दोस्तों दक्षिण भारत के मुख्य अभिनेताओं की लगभग सभी फिल्मों को आजकल हिंदी में डब करवा कर टीवी और यूट्यूब पर रिलीज़ करवाया जाता है | जिससे उन फिल्मों को दक्षिण भारत में ही नहीं अमूमन पूरे भारत में देखा जाता है |
साल 2019 में आई फिल्म असुरन के मुख्य किरदार में दक्षिण भारत के चर्चित अभिनेता धनुष नजर आए थे इस फिल्म के रिलीज होते ही पब्लिक ने बहुत ही अच्छा प्यार दिया था |
Dhanush Biography in Hindi
तो इसी फिल्म के लिए 67 नेशनल फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर का अवार्ड धनुष को दिया जाएगा।
धनुष ने मारी, मारी – 2, बीआईपी ,बीआईपी -2, और रांझना जैसी सफल फिल्मों के मुख्य किरदार में नजर आए हैं |
दोस्तों आज हम सभी धनुष को उनकी अच्छी-अच्छी फिल्मों की वजह से जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि वाकई में उनको किस फिल्म या किसी अन्य चीज से पहचान मिली , तो दोस्तों बने रहे ब्लॉक के लास्ट तक —
इस ब्लॉग में धनुष के बारे में ,धनुष की शिक्षा ,परिवार ,धर्म, जाति, पत्नी, उम्र, फिल्मी सफर, अज्ञात तथ्य जानने का पूरा प्रयास करेंगे।
Dhanush के बारे में
Table of Contents
Dhanush का जन्म 28 जुलाई सन 1983 को भारत के तमिलनाडु राज्य के चेन्नई शहर में हुआ था धनुष का वास्तविक नाम वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा है धनुष का उपनाम धनुष या कोलियूड का ब्रुशली है |
इनके पिता एक फिल्म निर्माता है। जिनका नाम कस्तूरी राजा है। वहीं की माता का नाम विजयलक्ष्मी है जो एक ग्रहणी है। इनके भाई का नाम सेल्वराघवन है जो एक फिल्म निर्माता है वहीं इनकी दो बहने हैं जिनके नाम क्रमश: K विमला गीता और कार्तिका देवी है इनकी पत्नी का नाम ऐश्वर्या R धनुष है जो एक (डायरेक्ट) निर्देशक और शास्त्रीय डांसर है।
इनको एक पुत्र और एक पुत्री की प्राप्ति है Dhanush महाकाल के भक्त हैं इसीलिए बेटे और बेटी का नाम महाकाल से संबंधित रखा है पुत्री का नाम यात्रा(2006) और पुत्र का नाम लिंगा (2010) है धनुष दक्षिण सिनेमा के भगवान रजनीकांत के दामाद हैं |
Dhanush की शिक्षा
इनकी प्रारंभिक शिक्षा थाई सन मैट्रिकुलेशन हाई स्कूल चेन्नई से पूरी हुई | इसके पश्चात Dhanush को मदुरई कामराज विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हुआ इन्होंने बीसीए पत्राचार से किया है |
फिल्मी सफर
Dhanush भारतीय फिल्म अभिनेता के साथ-साथ फिल्म निर्माता, निर्देशक, लेखक ,संगीतकार, तथा पटकथा के लेखक हैं जो मुख्यत: दक्षिण भारत के तमिल सिनेमा में काम करते हैं।
लेकिन धनुष कुछ चुनिंदा अभिनेताओं की लिस्ट में आते हैं जिन्होंने टॉलीवुड ,बॉलीवुड और हॉलीवुड तीनों इंडस्ट्री में काम किया है ।
धनुष ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत साल 2001 में आई तमिल फिल्म Thulluvadho llamai से किया था।
शुरुआती दौर में उन्हें लुक के लिए काफी क्रिटिसाइज भी किया गया था लेकिन कहते हैं कि लुक महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन टैलेंट महत्वपूर्ण है | इसी उम्मीद के साथ धनुष ने साहस नहीं हारा |
