South Africa vs Sri Lanka 2023: ऐडन मार्करम ने तोड़ा एबी डिविलियर्स का रिकार्ड

South Africa vs Sri Lanka Live: दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड का ये मुकाबला 7 oct को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम मे खेला गया है , और इस मैच मे श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और आज के मैच मे south africa ने कुछ बड़े रिकार्ड बनाए है ।

सबसे पहले दोनों टीमों की playing 11 जान लेते है ।

South Africa की playing 11 :

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वान डर डसन, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, जेराल्ट कूट्जी, लुंगी एनगिडी।

Sri Lanka की playing 11 :

दसुन शनाका (कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेल्लालागे, मथिशा मथिराना , कसुन रजिथा, दिलशान मदुशंका।

South Africa vs Sri Lanka Live
South Africa vs Sri Lanka Live

अफ्रीका जब बल्लेबाजी के लिए आए तो उनके कप्तान टेम्बा बावुमा सिर्फ 8 रन बना कर जल्दी आउट हो गए उसके बाद ,रासी वान डर डसन आए , उन्होंने क्विंटन डी कॉक के साथ शुरू से क्विंटन डी कॉक थोड़ा सा स्ट्रगल कर रहे थे लेकिन ,रासी वान डर डसन ने एक छोर से तेजी से रन बनाते रहे और दूसरे छोर पर डी कॉक को सेट होने का मौका मिल गया और इसी मौका का फायदा उठा कर दोनों बल्लेबाजों के बीच बहुत ही बड़ी साझेदारी हो गई ।

डी कॉक और रासी वान डर डसन ने मिलकर अपना शतक पूरा किया और दोनों के बीच 204 रनों के एक बहुत ही बड़ी साझेदारी हुई इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ऐडन मार्करम उन्होंने आते ही बहुत ही तेजी से रन बनना शुरू कर दिया और श्री लंका के गेंदबाजों के ऊपर बहुत ही ज्यादा दवाव बना दिया उन्होंने इस मैच मे रासी वान डर डसन के आउट होने के बाद भी अपने खेल को धीरे नहीं होने दिया और वो अपनी बल्लेबाजी से श्रीलंका के गेंदबाजों की ढुलाई करते रहे ।

South Africa स्कोर कार्ड 428/5 (50 ओवर)
क्विंटन डी कॉक 100 रन (84 गेंद ) मदुशंका 2 विकेट ( 10 ओवर )
रासी वान डर डसन 108 रन (110 गेंद ) रजिथा 1 विकेट ( 10 ओवर )
ऐडन मार्करम 106 रन ( 54 गेंद )मथिराना 1 विकेट (10 ओवर)
डेविड मिलर 39 रन (21 गेंद ) वेल्लालागे 1 विकेट (10 ओवर )
Sri Lanka स्कोर कार्ड 326 / 10 ( 44.5 ओवर )
कुशल मेंडिस 76 रन ( 42 गेंद ) जेराल्ट कूट्जी 3 विकेट ( 9 ओवर )
चरिथ असलंका 79 रन ( 65 गेंद ) केशव महाराज 2 विकेट ( 10 ओवर )
दसुन शनाका 68 रन ( 62 गेंद ) कगिसो रबाडा 2 विकेट ( 7.5 ओवर )
कसुन रजिथा 33 रन ( 31 गेंद ) मार्को यानसन 2 विकेट ( 10 ओवर )
South Africa vs Sri Lanka 2023

South Africa ने बनाया वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर

South Africa vs Sri Lanka Live: इस मैच मे अफ्रीका ने कई बड़े बड़े रिकार्ड अपने नाम किए , सबसे पहले उन्होंने आज के मैच मे 428/5 रन बना कर वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर बनाने मे कामयाब हो सके उन्होंने आस्ट्रेलिया का रिकार्ड तोड़ा , इससे पहले ये रिकार्ड आस्ट्रेलिया के पास था उन्होंने 417 रन बनाए थे ये रिकार्ड आस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था ।

वर्ल्ड कप मे एक पारी मे 3 शतक लगाने वाली पहली टीम

दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका: आज के इस मैच मे एक और रिकार्ड अफ्रीका ने अपने नाम किया है उन्होंने वर्ल्ड कप के एक पारी मे 3 शतक लगाने का कारनामा अपने नाम किया है ।

इस मैच मे अफ्रीका की तरफ से सबसे पहले क्विंटन डी कॉक ने अपना शतक पूरा किया उन्होंने 84 गेंदों मे 12 चौकों और 3 छःक्कों की मदद से 100 रन बनाए ।

इसके बाद रासी वान डर डसन ने भी बड़ा शतक बनाया है उन्होंने 110 गेंदों मे 13 चौकों और 2 छःक्कों की मदद से 108 रन बनाए । इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ऐडन मार्करम उन्होंने आते ही श्रीलंका के गेंदबाजों की ढुलाई करनी शुरू कर दी ,उन्होंने इस मैच मे कई रिकार्ड तोड़ दिए है ऐडन मार्करम ने 49 गेंदों मे अपना शतक लगा कर अब तक वर्ल्ड कप मे सबसे तेज शतक लगाने का रिकार्ड अपने नाम कर चुके है ।

