Alakh Pandey (Physics Wallah) आज यह नाम एक नाम नहीं रहा बल्कि बहुत ही बड़ा ब्रांड बन जा चुका है क्यूकि हाल ही मे इन्होंने 1 मिलियन की फन्डिंग रेज करके अपने आप को 101 यूनिकॉर्न के रूप मे स्थापित कर लिया है
दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे फिज़िक्स वाला या उनके Founder श्री Alakh Pandey और उनकी जर्नी के बारे मे Details मे जानने की कोशिश करेंगे |
Physics Wallah की शुरुवात
फिज़िक्स वाला की शुरुवात वैसे तो 28 जनवरी 2014 को हुई थी लेकिन उस शुरुवात से भी पहले उस थॉट का जन्म हो चुका था जहा से इस कंपनी का पहला कदम माना जा सकता है इसके पीछे की कहानी पहले जानने की कोशिश करते है
जब Alakh Pandey B.Tech के 3rd year मे थे तब उनके दिमाग मे कॉलेज छोड़ देने का ख्याल आया और उस ख्याल को दूर करने के लिए उनकी बड़ी बहन उनसे मिलने आई और उनको समझाने आई फिर भी Alakh Pandey अपने ही फैसले पर अड़े रहे फिर उनकी बहन ने बोला की कॉलेज छोड़ कर क्या चाय वाला बनेगा क्या बस उसी पल से फिज़िक्स वाला का जन्म हो चुका था आगे चलकर सिर्फ लोगों के सामने वही ख्याल फिज़िक्स वाला के रूप मे ले लेता है |
कौन है अलख पांडे ?
वैसे तो हम आपको पहले ही बता चुके है कि Alakh Pandey फिज़िक्स वाला के FOUNDER और CEO है लेकिन हम आपको ये भी बताने वाले है कि अलख पांडे की इसके अलावा कौन सी पहचान है
अलख पांडे जी प्रयागराज के मूल निवासी है
नाम – अलख पांडे
पिता का नाम – सतीश पांडे
माता का नाम – रजत पांडे
बहन का नाम – अदिति पांडे
दोस्तों 12 th करने के बाद अलख पांडे कानपुर से B.Tech करने लगे और साथ-साथ फिज़िक्स की क्लासेस भी लेते रहे इससे पहली बात तो उनको फिज़िक्स पर बहुत अच्छा कांमण्ड हो गया और अपने पढ़ाने के तरीके को लेकर अक्सर वो बच्चों मे famous हो गये | अलख पांडे ने अपनी पढ़ाई को अधूरे मे छोड़ कर एक कोचिंग मे फूल टाइम फिज़िक्स पढ़ाने लगे |
Physics Wallah यू ट्यूब चैनल की शुरुवात
दोस्तों Physics Wallah यू ट्यूब चैनल की शुरुवात बहुत ही आम थी एक दिन अलख पांडे के एक दोस्त ने उनको ये suggestion दिया की यार तु इतना अच्छा पढ़ाता है तो क्यू ना अपना एक यू ट्यूब चैनल खोल लो और वह उनको वो suggestion बहुत पसंद आया और उन्होंने 28 January को अपना यूट्यूब चैनल खोल लिया और वही बच्चों को लगातार पढ़ाते रहे | उनकी मेहनत रंग लाने लगी और उनके पढ़ाने के फनी way के कारण बच्चे उनसे ज्यादा से ज्यादा जुडते चले गये और 2017 उन्होंने उस चैनल पर 1 m subscriber का milestone पूरा कर लिया था |
उसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा | कुछ दिनों के बाद बच्चों की request पर अलख पांडे सर ने अपना PW के नाम से एक app को लॉन्च कर दिया उनके एप पर 2 दिनों मे इतना ट्रैफिक आ जाने के कारण PW एप क्रैस कर गई बाद इस दिक्कत को सही किया गया |
मुकाम
आज अलख पांडे या बोले Physics Wallah इस मुकाम पर खड़े है कि उनके 10 यूट्यूब चैनल है और उनके PW apps पर रोज लगभग 90 मिनट से ज्यादा की engagement रहती ही है |
आज अगर बात करे की अलख पांडे सर की तो अब वो अपने आप मे एक ब्रांड बन चुके है क्यूकि हाल मे PW कंपनी को 101वे यूनिकॉर्न की लिस्ट मे शामिल किया है और मौजूद समय मे PW कंपनी की valuation 8000 करोड़ से भी ज्यादा हो चुकी है |
स्टाफ
अगर दोस्तों बात करे मौजूद समय मे PW के स्टाफ की तो अलख सर ने कई इंटरव्यू के माध्यम से खुद बताया है की आज उनके यह 1900 से लोगों का स्टाफ काम करता है जिनमे से 500 टीचर है बाकी 1400 लोगों का काम है उन teacher’s को सब कुछ manage करके देना |
Physics Wallah की शाखाये ( ब्रांचे )
Physics Wallah की अगर Offline शाखाओ की बात करे तो आज 18 शहरों मे 20 Offline ब्रांचे खोली जा चुकी है और आने वाले समय मे अलग-अलग शहरों मे और भी नई PW की शाखाये खोली जाएंगी |
तो यही थी कहानी PW की जिसे लोग प्यार से PW (एक कंपनी नहीं एक ईमोशन है बोलते है) और इसी के साथ अलख सर की पूरी लाइफ स्टोरी भी बताती है
इस स्टोरी से एक बात तो तय हो चुकी है कि अगर आपके अंदर मेहनत करने का जुनून है और आप सही दिशा मे मेहनत करते है तो आपको संफलता पाने से कोई रोक नहीं सकता और ना ही आपकी एजुकेशन आपकी उस संफलता के बीच का कांटा बन पायेंगी |
आज के समय मे PW का 350 करोड़ का टर्न ओवर है और आज के समय मे PW ने बड़े बड़े Ed tech organization की नींदे उडा रखी है इसी के साथ हम PW को शुभकांमनाये देते है |
तो आपको कैसी लगी अलख पांडे सर की Journey हमे comment करके जरूर बताये हमारे ब्लॉग पर नये है तो पेज को फॉलो करना ना भूले हम मिलते है एक नई कहानी के साथ तब तक ।
जय हिन्द !
अगर आप लोग अलख पांडे जी की कहानी youtube पर सुनना चाहते है तो biopic story के offical चैनल पर जा कर सुन सकते है
और चैनल को subscribe करना बिल्कुल भी ना भूले |
धन्यवाद !