IPL 2022 मे दिखेंगी 2 नई टीमे ? | कौन-कौन सी टीमे होंगी शामिल

17 OCT को आईपीएल मे दिखेंगी 2 नई टीमे

अगर Cricbuzz की Report माने तो 17 OCT को IPL2022 ( इंडियन प्रीमियर लीग ) मे 2 नई टीमे दिख सकती है ये दिन आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा दिन होने वाला है

IPL 2022 मे दिखेंगी 2 नई टीमे

 IPL 2022 मे दिखेंगी 2 नई टीमे 

कौन-कौन सी टीमे होंगी शामिल

हम आपको बता दे कि इस ऑक्शन मे 6 नई टीमे भाग लेंगी और इन 6 टीमों जो सबसे ज्यादा बड़ी बोली  लगाएगा उन 2 टीमों को फाइनल कर दिया जाएगा इस रेस मे 6 टीमे भाग ले रही है जो इस प्रकार है –

अहमदाबाद , लखनऊ , इंदौर , कटक, गुवाहाटी, और धर्मशाला

इन सभी टीमों के बीच बोली लगाई जाएगी जिन टीमों की बोली सबसे ज्यादा होगी उन 2 टीमों को IPL 2022 ( इंडियन प्रीमियर लीग ) मे शामिल कर लिया जाएगा |

मौजूदा समय मे IPL ( इंडियन प्रीमियर लीग ) मे कुल 8 टीमे शामिल है –

 राजस्थान रॉयल्स , सनराइजर्स हैदराबाद ,  मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स ,  कोलकाता नाइट राइडर्स , दिल्ली कैपिटल्स , पंजाब किंग्स , रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

IPL 2022 मे 2 नई टीमों के शामिल होने से लीग मैच जो पहले 14 मैच की हुआ करती थी वो सायद अब 18 मैच की हो जाएगी और इसके लिए हर टीम को 7 या 9 मैच अपने होम ग्राउन्ड पर खेले जाएंगे और बाकी बचे मैच अपने होम ग्राउन्ड के बाहर खेले जाएंगे |

Breaking News विराट कोहली ने छोड़ी ODI &T20 की कप्तानी

इस दोनों टीमों के शामिल होने के बाद टोटल लीग मैच 74 या 94 मैच  खेले जाएंगे | इसी के साथ-साथ ऐसा होने के बाद हर टीम 2 खिलाड़ियों को ही Retain और 2 खिलाड़ियों को RTM (राइट तो मैच कार्ड ) के सहत वापस अपनी टीम मे शामिल कर सकेंगी |

तो आप लोगों को क्या लगता है कि कौन-कौन सी 2 टीमों को IPL2022 मे शामिल किया जाना चाहिए कमेन्ट करके जरूर बताये |

बाकी ब्लॉग पसंद आया हो तो follow करना बिल्कुल भी ना भूले ताकि नया ब्लॉग आप तक आसानी से पहुंचाया जा सके |

धन्यवाद !

Leave a Comment