SDM Jyoti Maurya Hindi Story। sdm बनने के बाद छोड़ा पति को

इन दिनों सोशल मीडिया पर दो लोगों की कहानी खूब वायरल हो रही है इस कहानी का पहला शख्स बरेली जिले में तैनात एसडीएम के पद पर ज्योति मौर्य हैं और दूसरा शख्स प्रतापगढ़ जिले मे चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात उनके पति आलोक मौर्य है।

SDM Jyoti Maurya

पिछले कुछ दिनों से SDM Jyoti Maurya और आलोक मौर्य की कहानी  इंटरनेट पर वायरल हो रही है तब से लोग ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य पर मीम्स बना रहे हैं लोगों का कहना है कि मुझे नहीं बनना हीरा ठाकुर ।

 हम सभी ने अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम तो देखी होगी, कि कैसे अमिताभ बच्चन यानी हीरा ठाकुर अपनी वाइफ को पढ़ा लिखा कर कलेक्टर बनाते हैं और वह मूवी हमारे समाज को एक अच्छा मैसेज देती है।

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज की परीक्षा की तैयारी करने वाले तमाम विद्यार्थियों के लिए वह मूवी प्रेरणा का काम करती है लेकिन कहते हैं फिल्मी दुनिया से असल दुनिया अलग दिखती है यह कथन 100% सही साबित होता है आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य  की कहानी से।

SDM Jyoti Maurya बरेली जिले में तैनात हैं और आलोक मौर्य प्रतापगढ़ जिले में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत हैं दोनों की शादी वर्ष 2010 में हुई थी ।

आलोक ने अपनी पत्नी को पीसीएस बनाने के लिए दिन रात मेहनत की,अपनी नौकरी की पाई पाई जोड़ कर और अपने करीबी लोगों से कुछ पैसे उधार लेकर पढ़ाई का खर्च उठाया ज्योति की मेहनत रंग लाई और वह  2015 में पीसीएस की परीक्षा में 16वी रैंक हासिल की दोनों के बीच जीवन खुशहाल चल रहा था 2015 से 2020 तक दोनों के बीच कोई विवाद नहीं था ।

लेकिन कुछ समय पहले से आलोक और ज्योति के बीच आपसी विवाद चल रहा है आलोक का दावा है कि उनकी पत्नी ज्योति का होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ गलत संबंध है ।

यह बयान आलोक मौर्य ने न्यूज़ में दिया उसके बाद क्या था  ये न्यूज़ इतना वायरल हुई कि लोगों ने ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के बारे में सर्च करना शुरू कर दिया किसी ने सच ही कहा है अगर आप अच्छा काम करते हैं तो आपको कोई नहीं पूछता अगर आप कोई एक गलत काम कर दें तो आपको पूछने के लिए बहुत लोग तैयार खड़े रहते हैं ।

 कहने का मतलब यह है  कि आपकी बदनामी कैसे कैसे हो सकती है यह चीज  लोग करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं मेरा मतलब या नहीं है कि मैं ज्योति मौर्य  को गलत साबित करना चाहता हूं इस ब्लॉग के माध्यम से ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के बारे में लोगों को बताना चाहता हूं।

कौन है SDM Jyoti Maurya

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सब डिविजनल मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात,ज्योति मौर्य साल 2015 में पीसीएस की परीक्षा पास की थी और उनकी उस परीक्षा में 16वी रैंक आई थी इसी के चलते उन्हें एसडीएम का पद मिला था।

ज्योति की शादी साल 2010 में आलोक मौर्य के साथ होती है जो प्रतापगढ़ जिले में पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत हैं 2010 से 2020 तक दोनों के बीच में कोई विवाद नहीं था ।

पीसीएस अधिकारी बनने के बाद ज्योति और आलोक को जुड़वा-2 बच्चियों का जन्म हुआ दोनों बहुत खुश थे साल 2020 से और वर्तमान समय जुलाई 2023 दोनों में काफी अनबन रही। ज्योति वर्तमान में पीसीएस अधिकारी मनीष दुबे के साथ काफी सुर्खियों में हैं और अपने पति से तलाक मांग रही है।

