SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद के गढ़ मे होगी दिल्ली की परीक्षा

SRH vs DC IPL 2023 : आज का मुकाबला हैदराबाद और दिल्ली के बीच का है जहा हैदराबाद की  टीम 6 मैचों मे 2 जीत और 4 हार के साथ 9 वे पायेदान पर है वही दिल्ली की टीम 6 मैचों मे 1 जीत और 5 हार के साथ 10 वे स्थान पर काविज है ,और आज इन दोनों टीमों को अपना 7 वॅा मुकाबला खेलना है अगर इस टूर्नामेंट मे इन दोनों टीमों को आगे जाना है तो आज और आने वाले सभी मुकाबलों को जीत करना पड़ेगा तभी दोनों टीमे प्लेऑफ़ के लिए दावेदारी पेश करेंगे |

SRH vs DC : IPL 2023
SRH vs DC : IPL 2023

खास कर दिल्ली को आज के मुकाबले को जितना बहुत जरूरी है क्युकी अभी तक 6 मैचों मे सिर्फ दिल्ली ने 1 मैच मे जीत हासिल की है और अगर आज के इस मुकाबले मे काही उनको हार का सामना करना पड़ गया तो फिर दिल्ली इस टूर्नामेंट मे लगभग बाहर हो जाएगी | और वही पर हैदराबाद चाहेगी की आज का मुकाबला जीत कर वो अपनी उम्मीद बरकरार रखे |

अगर बात करे आज इस मैच की तो यह मैच हैदराबाद के होम ग्राउन्ड राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद मे खेल जाएगा और इस मैच मे हैदराबाद के जीत की उम्मीद कुछ ज्यादा होगी क्युकी आज तक अपने होम ग्राउन्ड पर चेन्नई के बाद हैदराबाद ने ही सबसे ज्यादा जीत हासिल की है |

अब बात करे अगर दिल्ली की तो दिल्ली को पिछले मुकाबले मे जीत तो जरूर मिली लेकिन वो इस मुकाबले मे हैदराबाद से कमजोर नजर आ रही है, और उनकी कमजोरी का कारण उनकी बल्लेबाजी है क्युकी अगर दिल्ली की तरफ से उनके कप्तान डेविड वॉर्नर को छोड़ दिया जाए तो किसी और बल्लेबाज ने रन नहीं बनाए है उनके स्टार प्लेयर पृथ्वी शॉ ने अब तक अपनी पुरानी फार्म नहीं दिखाई है और न ही उनके स्टार All Rounder मिचेल मार्श ने बल्ले से किसी भी तरके से कन्ट्रिब्यूट किया है |

SRH vs DC : IPL 2023
SRH vs DC : IPL 2023

SRH vs DC क्या होंगे दोनों टीमों मे बदलाव :

आज के मैच मे अगर दिल्ली के खेमे मे कोई परिवर्तन देखने को मिले तो यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी क्युकी उनकी गेंदबाजी बहुत अच्छी लग रही है ,और दूसरी तरफ हैदराबाद की गेदबाजी भी अच्छी है ,जहा एक तरह डेविड वॉर्नर के ऊपर दवाब होगा |

वही हैदराबाद के कप्तान मार्करम के ऊपर भी बहुत दवाव है क्युकी उनके कुछ फैसले हैरान कर देने वाले थे , क्युकी पिछली मैच मे हैदराबाद की तरफ से उनके प्रमुख ऑपनेर मयंक अग्रवाल को No5 पर batting करने के लिए भेज था जो बहुत ही गलत फैसला है |

क्युकी हाल ही मे मयंक अग्रवाल ने मुंबई के खिलाफ 48 रनों की एक अच्छी पारी खेल कर कुछ लय हासिल करने की कोशिश कर रहे थे, अगर आप उनको ऐसे पीछे कर देंगे तो हैदराबाद के लिए ये मैच जीतना बहुत ही मुस्किल हो  जाएगा | फिर भी अगर हैदराबाद मे कुछ बदलाव नजर या रहे है तो वो है उनके विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरी क्लासेन क्युकी अभी तक उनके बल्ले से रन नहीं आए है जबकि उनके पास ग्लेंन फिलिप्स के रूप मे एक बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी उपलब्ध है |

