Allu Sirish Hindi Biography

Allu Sirish Hindi Biography : दोस्तों कहते हैं कि जिस प्रकार हमारे हाथ की सभी उंगलियां बराबर नहीं होती। उसी प्रकार जरूरी नहीं कि परिवार का हर सदस्य बराबर की सफलता पाएं, दोस्तों  इसका जीता जागता उदाहरण दक्षिण भारत के मशहूर फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद के छोटे बेटे Allu Shirish है, जहां पर उनके बड़े भाई अल्लू अर्जुन ने दक्षिण भारत में ही नही अमूमन  पूरे भारत में लोकप्रियता पाई है वही अल्लू सिरीश ने खूब लोकप्रियता नहीं पायी। लेकिन उन्हें आज उत्तर भारत में अच्छी पहचान मिल रही है क्योंकि उनकी फिल्मों को अब हिंदी में डब करवा कर रिलीज करवाया जा रहा है |
Allu Sirish Hindi Biography
Allu Sirish Hindi Biography
तो दोस्तों इस ब्लॉग में हम लोग Allu Shirish  के बारे में जानने का पूरा प्रयास करेंगे जिसमें मुख्यतः अल्लू सिरीश के बारे में, परिवार, धर्म, जाति, उम्र, विवाहित/अविवाहित, शिक्षा, फिल्मी सफर और कुछ अज्ञात तथ्य जानने का प्रयास करेंगे।

Allu Sirish के बारे में

अल्लू सिरीश का जन्म अल्लू परिवार में 30 मई 1985 को भारत के तमिलनाडु राज्य के चेन्नई शहर में हुआ था | वह वर्तमान समय में हैदराबाद में निवास करते हैं, अल्लू सिरीश के पिताजी का नाम अल्लू अरविंद है जो दक्षिण भारत के मशहूर फिल्म निर्माता हैं वहीं उनकी माता का नाम अल्लू निर्मला है अल्लू सिरीश वर्तमान समय में दक्षिण भारत के तेलुगू सिनेमा में मुख्यतः फिल्म अभिनेता के तौर पर काम करते हैं।

परिवार

इनके पिता दक्षिण भारत के मशहूर फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद हैं इनकी माता का नाम अल्लू निर्मला है अल्लू सिरीश के दो बड़े भाई हैं जिसमें से सबसे बड़े भाई का नाम अल्लू वेंकटेश है वही दूसरे बड़े भाई का नाम अल्लू अर्जुन है जो दक्षिण भारत के मशहूर अभिनेता हैं। इनकी कोई सगी बहन नहीं है इनके दादा जी का नाम अल्लू रामालिंगाई या है जिन्होंने लगभग 1000 फिल्मों में अपना योगदान दिया था , मेगा पावर स्टार राम चरण तेजा इनके चचेरे भाई हैं और मेगास्टार चिरंजीवी के भतीजे हैं। इनका जन्म  अल्लू कोनिडेला परिवार में हुआ था | वह हिंदू धर्म से आते हैं | अल्लू सिरीश की उम्र 36 वर्ष (2021 के अनुसार) है | अल्लू सिरीश अभी अविवाहित हैं।

शिक्षा दीक्षा

अल्लू सिरीश की प्रारंभिक शिक्षा पीएसबीबी चेन्नई, तमिलनाडु से पूरी हुई है उसके बाद महाराष्ट्र के RD नेशनल और WS साइंस कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की पढ़ाई पूरी की इसके बाद अल्लू सिरीश ने पत्रकारिता (जनसंचार) का भी कोर्स किया।

फिल्मी दुनिया

इनका परिवार फिल्मी दुनिया से ही था फिर भी इनको फिल्मों में बहुत देर में चांस मिला , अल्लू सिरीश एक भारतीय फिल्म अभिनेता है जो मुख्यता दक्षिण भारत के तमिल सिनेमा में काम करते हैं पढ़ाई लिखाई पूरी होने के बाद अल्लू सिरीश को फिल्मों में काम नहीं मिला वह इंतजार कर रहे थे क्यों नहीं अच्छा ब्रेक मिल जाए । अल्लू सिरीश को उनका पहला ब्रेक साल 2013 में निर्देशक (Director) राधा मोहन की सामाजिक ड्रामा (सोशल ड्रामा) फिल्म गौरवम में मिला। इसी फिल्म से उन्होंने लीड रोल डेब्यू किया था क्योंकि इससे पहले उन्होंने दो फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर काम किया था , गौरवम फिल्म में इनका अभिनय अच्छा था । इस फिल्म की कास्ट में अल्लू सिरीश, यामी गौतम, प्रकाश राज नजर आए थे इसके बाद साल 2014 में इनकी दूसरी फिल्म कोठा जनता है इस फिल्म की कास्ट में अल्लू सिरीश ,रेजिना कैसेंड्रा नजर आई थी | इसके बाद साल 2016 की फिल्म श्रीरस्तुशुभमस्तु में नजर आए जिसमें लावण्या त्रिपाठी और अल्लू सिरीश नजर आए थे  | इन तीनों फिल्मों को अभी तक हिंदी में डब नहीं करवाया गया है इसके बाद 2017 में आई फिल्म 1970 Beyond Borders में सहकलाकार के रूप में नजर आए यह एक मलयालम फिल्म थी जो 1971 केभारत पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित थी। इस फिल्म की कास्ट में मोहनलाल , अल्लू सिरीश और अन्य कलाकार भी नजर आए थे | साल 2017 में उनकी दूसरी फिल्म आई जो विज्ञान के साथ-साथ लव पर आधारित थी जिसका नाम ओकका क्षणम था इस फिल्म की कास्ट में अल्लू सिरीश, सुरभि और सीरत कपूर नजर आई थी। 2019 में उनकी आई फिल्म ABCD जिसकी कास्ट में अल्लू सिरीश, रुखसार ढिल्लों नजर आई थी इस फिल्म को इसी साल यानी 2021 में  हिंदी में रिलीज करवाया गया है। इसके बाद अभी तक उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

पसंद ना पसंद

  • उन्हें दक्षिण भारतीय भोजन पसंद है
  • अल्लू सिरीश को काले कपड़े पहनना पसंद है
  • ड्राइविंग और जिमिंग करना पसंद है
  • कमल हसन, शाहरुख खान, आमिर खान, अमिताभ बच्चन और चिरंजीवी उनके पसंदीदा अभिनेता है।

अल्लू सिरीश के बारे में अज्ञात तथ्य

अल्लू सिरीश ने गौरवम फिल्म से पहले दो फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर काम किया था 1990 में आई फिल्म प्रतिबंध में अल्लू सिरीश ने बाल कलाकार के रूप में काम किया था जो एक हिंदी फिल्म थी |
  • अल्लू सिरीश के पास ऑडी Q7  है
  • इनकी लीड रोल डेब्यू फिल्म दो भाषाओं (तमिल, तेलुगु) में रिलीज हुई थी
  • 2017 के Filmfare Awards South, SIIMA Awards में होस्टिंग की थी |
दोस्तों कैसा लगा अल्लू सिरीश के बारे में यह ब्लॉक अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें दोस्तों ब्लॉक अंत तक पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया। दोस्तों अगला ब्लॉक आप किस एक्टर/एक्ट्रेस पर चाहते हैं आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं या उनकी हिंदी डब्ड फिल्मों की जानकारी या लिंक चाहिए तो हमें आप यूट्यूब पर कमेंट कर सकते हैं। धन्यवाद! लेखक- आदित्य पटेल

यह भी पढे :

Leave a Comment