GT vs MI IPL 2023: क्या गुजरात के विजयरथ को रोक पायेगी मुंबई

गुजरात बनाम मुंबई (GT vs MI): नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद मे होने वाले इस  मैच ( 25 अप्रैल ) मे गुजरात और मुंबई पहली बार इस टूर्नामेंट मे आमने सामने दिखाई देंगी और 2 पॉइंटों के लिए एक दूसरे से लड़ाई करते दिखेंगी |

ये मैच गुजरात के होम ग्राउन्ड अहमदाबाद मे खेला जाएगा और यहा पर गुजरात को हराना थोड़ा मुस्किल माना जा रहा है क्युकी एक तरफ गुजरात ने लखनऊ को उसी के घर मे हरा कर आ रही है , वही दूसरी तरफ मुंबई अपने ही घर मे पंजाब से हार कर यहा पहुची है |

अगर बात करे गुजरात की तो गुजरात ने अभी तक 6 मैच खेल कर जिनमे उनको 4 मैचों मे जीत और 2 मैचों मे ही हार का सामना करना पड़ा है  इसी के साथ गुजरात ने 8 अंकों के साथ 4 थे स्थान पर बिराजमान है , लेकिन अगर मुंबई की बात करे तो मुंबई अब तक 6 मुकाबले खेल चुकी है जिनमे उनको 3 मे जीत और 3 मे हार का सामना करना पड़ा है और वो 6 अंकों के साथ 7 वे स्थान पर है  तो यहा पर मुंबई को जीतना बहुत जरूरी है |

GT vs MI-गुजरात  का मजबूत पक्ष :

सबसे पहले बात करे गुजरात की तो गुजरात टीम एक मजबूत टीम लग रही है क्युकी उन्होंने हर विभाग मे अच्छा प्रदर्शन किया है किसी मैच मे उनकी गेंदबाजी ने ज्यादा अच्छा किया तो किसी और मैच मे उनकी बल्लेबाजी ने मैच जिताया है |

Hardik Pandya
Gujrat Titans captain Hardik Pandya

लेकिन अगर बात करे गुजरात के मजबूत पक्ष की तो गेंदबाजी उनका सबसे मजबूत पक्ष माना जा रहा था क्युकी उनके पास राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, मोहित शर्मा जैसे बेहतरीन गेंदबाज है , जो अपने दम पर पूरे मैच का रुख पलट सकते है , इसी के साथ उनकी बल्लेबाजी मे शुभमन गिल और साहा के साथ साथ खुद कप्तान हार्दिक और साई सुदर्शन ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है |

GT vs MI-गुजरात का कमजोर पक्ष :

गुजरात टीम का वैसे तो कोई खास कमजोर पक्ष नहीं है लेकिन कुछ मैचों मे देखा गया है की एक अच्छी शुरुवात के बाद भी कुछ मैचों मे बड़े स्कोर मे तब्दील नहीं कर पाना और इसी के साथ गुजरात की टीम जब भी पहले बल्लेबाजी करती है तो उनका मध्य क्रम खास प्रदर्शन नहीं कर पाया है तो ये एक कमजोरी गुजरात की नजर या रही है | इस कमजोरी को जल्द से जल्द ठीक करना होगा |

GT vs MI-मुंबई का मजबूत पक्ष :

अगर बात करे मुंबई इंडियन्स की तो उनकी बल्लेबाजी ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है क्युकी उनके बल्लेबाजी क्रम मे रोहित से लेकर ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव  , तिलक वर्मा , ग्रीन के अलावा टीम डेविड भी उस बल्लेबाजी क्रम मे शामिल है और मुंबई के लिए सबसे खुशी की बात ये है की सूर्यकुमार यादव की फॉर्म वापस या गई है | तो अगर गुजरात को उसी के घर मे मात देना है तो इस बल्लेबाजी क्रम का चलना बहुत ही आवश्यक है |

Rohit Sharma
Mumbai Indians captain Rohit Sharma

GT vs MI-मुंबई की कमजोरी :

