RCB vs KKR IPL 2023: Royal Challengers Bangalore के घर मे Kolkata Knight Riders की अहम परीक्षा

बैंगलोर बनाम कोलकाता (RCB vs KKR): बैंगलोर और कोलकाता के बीच ये मुकालबा बैंगलोर के घर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर मे खेला जाएगा, दोनों टीमों के लिए ये बहुत अहम मैच है क्योंकि जहा बैंगलोर 7 मैच खेल कर 4 जीत और 3 हार के साथ 5 वे स्थान पर है वही कोलकाता ने भी 7 मैच खेल कर सिर्फ 2 जीत और 5 हार के साथ 8 वे स्थान पर मौजूद है | जहा तक बात रही कोलकाता की तो जब पिछली बार उनका मुकाबला बैंगलोर के साथ हुआ था , तो कोलकाता ने उनको अपने घर मे हराया था लेकिन इस बार बैंगलोर अपने घर मे ये मैच खेल रही है जहा उनको हराना आसान नहीं होगा |

कोलकाता की पावरप्ले ,मे बल्लेबाजी उनकी सबसे बड़ी कमजोरी नजर आ रही है क्योंकि उनके बल्लेबाज पावरप्ले मे ही ज्यादा विकेट गवा देते है जिससे उनके बाद मे आने वाले बल्लेबाजों पर काफी दवाव आ जाता है ,अभी तक कोलकाता ने पहले 6 ओवरों मे 17 विकेट गवा चुके है जो इस आईपीएल में किसी भी टीम के लिए सबसे ज्यादा है | अगर कोलकाता को ये मैच जितना है तो उन्हे पावरप्ले मे सभल कर खेलना होगा |

RCB vs KKR-बैंगलोर का मजबूत पक्ष :

बैंगलोर की ताकत हमेशा से उनकी बल्लेबाजी रही है , क्योंकि उनकी टीम के टॉप बल्लेबाज गजब की फॉर्म मे चल रहे है खुद उनके कप्तान विराट कोहली , फाफ डु प्लेसिस और , ग्लेन मैक्सवेल भी बहुत अच्छे फॉर्म चल रहे है क्युकी अभी तक बैंगलोर की तरफ से इन तीनों ने ही बैंगलोर की तरफ से 78% से ज्यादा रन बनाए है |

Virat Kohli ( RCB vs KKR )
Rcb captain Virat Kohli ( RCB vs KKR )

लेकिन इसी के सतह बैंगलोर की गेंदबाजी भी बहुत कमाल की फॉर्म मे चल रही है उनके बेस्ट गेंदबाज मोहम्मद सिराज गजब की गेंदबाजी कर रहे है और साथ ही डेविड विली और हर्षल पटेल भी बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे है बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी भी अब बैंगलोर की ताकत बन चुकी है |

RCB vs KKR-बैंगलोर का कमजोर  पक्ष :

अब अगर बात करे उनके कमजोर पक्ष की तो बैंगलोर की सबसे बड्डी कमजोरी  उनका मध्यक्रम बल्लेबाजी है क्युकी विराट,फाफ और मैक्सवेल के आलवा अभी तक किसी और ने कोई बड़ी पारी नहीं खेली है और यही सबसे बड़ी कमजोरी नजर आ रही है | सबसे बड़ी दिक्कत उनके फिनिशर दिनेश कार्तिक का फॉर्म मे न होना है क्युकी उनके बिना ये मध्यकर्म बिल्कुल ही अनुभवहीन है और इस लिए दिनेश कार्तिक का फॉर्म मे आना बहुत जरूरी है |

इसके अलावा उनके बेस्ट  स्पिनर हसारंगा का फॉर्म भी चिंता का विषय बना हुआ है क्युकी उनके बिना Rcb को हर मैच जीत पाना बहुत ही मुश्किल होगी |

RCB vs KKR-कोलकाता का मजबूत पक्ष :

बात करे कोलकाता की तो कोलकाता का सबसे मजबूत पक्ष उनकी स्पिन तिकड़ी है जहा एक तरफ वरुण चक्रवती और सुनील नारायण के साथ साथ सुयश शर्मा भी बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे है पिछली बार जब कोलकाता और बैगलोर का मैच हुआ था तो पूरी तरह से उनके स्पिन गेंदबाजों ने बैंगलोर को मैच से बाहर कर दिया था |

Nitish Rana ( RCB vs KKR )
KKR captain Nitish Rana

इसके अलावा वेंकटेश अय्यर की फॉर्म है क्युकी उन्होंने इस आईपीएल मे अपने करिअर का पहला शतक लगा चुके है  तो उनसे कोलकाता को एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी इसी के साथ पिछली मैच मे चेन्नई के खिलाफ जेसन रॉय ने कमाल की पारी खेली थी इससे ये बात कोलकाता की सबसे बड्डी ताकत बन कर उभरी है ,और रिंकू सिंह की कमाल  की हिटिंग कोलकाता के लिए एक अच्छे संकेत है |

RCB vs KKR-कोलकाता का कमजोर पक्ष :

अब बात करे कोलकाता की कमजोरी की तो उनकी तेज गेंदबाजी के साथ साथ उनकी बल्लेबाजी भी बहुत कमजोर नजर आ रही है क्योंकि एक तरफ तेज गेंदबाजों ने विकेट नहीं लिए वही कुछ बल्लेबाजों को छोड़ कर किसी और की तरफ से कोई बड़ी पारी नहीं आई है तो ये कोलकाता की कमजोरी बन कर उभरा है |

क्या होंगे दोनों टीमों मे बदलाव :