साल 2013 में अपने भाई की फिल्म कदाल कोदेंन मे अभिनय किया इसमें धनुष ने प्रेम में डूबे हुए मानसिक रूप से परेशान युवक का किरदार निभाया और यह फिल्म हिट रही | इस फिल्म को पब्लिक और क्रिटिक्स की तरफ से बहुत अच्छा रिस्पांस मिला ।
आखिरकार Dhanush ने अपनी एक्टिंग का लोहा पब्लिक को मनवा ही दिया, फिर ऐसे ही फिल्मों का सिलसिला चलता रहा फिर आधी कुलम फिल्म के लिए धनुष को नेशनल अवार्ड भी दिया गया धनुष इकलौते अभिनेता है जो इतनी कम उम्र में नेशनल अवॉर्ड विनर है
वास्तविक पहचान
साल 2012 में आई उनकी फिल्म 3 जिसके मुख्य किरदार में धनुष और श्रुति हसन नजर आई थी इस फिल्म में एक गाना डाला गया था इस गाने का नाम था व्हाई दिस कोलावेरी डी था ।
धनुष को रातों रात स्टार बना दिया हुआ कुछ यूं था कि गाने के लिए बोला जा रहा था कि गाना चाहिए तभी धनुष ने केवल 6 मिनट में इस गाने को लिखकर और इसके रफ वर्जन को 40 मिनट में रिकॉर्ड किया था।
फिर क्या था इस फिल्म के रिलीज से पहले ही इस गाने को रिलीज किया गया था यूट्यूब पर उस समय भारत में इंटरनेट लगभग उपलब्ध हो रहा था।
इसी की सहायता से लोगों के बीच यह गाना पहुंच गया लोगों ने इस गाने को खूब पसंद किया और कुछ ही दिनों में यूट्यूब पर M of views उस आ गए आप क्या था धनुष रातों-रात वायरल हो गए।
Keerthi suresh hindi Biography , कीर्ति सुरेश की Life Journey
बॉलीवुड में डेब्यू
गाने के वायरल होने के अगले साल ही धनुष अपनी पहली हिंदी फिल्म के साथ बॉलीवुड में उतर गए जिसका नाम था रांझणा इस फिल्म के मुख्य किरदार में धनुष और सोनम कपूर नजर आई थी इस फिल्म को पब्लिक की तरफ से खूब प्यार मिला इसके बाद व कई हिंदी फिल्मों में नजर आए।
राजना की सफलता के बाद वह मर्यान्न , मारी और मारी 2, vip2, वाड़ा चेन्नई ,असुरन जैसी एक के बाद एक सफल फिल्मों में नजर आए।
साल 2019 में आई फिल्म असुरन के लिए धनुष को 67 नेशनल फिल्म अवार्ड दिया जाएगा।
Dhanush के बारे में कुछ रोचक तथ्य-
Dhanush बहुत ही अच्छे इंसान हैं उन्होंने अपना एक जन्मदिन एक 12 वर्षीय लडक़ी कोटेश्रवी के साथ मनाया जो रक्त कैंसर के अंतिम पड़ाव पर थी उसकी यह आखिरी इच्छा थी।
वह दक्षिण सिनेमा के भगवान रजनीकांत जी के दामाद हैं | धनुष उनकी बेटी से साल 2003 में आई फिल्म कांधला कोड़े की शूटिंग पर मिले थे
ऐश्वर्या धनुष से 2 वर्ष बड़ी है
धनुष महाकाल के भक्त हैं इसीलिए उन्होंने अपने बच्चों का नाम उनके नाम पर रखा है
16 वर्ष की उम्र में धनुष ने पहली बार अभिनय किया था।
धनुष को 2011 मे पेटा PETA की तरफ से हॉटेस्ट वेजिटेरियन का खिताब दिया गया था
आग कुलम के लिए 2011 मे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी दिया गया था
धनुष के लिए 2011 बहुत ही शुभ साबित हुआ क्योंकि इसी साल उनका सॉन्ग कोलावेरी डी आया था जिसकी वजह से धनुष को ऑल इंडिया पहचान मिली थी ।
तो दोस्तों कैसा लगा आपको सुपरस्टार धनुष पर ब्लॉग। अगर आपको यह ब्लॉक पसंद आया हो तो आप लोग अपने मित्रों के साथ साझा कर सकते हैं |
आप अगला ब्लॉक किस अभिनेता या अभिनेत्री पर चाहते हैं आप हमें कमेंट कर सकते हैं | हम पूरा प्रयास करेंगे उस पर जल्द से जल्द ब्लॉक पोस्ट करने का ।
धन्यवाद!
लेखक – आदित्य पटेल
यह भी पढे :