आखिर Priya Prakash Varrier क्यों इतना Viral हुई थी ।

दोस्तों Priya Prakash Varrier आज ये चेहरा  किसी पहचान का मोहताज नहीं है, लेकिन Priya Prakash Varrier इतनी छोटी सी उम्र में कैसे इतनी फेमस हो गई। जिन्हें आज “National crush of India” (नेशनल क्रश ऑफ इंडिया) के नाम से जाना जाता है । जो रातों-रात सोशल मीडिया स्टार बन  गई थी ।

तो दोस्तों आज हम लोग प्रिया प्रकाश वरियर कि उस जर्नी के बारे में जानेंगे। जिससे वह इतनी छोटी सी उम्र में लोगों के दिलों में छा गई। इसके बाद उनके जीवन में क्या बदलाव हुआ और आजकल क्या करती हैं क्या उन्होंने जो अपना सपना बचपन में देखा था वह पूरा हुआ या नहीं।  

Priya Prakash Varrier

Priya Prakash Varrier के बारे में

Priya Prakash Varrier का जन्म 28 oct 1999 केरल के त्रिशूर जिले के पुनकुन्नम में हुआ था। इनका पूरा नाम प्रिया प्रकाश वारियर है जिन्हें आजकल लोग प्रिया प्रकाश वरियर (नेशनल क्रश ऑफ इंडिया) “National crush of India” के नाम से भी जानते हैं।

इनके पिता का नाम प्रकाश वरियर है और वह केंद्रीय उत्पाद शुल्क में काम करते हैं। और उनकी माता का नाम प्रीथा प्रकाश वरियर है जो एक ग्रहणी है। एवं उनका एक छोटा भाई भी है। प्रिया ने L.K.G. (lower kindergarten) तक की पढ़ाई मुंबई में की थी | उसके बाद उनके पिता का ट्रांसफर केरल में हो गया था। जिसके बाद उनकी बाकी की पढ़ाई केरल से ही पूरी  हुयी। वर्तमान समय में वह विमला गर्ल्स कॉलेज से B. Com कर रही है ।

प्रिया प्रकाश का Passion

केरल में जन्मी Priya Prakash Varrier अपने बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह मुंबई से केरल वापस आई तो, वो पढ़ाई के साथ-साथ शास्त्रीय संगीत (Classical Music) भी सीखना शुरू कर दिया था । उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ संगीत को तो सीखा ही और उन्होंने कक्षा 10 की पढ़ाई करने तक ही शास्त्रीय  नृत्य (Classical dance) भी सीख लिया। जिसमे कुचिपुड़ी , भरतनाट्यम और केरल का प्रसिद्ध लोक नृत्य मोहिनीअट्टम भी शामिल है।

दोस्तों उनका परिवार फिल्मी दुनिया से कोसों दूर था | इसीलिए उन्हें कोई बड़ा चांस नहीं मिला, कि वह फिल्मी दुनिया में आसानी से आ सके। वह कहती हैं कि अपने कॉलेज के दिनों में मॉडलिंग और फैशन शो मे participate करती थी, उन्हें अब तक ऐसा कोई चांस नहीं मिला कि जिससे उनका सपना पूरा हो सके ।लेकिन उनका passion हमेशा से फिल्मों मे काम करना रहा है और उन्होंने इसी passion को लगातार फॉलो किया था ।

Life changing moment

प्रिया प्रकाश वरियर कहती है कि जब वह कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी ,तो उन्होंने कॉलेज के फैशन शो से शुरुआत करके, उन्होंने अपना ऑडिशन देना शुरू कर दिया था। “लेकिन कहते हैं ना जब किस्मत अपने साथ नहीं होती तब अपना साया भी साथ नहीं देता” ।  

यह सच था कि काफी ऑडिशन देने के बाद भी उन्हें कोई काम नहीं मिला , दोस्तों कुछ दिनों के बाद उन्हें शार्ट फिल्म में काम करने का चांस मिलता है, तब उन्होंने यह तय किया जब तक बड़ी फिल्म में चांस नहीं मिलता तब तक सॉर्ट फिल्में ही कर ली जाए, उसके बाद उन्होंने तीन शर्ट फिल्मों में काम किया।

लेकिन उसके बाद भी सफलता हाथ नहीं लगी , और वो लगातार ऑडिशन देती रही तब वह कॉलेज में पढ़ाई ही कर रही थी,  तभी उन्हें पहली फिल्म के ऑडिशन का चांस मिलता है ,दोस्तों वह फिल्म थी ओरु अदार लव  इसी फिल्म से उन्हें नेम और फेम  दोनों मिला जो basically एक मलयालम फिल्म थी । इस फिल्म का फर्स्ट प्रोमो आउट होते ही उसे इतना प्यार मिला कि उनकी लाइफ ही बदल गई।

Acting Journey  

Priya Prakash Varrier की एक्टिंग जर्नी बहुत ही मजेदार है शायद ही किसी एक्टर को इतना नेम और फेम अपनी पहली फिल्म से मिला हो। प्रिया कहती हैं कि कॉलेज में पढ़ते पढ़ते ही कॉलेज फैशन शो किया बाद में तीन शॉर्ट फिल्मों में काम किया, लेकिन उसके बाद भी बड़ी सफलता हाथ नहीं आई।  जब वह ऑडिशन दे रही थी तभी उन्हे एक फिल्म में काम करने का मौका मिला।

दोस्तों वह एक मलयालम फिल्म थी  ओरु अदार लव  Priya Prakash Varrier कहती हैं कि मुझे छोड़कर कई एक्टर थे ,जिसमें से उनके को-स्टार रोशन भी थे। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि जब फिल्म की शूटिंग चल रही थी तभी डायरेक्टर सर ने बताया कि प्रिया फर्स्ट प्रोमो शूट किया जाना है। तो एक सीन है कि अपने लवर को आंखों से प्रपोज करना है तो प्रिया और रोशन ने तुरंत ही टेक दिया। 

