Seema Haider Love Story क्या प्यार सच मे ऐसा होता है

दोस्तों इंटरनेट पर रोजाना कई खबरें वायरल होती रहती हैं लेकिन कुछ खबरें ऐसी होती हैं जिनको वायरल होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता ज्योति मौर्य की कहानी इंटरनेट पर थमने का नाम नहीं ले रही है वही एक दूसरी कहानी ने जन्म ले लिया और वो कहनी है Seema Haider के प्यार की ।

इंटरनेट पर इस समय एक कहानी खूब चर्चाओं में है यह कहानी सनी देओल की आई फिल्म ग़दर से कम नहीं है जिस प्रकार सनी देओल अपने प्यार से मिलने बिना पासपोर्ट और वीजा के पाकिस्तान चले जाते हैं उसी प्रकार असल जिंदगी में सीमा सचिन से मिलने पाकिस्तान से भारत ,भारत-नेपाल बॉर्डर से आ जाती हैं ।

यह कहानी है पब्जी का प्यार Seema Haider की। सीमा हैदर पाकिस्तान की मूल निवासी हैं उन्हें पब्जी खेलते हुए भारत के सचिन से प्यार हो जाता है सचिन और सीमा गेम खेलते खेलते प्यार का गेम खेल जाते हैं और 3 साल के लंबे इंतजार के बाद सीमा अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आ जाती है ।

Seema Haider
Seema Haider

सीमा हैदर, सचिन से शादी कर सचिन के घर में 4 बच्चों सहित रहने लगती हैं जब लोगों को इस कहानी के बारे में जानकारी मिलती है तब लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है और देखते ही देखते सचिन के घर के बाहर हजारों की संख्या में लोग खड़े हुए मिलते हैं ।

भारतीय न्याय व्यवस्था के चौथे स्तंभ यानी मीडिया को जब यह खबर लगती है तब इस कहानी में आग में घी डालने के समान कार्य करती है । सीमा हैदर और सचिन का इंटरव्यू इतना वायरल होता है  की सीमा को हिरासत में ले ले आता है सीमा कोर्ट से वापस आने के बाद सरकार से अपील करती हैं कि वह पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं है और वह अपने शोहर से तलाक चाहती हैं और सचिन से शादी करना चाहती हैं और हिंदू धर्म को अपनाकर संपूर्ण जीवन भारत में बिताना चाहती हैं।

Seema Haider के बारे मे ?

Seema Haider का जन्म पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 1996 में हुआ था ,वही सीमा ने अपने इंटरव्यू में अपना जन्मदिन जनवरी 2001 बताया है सीमा कक्षा 5 पास है और उनको वर्ष 2016 में अपनी की हुई पहली गलती की सजा के कारण शादी करनी पड़ती थी जिनसे उन्हें 4 बच्चे हैं उनके पति का नाम गुलाम हैदर है जो वर्तमान समय में दुबई में कार्य करते हैं ।

सीमा बताती हैं की सचिन उनका पहला प्यार नहीं है शादी से पहले उन्होंने एक लड़के से प्यार किया था जिससे उनकी शादी नहीं हो पाई थी और घर वालों ने सीमा की शादी जबरन गुलाम हैदर से साल 2016 में करवा दी थी सीमा मुस्लिम धर्म से संबंध रखती हैं सीमा की शादी कोर्ट मैरिज हुई थी और उसके बाद उनके पति ज्यादातर दुबई में ही काम करते थे।

सीमा ज्यादा पढ़ी-लिखी ना होने के बावजूद भी स्मार्टफोन यूज़ करना जानती हैं और पब्जी गेम खेलती थी 2019 में लॉकडाउन के समय से पब्जी गेम खेलते खेलते भारत के सचिन सिंह से प्यार हो जाता है क्योंकि पब्जी गेम में आपको गेम खेलने के लिए 1 साथी की आवश्यकता होती है वह साथी कोई भी हो सकता है।

सीमा और सचिन बताते हैं कि 2019 में पब्जी गेम खेलते थे गेम खेलने के बाद सीमा और सचिन की बात-चीत शुरू हो गई सीमा और सचिन को प्यार हो गया इस तरह सीमा अपने पति को छोड़ अपने चार बच्चों के साथ सचिन से शादी करने और उनके साथ जीने मरने भारत आ गई।

नामसीमा हैदर
पूरा नामसीमा गुलाम हैदर
उम्र27 साल (2023) तक
जन्म1996 सिंध प्रांत पाकिस्तान
शिक्षा5वी पास
भाषाउर्दू, हिंदी
पहला प्यारपाकिस्तान में अज्ञात
पहली शादीगुलाम हैदर पाकिस्तानी
बच्चे4
दूसरा प्यार ऑनलाइन सचिन सिंह भारत
दूसरी शादीसचिन सिंह
Seema Haider Story

