राजस्थान बनाम चेन्नई (RR vs CSK) : राजस्थान और चेन्नई का ये मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर मे खेला जाएगा और इस मैच मे जहा चेन्नई लगातार 3 मैच जीत कर यहा पहुंची वही राजस्थान को 2 मैचों मे हार का सामना करना पड़ा है ,दोनों टीमे जब पिछली बार चेन्नई मे भिड़ी थी तो राजस्थान ने चेन्नई को उन्ही के घर पर मात दी थी तो क्या वो इस बार ये कारनामा करने मे सफल हो पाएंगे ये देखना दिलचस्प होगा ।
अगर बात करे दोनों टीमों की तो दोनों टीमे इस पूरे टूर्नामेंट की सबसे बेस्ट टीमे नजर आ रही है क्युकी उनकी बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी सब कुछ बहुत अच्छी चल रही है ऊपर से ये दोनों टीमे जब भी आपस मे भिड़ती है तो एक कड़ाके का मैच देखने को मिलता है ।
चेन्नई की तरफ से उनके Opener ऋतुराज और डेवेन कॉनवे बहुत अच्छी फॉर्म मे चल रहे इसी के साथ अजिंक्य रहाणे भी अपना सर्वश्रेठ खेल दिखा रहे है उनके बल्लेबाजी क्रम मे शिवम दुबे और मोईन अली के रूप मे बड़े बड़े शॉट खेलने वाले खिलाड़ी भी मौजूद है ।
अगर बात करे राजस्थान की तो उनके पास जोश बट्लर और संजू सैमसन के साथ देवदत्त पडिक्कलऔर यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ी है जिसने चेन्नई को संभाल कर रहना होगा , इनके अलावा राजस्थान की गेंदबाजी इस टूर्नामेंट की सबसे बेस्ट गेंदबाजी है क्योंकि वहा पर बोल्ट , अश्विन , चहल , संदीप शर्मा जैसे गेंदबाज मौजूद है तो चेन्नई के बल्लेबाजों को इनसे बच कर रहना होगा ।
इन 5 खिलाड़ियों पर होगी नजरे :
अगर दोनों टीमों को ये मैच जितना है तो उनको एक दूसरे के इन खिलाड़ियों से सतर्क रहना होगा क्योंकि अगर ये खिलाड़ी अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने मे सफल हो गए तो उनकी टीम को जीत से कोई नहीं रोक सकता है , तो कौन है वो खिलाड़ी आइए देखते है ।
जोश बट्लर : राजस्थान को जोश बट्लर से बहुत उम्मीद होगी, क्युकी जोश ने जिस तरह से इस सीजन की शुरुवात की थी उस तरह से उनका प्रदर्शन पिछले 3 मैचों मे नहीं आया है क्योंकि बट्लर के पिछले 3 मैचों मे 2 गोल्डन डक आ चुके है | हलाकी अभी तक राजस्थान की तरफ से वो इस सीजन के सबसे ज्यादा रन बन्नाने वाले बल्लेबाज है | उन्होंने 7 मैचों मे 145 की स्ट्राइक रेट से 244 बना चुके है, तो इस मैच मे बट्लर से एक बड़ी और आतिशी पारी राजस्थान को बहुत उम्मीद होगी ।
संजु सैमसन : राजस्थान के कप्तान संजु से राजस्थान को एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है क्युकी संजु ने इस आईपीएल 2023 मे 158 की स्ट्राइक रेट से कई मैच जिताऊ पारी खेली है, तो इस मैच मे कप्तान संजु से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी |
युज़वेन्द्र चहल : चहल ने अभी तक राजस्थान की तरफ से बहुत अच्छा खेल दिखाया है और उनसे इस मैच मे बड़े विकेट की उम्मीद होगी , चहल ने अभी तक 7 मैचों मे 28 की औसत से 12 विकेट निकले है | और इस मैच मे चेन्नई को चहल से बच कर रहना होगा ।
डेवेन कॉनवे : डेवेन कॉनवे चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनने वाले बल्लेबाज है और उन्होंने लास्ट 4 मैचों मे लगातार 4 अर्द्धशतक (80, 83, 77, 56,) लगा चुके है ,और उन्होंने अब तक 7 मैचों मे 314 रनों के साथ चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनने वाले बल्लेबाज है | इस मैच मे फिर उनसे एक तेज तर्रार शुरुवात की उम्मीद होगी ।
अजिंक्य रहाणे : इस पूरे आईपीएल मे अजिंक्य एक अलग ही तरह की क्रिकेट खेल रहे है जिसके लिए सायद वो खुद नहीं जाने जाते है ,लेकिन इस बार उन्होंने तहलका मचाया हुआ है उन्होंने अभी तक 7 मैचों की 5 पारियों मे 199 की स्ट्राइक रेट से 209 रन बना चुके है | उनका इस तरह से आक्रामक खेलना चेन्नई के लिए बहुत ही अच्छे संकेत है और उनके इस प्रदर्शन की वजह से आज चेन्नई टेबल की टॉप पर बैठी है ।चेन्नई को रहाणे से ऐसे ही खेल की उम्मीद होगी |
Head To Head – RR vs CSK
चेन्नई और राजस्थान के बीच अभी तक 27 मुकाबले खेले गए है और उनमे से 15 मे चेन्नई और 12 मे राजस्थान को जीत नसीब हुई है, लेकिन जब पिछली बार ये दोनों टीमे आपस मे भिड़ी थी तो राजस्थान ने चेन्नई को उन्ही के घर मे मात दी थी |
RR vs CSK पिच रिपोर्ट :
इस मैदान पर अभी तक इस आईपीएल मे 1 मैच हुआ है वहा पर स्पिनर्स के लिए मदद देखने को मिली थी अगर उसी तरह की ये पिच बनाई गई है, तो जरूर स्पिनर्स के लिए मदद होगी । क्योंकि दोनों टीमों के पास अच्छे स्पिनर्स है और फिर एक लो टोटल मैच देखने को मिल सकता है ।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 :
RR Ply -11 (पहले बल्लेबाजी): जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (c/wk.), शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, संदीप शर्मा एडम ज़म्पा/जेसोन होल्डर , ट्रेंट बोल्ट, अब्दुल बासित
RR Ply -11 (पहले गेंदबाजी ): जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (c/wk.), शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, अब्दुल बासित ,संदीप शर्मा एडम ज़म्पा/जेसोन होल्डर , ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल ।
RR इम्पैक्ट प्लेयर्स: देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल ,अब्दुल बासित ।
CSK Ply -11 (पहले बल्लेबाजी): रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा, मथीशा पथिराना
CSK Ply -11 (पहले गेंदबाजी ): रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा, मथीशा पथिराना, आकाश सिंह
CSK इम्पैक्ट प्लेयर्स: अंबाती रायडू, आकाश सिंह