उस सीन में प्रिया और रोशन अपने आंखों से इशारा करते हैं और अपनी आईब्रो को अप डाउन करते हैं। और वह सीन इतना परफेक्ट शूट हुआ की फर्स्ट टेक में ही सही  ढंग से हो गया।  उसके बाद उस प्रोमो को 8 फरवरी 2018 को muzik247  यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया जाता है फिर उस प्रोमो को लोगों का इतना प्यार मिला कि अब तक 100 मिलियन बार देखा जा चुका है। 

Priya Prakash Varrier Fist Movie Song

दोस्तों इस सीन को उस समय इतना शेयर किया गया कि Priya Prakash Varrier सोशल मीडिया स्टार बन गई ।

फरवरी 2018 में वैलेंटाइन वीक भर लवर्स ने खूब स्टेटस लगाएं। कुछ ही समय में लोगों ने ट्विटर पर #priyaprakashvarriar trend करा दिया। उसके बाद प्रिया प्रकाश पूरे भारत में छा गई फिर फिल्म रिलीज हुई और इसे मलयालम के साथ साथ दक्षिण भारत की तीन अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया गया।

यह पहली बार था जब किसी डेब्यू सितारे की  की पहली फिल्म चार भाषाओं में रिलीज हुई थी,  वह कहती हैं कि यह उनके जिंदगी की सबसे बड़ी सफलता है। उसके बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे। 

यादगार लम्हे

वह कहती हैं जब उनकी पहली फिल्म के पहले टीजर को इतना प्यार मिला, उन्होंने यह सोचा ही नहीं था कि इतना प्यार मिलेगा,  वह लम्हा उनके जिंदगी का सबसे खूबसूरत लम्हा था।

दूसरा उनका यादगार लम्हा  जब तेलुगू इंडस्ट्री में इस फिल्म के प्रमोशन के लिए गई थी, तभी वही उनकी मुलाकात Allu arjun Sir से हुई थी।  फिर उन्होंने वही गन लोडिंग वाला सीन Allu arjun के साथ किया  वह कहती हैं ,कि वह लम्हा उनका बहुत ही खूबसूरत था।

भाषाएं 

Priya Prakash Varrier को कई भाषाओं का ज्ञान है जिसमें हिंदी ,इंग्लिश, कन्नड़, मलयालम ,तमिल ,तेलुगू  आदि है।

Dream  

प्रिया प्रकाश वरियर ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उनका सपना एक्ट्रेस बनने का था। और वह हर इंडस्ट्री में काम करना चाहती है। दोस्तों जहां उन्होंने मलयालम इंडस्ट्री में अपनी पहली मूवी से डेब्यू किया था ,उसके बाद तेलुगू इंडस्ट्री में नितिन रेड्डी की आने वाली फिल्म Check से करने वाली हैं ,और दोस्तों भारत की सबसे बड़ी इंडस्ट्री बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी वह अपना डेब्यू कर चुकी हैं  श्रीदेवी बांग्ला फिल्म से |

दोस्तों उन्होंने बताया कि वह जिंदगी में एक बार दीपिका पादुकोण और शहरुख खान के साथ काम करना चाहती हैं |

पसंद के संगीत

Priya Prakash Varrier ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अरिजीत सिंह के गाने बहुत पसंद है

गाने के बोल ….. चंदा रे चंदा रे …….

सोशल मीडिया

प्रिया प्रकाश वरियर की पहली फिल्म के teaser के वायरल होने के बाद लोगों ने प्रिया वरियर को सोशल मीडिया पर ऐसे सर्च किया कि Twitter पर trend ही करा दिया |

दोस्तों इसका नतीजा यह हुआ कि उनके इंस्टाग्राम पर 7.6 मिलीयन फॉलोअर्स हो चुके हैं जो एक छोटे स्टार के लिए मामूली सी बात नहीं है । दोस्तों इसी के साथ फेसबुक पर 13 मिलीयन फॉलोअर्स भी हो गए ।

Priya Prakash Varrier social Links

Instagram

Facebook

तो दोस्तों कैसी लगी प्रिया प्रकाश वारियर की बायोग्राफी हमें कमेंट करके जरूर बताएं। दोस्तों अगर कहानी पसंद आई हो तो आप इस कहानी को अपने मित्रों के साथ साझा अवश्य करें।

यह भी पढे :

धन्यवाद !

प्रिया प्रकाश वारियर कैसे प्रसिद्ध हुई?

प्रिया प्रकाश वारियर अपनी मलयालम फिल्म थी  ओरु अदार लव की एक सीन पनी आईब्रो को अप डाउन करके इतना फेमस हो गई ।

प्रिया वारियर किसकी बेटी हैं?

प्रिया का जन्म 28 अक्टूबर 1999 को केरल के त्रिशूर के पुन्कुन्नम में केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग के कर्मचारी प्रकाश वारियर और एक गृहिणी प्रीता के घर हुआ था।

प्रिया वारियर की उम्र और लम्बाई कितनी है?

प्रिया प्रकाश वारियर की उम्र 2023 में 23 साल है। वह प्यारी, मनमोहक और खूबसूरत लड़की है, जिसकी ऊंचाई लगभग 5’4″ (163 सेमी) है और वजन लगभग 50 किलोग्राम (110 पाउंड) है

3 thoughts on “आखिर Priya Prakash Varrier क्यों इतना Viral हुई थी ।”

Leave a Comment