दोस्तों अभिनेत्री शब्द सुनते हम सभी अपने मन में एक सुंदर अभिनेत्री की कल्पना करने लगते हैं लेकिन सुंदर होने से ही अगर कोई अभिनेत्री बनती तो आज ऐश्वर्या राजेश एक सफल अभिनेत्री ना होती , उनका रंग हल्का सावला है लेकिन उन्होंने साबित कर दिखाया कि रंग मायने नहीं रखता |
Aishwarya Rajesh’s Hindi biography |
दोस्तों आज ऐश्वर्या राजेश ने आखिरकार अपने एक्टिंग का लोहा लोगो को मनवा ही दिया। आज उन्हें दक्षिण भारत में ही नहीं अमूमन पूरे भारत में खूब पसंद किया जाता है आज उनकी सभी फिल्मों को हिंदी में डब किया जाता है और उन्हें टीवी और यूट्यूब पर खूब देखा जाता है
दोस्तों आज हम लोग इस ब्लॉक में ऐश्वर्या राजेश के बारे में पूर्णता जाने का प्रयास करेंगे । जिसमें मुख्यत: ऐस्वर्या राजेश के बारे में, परिवार, धर्म, जाति, पति, उम्र, फिल्मी सफर और अज्ञात तथ्य जाने का प्रयास करेंगे |
Aishwarya Rajeshके बारे में
ऐश्वर्या राजेश का जन्म 10 जनवरी 1990 को तमिलनाडु राज्य के मद्रास शहर में हुआ था, जो आज चेन्नई भारत के तमिलनाडु राज्य में आता है इनके पिता का नाम राजेश है इनकी माता का नाम अज्ञात है दोस्तों अगर बात करें इनके रिश्तेदारों की एक चाची लक्ष्मी व उनके दादाजी अमरनाथ हैं इनके पिता राजेश एक तेलुगू अभिनेता है वहीं इनके दादा जी तेलुगू के ही जाने-माने अभिनेता थे |
इनकी शिक्षा एंगलो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल से पूरी हुई है इन्होंने बीकॉम की पढ़ाई इथिराज कॉलेज चेन्नई से पूरी की।
परिवार
ऐश्वर्या राजेश का जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था , फरवरी 2021 में उनकी उम्र लगभग 32 साल हो चुकी है ऐश्वर्या राजेश ने अभी तक शादी नहीं की है |
फिल्मी सफर
दोस्तों हम सभी जानते हैं कि सभी को अचानक चांस नहीं मिलता है ऐश्वर्या ने अपना करियर एक टेलीविजन एंकर कॉमेडी शो के तौर पर किया था इसके बाद उन्हें एक बड़ा ब्रेक साल 2010 में मैं आई फिल्म नीतना अवान में मिला ।
इस फिल्म के किरदार के लिए उन्हें काफी सराहा गया हालांकि इससे पहले साल 1996 में आई फिल्म रामबंटू के बाल कलाकार के रूप में नजर आ चुकी थी इसके बाद वह लगातार फिल्मों में नजर आती रही, अब उनकी फिल्में हिंदी में डब होकर यूट्यूब पर रिलीज की जाती हैं उन्हें उत्तर भारत में खूब पसंद किया जाता है |
ऐश्वर्या राजेश की कई फिल्में विजय सेतुपति के साथ आई हैं विजय सेतुपति के साथ ऐश्वर्या राजेश की जोड़ी लोगों को काफी भाती है साल 2015 में आई फिल्म काकामुदाई में यह दिखाया गया कि एक गरीब गांव उसमे एक झोपड़ी का चित्रण किया गया था इसमें ऐश्वर्या राजेश ने दो बच्चों की मां का किरदार निभाया था।
इस किरदार को खूब सराहना मिली साल 2016 में आई उनकी कई फिल्में जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला , साल 2018 में आई फिल्म कन्ना मे ऐश्वर्या राजेश ने एक गांव की लड़की कौशल्या मंजूनाथ का रोल निभाया जो अपने पिता के सपने के लिए क्रिकेट खेलती हैं और उस सपने को पूरा करती हैं ,