पूरा नाम ज्योति मौर्या
जन्म 1987
उम्र 36 साल (2023)
जन्म स्थानप्रतापगढ़ जिला, उत्तर प्रदेश
विवाह2010
राष्ट्रीयता भारतीय
शैक्षिक योग्यता स्नातक की उपाधि इलाहाबाद विश्वविद्यालय
पदPCS अधिकारी
धर्म हिन्दू
पति आलोक कुमार मौर्या
बच्चे 2 जुड़वा बेटियाँ
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)मनीष दुबे (Manish Dubey)
चर्चा का विषय पति को धोखा देने के वजह से
SDM Jyoti Maurya

SDM Jyoti Maurya की News

ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं ज्योति मौर्य ने आलोक मौर्य पर दहेज प्रथा का केस फाइल किया है ज्योति ने दूसरा केस हाई कोर्ट में यह फाइल किया है कि उनकी प्राइवेसी को तोड़ा गया है ।

ज्योति का दावा है कि उनके पति आलोक मौर्य के द्वारा उनके व्हाट्सएप और फेसबुक को हैक किया गया है जो भारतीय संविधान में गोपनीयता के खिलाफ है

वही आलोक मौर्य का दावा है कि उन्होंने अपनी पत्नी को पढ़ाने लिखाने  में काफी पैसा खर्च किया और उन्हें हमेशा समर्थन किया और आज उनका परिवार बिखर रहा है उन्होंने अपनी नौकरी के अलावा अपने करीबी लोगों से भी धन उधार लिया था ज्योति को पढ़ाने के लिए जिसका भुगतान आज भी कर रहे हैं ।

आलोक मौर्य का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है  जिसमें आलोक मौर्य रोते हुए अपनी वाइफ के व्हाट्सएप चैट को हार्ड कॉपी में न्यूज़ को दिखा रहे हैं व्हाट्सएप चैट ज्योति मौर्य के करीब मनीष दुबे के साथ अश्लील चैट भी शामिल है।

ज्योति मौर्य के बारे कुछ और जानकारी

ज्योति का जन्म उत्तर प्रदेश के बनारस जिले के चिरई गांव में 1987 में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था ज्योति के पिता के पास आय का कोई अच्छा साधन नहीं था इसके चलते वह ज्योति को अच्छे स्कूल में पढ़ा नहीं सके ।

ज्योति की पढ़ाई स्थानीय स्कूल से पूरी हुई ज्योति पढ़ने में अच्छी थी इसके चलते वह इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के उपरांत ट्यूशन से कुछ पैसे इकट्ठा कर और कुछ अपने पापा से मदद लेकर इलाहाबाद पढ़ने चली गई और वहां से स्नातक की परीक्षा पास की इसी के बीच ज्योति की शादी इलाहाबाद निवासी आलोक मौर्य के साथ सन 2010 में हो जाती है

शादी के बाद की लाइफ

ज्योति की शादी इलाहाबाद निवासी आलोक मौर्य के साथ सन 2010 में हो जाती है जो 2009 से पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत हैं ।

ज्योति के घर आते ही ज्योति ने अपने पति से अपनी पढ़ाई पूरी करने की इच्छा जाहिर की आलोक को लगा अगर मेरा सपना पूरा नहीं हो सका तो कोई बात नहीं मैं अपनी पत्नी का सपना पूरा करूंगा और फिर वही सूर्यवंशम का डायलॉग हीरा ठाकुर कहते हैं अपनी पत्नी से जितना बड़ा तुम्हारा पद होगा उतनी ही बड़ी हमारी पहचान होगी ।

लेकिन कौन जानता था कि फिल्मी दुनिया से असल दुनिया अलग होती है आलोक ज्योति के लिए अपने पिता से बात की क्योंकि आलोक के पिता टीचर थे और वह शिक्षा का महत्व जानते थे आलोक के पिता अपनी बहू को पढ़ाने के लिए मान जाते हैं और अपनी बहू को शादी के तुरंत बाद ही प्रयागराज में काउंसलिंग कोचिंग में दाखिला दिला देते हैं।

