ENG vs NZ 2023 : न्यूजीलैंड ने लिया वर्ल्ड कप मे अपनी हार का बदला

ICC World Cup 2023 ENG vs NZ: विश्व कप के पहले मुकाबले मे न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को बुरी तरह से हरा कर 2019  वर्ल्ड कप फाइनल मे अपनी हार का बदला ले लिया । न्यूजीलैंड  ने गत विजेता इंग्लैंड को पहले मुकाबले मे 9 विकटों से करारी हार थमाई है ।

यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में (5 Oct ) को खेला गया, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 282 रन बनाए , न्यूजीलैंड ने इस टारगेट को 36.2 ओवर में एक विकेट पर 283 रन बनाकर मैच को जीत लिया।

ENG vs NZ 2023
ENG vs NZ 2023

England vs New Zealand: इंग्लैंड की करारी हार

विश्व कप के 13वें संस्करण की शुरुआत न्यूजीलैंड की टीम ने विस्फोटक अंदाज में की है। उन्होंने गत विजेता इंग्लैंड को नौ विकेट से हरा कर विश्व कप मे अपनी हार का बदला ले लिया है । 2019 मे सुपर ओवर मे इंग्लैंड ने बॉउन्ड्री काउन्ट नियम से न्यूजीलैंड  टीम को हराने मे कामयाब हो सकी है, लेकिन इस बार विश्व कप 2023 मे नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद मे हो रहे इस मुकाबले मे न्यूजीलैंड ने अपनी हार बदला 9 विकेट की जीत से लिया है ।

ENG vs NZ: इंग्लैंड की बल्लेबाजी

न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके बेस्ट गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के हाथों मे गेंद थमा,ई लेकिन इंग्लैंड के ओपनर जॉनी ने पहले ही ओवर मे बोल्ट को 6 लगाकर इस विश्व कप की शुरुवात 6 के साथ की , और धीरे-धीरे जब इंग्लैंड बड़े टारगेट की तरफ बढ़ रही थी, तब मैट हेनरी ने मलान को आउट कर इंग्लैंड टीम को पहला झटका दिया फिर उनके बाद जोए रूट और बट्लर को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज न्यूजीलैंड  के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाए और रूट के 77 रनों की बदौलत इंग्लैंड टीम  50 ओवर मे 9 विकेट पर 282 रन बनाने मे कामयाब हो सकी ।

ENG vs NZ: source icc media

रचिन रवींद्र और कॉन्वे  की नाबाद 273 रन की साझेदारी

न्यूजीलैंड  के ओपनर Devon Conway और मध्यक्रम बल्लेबाज रचिन रवींद्र के बीच हुई 273 रनों की नाबाद साझेदारी की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच को 9 विकटों से जीत लिया है और वर्ल्ड कप 2023 मे अपनी शुरुवात जीत के साथ की है । न्यूजीलैंड  की तरफ से उनके ऑपनेर कॉनवे ने 121 गेंदों मे 19 चौकों और 3 छःक्कों की मदद से नाबाद 152 रन बनाए और इसी के साथ रचिन ने भी 96 गेंदों पर 11 चौकों और 5 छःक्कों के साथ 123 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली और इन दोनों ने मिलकर 273 रनों की नाबाद साझेदारी की ।

दोनों के आगे इंग्लैंड गेदबाजों की एक न चली और सैम करन को छोड़कर किसी भी गेंदबाज ने ज्यादा प्रभावित  नहीं किया और न किसी और गेदबाज को विकेट प्राप्त हुई ।

रचिन को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया और ये इस वर्ल्ड कप मे मिलने वाला पहला अवॉर्ड है उन्होंने अपने वर्ल्ड कप करियर की शुरुवात इस अवॉर्ड के साथ की है ।