मुंबई इंडियन्स की गेंदबाजी इस बार कमजोर नजर आ रही है, क्युकी बुमराह के बिना ये गेंदबाजी आक्रमण बहुत खतरनाक नहीं लग रहा है क्युकी इस पूरे IPL मे ये देखा गया है की मुंबई के गेंदबाज विकेट लेके देने मे उतना सफल नहीं हुए है | और डेथ ओवर मे रन भी ज्यादा गवा रहे है तो इस बार उनकी गेंदबाजी उनका कमजोर पक्ष माना जा रहा है |

क्या होंगे दोनों टीमों मे बदलाव :

अगर दोनों टीमों की बात की जाए तो दोनों टीमों मे बहुत ज्यादा बदलाव की जरूरत नहीं है लेकिन फिर भी हो सकता है की मुंबई की तरफ से अर्जुन तेंदुलकर खेलते हुए न दिखे ,क्युकी पिछले मैच मे पंजाब के खिलाफ उन्होंने 1 ओवर मे 31 रन दिए थे , तो हो सकता है की वहा पर कोई बदलाव देखने को मिल जाए लेकिन गुजरात की टीम मे शायद कोई बदलाव देखने को न मिले |

GT vs MI- Head To Head :

गुजरात और मुंबई के बीच अब तक सिर्फ  2022 मे 1 मुकाबला खेला गया था जिसको मुंबई इंडियन्स ने अपने नाम किया था |

पिच रिपोर्ट :

नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद मे अब तक इस सीजन के 3 मैचों की 6 पारियों मे 177 सबसे कम स्कोर है | इस मैदान पर अक्सर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ज्यादा मैच जीतती है ,क्युकी यहा पर ओस गिरने की संभावना ज्यादा रहती है | तो यहा पर जो टीम टॉस जीतेगी वो लक्ष्य का पीछा करना ही पसंद करेगी |

कैसा रहेगा पिच :

इस मैदान को बल्लेबाजी के लिए बहुत ही अनुकूल माना जाता है लेकिन यहा पर पहले कुछ ओवरों मे तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है लेकिन जैसे ही गेंद पुरानी हो जाएगी तो पहली पारी मे यहा स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलने वाली है लेकिन अगर एक बार गेंद ओस के चलते गीली हो गई तो स्पिनर्स को मदद करना बंद हो जाएगी और फिर ये पिच बल्लेबाजी के लिए बिल्कुल अनुकूल हो जाएगी |

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 :

GT Ply -11 (पहले बल्लेबाजी): रिद्धिमान साहा (w), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, अभिनव मनोहर/साई सुदर्शन , डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, मोहित शर्मा

GT Ply -11 (पहले गेंदबाजी): रिद्धिमान साहा (w), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर,  डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, मोहित शर्मा , नूर अहमद

GT इम्पैक्ट प्लेयर्स: अभिनव मनोहर , साई सुदर्शन , नूर अहमद

MI Ply -11 (पहले बल्लेबाजी): रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (w), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर/रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, नेहल वढेरा, जेसन बेहरेनडॉर्फ

MI Ply -11 (पहले गेंदबाजी): रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (w), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर/रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ

MI इम्पैक्ट प्लेयर्स: पीयूष चावला, नेहल वढेरा , देवल्ड ब्रेविस, अरशद खान, रिले मेरेडिथ

किन खिलाड़ियों पर होगी नजरे :

GT : अगर गुजरात की बात करे शुभमन गिल के साथ साथ कप्तान हार्दिक और डेविड मिलर और इस मैच मे सबसे ज्यादा निगाहे रशीद खान के ऊपर होंगी जिन्होंने अभी तक रोहित शर्मा को 21 गेंदों मे 23 रन देकर 3 बार आउट किया है तो इस बैटल पर सभी की निगाहे होंगी |

MI : अब अगर मुंबई की बात की जाए तो कप्तान रोहित शर्मा पर सबकी नजरे होंगी ,क्युकी रोहित को बहुत अच्छा स्टार्ट मिलता है लेकिन वो एक खराब शॉट मारकर आउट हो रहे है | तो क्या इस मैच मे वो अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेल सकते है | उनके अलावा अगर अर्जुन तेंदुलकर खेले तो उन  पर भी सबकी नजरे होगी ,क्युकी पिछले मैच मे उन्होंने 1 ओवर मे 31 रन दिए थे तो क्या वो फिर एक अच्छी गेंदबाजी कर सकते है या नहीं |

यह भी पढे :

Leave a Comment