दोस्तों पिछले कुछ सालों में दक्षिण भारत के तमिल, तेलुगू, मलयालम सिनेमा में नजर आई दक्षिण अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने गीतांजलि , सांदाकोझी 2, भैरवा, सरकार ,नेनु लोकल और महानती जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
कीर्ति सुरेश को महानती फिल्म के लिए साल 2019 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी दिया गया था।
दोस्तों आज Keerthi Suresh को दक्षिण भारत में ही नहीं बल्कि उत्तर भारत में भी उन्हें खूब पसंद किया जाता है उनकी हिंदी डब फिल्में YouTube पर Millions views पार कर रही हैं ।
दोस्तों इस आर्टिकल में कीर्ति सुरेश Life Journey के बारे में गहराई से जानने का प्रयास करेंगे इस आर्टिकल में मुख्यतः Keerthi suresh hindi Biography , कीर्ति सुरेश की Life Journey के बारे में (परिवार माता-पिता भाई-बहन ,पति ,शिक्षा ,व्यवसाय ,धर्म ,जाति ,राष्ट्रीयता ,अफवाहें ,अज्ञात तथ्य और फिल्मी सफर) के बारे में जानने का प्रयास करेंगे |
“आखिर कैसे बनी कीर्थी सुरेश फैशन डिजाइनरकी पढ़ाई पूरी करने के बाद दक्षिण भारत की एक सफल अभिनेत्री”
Keerthi suresh के बारे मे
कीर्ति सुरेश का जन्म 17 अक्टूबर 1992 को तमिलनाडु राज्य के चेन्नई शहर में हुआ था | कीर्ति का पूरा नाम कीर्ति सुरेश है इसके पिता का नाम सुरेश कुमार है जो एक फिल्म निर्माता हैं ।
जो मुख्यत: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में Producer का कार्य करते हैं वहीं उनकी माता का नाम मेनका है जो एक अभिनेत्री हैं जो अब फिल्मों में सक्रिय नहीं है। कीर्ति की एक बहन है जिसका नाम रेवती सुरेश है जो VFX के तौर पर काम करती हैं |
कीर्ति सुरेश की शिक्षा
कीर्ति की प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय के पत्तों तिरुवंतपुरम से पूरी हुई है प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत वह चेन्नई चली गई चेन्नई के पर्ल अकैडमी से B.A. ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की | फैशन डिजाइनिंग मे स्नातक करने के बाद वह डिजाइनर बनना चाहती थी , लेकिन आज वह एक सफल अभिनेत्री हैं |
परिवार, धर्म, जाति
कीर्ति का जन्म हिंदू परिवार में हुआ था कीर्ति का उपनाम कीर्तन है कीर्ति को भारतीय राष्ट्रीयता प्राप्त है वह वर्तमान समय में चेन्नई में रहती हैं अभी वह अविवाहित हैं |
फिल्मी सफर
पिता के कहने पर साल 2000 में आई मलयालम फिल्म पायलट मे बाल कलाकार के रूप में अभिनय किया था उसके बाद साल 2013 में आई फिल्म गीतांजलि में मुख्य अभिनेत्री के रूप में नजर आयी |
इस फिल्म की सफलता के बाद साल 2014 में रिंग मास्टर फिल्म में नजर आयी, उसके बाद लगातार ऐसी ही सफल फिल्में दी, साल 2016 में आई फिल्मों में सबसे अच्छा अभिनय किया था उसके बाद उन्हें दक्षिण भारत में ही नहीं बल्कि उत्तर भारत में भी पसंद किया जाने लगा था |
साल 2017 में आई फिल्म भैरवा में थलापति विजय के ऑपोजिट पहली बार नजर आई थी इस फिल्म में उन्हें ज्यादा पसंद किया गया था |
इस जोड़ी को यूट्यूब पर खूब पसंद किया गया | साल 2017 में आई फिल्म Nenu local मे अभिनेत्री के रूप में कीर्ति सुरेश नजर आई इस फिल्म के मुख्य किरदार में नेचुरल स्टार नानी नजर आए थे इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खूब पसंद किया गया।