RCB : बैंगलोर की तरफ से ज्यादा कुछ तो नहीं लेकिन उनके मध्यकर्म मे कुछ बदलाव करने की जरूरत है क्योंकि रजत पाटीदार के चोटिल होने के बाद नंबर 3 की पोजीशन पर कोई भी बल्लेबाज अभी तक रन बनाने मे सफल नहीं हुआ है तो इस मैच मे हो सकता है की कोई बदलाव हो सकता है |

इसके अलावा महिपाल लोमरोर ने अभी तक अपना प्रदर्शन टीम के लिए कोई खास किया नहीं है तो हो सकता है की उनको इस मैच मे ड्रॉप कर दिया जाए और उनके स्थान पर किसी और को मौका मिल सकता है ,और अगर उनके तेज गेंदबाज अगर जोश हेजूलवूड फिट हो जाते है तो वो भी टीम मे खेलते नजर या सकते है |

KKR : कोलकाता तो हर मैच मे कुछ नए बदलाव के साथ उतर रही है उनके कप्तान नीतीश राणा ने अभी तक अपनी कप्तानी से बहुत अच्छा प्रभाव छोड़ा नहीं था तो उम्मीद है की वो कोई न कोई बदलाव के साथ जरूर उतरेंगे |

Head To Head – RCB vs KKR

अगर बात करे बैंगलोर और कोलकाता के हेड तो हेड मुकाबलों की तो यह पर कोलकाता ने बैगलोर के ऊपर दवाव बनाया है , दोनों टीमों के बीच अभी तक 32 मुकाबले खेले गए है जिसमे 18 कोलकाता और 14 मैचों मे बैगलोर को जीत मिली है | पिछली बार जब दोनों टीमे कोलकाता मे भिड़ी थी तो कोलकाता ने बैगलोर को 80 रनों की एक बड़ी हार थमाई थी |

पिच रिपोर्ट :

यह मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर मे खेला जाएगा और इस मैदान पर ज्यादातर मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमे जीतती है , तो जो भी टॉस जीतेगा वो टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है क्युकी दूसरी पारी मे इस मैदान पर ओस आती है तो टारगेट का पीछा करने मे आसानी हो जाती है | ये मैदान हाई स्कोर के लिए जाना जाता है पिछली बार जब चेन्नई ने यहा मैच खेला था तो उसने यहा पर 227 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था तो इस मैदान पर रन ज्यादा बनने की हमेशा संभावना रहती है |

कैसा रहेगा पिच :

ये पिच बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है और लेकिन अगर यहा पर सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की जाए तो इस मैदान पर तेज गेंदबाजों के लिए भी मदद मिलने वाली है इसके अलावा यहा पर थोड़ा बहुत स्पिनर्स को भी मदद मिल सकती है  |

इस मैदान पर ज्यादातर मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमे जीतती है तो जो भी टॉस जीतेगा वो टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है क्युकी दूसरी पारी मे इस मैदान पर ओस आती है तो टारगेट का पीछा करने मे आसानी हो जाती है |

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 :

RCB Ply -11 (पहले बल्लेबाजी): विराट कोहली (c), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर/अनुज रावत , ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (wk), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली/जोश हेजूलवूड , वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज

RCB Ply -11 (पहले गेंदबाजी ): विराट कोहली (c), महिपाल लोमरोर/अनुज रावत , ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (wk), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली/जोश हेजूलवूड , वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज , विजय कुमार व्यासक

RCB इम्पैक्ट प्लेयर्स: फाफ डु प्लेसिस, विजय कुमार व्यासक , करन शर्मा |

KKR Ply -11 (पहले बल्लेबाजी): एन जगदीसन (wk), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, डेविड विसे, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

KKR Ply -11 (पहले गेंदबाजी ): एन जगदीसन (wk), जेसन रॉय, नितीश राणा (c), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, डेविड विसे, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती , सुयांश शर्मा

KKR इम्पैक्ट प्लेयर्स: वेंकटेश अय्यर, सुयांश शर्मा

किन खिलाड़ियों पर होगी नजरे :

RCB : इस मैच मे सबसे ज्यादा विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस पर सभी की नजरे होंगी क्युकी इन दोनों की सुनील नारायण के खिलाफ बहुत ही काम स्ट्राइक रेट है और सुनील नारायण ने अभी तक विराट कोहली को 4 बार आउट कर चुके है और इसी के साथ उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 100 का है लेकिन विराट के अलावा ग्लेन मैक्सवेल को भी सुनील से बच कर रहना होगा ,क्योंकि सुनील ने उन्हे भी अभी तक 3 बार आउट कर चुके है |

दिनेश कार्तिक के पास एक सुनहरा मौका है क्योंकि अभी तक उनका बल्ला बिल्कुल शांत है ,और इस मैच मे उनके बल्ले से रन आने की उम्मीद सभी को है तो देखना दिलचस्प होगा की दिनेश इस मैच मे कैसा performance करते है | 

KKR : कोलकाता की तरफ से आंद्रे रसेल पर सभी की नजरे होंगी क्युकी अभी तक उनका प्रदर्शन उस हिसाब से नहीं आया है जिसके लिए वो जाने जाते है कोलकाता टीम को उनकी इस समय बहुत जरूरत है ,और उनके बल्ले से मैच विनिंग पारी आना बहुत जरूरी है इसके अलावा उनके तेज गेंदबाज उमेश यादव पर भी नजरे रहेंगी क्योंकि अभी तक उमेश ने ज्यादा अच्छा performance किया नहीं है |

यह भी पढे :

Leave a Comment