Nikhil Vijay आज यह चेहरा शायद ही कोई नहीं जानता होगा ,लेकिन क्या यह हमेशा से ऐसा ही था या फिर इस मुकाम तक पहुँचने के लिए बहुत सी कठिनाइयों को चुनौती देकर आज यह तक पहुच पाए है |
अक्सर लोगों को सिर्फ सफलता ही दिखाई देती है परंतु उस सक्सेस के पीछे की कठिन मेहनत कोई देखना ही नहीं चाहता है तो दोस्तों आज हम लोग Nikhil Vijay के उस संघर्ष की बात करने वाले है जिस संघर्ष के बदौलत आज वो इस मुकाम पर पहुँच सके है |
Nikhil Vijay का जीवन परिचय
Nikhil Vijay का जन्म नागपुर महाराष्ट्र (maharaastra) के एक छोटे से गॉव मे हुआ था , निखिल का पूरा नाम निखिल विजय मोघरे है , इनके पिता विजय मोघरे एवं माता तनुजा थावरे मोघरे बहुत ही मिडल क्लास family से belong करते है |
निखिल की शिक्षा ( Education ) दिल्ली से ही हुई है, क्यूकि निखिल अपने माता पिता के साथ दिल्ली मे ही रहते थे | निखिल पढ़ाई मे काफी अच्छे थे , एवं इसके साथ-साथ उन्हे नाटक करने और पोटोग्राफी करने का भी बहुत शौक था , निखिल बचपन से ही कुछ अलग करना चाहते थे परंतु घर पर पैसों की दिक्कत ( Problem ) होने के कारण कभी कुछ ज्यादा try नहीं किया ।
Life Changing Moment
निखिल विजय अपने शुरुआती दिनों मे अपना जीवन व्यतीत करने के लिए काल सेंटर (Call Centre ) मे नौकरी करते थे, दिल्ली मे call centre मे job करते-करते वो बहुत परेशान हो चुके थे , और वे कुछ अलग करना चाहते थे ,
दोस्तों उन दिनों दिल्ली मे The lallantop कंपनी बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रही थी , उसकी लोकप्रियता देखकर निखिल भी उस कंपनी मे काम करने को लेकर उत्सुक हो गए , इसी उम्मीद से उन्होंने the lallantop कंपनी को एक ईमेल (Email )लिखकर भेज दिया और अपने सिलेक्शन (Selection) का इंतजार करने लगे ।
फिर कुछ दिनों बाद उनका सिलेक्शन (Selection) The lallantop कंपनी मे As a writer हो जाता है ,फिर lallantop मे बहुत से आर्टिकल लिखने लगते है शायद निखिल का यही वो लाइफ चैन्जिंग मोमेंट था जिसने उनकी पूरी लॉइफ़ ही बदल कर रख दी है ।
Acting journey
Nikhil Vijay की acting journey भी बहुत ही मजेदार और संघर्षपूर्ण है , दोस्तों the lallantop मे एक मशहूर writer होने के बाद भी निखिल जी ने the lallantop को छोड़ दिया और the timeliner को जॉइन (Join) करके अपने acting career को आगे बढ़ाने के इरादे से संघर्ष करने लगे ।
Nikhil Vijay लगातार मेहनत करते गए उनकी काफी विडिओ (Video) हिट (Hit) होने के बाद और लोगों का बहुत प्यार मिलने के बाद वो मुंबई sift होने का इरादा बना लेते है, और इसी इरादे से उन्होंने दिल्ली को छोड़कर मुंबई के लिए निकाल लेते है, जहा तक मुंबई की बात है तो वह पर अपनी लाइफ को चलना इतना आसान नहीं है जितना शायद निखिल समझ रहे थे , बहुत कठिन परिश्रम करने के बाद वो यह पर TVF(The Viral Fever) जैसे यूट्यूब चैनल के साथ जुड़ गए और लगातार अच्छा काम करते गए ।
Nikhil Vijay को लोग इतना प्यार करने लगे थे, और यही से उनके Acting career को एक नई पहचान मिल चुकी थी ।
Nikhil Vijay gullak web series
दोस्तों जब Nikhil Vijay tvf के साथ जुड़े थे तभी उनको गुल्लक (कहानी ) लिखने का मौका मिलता है और वो इस कहानी को लिखने के बाद इसे अपनी life का सबसे यादगार लम्हा मानते है क्यूकि इसी कहानी के लिए उनको बेस्ट कॉमेडी राइटर(Best Comedy Writer ) का आवर्ड भी मिल था |
दोस्तों गुल्लक के अलावा निखिल विजय ने I’m mature और weekends जैसे नाटक भी लिखे है , निखिल विजय का खुद मानना है की गुल्लक season 1 जो उन्होंने लिखी है वो पूरी उन्ही के family पर based (आधारित ) है और गुल्लक लिखने के बाद उनके दिल को काफी सुकून मिला था , क्यूकि गुल्लक के हर किरदार को वो अपने आप और अपने परिवार पर आधारित लिखा था , गुल्लक season 1 TVF के ओरिजिनल (originals) या फिर sony live पर रिलीज किया गया था ।
Nikhil Vijay movies and tv shows
अपने दमदार acting से सभी का दिल जीतने वाले निखिल विजय को अंतत: फिल्मों मे मौका मिल ही गया , दोस्तों अपनी एक अलग पहचान बनाने मे कामयाब होने के बाद निखिल विजय अब अपनी फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर (Madam Chief Minister) मे नजर आने वाले है।
दोस्तों निखिल विजय ने फिल्मी दुनिया मे कदम रखने से पहले बहुत सारी फिल्मों को वो रिजेक्ट भी कर चुके है , ऐसा माना जा रहा था की उनको उनके पसंद का रोल नहीं मिल रहा है तभी तो वो फिल्मों को ना करते आ रहे है
क्यूकि निखिल विजय का कहना था की जो वो यूट्यूब पर करते आ रहे है वही रोल उनको फिल्मों मे भी दिए जा रहे थे |
finally अब वो मूवी मे दिखने वाले है तो इससे अनुमान लगाया जा रहा है की अब उनको उनके मन पसंद रोल मिल गया तभी तो उन्होंने फिल्म को जॉइन (Join ) किया है ।
tv shows
निखिल विजय ने अपने करिअर मे अभी तक बहुत से tv shows कर चुके है उनके कुछ बहुत ही फेमस शोज इस प्रकार से है ।
दोस्तों किसी ने सच ही कहा था की आप जब लगातार मेहनत और लग्न से अपने काम को करते है तो आपकी वही लग्न और मेहनत आपके आने वाले समय को बदल कर रख देती है
मेरे सभी दोस्तों की तरफ से हम लोग यही चाहेंगे की निखिल विजय आज जिस मुकाम पर खड़े है वो और भी लगातार आगे बढ़ते जाए और हम लोगों को आगे भी entertain करते रहे |
तो दोस्तों कैसी लगी निखिल विजय की ये संघर्ष से परिपूर्ण उनकी life journey हमे कमेन्ट करके जरूर बताये | आपके एक कॉमेंट से हमे लगातार मोटिवेशन मिलता है ।