Dilraaj Singh Rawat जिन्हे लोग आज Mr. Indian Hacker के नाम से जानते है |
आज के इस ब्लॉग मे Mr. Indian Hacker से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको मिलने वाले है जैसे – उनकी लाइफ स्टोरी , पत्नी , कुल कमाई, टोटल चैनल , कुल कार , यूट्यूब जर्नी आदि ।
आपको सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हूये आर्टिकल मे दिए गये है |
दोस्तों दिलराज सिंह रावत जिन्हे हम सभी आज Mr. Indian Hacker के नामे से जानते है उनका जन्म 8 जनवरी 1996 को राजस्थान के अजमेर मे हुआ था उनकी पढ़ाई लिखाई भी एक गरीब बच्चे की तरह ही सरकारी स्कूल मे ही हुई उन्होंने प्राथमिक की पढ़ाई देव सीनियर माध्यमिक स्कूल अजमेर से की उसके बाद 12th सम्राट पृथ्वीराज चौहान Government कॉलेज अजमेर से की है |
You Tube Journey
दोस्तों अगर दिलराज सिंह ( Mr. Indian Hacker ) के YouTube Journey की बात करे तो उन्होंने उस Journey को 2012 मे शुरू किया था परंतु पहला विडिओ 24 Jan 2017 को अपलोड किया था जिसका टाइटल था How to open lock without key उस विडिओ पर पहले ही दिन 300 views आ गये जिससे वो motivate हुए और आगे काम पर लग गये |
You Tube Journey मे आने वाली समस्याएं
दिलराज सिंह ने जिस दिन YouTube शुरू किया वो इतना भी आसान रास्ता नहीं था उस रास्ते पर चलने के लिए उसके पास ना तो घर मे लाइट थी और ना ही जेब मे पैसे इस बात को वो स्वयं एक विडिओ के माध्यम से बताते है कि विडिओ बनाने के लिए जिन भी चीजों को आवश्यकता होती थी उन चीजों को लाने के लिए सब्जी बेचने तक के काम को उनको करना पड़ जाता था और विडिओ editing करने के लिए रात-रात भर जागना भी पड़ता था और लाइट का जुगाड़ पड़ोस के घर से मांग कर किया करते थे और आज दिलराज सिंह जिस भी चीज को चाह ले उसे वो हाशिल कर सकते है |
दिलराज सिंह के वर्तमान मे चैनल
दोस्तों दिलराज सिंहरावत यानि MR. INDIAN HACKER चैनल पर वर्तमान मे 22.6M subscribers मौजूद है और वो आज भारत का No.1 एक्सपेरिमेंट चैनल के नाम से जाने जाते है उन्होंने अब तक 773 से भी ज्यादा Videos अपलोड कर चुके है और मौजूद समय मे उनके चैनल पर 3840 मिलियन (3,840,303,735) Views आ चुके है |
इसके अलावा उनके 3 और चैनल है जिनके नाम कुछ इस प्रकार से है
MR. TITANIUM (1.06M subscribers) Total 14 Videos
DILRAJ SINGH (2.49M subscribers) Total 66 Videos
MR. INDIAN HACKER Vlogs (449K subscribers) Total 66 Videos
Most Viewed Videos
अगर बात करे उनके चैनल पर ऐसी 5 Videos की जिन्हे अब तक सबसे ज्यादा देखा गया गया है तो वो कुछ इस प्रकार है
Running bike on water ( Total views 6.4 cr)
Anar on table fan ( Total views 6.2 cr)
We made real remote controlled car ( Total views 3.3 cr)
Ghost challenge At night ( Total views 3.2 cr)
Crazy xyz vs mr. Indian hacker ( Total views 3.1 cr)
Mr. Indian Hacker कीCar collection
अगर बात करे Mr. Indian Hacker की कार कलेक्शन की तो अभी तक उनके पास 10 से भी ज्यादा कार मौजूद है जिनके नाम कुछ इस प्रकार से है |
1. Maruti Suzuki Esteem ( Nick name Rani )
2. Hyundai Verna
3. Swift Dzire
4. Mercedes Benz
5. Tata Nano
6. Swift
7. Maruti Suzuki Omni car
8. Mahindra Bolero
9. Mahindra Bolero
10. Toyota Fortuner
Instagram Followers
अगर उनके Instagram Followers की बात करे तो उनके Mr. Indian Hacker Instagram पर अब तक 136 पोस्ट के साथ 333K Followers मौजूद है | वही दिलराज सिंह ने भी 28 लोगों को Follow कर रखा है |
Mr. Indian Hacker की कुल कमाई
दिलराज सिंहरावत यानि MR. INDIAN HACKER की कुल कमाई की बात करे तो उनकी प्रतिमाह Income approximate 5000 us dollar है अगर भारतीय रुपये मे बात करे तो 3,73,624.00 INR होती है
अब अगर उनकी कुल कमाई की बात करे तो सारे चैनल को मिलाकर उनकी 1 साल की कमाई लगभग 4 करोड़ रुपये के आस-पास होती है |
Mr. Indian Hacker की शादी
दिलराज सिंह रावत ( Mr. Indian Hacker) जुलाई 2020 मे शादी के बंधन मे बंध चुके है | उनकी धर्मपत्नी का नाम अभी तक सामने नहीं आया है | उन्होंने इस बात का जिक्र अभी तक नहीं किया है |
दोस्तों तो कैसा लगा दिलराज सिंह रावत ( Mr. Indian Hacker)का ब्लॉग हमे कमेन्ट करके जरूर बताये पेज पर नये है तो पेज को फॉलो करना ना भूले इसी के साथ अगर आप हमारा YouTube video देखना चाहते है तो नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे |
पेज पर बने रहने के लिए आपका दिल से आभार !