ज्योति प्रयागराज में रहकर उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी में जुट जाती हैं और ज्योति की मेहनत रंग लाती है और साल 2015 में ज्योति ने 16वी रैंक हासिल कर एसडीएम बन जाती हैं लेकिन कहते हैं ना जो पर्दे पर दिखता है हालांकि पर्दे के पीछे कुछ और होता है पर्दे के पीछे काम करने वाले कलाकार को कोई नहीं जानता और उनकी मेहनत को कोई  नहीं सराहता है।

कौन है आलोक मौर्या

आलोक मौर्य का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के झलवा गांव में 1984 में हुआ था आलोक के पिता एक शिक्षक थे वहीं उनकी माता एक ग्रहणी आलोक के बड़े भाई और उनकी भाभी शिक्षक हैं।

आलोक ने स्नातक तक की पढ़ाई की है वह वर्तमान समय में पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश के चतुर्थ श्रेणी के पद पर सन 2009 से कार्यरत हैं आलोक की शादी ज्योति के साथ 19 नवंबर 2010 को हुई थी। आलोक मौर्य को दो जुड़वा बेटियां हैं और वह अपने परिवार के लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

SDM बनने के बाद की कहानी

ज्योति ने एसडीएम बनने के बाद 2015 से 2020 तक अपने पद व अपने परिवार को ढंग से संतुलित रखा और इसी के चलते उन्हें दो जुड़वा बेटियां मिली एसडीएम बनने के बाद ज्योति का ट्रांसफर होता रहा और आलोक प्रतापगढ़ डिस्ट्रिक्ट में में कार्यरत थे ।

परिवार सही से चल रहा था बात साल 2020 की है कि जब मनीष दुबे कि व्हाट्सएप चैट को आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी ज्योति मौर्य के फोन पर देखा तब वह भयभीत हो गए उन्होंने कभी यह परिकल्पना भी नहीं की थी कि उनकी धर्मपत्नी उन्हें छोड़कर किसी और से बात कर सकती है आलोक के द्वारा ज्योति से पूछे जाने पर ज्योति ने यह बता कर टाल दिया की अधिकारियों से काम के चलते बात करनी पड़ती है ।

आलोक जी ठहरे एक अच्छे इंसान तो उन्होंने ज्योति की इस बात पर यकीन कर लिया और ज्योति और मनीष के बीच बाते चालू रही ।

मनीष दुबे के साथ ज्योति मौर्य के संबंध के बारे में

आलोक जी बताते हैं कि जब उन्होंने पहली बार 2020 में अपनी पत्नी का व्हाट्सएप चेक किया था तब मनीष दुबे से उनकी थोड़ी बहुत ही बात होती थी आलोक भी इस बात पर मान गए थे कि अधिकारी को से दूसरे अधिकारी को बात करनी पड़ती है।

आलोक ने न्यूज़ में यह बताया है कि जब वह अचानक बरेली के सरकारी आवास पर अपनी पत्नी को अचानक मिलने पहुंचे तब उन्होंने वहां अपनी पत्नी को मनीष दुबे के साथ गलत काम करते हुए अपनी आंखों से देखा जब आलोक ने ज्योति से पूछा यह क्या है तब ज्योति ने कहा कि मैं मनीष से प्यार करती हूं और मैं तुमसे तलाक चाहती हूं ।

आलोक के पैरों के तले जमीन खिसक गई आलोक को समझ नहीं आ रहा था कि जिस इंसान के लिए हमने अपनी पूरी पूंजी लगा दी आज वह इंसान किसी और के साथ सो रहा है आलोक डिप्रेशन में चले गए वहां से आने के बाद वह मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गए।

22 December 2022 को आलोक ने ज्योति और मनीष को लखनऊ के गोमती नगर में स्थित एक होटल के बाहर निकलते हुए अपनी आंखों से देखा वहां भी ज्योति का एक ही सवाल था कि मैं मनीष से प्यार करती हूं और मुझे तुमसे तलाक चाहिए ।

आलोक ने दिसंबर से अप्रैल 2023 तक पारिवारिक मुद्दे को सुलझाने का प्रयास किया लेकिन कहते हैं जिसके सर पर भूत सवार हो वह किसी के समझाने से नहीं मानता यह बात सही थी ज्योति अपने रिश्ते में आने को तैयार नहीं थी जब आलोक ने 7 मई 2023 को न्यूज़ के सामने आकर ज्योति के बारे में पूरी सच्चाई बताएं तभी से यह न्यूज़ आग की तरह फैल गई ।