SRH vs DC : Head To Head

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए 21 मैचों में से हैदराबाद  ने 11 मैचों मे जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली  ने 10 मैचों मे  जीत हासिल किया है। आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों  में, SRH ने पहले चार मैच जीतकर अपना दबदबा बनाया। हालाँकि, उसके बाद दिल्ली ने पलट वार करते हुए  पिछले चार मुकाबलों में जीत हासिल की है  और 1 मुकाबला ऐसा है जिसका कोई भी रिजल्ट नहीं या पाया है |

खेले गए मैचः 21

सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते मैच: 11

दिल्ली कैपिटल्स ने जीते मैच: 9

No Results : 1

SRH vs DC : पिच रिपोर्ट

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद मे कुल 67 आईपीएल मैच खेले गए हैं। इसमे लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 36 बार और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 30 बार जीत हासिल की है। एक मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ। यहां, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 160 रन है। दूसरी ओर, यहां अब तक का सबसे कम स्कोर 80 रन है |

यहां अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 231 रन है, जो घरेलू टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने न ही बनाया था। और यहां अब तक का सबसे कम स्कोर 80 रन है, जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने ही बनाया है।

कैसा रहेगा पिच :

इस मैदान पर शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे विकेट धीमा होता जाता है यह पिच स्पिनर्स को मदद करने लगती है | और दोनों टीमों के पास बहुत ही अच्छे क्वालिटी के स्पिनर्स मौजूद है दिल्ली के पास जहा कुलदीप यादव , अक्षर पटेल और ललित यादव के रूप मे अच्छे गेंदबाज है वही हैदराबाद के पास मयंक मार्कंडे , वाशिंगटन सुंदर , और खुद कप्तान मारक्रम मौजूद है |

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

SRH Ply -11 (पहले बल्लेबाजी):  हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन/ग्लेन फिलिप्स , वाशिंगटन सुंदर, मार्को यान्सिन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, मयंक मार्कंडे |

SRH Ply -11 (पहले गेंदबाजी): 

हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन/ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, मार्को यान्सिन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, मयंक मार्कंडे, टी नटराजन |

SRH इम्पैक्ट प्लेयर्स: टी नटराजन/मयंक अग्रवाल.

DC Ply-11 (पहले बल्लेबाजी): डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श /रिली रोसू, सरफराज खान, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमन खान, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुकेश कुमार.

DC Ply-11 (पहले गेंदबाजी): डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), ): डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर),मिचेल मार्श/रिली रोसू , मनीष पांडे, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमन खान, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा.

DC इम्पैक्ट प्लेयर्स: इशांत शर्मा/सरफरा

किन खिलाड़ियों पर होगी नजरे :

SRH : अगर हैदराबाद की तरफ से देखा जाए तो मुझे लगता है मयंक अग्रवाल के लिए ये एक बहुत ही बड़ा मैच होने वाला है क्युकी अभी तक मयंक अग्रवाल मे दिल्ली के खिलाफ 6 मैचों मे 158 के स्ट्राइक रेट से 3 अर्द्धशतक लगाए है | मयंक दिल्ली के खिलाफ बल्लेबाजी करना बेहद पसंद करते है |

DC : अब अगर बात करे दिल्ली की तरफ से तो उनके कप्तान डेविड वॉर्नर को ये मैदान बहुत ही पसंद है क्युकी इस मैदान पर उनसे बेहतर अकढ़े किसी भी खिलाड़ी के नहीं है , वॉर्नर ने 31 पारियों मे 161 के स्ट्राइक रेट के साथ 3 शतक और 15 अर्द्धशतक लगा चुके है | उन्होंने इस मैदान पर 1600 से भी ज्यादा रन बना चुके है |

यह भी पढे :

Leave a Comment