Maleesha Kharwa Hindi Story जुग्गी से महल का 1अनोखा सफर

Maleesha Kharwa : कहते हैं कि समय की एक खास बात होती है कि कभी ना कभी वह आप पर मेहरबान जरूर होता है ऊपर वाला कब किसको आपका दूत बनाकर आपके पास भेज देगा यह कोई नहीं जानता ।

Maleesha Kharwa
Maleesha Kharwa Hindi Story

ऐसी ही एक कहानी घटी भारत के सपनों के शहर मुंबई में मलीशा खारवा के साथ। क्योंकि उस एक इनसिडेंट ने मलीशा की मानो किस्मत ही बदल कर रख दी हो , मलीशा मुंबई के धारावी क्षेत्र के झुग्गी झोपड़ी में रहती हैं और आज महज 15 साल की उम्र में लग्जरी ब्यूटी ब्रांड की एंबेसडर हैं।

तो आइए जानते वो पूरी कहानी इस आर्टिकल के माध्यम से की कैसे मलीशा की लाइफ इतनी चेंज हो गई । जिन्हे आज लोग उन्हें स्लम प्रिंसेस ऑफ इंडिया के नाम से जानते हैं।

Maleesha Kharwa कौन है ?

मलीशा एक ऐसी गर्ल है जो अपने परिवार के साथ मुंबई के धारावी क्षेत्र के जुग्गी में रहती हैं उनके परिवार में उनका एक छोटा भाई और माता-पिता साथ में रहते हैं उनके पिता अपने परिवार का पेट पालने के लिए बच्चों की पार्टीज में जोकर का रोल प्ले करते हैं उससे जो उन्हें पैसे मिलते हैं उससे वह अपने परिवार का पेट पालते हैं। और पूरा परिवार उनके सहारे रहता है, लेकिन मलीश ने सपने देखने नहीं छोड़े और आज उनके सपने देखने का ही ये परिणाम है वो आज यहा इस मुकाम तक पहुच सकी है ।

Maleesha Kharwa का सपना ?

मलीश का सपना एक मॉडेल और डान्सर बनने का था क्युकी वो खुद बताती है अपने वीडियोज़ के माध्यम से कि वह जब 5 साल की थी तब उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को फैशन शो में रैंप वॉक करते हुए देखा था।

तभी से उन्होंने सोच लिया था एक ना एक दिन मैं इस दुनिया में कदम रखूंगी लेकिन कहते हैं न सोच लेने मात्र से ही इतने बड़े सपने पूरे नहीं होते और ऊपर से जब आपका पेट भूखा हो और भूख से पेट में दर्द हो रहा हो तो आप सपने देखने की बात छोड़िए आप उन सपनों के बारे में सोच भी नहीं सकते

लेकिन मलीशा ने यह कर दिखाया वह भूखे पेट भी रहकर सपने देखती रही और उन सपनों के लिए मेहनत करती रही उसने खुद से डांस की प्रैक्टिस की और इंग्लिश बोलना सिखा । स्कूल में पढ़ाई के बाद वह इंग्लिश की प्रैक्टिस खुद से करती रही ।

मलीशा की झोपड़ी में ना तो लाइट थी और ना ही पानी ,मलीशा बताती हैं कि जब वह रात को समुंदर के पत्थरों पर सोती थी तो उन्हें सोने में पत्थर बहुत चुभते थे लेकिन फिर भी मलीशा ने सपने देखना नहीं छोड़ा और आज उन सपनों को साकार किया और आज वो लग्जरी ब्यूटी ब्रांड forest essentials के नए कैंपेन YUVATI SELECTION की ब्रांड एंबेसडर हैं। 

Maleesha Kharwa को कैसे मिली सफलता ?

बात साल 2020 के फरवरी माह की है जब हॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर रॉबर्ट हॉफमैन मुंबई म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए आए थे , रॉबर्ट हॉफ मैन वेस्टर्न यूरोप में डांस के लिए जाने जाते हैं ।

जिस समय रॉबर्ट भारत आए उसी टाइम भारत में लाकडाउन लग गया । रॉबर्ट को तलाश थी एक ऐसी लड़की की जो झुग्गी झोपड़ी में रहती हो वह बताते हैं उन्हें मलीशा की कजिन  के साथ वीडियो शूट करना था ।

लेकिन किन्ही कारणों से ऐसा नहीं हो सका तब उन्होंने झुग्गी झोपड़ी में जाकर खुद से लड़कियों की तलाश की इसी भीड़ में मलीशा से हाफ मैन की मुलाकात हुई। और वही ये समय है जब आप कह सकते है की रॉबर्ट मलीशा के जीवन मे भगवान बन कर आए और मलीशा को सफलता दिलाने मे उनका बहुत बड़ा योगदान है ।