इस फिल्म के हिंदी डब्ड वर्जन सुपर खिलाड़ी 4 को यूट्यूब पर महज कुछ ही महीनों में मिलियन में views मिले | फरवरी 2021 तक इस फिल्म को 8.4 M views मिल चुके हैं यह एक अच्छी लव स्टोरी फिल्म थी | उसके बाद साल 2018 में आई फिल्म अज्ञातवासी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही |
इसी साल 2018 में आई बायोपिक फिल्म महानती के लिए कीर्थी सुरेश को 2019 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया भी गया ।
उसके बाद वह सांदाकोझी 2 में नजर आई थी , विजयथलपती के साथ दोबारा हम सभी को साल 2018 में ही आई फिल्म सरकार में नजर आई थी
इसके हिन्दी वर्सन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं फिलहाल इस फिल्म की डबिंग जारी है इसके बाद साल 2020 में पांगविन और मिस इंडिया जैसी फिल्मों में नजर आई |
कार्थी जीवनी Karthi Sivakumar biography in Hindi , karthi biography in hindi
Keerthi Suresh की आने वाली फिल्मे
साल 2021 में उनकी आने वाली फिल्में जिसमें रंग दे इस फिल्म के मुख्य किरदार में नितिन और कीर्ति सुरेश नजर आएंगी इस फिल्म को 26 मार्च 2021 को थियेटर में रिलीज करवाया जाएगा
दोस्तों इसी साल बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म आने वाली है उस फिल्म का नाम है मैदान इस फिल्म के लीड कास्ट में अजय देवगन और कीर्थी सुरेश नजर आएंगी |
यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है दोस्तों साल 2022 में महेश बाबू के साथ उनकी पहली फिल्म आने वाली है sarkaru vaari paata इस फिल्म में कीर्ति सुरेश ,महेश बाबू के अपोज नजर आएंगी इस फिल्म को संक्रांति 2022 पर रिलीज करवाया जाएगा।
इस फिल्म की शूटिंग जारी है । उनकी कुछ अन्य फिल्में भी हमें साल 2021 और 2022 में देखने को मिलने वाली हैं जिसके बारे में अपडेट हम आपको आगे देते रहेंगे।
कीर्ति सुरेश की Life की अफवाह
साल 2016 में एक पिक्चर वायरल हुई थी इसी के साथ कहा जा रहा था कि कीर्थी सुरेश ने कॉमेडियन सतीश के साथ शादी कर ली है लेकिन दोस्तों यह एक अफवाह थी इस पिक्चर को आप देख सकते हैं इस पिक्चर को किसी सस्ते एडिटर ने एडिट किया था जिसे आप स्वयं देख सकते हैं |
Keerthi Suresh |
कीर्ति सुरेश के बारे में अज्ञात तथ्य
- वह फैशन डिजाइनर बनना चाहती थी लेकिन आज वह एक सफल अभिनेत्री हैं |
- कीर्ति अपने स्कूल में एक तैराकी चैंपियन थी
- कीर्ति की मां मेनका ने लगभग 100 फिल्मों में काम किया था जो ज्यादातर मलयालम में थी ।
- वह छुट्टियां वेनेजुएला में बिताना पसंद करती है।
- साल 2018 में आई फिल्म महानती के लिए उन्हें साल 2019 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी दिया गया था।
- कीर्ति सुरेश के ट्विटर अकाउंट पर आज 3.6 मिलियन फॉलोअर हैं अगर बात करें उनके इंस्टाग्राम पर तो 7.9 मिलियन फॉलोअर हैं |
कैसा लगा कीर्थी सुरेश पर यह आर्टिकल अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया हो तो अपने मित्रों के साथ यह ब्लॉग साझा करें।
कैसे बने दक्षिण भारत के इतने बड़े सितारे Ram Charan Hindi biography
ब्लॉग लास्ट तक पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया |
यह भी पढे :
IAS Suraj Tiwari Biography दोनों पैर गवाने के बाद बने IAS
धन्यवाद !
लेखक- आदित्य पटेल