ऐडन मार्करम मे 54 गेंदों का सामना करके 14 चौकों और 3 छःक्कों की मदद से उन्होंने 106 रनों की एक तेज तर्रार पारी खेली ।

इन्ही 3 नो बल्लेबाजों की बदौलत अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 428/5 रनों का एक पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करने मे सक्षम हो सके है और उन्होंने इस तरह आस्ट्रेलिया का रिकार्ड भी तोड़ दिया है ।

ऐडन मार्करम का वर्ल्ड कप मे सबसे तेज शतक

ऐडन मार्करम ने आज की इस पारी मे वर्ल्ड का सबसे तह शतक लगाया है उन्होंने यह शतक मात्र 49 गेंदों मे लगाया है , इससे पहले ये रिकार्ड आयरलैंड के K O’Brien के नाम था , उन्होंने ये शतक 2011मे इंग्लैंड के खिलाफ 50 गेंदों मे बनाया था ।

उनसे पहले ये रिकार्ड आस्ट्रेलिया के ग्लेन maxwell के पास था maxwell ने 2015 मे श्री लंका के ही खिलाफ सिडनी मे 51 गेंदों मे शतक लगाकर दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने थे ।

साल 2015 मे ही एबी डिविलियर्स ने WI के खिलाफ सिडनी मे ही 52 गेंदों मे शतक लगाया था और ऐसा करके एबी डिविलियर्स अफ्रीका टीम की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे ।

ऐडन मार्करम ने ना सिर्फ सबसे तेज शतक लगाया इसके अलावा उन्होंने अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स का रिकार्ड भी तोड़ा और एबी डिविलियर्स भी खुश होंगे की उनकी टीम के ही खिलाड़ी ने ही उनका रिकार्ड तोड़ा है ।

South Africa vs Sri Lanka Live: Sri Lanka को मिली एक बड़ी हार

Sri Lanka और अफ्रीका के बीच हो रहे इस मुकाबले मे अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रनों की एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा है और अगर बात करे श्रीलंका टीम के प्रदर्शन की तो पूरी टीम 326 रनों पर ऑलआउट हो गई वही अफ्रीका की तरफ से जेराल्ट कूट्जी सबसे सफल गेंदबाज रहे , उन्होंने 9 ओवर मे सिर्फ 68 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए ।

South Africa vs Sri Lanka Live:

कुशल मेंडिस ने बनाया वर्ल्ड कप का सबसे तेज अर्द्धशतक

आज के इस मैच मे बहुत से रिकार्ड बन गए है वही एक रिकार्ड श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल मेंडिस ने बनाया है उन्होंने इस वर्ल्ड कप की सबसे तेज फिफ्टी लगाई है । मेंडिस ने मात्र 25 गेंदों का सामना करके अपना अर्धशतक पूरा किया और इसी के साथ उन्होंने कुशल परेरा के साथ उनके बिना 1 भी रन के योगदान के 50 रनों की साझेदारी भी पूरी की थी ।

मेंडिस ने 76 रनों की एक अच्छी पारी खेली मेंडिस के अलावा चरिथ असलंका ने भी 79 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली । श्रीलंका के कप्तान

मेंडिस ने 76 रनों की एक अच्छी पारी खेली मेंडिस के अलावा चरिथ असलंका ने भी 79 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली । श्रीलंका के कप्तान

मेंडिस ने 76 रनों की एक अच्छी पारी खेली मेंडिस के अलावा चरिथ असलंका ने भी 79 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली । श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने नीचे आकर 68 रनों की एक जुझारू पारी खेल कर अपनी टीम की हार के अंतर को कम करने की कोशिश कर रहे थे ।

इसे भी पढे ENG vs NZ 2023 : न्यूजीलैंड ने लिया वर्ल्ड कप मे अपनी हार का बदला

ऐडन मार्करम का वर्ल्ड कप मे सबसे तेज शतक?

ऐडन मार्करम ने आज की इस पारी मे वर्ल्ड का सबसे तह शतक लगाया है उन्होंने यह शतक मात्र 49 गेंदों मे लगाया है , इससे पहले ये रिकार्ड आयरलैंड के K O’Brien के नाम था , उन्होंने ये शतक 2011मे इंग्लैंड के खिलाफ 50 गेंदों मे बनाया था ।

वर्ल्ड कप मे एक पारी मे 3 शतक लगाने वाली पहली टीम

वर्ल्ड कप मे अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ एक पारी मे 3 शतक (क्विंटन डी कॉक , रासी वान डर डसन, ऐडन मार्करम) लगाए

वर्ल्ड कप का सबसे तेज अर्द्धशतक

श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल मेंडिस ने इस वर्ल्ड कप की सबसे तेज फिफ्टी लगाई है । मेंडिस ने मात्र 25 गेंदों का सामना करके अपना अर्धशतक पूरा किया

Leave a Comment