Nitish Rajput Hindi Biography। Nitish Rajput wife

Nitish Rajput biography in Hindi : दोस्तों आज के टाइम में नीतीश राजपूत एक ऐसे व्यक्ति बन चुके हैं जिन्हें हम और आप में से ज्यादातर लोग यूट्यूब व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी बातों को सुनते हैं क्योंकि इनके द्वारा बताई गई बातों मे आमतौर पर सच्चाई झलकती दिखाई देती है |

Nitish Rajput Hindi Biography
Nitish Rajput Hindi Biography

तो दोस्तों आज का यह ब्लॉक नीतीश राजपूत के जीवन परिचय से संबंधित रहने वाला और उनके प्रति जो सवाल हमारे मन में हैं उन सवालों के उत्तर आप सभी को इस ब्लॉग के माध्यम से मिलने वाले इस लेख में हम कोशिश करेंगे कि उनसे जुड़ी हुई प्रत्येक बात को जिसमे परिवार ,उम्र, शिक्षा, यूट्यूब जर्नी जैसी लगभग सभी बातों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे |

Who is Nitish Rajput ( नीतीश राजपूत कौन है ? )

नीतीश राजपूत एक Youtuber और सोशल मीडिया influencer के साथ-साथ कारपोरेट बिजनेसमैन भी हैं मौजूदा समय में उन्होंने अपने बिजनेस के बारे में किसी को ज्यादा बताया नहीं परंतु हाल ही में संदीप महेश्वरी यूट्यूब चैनल पर दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने इसका जिक्र जरूर किया था इसके अलावा उनको एक सोशल एक्टिविस्ट के तौर पर भी देखा जाता है |

नीतीश राजपूत आखिर क्यों फेमस है ?

नीतीश राजपूत आम तौर पर अपने Videos के माध्यम से समाज को गलत दिशा में ले जाने वाले विवादास्पद विषयों पर अप्रत्यक्ष रूप से टिप्पणी करके समाज को अंधेरे से रोशनी की ओर ले जाने का कार्य करते हैं |

इनके प्रसिद्ध होने का एक और कारण है वह कारण है सच्चाई के प्रति उनकी निष्पक्षता और ईमानदारी का भाव नीतीश ने हमेशा अपने Videos में उन चीजों की सच्चाई को बताने की कोशिश की है जो एक आम नागरिक को इतनी आसानी से समझ पाना मुश्किल होती हैं इनकी इसी निष्पक्षता और सच्चाई के लिए आज लोगों में इतना फेमस है |

Nitish Rajput expose Agni path scheme

उन्होंने अपने Videos के माध्यम से समाज में रहने वाले लोगों को अवेयर रहने की सलाह दी है और वह कोशिश करते हैं प्रत्येक व्यक्ति अपने और अपने देश के प्रति थोड़ी सी भी श्रद्धा रखता है वह उन अवेयरनेस को समझें और देश हित में योगदान दें |

नीतीश राजपूत का जन्म और परिवार ?

नीतीश राजपूत का जन्म उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में 4 अक्टूबर 1989 को हुआ था इनके पिता जी एक ISP फॉर्म चलाते हैं और माता जी अपने ही घर में ग्रहणी का कार्य करती है |

नाम नीतीश राजपूत
जन्म 4 अक्टूबर 1989
स्थान सुल्तानपुर ( उत्तर प्रदेश )
शिक्षा B. Tech
उम्र 33 वर्ष ( दिसंबर )
married वर्षा राजपूत
पेशा youtuber , Influencer , Indian Digital
Social Activist , Businessman
धर्म और नागरिकता हिन्दू और भारतीय
Nitish Rajput

उनके के जन्म के कुछ साल बाद इनका पूरा परिवार रुद्रपुर में रहने लगा और फिर कुछ वर्षों के बाद दिल्ली में रहने लगे , नीतीश ने अपने जीवन का मूल्यवान समय ज्यादातर दिल्ली में ही व्यतीत किया |

नीतीश राजपूत की शिक्षा ?

नीतीश राजपूत ने अपनी स्कूलिंग JAYCEES पब्लिक स्कूल रुद्रपुर से पूरी की और कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश से पुरी की | उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई में बीटेक किया हुआ है और उनका मन आगे चलकर कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करने को था |

Read More : IPS Divya Tanwar Hindi Biography

नीतीश राजपूत का कैरियर ?

