ गया है अच्छी भली चल रही दुकान को छोड़कर यह नालायक वीडियो बना रहा है संजू किसी की सुनने वाले नहीं थे ।

इसके बाद संजू ने एक वीडियो बनाया जिसका टाइटल इस प्रकार था Sister vs Girlfriend इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करने के बाद इस वीडियो पर लगभग 12 मिलियन व्यूज आ जाते हैं और उनका 2000 का परिवार 225000 लोगों का हो जाता है। और संजू ने सोच लिया कि अब उन्हें दुकान नहीं करनी और वह यूट्यूब पर काम करेंगे और और संजू लगातार यूट्यूब पर काम करते रहे और उन्हें सफलता मिलती रही उस समय संजू को एक महीने में 2.5k से 3k $ यानी लगभग 2 लाख से 3 लाख रुपयों की इनकम हो जाती थी । जो एक नया यूट्यूब पर के लिए अच्छी इनकम मानी जाती है।

संजु की ज़िंदगी मे अचानक दिक्कत आने लगी क्योंकि उन दिनों लॉकडाउन लग चुका था और संजु के वीडियोज़ के views बहुत ही कम होने लगे थेअब उनके यूट्यूब views केवल 30 हजार से लेकर 50 हजार ही आते थे जिसकी वजह से उनकी इनकम सिर्फ 150$ से लेकर 200$ ही हो पा रही थी ।

संजु महीने मे 4 वीडियोज़ डालते थे और उन दिनों उनके 1 वीडियोज़ का खर्च लगभग 200$ के आस पास आता था और इसी के साथ अपने निजी खर्चे भी शामिल थे इसके चलते वह घाटे में जाने लगे और संजू ने 6 से 7 महीने खूब मेहनत की लेकिन न्यूज़ नहीं आए संजू बताते हैं कि उन्होंने हर प्रकार की वीडियो बना ली फिर भी उनके चैनल पर अच्छे न्यूज़ नहीं आए और उनकी आय धीरे-धीरे कम होने लगी ।

संजू ने एक अहम फैसला लिया संजू ने बाजार से 10लाख का कर्ज लिया और एक स्टूडियो बनवाया अब उन्होंने डिसाइड किया कि वह गाने डायरेक्ट करेंगे उन्होंने अपना पहला गाना डायरेक्ट किया जिस पर लगभग उन्होंने 7 से 8 महीने तक शूट किया लेकिन उन्हें अच्छा मुनाफा नहीं हो पा रहा था हर महीने टीम का लगभग डेढ़ लाख रुपए का खर्च आता था और ऐसे में चलते संजू के ऊपर 6 से 7  महीनों में ही 20 लाख का कर्ज हो गया और उनका प्रोडक्शन हाउस बंद हो गया और उनकी टीम ने उनका साथ छोड़ दिया ।

तब उन्हें नींद नहीं आती थी रात रात भर डिप्रेशन का शिकार रहते थे उन्होंने ना जाने कितनी नींद की दवाइयां ली लेकिन उन्हें नींद नहीं आई संजू ने फिर से हिम्मत की और एक नई टीम खड़ी की और उसी दौरान उन्होंने अपनी पुरानी यूट्यूब वीडियो की एक क्लिप फेसबुक पर अपलोड कर दी जिसका परिणाम यह हुआ उस फेसबुक क्लिप पर 50 मिलियन व्यूज आ गए।

अब संजू का रास्ता साफ था अब संजू ने अपनी मेहनत को 8 गुना कर दिया जहां वह महीने की 4 वीडियो डालते थे अब वह महीने के 30 वीडियो डालने लगे और संजू ने यह काम यूट्यूब और फेसबुक दोनों प्लेटफार्म पर किया इसी के चलते कुछ ही महीनों में संजू के दोनों प्लेटफार्म पर लगभग 22 मिलियन का ट्रैफिक हो गया और संजू ने फेसबुक से एक ही महीने में उस 20 लाख के कर्ज को चुकता कर दिया और लोगों को यह दिखा दिया कि अगर जिंदगी में आप नीचे जा रहे हैं तो यह संकेत है कि आपका ऊपर आना तय है।

sanju sehrawat net worth

संजू बताते हैं कि जब उनकी फेसबुक की पहली income कमाई तब उन्होंने पहले उस 20 लाख के कर्ज को चुकता किया जिसके चलते उनकी टीम ने उनका साथ छोड़ दिया था फिर उन्होंने फेसबुक की 1 साल की कमाई से Fortuner, अगले 6 महीने की फेसबुक की कमाई से 1 Range Rover लिया और अगले 5 महीने की फेसबुक की कमाई से मर्सिडीज की G-Wagon ले ली है ।

