Mukesh Kumar (cricketer) Hindi Biography

किसी ने सच ही कहा है “कि पहला मौका किस्मत देती है पर दूसरा मौका मेहनत देती है”  इस लाइन को मुकेश कुमार ने साबित करके दिखा दिया है मुकेश कुमार भारतीय क्रिकेट टीम में गेंदबाज हैं और उन्होंने IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अपना डेब्यू किया था जिन्होंने कभी सेना में शामिल होने के लिए तीन बार प्रयास किया फिर भी वह सफल ना हो पाए लेकिन उन्होंने अपने पैशन को कभी पीछे नहीं रहने दिया उनके सामने हालात कैसे भी देखे हो लेकिन उन्होंने सबसे पहले प्राथमिकता अपने पैशन को दिया और आज वह भारतीय क्रिकेट टीम में एक गेंदबाज हैं।

Mukesh Kumar

Cricketer Mukesh Kumar

Mukesh Kumar का जन्म 12 अक्टूबर 1993 में काकरकुंड गोपालगंज बिहार में हुआ था उनके पिता का नाम स्वर्गीय काशीनाथ सिंह था और इनकी माता का नाम मालती देवी हैं इनका संयुक्त परिवार है इनके चाचा का नाम कृष्णकांत सिंह है।

इनके पिता श्री  पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में  टैक्सी चलाया करते थे और उनकी माताजी घर का काम काज किया करती थी। क्योंकि मुकेश कुमार का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था इसलिए इतने बड़े शहर में सिर्फ टैक्सी ड्राइवर आय के बदौलत इतने लोगों का परिवार पालना मुमकिन नहीं था क्योंकि अपने 6 भाई बहनों में सबसे छोटे थे  इसीलिए मुकेश कुमार जी अपने पैतृक गांव काकरकुंड बिहार में अपने चाचा और चाची के साथ रहकर पढ़ाई कर रहे थे ।

मुकेश वहां बचे हुए समय में अपने पैशन को फॉलो कर रहे थे उनका सपना बचपन से ही क्रिकेट खेलना था वह क्रिकेट खेलने के लिए अपने गांव से 20 किलोमीटर दूर साइकिल से जाया करते थे उनकी इतनी मेहनत को देखकर एक बार उनके साथी ने यह कहा कि मुकेश तुम बस से क्यों नहीं आते तब मुकेश जी ने उत्तर दिया  “कि साइकिल चलाने से हमारे हाथ और पैर की मांसपेशियां मजबूत होंगी जो हमें भारतीय सेना में जाने के लिए मजबूती प्रदान करेंगी” ।

मुकेश कुमार जी ने भारतीय सेना में जाने के लिए तीन बार प्रयास किया लेकिन वह तीनों बार सफल ना हो सके उन्होंने हार नहीं मानी उन्होंने अपने पैशन को अपने अंदर जिंदा रखा। एक बार मुकेश कुमार जी का बाइक से एक्सीडेंट हो गया था इस बात की खबर जब उनके पिता को लगी तब उन्होंने अपने बेटे को कोलकाता बुला लिया यह बात साल 2011 की थी जब मुकेश कुमार जी कोलकाता गए वहां जाने के बाद पिताजी ने बताया तुम यहीं रहो और कुछ काम देख लो ।

लेकिन उन्होंने अपने पिताजी की बात को नकारा नहीं परंतु उन्होंने अपने पैशन को भूल भी नहीं पा रहे थे वह वहां पर भी लोकल के मैच खेला करते थे उनके मैच के पैशन और उनके टेक्निक को देखकर उन्हें वाणी निकेतन क्लब में क्रिकेट खेलने का मौका मिल जाता है इस मौके को मुकेश कुमार जी ने अपने हाथ से जाने नहीं दिया और उन्होंने वहां पर अच्छा प्रदर्शन किया और उनका चयन 2015 में बंगाल की रणजी टीम में हो गया।