नीतीश राजपूत ने जैसे-तैसे कॉलेज की पढ़ाई पूरी करके उसके बाद उनकी लाइफ में अपने करियर को चुनने के दो ऑप्शन थे पहला ऑप्शन था कि वह डॉक्टर बन जाएं और दूसरा ऑप्शन था कि वह इंजीनियर बन जाए उन्होंने दूसरे ऑप्शन को चुना और इंजीनियर बनने का फैसला किया |

लेकिन इंजीनियर बनने के साथ उनके सामने मुश्किल थी कि उनको कोटा जाकर IIT की तैयारी करनी पड़ेगी उनका अपना मानना है “कि कोटा में वही लोग सिखाते हैं जो खुद IIT निकाल नहीं पाते” ऐसा सोचने के बाद उन्होंने अपने पिताजी को कोटा जाने से मना कर दिया और वही एक कॉलेज से जैसे तैसे इंजीनियरिंग यानी B. Tech की पढ़ाई का कोर्स पूरा किया |

B. Tech का कोर्स पूरा करने के बाद उनके पास दो विकल्प थे पहला विकल्प यह था कि वह अपने पिताजी के साथ गांव में रहकर उनके व्यवसाय को आगे बढ़ाएं और दूसरा विकल्प लिया था कि वह अपने दम पर अपना नाम बनाए उन्होंने दूसरे विकल्प को चुना और अपनी मनपसंद कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करना स्टार्ट कर दिया |

उन्होंने कॉर्पोरेट सेक्टर में निचले स्तर से लेकर टॉप लेवल तक काम किया हुआ और कुछ ही महीनों में अच्छे पैसों के साथ अपनी शौक यानी गाड़ी ,बंगला, महंगी घड़ियां ,महंगा फोन आदि सभी को पूरा करने में लग गये लेकिन इन चीजों को खरीद लेने के बाद भी नीतीश राजपूत को खुशी नहीं मिल पा रही थी क्योंकि यह चीजें होने के बाद नीतीश को बिल्कुल भी खुशी नहीं मिल पा रही थी |

किताब पढ़कर बदली सोच ?

नीतीश राजपूत को कॉर्पोरेट कि उस दिखावे की दुनिया से अब समस्या होने लगी थी और वो बाहर खुशी ढूंढने की कोशिश करने लगे फिर उन्होंने एक किताब “द सीक्रेट ऑफ हैप्पीनेस” पढ़ी और इस किताब को पढ़ने के बाद नीतीश को समझ आ गया कि वह जिस खुशी के पीछे भाग रहे हैं वह मात्र काल्पनिक ही है |

ऐसा सोचने के बाद उन्होंने NGO में शामिल होने का फैसला किया और उसके कुछ दिनों बाद चींटी समिति नामक NGO में शामिल हो गए और वहां जमीनी स्तर पर काम करना शुरू कर दिया वहां पर काम करते हुए उन्होंने लगातार जरूरतमंदों की मदद की और बदले में उनकी दुआओं का काफिला उनको मिलता चला गया जिससे नीतीश राजपूत को खुशी की अनुभूति होने लगी | और आज नीतीश राजपूत को लोग उनके अच्छे काम के लिए याद करते है |

यूट्यूब की शुरुआत ( YouTube Journey ) ?

नीतीश राजपूत ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत टिक टॉक के बैन हो जाने के बाद की थी उन्होंने इससे पहले टिक टॉक पर छोटे-छोटे कई Videos बनाए थे और खुद बताते हैं कि उन्हें Videosबनाने का बहुत शौक था क्योंकि जब भी उनके किसी खास दोस्त का बर्थडे होता था तो वह Videosके फॉर्म में उस दोस्त को विश किया करते थे |

टिक टॉक बंद होने के बाद उनके दोस्तों के कहने के बाद उन्होंने यह निर्णय लिया कि वह अब एक यूट्यूब चैनल के माध्यम से अपने Videos को आम लोगों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे |

नीतीश की सबसे पहली वीडियो यूट्यूब v/s टिकटोक ही थी और पहले दिन से ही उन्हें उस Video में बहुत अच्छा रिस्पांस मिला क्योंकि उनके द्वारा बताए गए रीजंस की वजह से लोग उन्हें अत्यधिक पसंद करने लगे और देखते ही देखते नीतीश राजपूत यूट्यूब की दुनिया के नए बादशाह बन गए आज उनके चैनल पर 69 Videos के साथ लगभग 14 लाख सब्सक्राइब मौजूद है और लोग उनकी Videos का बेसब्री से इंतजार करते हैं |