Seema Haider का इंटरव्यू

सीमा ने अपने इंटरव्यू में बताया है कि यह उनका पहला प्यार नहीं है उनकी शादी से पहले उन्होंने एक लड़के से प्यार किया था इसी के चलते सीमा के माता-पिता ने सीमा की शादी जबरन गुलाम हैदर से कोर्ट मैरिज करवा दी थी लेकिन सीमा अपनी शादी से खुश नहीं थी।

वह बताती हैं कि उनका पाकिस्तानी सोहर उन्हें बहुत मारता था और उन्हें दुबई में रहते हुए भी फोन पर गंदी गंदी गालियां देता था और फोन वेटिंग या फोन नॉट रिच्वल होने पर उन पर सक भी करता था और कभी उन्हें प्यार की नजर से नहीं देखता था और खुद उन पर शक किया करता था सीमा पढ़ी-लिखी ज्यादा नहीं है फिर भी एंड्राइड फोन चलाना जानती हैं और पब्जी गेम में इंटरेस्ट रखती हैं।

जब पूरी दुनिया कोविड महामारी से जूझ रही थी और पूरी दुनिया में लॉकडाउन जैसे माहौल थे उस दौरान सीमा और सचिन पब्जी खेलते खेलते एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं और उनका प्यार इस कदर परवान चढ़ता है की कुछ समय बाद एक दूसरे से शादी करने के लिए राजी हो जाते हैं और सीमा को लगने लगता है कि उनका पिछड़ा हुआ प्यार सचिन  ही है ।

सीमा अपने पुराने प्यार को सचिन में ढूंढने लगती हैं और सचिन से बेइंतहा मोहब्बत करने लगती हैं हालांकि सीमा के चार बच्चे हैं 2019 से 2023 के दौरान पहली बार सीमा सचिन से मिलने नेपाल चली आती है भारत में जिस समय ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य की कहानी आसमान छू रही थी उसी समय सीमा और सचिन की कहानी कहानी ने नया रूप ले लिया सीमा अपना सब कुछ छोड़ कर 10 मई 2023 को पाकिस्तान से भारत के लिए निकल गई।

10 मार्च 2023 को सीमा और सचिन पहली बार नेपाल में मिलते हैं लगभग 1 सप्ताह तक एक होटल में एक साथ गुजारते हैं और वही के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी कर लेते हैं सीमा सचिन के साथ भारत आने के लिए तुरंत तैयार थी लेकिन सचिन कहता है कि तुम पाकिस्तान अपने मुल्क वापस जाओ और अपने चारों बच्चों को लेकर फिर भारत आना मैं उनकी परवरिश करूंगा और उन्हें बेहतर शिक्षा दूंगा सीमा सचिन की बात मान जाती है और अपने मुल्क पाकिस्तान लौट जाती है ।

वह बताती हैं वह पाकिस्तान लौटने के बाद अपनी जमीन का एक टुकड़ा बेंच देती हैं और अपने बच्चों और अपना पासपोर्ट बनवा कर पाकिस्तान से दुबई, दुबई से नेपाल और नेपाल से भारत आ जाती हैं क्योंकि नेपाल में सचिन सीमा का इंतजार कर रहा होता है सीमा नेपाल पहुंचने पर नेपाल का लोकल सिम लेने के बाद सीमा और सचिन की पुनः मुलाकात होती है सचिन और सीमा इंडो नेपाल बॉर्डर से रोड माध्यम से नोएडा स्थित रबूपुरा से दूर एक किराए के कमरे में आकर रुकने लगते हैं।

फिल्मी डायलॉग

हम सभी ने सनी पाजी की फिल्म गदर तो जरूर ही देखी होगी उनका एक बहुत ही फेमस डायलॉग है कि “अगर पासपोर्ट पर मोहर नहीं लगेगी क्या तारा सिंह पाकिस्तान नहीं जाएगा” , सीमा हैदर की कहानी ग़दर फिल्म से मिलती जुलती हैं फिल्मी दुनिया में हीरो सनी पाजी होते है जबकि असल दुनिया में हीरो सीमा हैदर है फिल्म में तारा सिंह अपनी प्रेमिका से मिलने पाकिस्तान जाते हैं और सीमा हैदर अपने प्रेमी से मिलने भारत आती हैं।

सीमा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि अगर पासपोर्ट और वीजा भारत का नहीं बनेगा या भारत के उच्च अधिकारी सीमा हैदर के पासपोर्ट पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे तो क्या सीमा प्यार से मिलने भारत नहीं जाएंगी ।