Mukesh Kumar प्रारंभिक शिक्षा

Mukesh Kumar के पिता जी चाहते थे कि उनका बेटा बड़ा होकर पढ़ लिख कर सरकारी अफसर बने इसीलिए वह मुकेश को अपने साथ कोलकाता नहीं लेकर गए थे क्योंकि वहां पर हिंदी भाषा नहीं चलती है वहां की पढ़ाई या तो बांग्ला या सिर्फ अंग्रेजी माध्यम में होती है और मुकेश हिंदी भाषा क्षेत्र से आते हैं इसीलिए मुकेश की प्रारंभिक शिक्षा बिहार से ही पूरी हुई है ।

मुकेश ने स्नातक की डिग्री प्राप्त की हुई है मुकेश कोलकाता जाने से पहले दो बार सीआरपीएफ की परीक्षा में बैठ चुके थे लेकिन उनका चयन उस परीक्षा में नहीं हुआ था एक बार उन्होंने भारतीय सेना के लिए परीक्षा में बैठे थे लेकिन उनका फिजिकल टेस्ट क्लियर नहीं हो पाया था और उनके द्वारा किए गए तीनों प्रयास  सेना क्षेत्र के लिए असफल रहे।

क्रिकेट करियर की शुरुआत

साल 2015 में बंगाल की रणजी टीम में चयन होने के बाद मुकेश कुमार ने पहली बार रणजी टीम की तरफ से 30 अक्टूबर 2015 को हरियाणा के खिलाफ अपना डेब्यू किया था उन्होंने प्रथम श्रेणी में 31 मैचों की 54 पारियों में 123 विकेट लिए थे । इसके बाद लिस्ट ए में 13 दिसंबर 2015 को राजकोट में उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपना डेब्यू किया । अब तक मुकेश कुमार जी ने लिस्ट ए की मैचों में बंगाल सहित भारत के सभी टीमों के साथ व भारत के लिए प्रथम श्रेणी का क्रिकेट खेल चुके हैं ।

उन्होंने अब तक लिस्ट ए में 18 मैचों में 17 विकेट लिए हैं 6 दिसंबर 2022 को मुकेश कुमार जी ने इंडिया ए के लिए अपना अंतिम फर्स्ट क्लास मैच बंगाल देश के खिलाफ खेला था। मुकेश कुमार जी ने अपना T20  डेब्यू नागपुर में गुजरात के खिलाफ 6 जनवरी 2016 को किया था। T20 में मुकेश कुमार जी ने 23 मैचों में 25 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

Mukesh Kumar IPL करियर की शुरुआत

भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह माना जाता है इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में पहुंचने से पहले अंतिम सीढ़ी IPL मानी जाती हैं अगर आपका आईपीएल में प्रदर्शन अच्छा रहा तो आप उस मंजिल पर पहुंच सकते हैं जिसका आपने ख्वाब देखा है। लेकिन मुकेश कुमार का पहले से ही घरेलू टीमों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आई पी एल 2023 में उनका चयन हो गया। आई पी एल 2023 में मुकेश कुमार जी को कई टीमें खरीदना चाहती थी और उनका बेस प्राइस मात्र ₹20 लाख था और उनका प्रदर्शन भी घरेलू टीमों में अच्छा रहा था। I

इसीलिए मुकेश कुमार को उनके बेस प्राइस 20 लाख से बढ़ाकर 5.5 करोड़ रुपयों में परचेस कर दिल्ली टीम ने अपनी तरफ कर लिया और मुकेश कुमार को एक अच्छी रकम प्राप्त हुई वह बताते हैं उन्होंने इतनी बड़ी रकम इससे पहले कभी नहीं देखी थी जो उनके लिए बहुत ही खुशी की बात है। और दिल्ली की तरफ से मुकेश का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा जिसके चलते मुकेश को इंडियन टीम के स्क्वाड मे भी शामिल कर लिया गया ।