संजू बताते हैं कि उन्होंने कभी ₹2 बचाने के लिए 10-10 किलोमीटर अपनी मां के साथ पैदल चलें और आज उनकी मां करोड़ों की गाड़ियों में घूमती है इसी के साथ संजू ने दिल्ली और गुड़गांव जैसे अच्छे शहरों में अपना एक फ्लैट ले रखा है और वह एक अच्छा जीवन यापन कर रहे हैं।

इस तरह से Sanju Sehrawat की कुल net worth लगभग 4 से 5 करोड़ रुपये मानी जा रही है ।

YouTube Channel

संजु के आज यूट्यूब पर दो चैनल है और वो दोनों चैनलों पर लगातार ऐक्टिव रहते है और काम करते है ।

Sanju Sehrawat – इस चैनल की शुरुआत 9 जुलाई 2017 को की थी। इस चैनल पर कॉमेडी वीडियो अपलोड किया करते है। जो लोग खूब पसंद करते है । इस चैनल पर आज 21 lakh से भी ज्यादा subscriber हो चुके है ।

इसी वीडियो ने उन्हें YouTube पर पहचान दिलाई थी ।

Sanju Sehrawat2.0 – इस चैनल की शुरुआत 10 अप्रैल 2018 को हुई थी और इस चैनल पर अब तक 4.81 लाख से भी ज्यादा subscriber हो चुके है।

Facebook

फेसबुक पर Sanju Sehrawat के 4.1 मिलीयन फॉलोअर्स यह वही प्लेटफार्म है जिसने Sanju Sehrawat को सोशल मीडिया पर आज स्टार बना दिया और उनके 20 लाख के कर्ज को 1 महीने की इनकम से अदा कर दिया और आज फेसबुक के जरिए फॉर्च्यूनर रेंज रोवर और मर्सिडीज जैसी गाड़ियां हैं, फेसबुक और यूट्यूब की बदौलत आज उनके पास गुड़गांव और दिल्ली में खुद के फ्लैट है।

Sanju Sehrawat Car

Sanju Sehrawat के पास आज की डेट मे कई कारे है लेकिन उनकी कुछ पसंदीदा कर भी है जिन्हे वो बहुत लाइक करते है और उन कारों की कीमत भी बहुत है । उनके पास Fortuner, G-Wagon, Range Rover जैसी बहुत ही महेंगी गड़िया है ।

Sanju Sehrawat के बारे में रोचक तथ्य

  • संजू शेरावत का निक नेम संजू है।
  • संजू शेरावत ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई फाइनल ईयर में छोड़ दी थी।
  • संजू शेरावत की शादी अभी नहीं हुई है।
  • संजू शेरावत के पास कभी ₹2 भी नहीं हुआ करते थे।
  • एक समय था जब उन पर लगभग 20 लाख  का कर्जा हो गया था।
  • वह यूट्यूब से ज्यादा फेसबुक से कमाई करते हैं।

यह भी पढे :

Sanju Sehrawat का काम क्या है ?

Sanju Sehrawat एक विडिओ creator है और वो यूट्यूब , facebook जैसे प्लेटफॉर्म पर content creator के रूप मे काम करते है ।

sanju sehrawat की cast कौन सी है

sanju sehrawat का जन्म राजपूत परिवार में 3 मार्च 1995 में पानीपत के हरियाणा राज्य में हुआ था,

sanju sehrawat wife

sanju sehrawat की अभी तक शादी नहीं हुई है तो अभी तक उनकी कोई wife नहीं है ।

sanju sehrawat net worth

Sanju Sehrawat की कुल net worth लगभग 4 से 5 करोड़ रुपये मानी जा रही है

Leave a Comment