इसके अलावा उन्हें रेड FM 93.5 के एक अतिथि के रुप में भी बुलाया गया था इनकी प्रसिद्धि का आकलन तो आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्हें जाने-माने youtuber जैसे संदीप माहेश्वरी , जोश talk और मृदुल मधोक जैसे बड़े -बड़े चैनलों पर इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जा चुका है |

नीतीश राजपूत की बुक ?

द ब्रोकन पिलर आफ डेमोक्रेसी

नीतीश राजपूत ने अपने देश और समाज के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए उन्होंने अपनी किताब “द ब्रोकन पिलर आफ डेमोक्रेसी” यानी “लोकतंत्र के टूटे स्तंभ” को लांच किया और इस किताब में बहुत ही विस्तार में बताया गया है कि हमको वोट कैसे और किसको देना चाहिए |

क्योंकि आज के दौर में हम सभी लोग यह तो मानते हैं कि हम वोट अपनी मर्जी से देते हैं परंतु यह गलत है क्योंकि हमें वोट इंफॉर्मेशन के माध्यम से देना चाहिए और आज के टाइम में आम जनता को मिलने वाली इंफॉर्मेशन एक प्रकार से गलत दी जाती और इसी चीज को दूर करने के लिए उन्होंने इस बुक को पब्लिश किया क्योंकि हमें वोट देने के लिए सही इंफॉर्मेशन की आवश्यकता होती है |

आप इस बुक को नीचे दिए गए लिंक से खरीद कर पढ़ सकते हैं |

द ब्रोकन पिलर आफ डेमोक्रेसी

नीतीश राजपूत की इस बुक को 5 में से 4 पॉइंट की रेटिंग दी गई है और इसे एकबार हर व्यक्ति को जरूर पढ़ना चाहिए |

नीतीश राजपूत की समाज के प्रति भूमिका ?

नीतीश राजपूत को अपने समाज व देश के प्रति बहुत ही अहम भूमिका निभानी क्योंकि वह हमारे समाज में जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं और लगातार लोगों को अंधेरों से उजालों की तरफ लाने की कोशिश कर रहे हैं |

वह हमारी भविष्य में आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं क्योंकि जिस प्रकार से नीतीश ने सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार प्रकट किए हैं यकीनन उन्हें देश के बेस्ट सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भविष्य में देखा जाएगा क्योंकि लोग उनके प्रगट कीये गए विचारों का पालन करके अपने आप को अवेयरनेस के रूप में स्थापित करते हैं |

नीतीश राजपूत बिजनेसमैन ? ( Nitish Rajput As A Businessman )

नीतीश राजपूत अभी एक यूट्यूबर के साथ-साथ बहुत अच्छे बिजनेसमैन भी हैं और अभी भी यूनाइटेड स्टेट बेस्ट based MNC में एक बिजनेस हेड कोच के रूप में काम कर रहे हैं |

इसके अलावा उनकी अपनी खुद की एक कंपनी भी है जिसका नाम “विनेगर इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड” है उस कंपनी को उनकी पत्नी वर्षा राजपूत संभालती हैं |क्योंकि वह खुद कहते हैं कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा टाइम सोशल मीडिया के तौर पर एक्टिव रहना पड़ता है ।

Nitish Rajput Social Media ?

Nitish Rajput You Tube Click Here
Nitish Rajput FacebookClick Here
Nitish Rajput TwitterClick Here
Nitish Rajput InstagramClick Here
Nitish Rajput Social Media Handle

तो दोस्तों ये थी Nitish Rajput की विस्तार मे जानकारी अगर इसके अलावा कुछ हमे उनके बारे मे पता चलता है तो समय समय पर हम अपने ब्लॉग के माध्यम से अपडेट कर दिया जाएगा |

धन्यवाद !

लेखक : Aryan Pal

Also Read – KKR Vs RCB क्या RCB बरकरार रख पाएगी अपनी जीत की लए

1 thought on “Nitish Rajput Hindi Biography। Nitish Rajput wife”

Leave a Comment