न्यूजीलैंड टीम का क्रिकेट वर्ल्ड कप इतिहास

न्यूजीलैंड की टीम हमेशा से बड़े टूर्नामेंट मे खतरनाक साबित होती है भले ही उनकी टीम मे कोई बहुत बड़ा  सुपर स्टार न हो लेकिन वो एक ऐसी टीम है तो हर खिलाड़ी को मिलाकर एक बेहतरीन टीम बन ही जाते है , उन्होंने अब तक होने वाले हर वर्ल्ड मे लगभग हर बार बेहतरीन खेल दिखाया है , उन्होंने पहली बार 1975 मे क्वालफाइ किया था तब से आज तक उन्होंने कुल 12 बार क्वालफाइ किया है और पिछले दोनों वर्ल्ड कप (2015&2019) मे रनर अप रहे है

ये वो टीम है जो पिछले हर साल बड़े इवेंट मे हमेशा बेहतर बन कर दिखाया है उनके सामने फिर चाहे जो टीम हो चाहे भारत हो या फिर विश्व विजेता इंग्लैंड जैसे खतरनाक टीम ही क्यों ना हो उनके लिए बस अपना खेल ही सब कुछ है और वो हर टीम के खिलाफ बहुत अच्छे से प्लानिंग करते है फिर उनके हिसाब से हमेशा खेल दिखते है

अगर पिछले वर्ल्ड 2019 की बात की जाए तो इन्होंने सेमी फाइनल मे भारत को हराया और वही फाइनल मे अपनी टीम को सुपर ओवर तक भी लेके गए लेकिन दुर्भाग की वजह से इनको हार का सामना करना पड़ा क्योंकि उस मैच मे बाउंड्री काउन्ट नियम के तहत इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया था और इस टीम को हार का सामना करना पड़ा था ।

इंग्लैंड की हार की वजह

1. टीम का चयन

अब बात करेंगे इंग्लैंड टीम की हार की कुछ वजह पर जो इस मैच मे हमे नजर आई सबसे पहले उनके टीम सिलेक्शन पर  क्योंकि इस मैच के लिए उनके सुपर स्टार बेन स्टोक्स पूरी तरह से फिट नहीं थे ,तो उनकी जगह पर हैरी ब्रूकस को मौका दिया गया जो उस मौके को पूरी तरह से भूँनाने मे नाकामयाब रहे और इस मैच मे उन्होंने 25 रनों का ही योगदान दिया और जल्दी आउट होकर अपनी टीम को मुसीबत मे डाल दिए।

इसी के साथ इंग्लैंड टीम मे एक स्पेसलिस्ट गेंदबाज को न खिलना बहुत महंगा पड़ा क्युकी उनके पास Reece Topley जैसा एक शानदार गेंदबाज बैठा है ,लेकिन इंग्लैंड टीम ने उनको खिलना सही नहीं समझा और उनकी जगह पर क्रिस वोक्स को खिलाया लेकिन इस मैच मे Reece Topley की कमी साफ-साफ दिख रही थी।

2.मिडल ओवर मे विकेट न लेना

अगर बात करे की इंग्लैंड और न्यूजीलैंड मैच की तो इस मैच मे इंग्लैंड की तरफ से सिर्फ सैम करन को छोड़कर किसी भी गेंदबाज ने ज्यादा प्रभावित नहीं किया और न ही मिडल ओवर मे विकेट निकालने मे कामयाब हो सके है

क्योंकि इंग्लैंड की टीम अपने प्रमुख स्पिनर आदिल राशिद और मोईन अली पर बहुत ज्यादा निर्भर है लेकिन अगर इन दोनों ने मिलकर अपनी टीम को सफलता दिलवाने मे नाकामयाब हुए तो उस दिन इंग्लैंड टीम जरूर से परेशानी मे आ जाएगी और यही हुआ न्यूजीलैंड  के इस मैच मे उन्होंने एक तरफ से बराबर रन लीक करते रहे और उन्होंने एक भी विकेट नही लिया।