कैसे हुई वायरल Seema Haider

सीं जब नोएडा में किराए के कमरे पर रहती थी, उसी समय सचिन ने एक वकील से कोर्ट मैरिज के सिलसिले में मिलते हैं जब वकील सीमा का पाकिस्तानी पासपोर्ट देखता है तब उसे कुछ शक हो जाता है और वह इसकी जानकारी पुलिस को दे देता है पुलिस सचिन और सीमा को गिरफ्तार कर लेती है और कोर्ट में हाजिर करते हैं।

कोर्ट में हाजिर होने के कुछ समय बाद सीमा की बेल हो जाती है उसके बाद सचिन और सीमा अपने घर में आकर रहने लगती है फिर क्या था मीडिया का सिलसिला जारी हुआ लोगों की भीड़ उमड़ती रही सीमा और सचिन के इंटरव्यू लगातार इंटरनेट पर वायरल होने लगे ।

आखिर कौन है सीमा हैदर ?

क्या सीमा गुलाम हैदर पाकिस्तान की कोई जासूस है ?

हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है की सीमा गुलाम हैदर पाकिस्तान की कोई जासूस है या सीमा का सचिन के प्रति प्यार उन्हें भारत खींच लाया लोगों का यह भी मानना है की सीमा को उनके देश वापस भेज दिया जाए, यह भारत की सुरक्षा के खिलाफ है।

वहीं कुछ लोगों का मानना है की कोई भी औरत सिर्फ जासूसी करने के लिए किसी गैर मर्द के साथ शादी करें संबंध नहीं बनाएगी हालांकि जासूसी के मामले में कुछ भी असंभव नहीं है कहते हैं ना कि प्यार और जंग में सब कुछ जायज है लेकिन कुछ लोगों का यह भी मानना है कि अगर किसी को सिर्फ जासूसी करनी है तो वह खुद की जान खतरे में तो डाल सकता है लेकिन अपने साथ 4 बच्चों की जान और खतरे में नहीं डाल सकता है ।

क्योंकि यह पाकिस्तान और भारत का मामला है पाकिस्तान पर भरोसा करना इतना आसान भी नहीं कुछ भी हो सकता है अभी कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है सरकार सीमा हैदर और सचिन मीणा के बारे में जो भी फैसला लेगी जरूर ही राष्ट्र के हित में होगी।

सीमा गुलाम हैदर के बारे में कुछ रोचक तथ्य
  • सीमा का जन्म पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हरिपुरा में हुआ था।
  • सीमा का पालन पोषण मुस्लिम परिवार में हुआ है और वह मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखती हैं।
  • सीमा की 2023 के अनुसार उम्र 27 वर्ष है।
  • सीमा सचिन से दिखने में ज्यादा खूबसूरत है
  • सचिन से पहले सीमा किसी और से प्यार करती थी
  • पहले प्यार के बाद सीमा की शादी साल 2016 में गुलाम हैदर से होती है
  • सीमा के चार बच्चे हैं
  • पहली बार सीमा और सचिन 2019 में पब्जी गेम में मिलते हैं
  • 2020 में पहली बार बात करते हैं
  • 10 मार्च 2023 को पहली बार नेपाल में उनकी मुलाकात होती है
  • 1 सप्ताह एक होटल में साथ विताते हैं
  • सीमा आधिकारिक रूप से भारत नहीं आई हैं
  • उन्होंने स्वेच्छा से हिंदू धर्म अपनाया है

तो दोस्तों कैसी सीमा हैदर की love स्टोरी हमे आप कमेन्ट कर सकते है और हाॅ अगर आप लोग एक IAS Divya Tanwar की कहानी जानना चाहते है तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है ।

यह भी पढे :

सीमा हैदर के कितने बच्चे हैं?

सीमा की शादी जबरन गुलाम हैदर से साल 2016 में करवा दी थी और उनके 4 बच्चे है ।

कौन है सीमा हैदर

Seema Haider का जन्म पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 1996 में हुआ था और सीमा ने हाल मे पाकिस्तान छोड़कर नेपाल के रास्ते भारत अपने प्रेमी सचिन से मिलने आई है ।

सीमा हैदर भारत कैसे आई ?

सीमा हैदर अपने बच्चों और अपना पासपोर्ट बनवा कर पाकिस्तान से दुबई, दुबई से नेपाल और नेपाल से भारत आ जाती हैं।

सीमा और सचिन की लव स्टोरी कब शुरू हुई ?

सीमा और सचिन 2019 मे pubg खेलते हुए प्यार हुआ था और उन्होंने 13 मार्च 2023 को शादी भी कर ली

Leave a Comment