Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore, 9th Match
RCB क्या कोलकाता के खिलाफ भी अपनी जीत की लय बरकरार रख पाएगी ,ये देखना दिलचस्प होगा क्युकी हाल ही मे RCB ने जो खेल मुंबई के खिलाफ दिखाया है उसे देखने के बाद RCB को IPL 2023 के इस सीजन मे खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है |

RCB ने अपने घर पर 1430 दिनों के बाद खेले गए पहले मुकाबले मे मुंबई को पूरी तरह से गेम से बाहर रखने मे कामयाब हो सकी थी | जिस तरह से RCB की पूरी टीम ने एक दूसरे से कंधे से कंधा मिलाकर खेली है वो लाजवाब था जहा एक तरफ blowers ने अपना काम किया वही विराट कोहली और Faf du Plessis ने खुद एक कप्तानी पारी खेल कर अपनी टीम को जीत के करीब पहुचाने मे मदद की दोनों मे पहली विकेट के लिए 140 (+) रनों की साझेदारी कर टीम को जीत के पार ले गए |
कोलकाता ने अपना पिछला मैच पंजाब के खिलाफ (7 runs)से हार कर यह पहुंचे है और KKR अपने घर पर ये इस IPL का पहला मैच खेल रहे है तो KKR के ऊपर जीत का ज्यादा दवाव होगा और वो इस मैच को जीत कर अपनी टीम को जीत की राह पर वापस लाना चाहेंगे |
KKR (Kolkata Knight Riders) टीम की ताकत ?
कोलकाता की ताकत उनकी बल्लेबाजी के साथ साथ उनके ALL ROUNDER ( Andre Russell , Venkatesh Iyer, Suneel Narine ) है और बल्लेबाजी मे उनके कप्तान नीतीश राणा और उनके विकेटकीपर बल्लेबाज Rahmanullah Gurbaz है | जो किसी भी बॉलिंग के खिलाफ बडा स्कोर बनाने मे कामयाब हो सकते है |
जहा तक हम सभी को पता है अगर Andre Russell कुछ देर टिक जाते है तो वो अकेले ही मैच का रुख पलट देते है चाहे फिर बल्लेबाजी मे हो या फिर उनकी गेदबाजी मे दोनों मे उन्होंने हमेशा से अपना 100% दिया है |
KKR (Kolkata Knight Riders) टीम की Problem ?
जहा तक KKR की कमजोरी की बात की जाए तो जहा पिछले मैच मे पंजाब के खिलाफ उनकी गेदबाजी उनकी कमजोर कड़ी बनकर सामने आई थी KKR के लिए वरुण चक्रवर्ती और उमेश यादव के साथ टिम Southee के ऊपर गेदबाजी की जिम्मेदारी होगी |
RCB (Royal Challengers Bangalore) टीम की ताकत ?
Rcb टीम की ताकत हमेशा से उनकी बल्लेबाजी रही है लेकिन पिछले कुछ सीजन से उनकी ताकत उनकी बल्लेबाजी के साथ-साथ उनकी गेदबाजी भी रहने लगी है जिसके कारण Rcb को इस सीजन का खिताब का दावेदार माना जा रहा है क्युकी जहा बल्लेबाजी मे विराट कोहली , Faf du Plessis ,Maxwell, जैसे टॉप ऑर्डर batsman है वही लोअर मिडल ऑर्डर मे दिनेश कार्तिक और सहबाज़ अहमद टीम मे एक फिनिशर की भूमिका बहुत खूब निभा रहे है | और उनके पास सिराज और हर्षल पटेल जैसे तेज गेदबाज है जो अपने दम पर कभी भी मैच का रुख पलट कर रख सकते है |
RCB (Royal Challengers Bangalore) टीम की Problem ?