3. रूट के अलावा किसी बल्लेबाज ने जिम्मेदारी नहीं उठाई  

इंग्लैंड टीम की तरफ से सिर्फ रूट को छोड़ दिया जाए तो किसी और बल्लेबाज ने अपनी पूरी जिम्मेदारी से नहीं खेला क्युकी हर बल्लेबाज को एक अच्छी सुरुवात मिली लेकिन किसी भी बल्लेबाज ने उस शुरुवात का फायदा नहीं उठाया , रूट ने सिर्फ 77  रनों की एक अच्छी पारी खेली और अपनी टीम को इस सम्मानजनक स्कोर तक लेके गए लेकिन जब रूट का विकेट ग्लेन फलिप्स ने लिया तो इंग्लैंड की उम्मीद भी वही खतम हो गई थी और उसी वक्त न्यूजीलैंड टीम गेम मे आगे हो गई थी।

रूट के अलावा कप्तान बट्लर ने 43 रनों की एक ठीक पारी खेली लेकिन उस पारी से टीम को बहुत फायदा नहीं हुआ लेकिन उस पारी ने रूट को बहुत सहयोग किया और उनको सेट होने का मौका भी दिया।

इसे भी पढेAsian Games 2023: Horse-riding Gold Winner की कहानी

इंग्लैंड टीम से उम्मीद

इंग्लैंड टीम व्हाइट बाल फॉर्मैट मे सबसे सफल और खतरनाक टीम मानी जाती है, और वो जानते है की किस तरह से उनको वापसी करनी है वो अपनी गलतियों से सीखेंगे और अगले मैच मे एक दमदार वापसी करेंगे ।

इंग्लैंड कप्तान बटलर की प्रेस Conference

बटलर ने कहा की आज का दिन उनके लिए बहुत ही निराशाजनक रहा क्युकी जिस तरग से न्यूजीलैंड की टीम ने खेल दिखाया है वो सच मे काबिले तारीफ था उन्होंने हमे पूरी तरह से खेल से बाहर कर दिया और एक बेहतरीन जीत हासिल की है।

हमारे लिए यह हार आसान नहीं होगी लेकिन फिर भी यह एक बड़ा टूर्नामेंट है और हर किसी के लिए ऐसा एक दिन हो सकता है हमारी टीम जानती है की इससे उभर कर कैसे आया जाता है और हम वैसा ही करेंगे हमारे खिलाड़ियों ने हाल मे बहुत क्रिकेट खेल है और वो जानते है की उनको क्या करना है ,

न्यूजीलैंड ने जिस तरह की बल्लेबाजी की है हम खेल से बहुत दूर रह गए और उन्होंने हमे बहुत पीछे कर दिया था एक समय पर हम अपना स्कोर 330 के आस -पास सोच रहे थे लेकिन इसे हासिल करने मे मेरी टीम असफल रही और जिस तरह से कॉनवे और रचिन रवींद्र ने खेल दिखाया है उनके लिए कोई भी टारगेट असंभव नहीं होता, उन्होंने बिना कोई गलत शॉट खेले बहुत तेजी से रन बनाते चले गए और नतीजा उनके पक्ष मे है ।

बटलर ने रूट के बारे मे कहा की हमे उनकी फिक्र करने की जरूरत नहीं है वो हमेशा से टीम के लिए योगदान करते आ रहे है और उनको पता है की उनको क्या करना है वो अपनी फिटनेस के लिए लगातार मेहनत कर रहे है । हम दोबारा दमदार वापसी करेंगे ।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच कहां है?

वनडे वर्ल्ड कप का पहला मैच England vs New Zealand के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद मे 5 अक्टूबर को खेला जाएगा ।

सबसे ज्यादा क्रिकेट वर्ल्ड कप किसने जीता?

आज तक के क्रिकेट इसिहस मे सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम आस्ट्रेलिया है , आस्ट्रेलिया ने अब तक 5 बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है और वो सबसे सफल टीम है ।

50 ओवर में एक गेंदबाज कितने ओवर गेंदबाजी कर सकता है?

50 ओवर के खेल मे किसी भी गेंदबाज के द्वारा अधिकतम 10 ओवर ही गेंदबाजी की जा सकती है ।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच किसने जीता ?

वनडे वर्ल्ड कप का पहला मैच ENG vs NZ के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद मे 5 अक्टूबर को खेला गया और इस मैच को न्यूजीलैंड की टीम ने 9 विकटों से जीत हासिल की है ।

Leave a Comment