आज इंटरनेट के हर प्लेटफार्म पर गूगल, यूट्यूब ,टि्वटर ,इंस्टाग्राम पर मरकरी की तरह फैल गई है लोगों ने आलोक मौर्य को इंटरनेट पर रोते हुए देखा और ज्योति की अकड़ को लोगों ने देखा लोग आलोक के साथ समर्थन में हैं लोगों का यह मानना है कि ज्योति ने गलत किया।

मनीष दुबे और ज्योति के चैट

इंटरनेट के माध्यम से आलोक ने ज्योति के व्हाट्सएप चैट को हार्ड कॉपी के रूप में प्रिंट किया है वह उस चैट को न्यूज़ को दिखा रहे हैं जिसमें मनीष दुबे ज्योति मौर्य की प्यार भरी बातें चल रही हैं और ये चैट देखते ही देखते वाइरल हो गई और इस बात चैट से दुनिया ने ज्योति को गलत साबित कर दिया ।

ज्योति और आलोक के केस के बाद समाज पर क्या असर पड़ेगा

समाचार पत्रों का मानना है कि प्रयागराज में पीसीएस की तैयारी कर रही 136 पत्नियों के पतियों ने उन्हें अपने घर बुला लिया यह कहकर कि मुझे नहीं बनना आलोक मौर्य हाल ही में खान सर ने एक वीडियो में बताया है कि बीपीएससी की बैच से 93 पत्नियों के पतियों ने दाखिला कटवा कर उन्हें अपने घर वापस बुला ले गए।

यह कहानी केवल ज्योति मौर्य की नहीं है कई ऐसी ज्योतियों की है जिन्होंने अपना मुकाम हासिल कर अपने आलोक को छोड़ दिया हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के पद पर तैनात एक लड़की ने अपने हस्बैंड को छोड़ दिया।

ज्योति के किस्से के बाद एक खुलासा हुआ कि स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के पद पर पहुंचने के बाद एक लड़की ने अपने पति को छोड़ दिया यह तो सिर्फ कुछ कहानियां थी जो आप तक पहुंची है और ना जाने कितनी कहानियां हैं जो दबी की दबी रह जाती हैं लोग कहते हैं किस समाज में औरत जात को दबाया जाता है आज लोग मींस बना रहे हैं यह कह रहे हैं कि मुझे नहीं बनना हीरा ठाकुर ।

सामाजिक संदेश

ज्योति के इस विवाद ने पूरे समाज मे खलभली मचा कर रख दिया है लेकिन एक बात गौर करने वाली है की आप इस समाज का अहम हिस्सा है अगर आप ही अपनी जिम्मेवारियों से पीछे हटेंगे तो कैसे काम चलेगा ।

अगर आपके आस पास कोई अपनी बहु या बेटी को पढ़ाना चाहता है या फिर उनकी बहु या बेटी आगे बढ़ कर कुछ हसिल करना चाहती है तो आप उसे आगे बढ़ने मे मदद जरूर करे हर इंसान ज्योति नहीं बन जाता क्योंकि हर इंसान को एक समान तुलना करना नहीं चाहिए ।

धन्यवाद !

यह भी पढे :

एसडीएम ज्योति मौर्य कौन है?

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सब डिविजनल मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात,ज्योति मौर्य साल 2015 में पीसीएस की परीक्षा पास की थी और उनकी उस परीक्षा में 16वी रैंक आई थी इसी के चलते उन्हें एसडीएम का पद मिला था।

मनीष दुबे के साथ ज्योति मौर्य का क्या संबंध है ?

अगर ज्योति के पति आलोक मौर्य की बात मानी जाए तो मनीष दुबे ज्योति मौर्य के lover है

ज्योति मौर्य SDM कब बनी ?

साल 2015 में पीसीएस की परीक्षा पास की थी और उनकी उस परीक्षा में 16वी रैंक आई थी इसी के चलते उन्हें एसडीएम का पद मिला था।

ज्योति मौर्य का क्या मामला है?

ज्योति के पति आलोक का दावा है कि उनकी पत्नी ज्योति का होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ गलत संबंध है ।

Leave a Comment