Rcb की समस्या उनके खिलाड़ियों के साथ होने वाली Injuries है क्युकी पिछले सीजन के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार अपनी हील Injury के चलते पूरे IPL टूर्नामेंट से बाहर हो गए है और इसके अलावा इंग्लैंड के लेफ्ट आर्म पेसर Reece Topley भी पिछले मैच मे चोट लगने के कारण आगे के कुछ मैचो से बाहर हो गए है |
Read More – Mohammed Siraj Biography ( मो. सिराज का जीवन परिचय )
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के टॉप गेंदबाज जोश हेजुलवूड भी अपनी injury के चलते अभी तक Rcb का स्क्वाड जॉइन नहीं किया है और न ही श्रीलंका के बेस्ट स्पिनेर Wanindu हसारंगा ने भी अभी तक Rcb टीम को जॉइन किया है |
KKR vs RCB Head to Head:
टोटल मैच | KKR जीता | RCB जीता |
31 | 17 | 14 |
Highest Score | 222 | 213 |
Lowest Score | 84 | 49 |
Venue ( मैदान ) :
यह मैच 6 अप्रैल को कोलकाता के एडेन गार्डन मैदान मे खेला जाएगा और कोलकाता का यह घरेलू मैदान है इस मैदान पर अभी तक कोलकाता की टीम ने कुल 223 मैच खेले है जिसमे से उन्होंने ११३ मैचो मे जीत दर्ज की है इस तरह से उनका win %(51.12 ) है |
Total Match | Win | Loss |
223 | 113 | 106 |
आखिरी बार जब कोलकाता और बैंगलोर एक दूसरे के आमने सामने थे (30 मार्च 2022) तो उसमे बैंगलोर ने 3 विकेट से उस मैच को जीता था |
Eden gardens के stats:
Total Match | 12 |
Matches won bowling first | 7 |
Average 1st Inns scores | 155 |
Average 2nd Inns scores | 137 |
Advantage:
अगर Advantage की बात की जाए तो इस मैदान पर कोलकाता को एक प्रकार का Advantage जरूर है क्युकी ये उसका होम ग्राउन्ड है और इस ग्राउन्ड पर उनकी टीम ने ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस मैच खेले है |
KKR SQUADS FOR IPL 2023:
BATSMEN : Nitish rana (c ), Rinku Singh, Mandeep Singh, Jason Roy
ALL ROUNDER : Andre Russell,Sunil Narine,Anukul Roy,Venkatesh Iyer
WICKET KEEPER : Rahmanullah Gurbaz, N Jagadeesan, Litton das
BOWLER : Umesh Yadav, Shardul Thakur, Varun Chakaravarthy, Tim Southee, ,Lockie Ferguson, Kulwant Khejroliya, Vaibhav Arora, Harshit Rana, Suyash Sharma
Possible playing XI :
Rahmanullah Gurbaz (wk), Mandeep Singh/Venkatesh Iyer , Nitish Rana (c), Rinku Singh, Andre Russell, Shardul Thakur, Sunil Narine, Tim Southee, Anukul Roy, Umesh Yadav, Varun Chakaravarthy
RCB SQUADS FOR IPL 2023:
BATSMEN : Virat Kohli Faf du Plessis (c) , Suyash Prabhudessai
ALL ROUNDER : Glenn Maxwell, Michael Bracewell, Shahbaz Ahmed, Wanindu Hasaranga , Mahipal Lomror, David Willey, Manoj Bhandage
WICKET KEEPER : Dinesh Karthik , Anuj Rawat, Finn Allen
BOWLER : Karn Sharma, Harshal Patel, Akash Deep, Reece Topley, Mohammed Siraj,Josh Hazlewood, Siddarth Kaul, Sonu Yadav, Rajan Kumar, Avinash Singh, Himanshu Sharma
Possible playing XI :
Virat Kohli, Faf du Plessis (c), Glenn Maxwell, Michael Bracewell, Shahbaz Ahmed, Dinesh Karthik (wk), Karn Sharma, Harshal Patel, Akash Deep, Reece Topley/, David Willey, Mohammed Siraj
चलो फिर देखते है की एडेन गार्डेन्स मे आखिर कार बाजी कौन मारता है कमेन्ट करके जरूर बताए |
अपना कीमती समय देने के लिए दिल से धन्यवाद !
Also Read – Nitish Rajput Hindi Biography
20 thoughts on “KKR Vs RCB क्या RCB बरकरार रख पाएगी अपनी जीत की लए”