इंग्लैंड ने मैच जीत कर सीरीज़ मे ली 1-0 की बढ़त , IND vs ENG Full Test Match Review

5 फरवरी से IND vs ENG के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा था ,परन्तु इंग्लैंड ने इस मैच को जीत कर 4 मैचों की सीरीज़ मे 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है | इंग्लैंड , भारत को 227 रनों के बड़े अंतर से मैच हराने मे कामयाब हो गए |

ind vs eng
ind vs eng

IND vs ENG 1st इनिंग

Ind vs eng की टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच 5 फरवरी को शुरू हुआ था , इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट के 218 रनों के बदौलत इंग्लैंड टीम ने पहली पारी मे 578 रनों का विशाल टारगेट दिया | कप्तान जोए रूट के अलावा डामं सिबली (87) और बेन स्टोक्स (82) रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा | भारत की तरफ से अश्वनि और बुमराह ने 3-3 विकेट लेने मे कामयाब रहे | 

भारत इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पहली पारी मे सिर्फ 337 रन बनाने मे कामयाब हो सकी | भारत की ओर से पूजारा (73) , ऋषभ पंत (91) और वाशिंगटन सुंदर (85) ने जुझारू पारी खेलकर टीम को 337 तक पहुचाने मे कामयाब हो सके | इंग्लैंड की तरफ से सफल गेंदबाज डाम बेस रहे , वो 4 विकेट लेने मे कामयाब रहे |

IND vs ENG 2nd इनिंग 

इंग्लैंड को पहली पारी मे 241 रनों की अहम बढ़त होने के वावजूद इंग्लैंड दूसरी पारी मे सिर्फ 178 रनों तक ही पहुँच सकी और इस तरह इंग्लैंड ने भारत के सामने 420 रनों के पहाड़ जैसा टारगेट को दिया ,

भारत की तरफ से अश्वनि ने दूसरी पारी के सबसे सफल गेंदबाज रहे वो 6 विकेट लेने मे कामयाब रहे ,और इसी के साथ अश्वनि ने 28 बार 5 या 5 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है |

भारत के सामने 420 रनों का मुश्किल सा लक्ष्य था जिसे हासिल करने के लिए किसी को तो एक बड़ी पारी खेलनी ही पड़ती , परन्तु ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ और पूरी भारतीय टीम 192 रनों पर सिमट कर रह गई और इस तरह इंग्लैंड ने यह मैच 227 रनों से जीत लिया , इसी के साथ 4 मैचों की श्रंखला मे 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है |

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन भारतीय कप्तान विराट कोहली (72) ने बनाए , उनके अलावा शुभमन गिल ने 50 रनों का अहम योगदान दिया | इंग्लैंड की तरफ से जैक लीच (4) और जेम्स एंडर्सन (3) को सबसे ज्यादा सफलताए मिली |

चयन कर्ताओ पर उठे सवाल

भारत की Ply11 पर बड़े बड़े दिग्गजों ने सवाल उठाए , लोगों का मानना है कि भारतीय चयन कर्ताओ ने टीम का चयन सही तरीके से नहीं किया , जिसकी वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा , लोगों का मानना था कि शाहबाज नदीम के स्थान पर कुलदीप यादव को ply11 मे मौका दिया जाना चाहिए था |

क्यूकि कुलदीप यादव चेन्नई जैसे मैदानों मे इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए बहुत ज्यादा घातक साबित हो सकते थे , जिनको टीम मे ना चुन कर भारतीय चयन कर्ताओ ने बहुत बड़ी भूल कर बैठे | जिसका नतीजा उनको हार के साथ चुकाना पड़ा |

MOM अवॉर्ड

इंग्लैंड टीम के कप्तान जोए रूट को mom का खिताब दिया गया , क्योंकि रूट ने पहली पारी मे 218 रन और दूसरी पारी मे तेज तर्रार 40 रनों की मैच जिताऊ पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाने कामयाब हो गए | रूट की इसी पारी की बदौलत इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों के बड़े अंतर से मैच हराने मे कामयाब हो गए |

Also Read IPL 2021 Auctions मे Alex Hales पर रहेंगी सबकी नजरे

दोस्तों अब आपको इनमे से कौन स कारण लगता है जिसकी वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा ,हमे कमेन्ट करके जरूर बताये | 

धन्यवाद ! 

लेखक Aryan Pal

Leave a Comment