इसे भी पढे : Rinku Singh (Cricketer) Hindi Biography | रिंकू सिंह का जीवन परिचय

Mukesh का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

साल 2022 में मुकेश कुमार को एकदिवसीय श्रृंखला मे साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टीम में बतौर गेंदबाज चुना गया लेकिन उनको अंतिम 11 में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन उनकी कोशिश और लगन ने उन्हें उस मुकाम पर पहुंचा दिया और 2023 में होने वाले श्रीलंका के खिलाफ T 20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में रख लिया गया। इन तीनों मैच की T20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया और उन्होंने अपनी अगुवाई में टी20 सीरीज भारत के नाम कर दिया। लेकिन इस सीरीज मे भी मुकेश को खेलने का मौका नहीं मिल पाता है ।

साल 2023 मे west indies के खिलाफ होने वाले टेस्ट , एकदिवसीय ,टी20 मे मुकेश को शमिल किया जाता है और उन्हे पहली बार अपने करिअर की शुरुवात करने के लिए टेस्ट टीम मे शामिल किया गया था और उनका टेस्ट मे ठीक प्रदर्शन होने के बाद धीरे धीरे उनका डेब्यू सभी फॉर्मैट मे करवा दिया जाता है जिसके बाद मुकेश भारत की तरफ से सभी फॉर्मैट मे खेलने वाली खिलाड़ी बन चुके है ।

mukesh kumar (cricketer)  का प्रदर्शन

मुकेश ने अब तक भारतीय टीम के लिए 1 टेस्ट , 3 ODI, 2 टी20 मैच खेल चुके है और उन्होंने टेस्ट मे 2 और ODI मे 4 विकेट वही टी20 मे 1 विकेट लेने मे कामयाब हो सके है । अगर उनके कोच और क्रिकेट दिग्गजों की बात माँने तो मुकेश कुमार एक बहुत ही talented खिलाड़ी है जो हमेशा अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते है और वो बहुत ही मेहनती भी है ।

मुकेश कुमार के बारे में अन्य तथ्य

कभी ₹500 लेकर खेला करते थे मैच बात साल 2011 की है जब वह अपने पिता के कहने पर कोलकाता आए थे तब उन्होंने अपने पिता के द्वारा बताई गई नौकरी को नहीं किया और प्राइवेट क्लब में ₹500 प्रति मैच के हिसाब से मैच खेला करते थे उनकी इस कमाई से उनके छोटे मोटे खर्चे निपट जाते थे और साथ ही उनका पैशन भी जिंदा था ।

साल 2014 में जब मुकेश ने बंगाल क्रिकेट संघ के ट्रायल में हिस्सा लिया तब उनके जुनून और प्रतिभा को कोच रानादेब बोस ने पहचाना और उनके कहने पर ही मुकेश को ईडन गार्डन में एक कमरे में रहने की अनुमति मिल गई और मुकेश ने मेहनत जारी रखी और 2015 में बंगाल की तरफ से अपना प्रदर्शन किया।

कभी दिल्ली टीम में हुआ करते थे नेट गेंदबाज जिस आईपीएल टीम को कभी कराया करते थे नेट प्रैक्टिस उसी आईपीएल टीम ने 5.5 करोड़ रुपयों में खरीद कर अपनी टीम में किया शामिल।

इसे भी पढे : Rohit Sharma के 36 वे जन्मदिन पर उनके जीवन पर विशेष चर्चा । Rohit Sharma Birthday


मुकेश कुमार के पिता का क्या नाम है?

मुकेश के पिता का नाम स्वर्गीय काशीनाथ सिंह था जो कोलकाता मे एक टैक्सी चालक थे और 2019 मे उनकी मौत हो गई थी

मुकेश कुमार आईपीएल की कौन सी टीम से खेलते हैं?

मुकेश को IPL 2023 दिल्ली कैपिटल्स ने 5.5 करोड़ रुपये मे खरीदा है तो वो तरह मुकेश दिल्ली कैपिटल्स की टीम से आईपीएल खेलते है ।

मुकेश कुमार ने भारत के लिए अपना पदार्पण कब किया ?

साल 2023 मे west indies के खिलाफ होने वाले टेस्ट , एकदिवसीय ,टी20 मे मुकेश को शमिल किया जाता है और मुकेश को भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिल जाता है ।

Leave a Comment