इस फिल्म में शिवा कार्तिकेय ने नेलसन दिलीपकुमार का किरदार निभाया था जो उनके कोच के रूप में दिखाए जाते हैं ।
इस फिल्म में ऐश्वर्या राजेश ने जो किरदार निभाया वह देखने लायक है फिलहाल इस फिल्म को Not Out टाइटल के साथ हिंदी में रिलीज करवा दिया गया है इस फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं। साल 2020 में आई फिल्म वर्ल्ड फेमस लवर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही |
लेकिन अब इस फिल्म को इसी साल यानी साल 2021 में हिंदी में डब करवाकर यूट्यूब पर रिलीज करवाया गया है इस फिल्म को महज 10 दिन में 70 मिलियन views प्राप्त हुए हैं ।
इस फिल्म की कहानी काफी उलझी हुई थी फिर भी इस फिल्म को हिंदी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं इसका कारण क्या हो सकता है इस फिल्म के एक्टर या एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग या फिर कुछ और।
Keerthi suresh hindi Biography , कीर्ति सुरेश की Life Journey
दोस्तों अगर बात करें इस फिल्म की कहानी की दोस्तों इस फिल्म में ऐश्वर्या राजेश ने एक ग्रामीण पत्नी का किरदार निभाया है कि एक पत्नी क्या चाहती है उसकी क्या उम्मीदें होती हैं उसे समाज में क्या क्या झेलना पड़ता है , समाज में औरत को कैसे दबाया जाता है ।
इस फिल्म में विजय देवराकोण्डा ,राशि खन्ना और कुछ अन्य कलाकार नजर आए हैं
साल 2020 के अंत में उनकी एक फिल्म आई जिसे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करवाया गया इस फिल्म को तमिल के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज करवाया गया था इस फिल्म के मुख्य किरदार में विजय सेतुपति, ऐश्वर्या राजेश नजर आई थी |
इस फिल्म में ऐश्वर्या राजेश ने एक ऐसी महिला का रोल प्ले किया था जिसका पति दुबई चला जाता है किसी एक्सीडेंट में मारा जाता है तो ऐश्वर्या राजेश ने अपने पति की लाश मंगवाने के लिए क्या-क्या ना किया इसी के बारे में इस फिल्म में दिखाया गया है
इस फिल्म में राजनीति का घिनौना रूप भी दिखाया गया है इस फिल्म की मुख्य जान हैं ऐश्वर्या राजेश जिन्होंने एक पावरफुल लेडी का रोल प्ले किया है |
कार्थी जीवनी Karthi Sivakumar biography in Hindi , karthi biography in hindi
दोस्तों उनकी इसी साल आने वाली कुछ फिल्में हैं जिसमें टक जगदीश, ड्राइवर, जमुना, गणतंत्र, आदि है।
ऐश्वर्या राजेश के बारे में अज्ञात तथ्य
- वह साल 2017 में आई बॉलीवुड फिल्म डैडी ,जो फिल्म अरुण गवली की बायोपिक थी। इस फिल्म में अर्जुन रामपाल के साथ-साथ ऐश्वर्या राजेश नजर आई थी यह उनका बॉलीवुड डेब्यू था
- उनकी माता का नाम अज्ञात है
- उनसे कहा गया था कि आप हीरोइन मटेरियल नहीं हैं पर उन्होंने साबित कर दिखाया कि कलर मायने नहीं रखता |
- आज वह दो SIIMA Awards और एक फिल्म फेयर अवार्ड की विजेता है
तो दोस्तों कैसा लगा ऐश्वर्या राजेश के जीवन पर यह ब्लॉक अगर आपको यह ब्लॉक पसंद आया हो तो आप ब्लॉक को अपने मित्रों के साथ साझा करें | ब्लॉक अंत तक पढ़ने के लिए तहे दिल से शुक्रिया ! मैं आपको मिलूंगा एक नए ब्लॉक के साथ।
धन्यवाद !
लेखक – आदित्य पटेल