IPL 2021 Auctions मे बदलेगी क्या इन खिलाड़ियों की किस्मत ?

18 फरवरी को बदलेगी क्या इन खिलाड़ियों की किस्मत ?

दोस्तों IPL 2021 Auctions 18 फरवरी से होने वाला है इस IPL 2021 में बहुत से खिलाड़ियों पर दाव  लगने वाले है  और कई खिलाड़ियों की  किस्मत रातों-रात चमकने वाली, क्योंकि IPL में अगर उनके ऊपर एक बार अच्छी बोली लग जाती है तो खिलाड़ी की कीमत और किस्मत दोनों बदल सी जाती हैं फिर वह दुनिया के किसी भी लीग में अपने आपको अच्छी पोजीशन पर पाता है |

IPL 2021 नीलामी  मे बदलेगी क्या इन खिलाड़ियों की किस्मत ?

IPL 2021 Auctions  मे बदलेगी क्या इन खिलाड़ियों की किस्मत ?

इस बार IPL 2021 के ऑक्शन पर बहुत से खिलाड़ियों पर दाव  लगने वाले , परंतु इनमें से लगभग सारे खिलाड़ी विदेशी होने वाले है

इस बार के होने वाले ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लग सकता है मिचेल स्टार्क , मुजीब उर रहमान, जेसन रॉय, डेविड मलान, शकिब अल हसन , मोईन अली , कैमरान ग्रीन, जाय रिचर्ड्सन, अलेक्स हेल्स, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन कूल्टर नाइल, और बहुत से खिलाड़ी शामिल हैं

दोस्तों अब हम लोग डिटेल में जानेंगे कि आखिर क्यों लग सकती  है IPL 2021 मे इन खिलाड़ियों पर भारी-भरकम बोली |

Mitchell Starc (मिचेल स्टार्क)

मिचेल स्टार्क आज दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज ही नहीं बल्कि एक खतरनाक फिल्डर भी हैं वैसे तो इन्होंने IPL में अपनी अच्छी फैन फॉलोइंग बना रखी है परंतु पिछले साल की आईपीएल में यह अपने आप को unavailable रखा था  इस साल की आईपीएल में यह अपने आप को अगर available रखते हैं तो IPL 2021 के ऑक्शन में मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने का सौभाग्य भी प्राप्त कर सकते हैं।

पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा जी का कहना है कि स्टार्क इस बार की IPL 2021 के ऑक्शन में सबसे महंगे बिक सकते हैं स्टार के पीछे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स और पंजाब जैसे धाकड़ टीमें भाग सकती है |

IPL 2021 Auctions मे Alex Hales पर रहेंगी सबकी नजरे |

 Dawid Malan (डेविड मलान)

डेविड मलान एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो पिछले कुछ समय से एक अलग ही तरीके के बल्लेबाज बन कर उभरे हैं मलान इंग्लैंड के लिए खेलते हैं और मौजूदा समय में T20 रैंकिंग में 915 अंकों के साथ नंबर एक पर काबिज हैं मलान T20 फॉर्मेट के एक अच्छे बल्लेबाज माने जाते हैं जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है ।

आईपीएल 2021 के नीलामी में डेविड मलान  पर कई टीमें अच्छी बोली लगाने वाली हैं क्योंकि हर टाइम यही चाहेगी कि मलान जैसा बल्लेबाज उनकी टीम का हिस्सा जरूर बन जाए , IPL 2021 में डेविड मलान के पीछे वही टीमें पैसा लगाएंगे जिन्हें टॉप ऑर्डर बैट्समैन की जरूरत है इस लिस्ट में सबसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आती है क्योंकि मलान जैसा टॉप ऑर्डर बल्लेबाज RCB  को जरूर चाहिए होगा, इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग ,कोलकाता नाइट राइडर्स ,राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब जैसी टीमे भी मलान पर बड़ी बोली लगाने को तैयार हैं , IPL 2021 की नीलामी में डेविड मलान की किस्मत रातों-रात बदल सकती है |

Glenn Maxwell (ग्लेन मैक्सवेल)

ग्लेन मैक्सवेल आज टी-20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर माने जाते हैं क्योंकि जिस दिन ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला चलता है तो फिर सामने कौन सा गेंदबाज है, इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला मैक्सवेल वह खिलाड़ी हैं जो किसी भी मैच को अपने दम पर जिताने की क्षमता रखते हैं।

ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी के अलावा एक स्पिनर के तौर पर टीम की हेल्प कर सकते हैं, ग्लेन मैक्सवेल पिछले आईपीएल में पंजाब के साथ खेल रहे थे, परंतु अपने खराब प्रदर्शन के कारण पंजाब ने उन्हें अपनी टीम से रिलीज कर दिया तो इस बार के IPL 2021 की ऑक्शन में ग्लेन मैक्सवेल पर बड़ी-बड़ी टीमें बोली लगाती नजर आएंगी |

ग्लेन मैक्सवेल पर खासकर RCB यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमे लड़ाई करती दिख सकती हैं इन दोनों टीमों के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान जैसी टीमें भी मैक्सवेल में थोड़ा इंटरेस्ट जरूर दिखाएंगे IPL 2021 की नीलामी में ग्लेन मैक्सवेल एक बड़ी रकम पाने में कामयाब हो सकते हैं |

Mujeeb UR Rahman (मुजीब उर रहमान)

मुजीब उर रहमान ICC T20 ranking  मे दूसरे पायदान  पर कायम  हैं, और मुजीब किसी भी कंडीशन में गेंदबाजी करके अपनी टीम को मैच जिताने के लिए काबिल है मुजीब पिछले साल पंजाब के साथ खेल रहे थे, परंतु इस साल पंजाब से रिलीज कर दिए गए और वह इस IPL 2021 की नीलामी में एक बड़ी रकम पाने के लिए तैयार हैं मुजीब के पीछे खासकर मुंबई इंडियंस जाने वाली है क्योंकि मुंबई इंडियंस के पास कोई भी बेहतरीन स्पिनर मौजूद नहीं है मुंबई इंडियंस के अलावा मुजीब उर रहमान को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमें अपने स्क्वाड मे शामिल करना चाहेंगी |

दोस्तों इन खिलाड़ियों के अलावा कई बड़े नाम  जेसन रॉय, कैमरान ग्रीन, जाय रिचर्ड्सन, शकिब अल हसन , अलेक्स हेल्स, स्टीव स्मिथ, नाथन कूल्टर नाइल, जैसे खिलाड़ियों का नसीब इस IPL 2021 की नीलामी में बदलने वाला |

दोस्तों अपनी राय हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं |

धन्यवाद !

Leave a Comment