रॉबर्ट बताते हैं कि जब उन्होंने पहली बार मलीशा को देखा था तो वह उस भीड़ में सबसे अलग नजर आई थी । वह इतना सुंदर लग रही थी मानो कोई गुड़िया हो वह इस मुलाकात को हमेशा याद रखेंगे , उन्होंने बताया उसके अंदर नेचुरल टैलेंट है।

रॉबर्ट के साथ डाले गए वीडियोस के बाद मलीशा पॉपुलर होने लगी उसी साल 2020 में मलीशा का फाल्गुनी सेंस एंड पीकॉक की पीकॉक मैगजीन की कवर गर्ल बनी ।

ब्रांड एंबेसडर से मूवी साइन करने की कहानी ?

मलीशा को थोड़ी बहुत फेम मिलने के बाद बहुत से ब्रांड मलीशा को अपने साथ लेना चाहते थे फिर लग्जरी ब्यूटी ब्रांड forest essentials ने मलीशा को अपने साथ जॉइन किया और वो उनके नए कैंपेन YUVATI SELECTION की ब्रांड एंबेसडर बना दिया ।

इसके बाद मलीशा को हाल ही में दो हॉलीवुड फिल्में ऑफर हुई हैं इतनी कम उम्र में इतनी सफलता मिलना बड़ी बात है मलीशा कहती हैं कि वह आज बहुत खुश हैं की वह यहां पर हैं। 

कहानी मलीशा की जिद की ?

मलीशा ने बताया कि वह लोगों को इंग्लिश में बात करके देख कर बहुत प्रभावित होती हैं इसीलिए उन्होंने ठान लिया की वह इंग्लिश सीखेंगी और इस जिद को पूरा करने के लिए उन्होंने खुद से बहुत मेहनत की है और जब भी उनको सारे कामों से मौका मिलता वो खुद अकेले मे इंग्लिश बोलने की प्रैक्टिस करती थी और आज वह इंग्लिश में बात करना अधिक पसंद करती हैं ।

उनके पिता बताते हैं कि उनकी लड़की उनके परिवार में पहली ऐसी लड़की है जो इंग्लिश पढ़ती, लिखती और बोलती है। मलीशा के पिता बताते हैं कि जब उनकी बेटी का स्थान कक्षा में अच्छा आता है तो वह बहुत खुश होते हैं और अपनी बेटी को पढ़ाने के लिए पूरे प्रयास कर रहे हैं। 

कठिन परिस्थितियों का सामना ?

मलीशा कहती हैं वह जब भी रात को सोती थी तो उनको समुद्र के पत्थर चुभते थे उनके पास घर नहीं था और ना ही उस घर में पानी और ना ही बिजली थी लेकिन इतने कठिन समय होने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लगी रही अपने सपने को पूरा करने मे और वह बताती है कि हमें अपने परिवार के लिए एक अच्छा सा घर बनाना है और जिसमें अच्छा बाथरूम हो अच्छा खाना हो और लाइट और पानी हो एक अच्छा बिस्तर हो जिस पर वह सो सकें इन्हीं सबके लिए वह पैसे इकट्ठा कर रही हैं इसी के साथ साथ वह अपनी पढ़ाई भी पूरी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया ?

मलीशा पहली बार सोशल मीडिया मर रॉबर्ट जी की वजह से आई थी और पहली बार रॉबर्ट जी ने खुद मलीशा का इंस्टा पेज बनाया जिस पर वर्तमान में मई 2023 तक 276K फॉलोअर हो चुके हैं।

मलीशा का अब तो एक YouTube चैनल भी है जिस पर लगभग अभी तक 77K subscriber हो चुके है ।

मलीशा के कई सारे इंस्टाग्राम वीडियो में एक्टर रॉबर्ट हिंदी सीखते नजर आए हैं मलीशा और हाफ मैन अच्छे दोस्त हैं रॉबर्ट ने मलीशा की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए GoFundme.com नामक पेज बनाया जिससे मलीशा को कुछ मदद मिल सके जिसका टारगेट 1600000 रुपए था जिसमें अब तक 13 लाख रुपए फंड में जमा हो चुके हैं।

Social Media Link

Instagram

YouTube Channel

Facebook

India’s homeless supermodel Maleesha Kharwa in “Live Your Fairytale” short film

Maleesha Kharwa short Film
यह भी पढे :

Leave a Comment