कैसे बने Ram Charan दक्षिण भारत के इतने बड़े सितारे

दोस्तों Ram charan आज भारत की सबसे महंगी फिल्म RRR (Rise Roar Revolt) में काम कर रहे हैं | जिसका बजट लगभग 350 से 400 करोड़ भारतीय रुपए होने वाला है | जिसे भारत की कई भाषाओं में 13 अक्टूबर 2021 को दशहरे के मौके पर तमिल तेलुगू मलयालम कनाडा के साथ-साथ हिंदी भाषा  में सिनेमाघरों में रिलीज करवाया जाएगा |

दोस्तों आज हम लोग इस ब्लॉग में रामचरण के जीवन के बारे में गहराई से जानने की कोशिश करेंगे।

ram charan hindi  biography

Ram charan एक भारतीय अभिनेता निर्माता और उद्यमी हैं जो मुख्यता भारतीय फिल्मों में काम करते हैं जो दक्षिण भारत के मशहूर अभिनेता चिरंजीवी के सुपुत्र हैं इस लेख में प्रमुख तौर पर जीवन के बारे में भौतिक जीवन ,धर्म, जाति ,पत्नी ,परिवार और कुछ रोचक तथ्यों को जानने का प्रयास करेंगे।

Ram Charan जीवन परिचय

27 मार्च 1985 को भारत के तमिलनाडु राज्य के चेन्नई शहर में एक बच्चा जन्म लेता है जिसे आज लोग रामचरण तेजा के नाम से जानते हैं | इनका पूरा नाम राम चरण तेजा कोनिडेला है Ram charan के पिता दक्षिण भारत के मशहूर अभिनेता चिरंजीवी हैं और वही उनकी माता का नाम सुरेखा कोनिडेला है।

Ram charan का NickName (उपनाम) चेरी है | उनकी प्राथमिक शिक्षा पद्मा शेषाद्री बाला भवन स्कूल चेन्नई से पूरी हुई थी उन्होंने बीकॉम की पढ़ाई पूरी नहीं की (ड्रॉपआउट) थे |

राम चरण स्कूल के दिनों में कई नाटक प्रतियोगिताओं में भाग लिया करते थे | चुकी उनके पिता एक अभिनेता थे जिससे उनकी रूचि फिल्मों की तरफ बढ़ने लगी और वह फिल्मों में आ गए।

उन्होंने सोचा था कि एक ऑटोमोबाइल इंजीनियर बनेंगे लेकिन किसी ने सच ही कहा है जो हम सोचते हैं जरूरी नहीं वही हम बन पायेंगे। हो सकता है की ऊपरवाला हमे किसी अन्य काम के लिए बनाया हो इसीलिए आज रामचरण तेजा एक इंजीनियर नहीं बल्कि एक सफल अभिनेता ,निर्माता और एक उद्यमी हैं

ram charan height

रामचरण की लंबाई 174 सेंटीमीटर / 1.74 मीटर / 5 फुट 8 इंच है। और उनका वजन लगभग 75 किलोग्राम है । रामचरण अपनी फिटनेस पर बहुत अधिक ध्यान देते हैं

ram charan family

रामचरण का जन्म हिंदू परिवार में हुआ था  जहां उनके पिता दक्षिण भारत के प्रसिद्ध अभिनेता चिरंजीवी हैं वहीं उनकी माता सुरेखा कोनिडेला हैं , रामचरण भाइयों में अकेले हैं उनकी दो बहने हैं बड़ी का नाम सुष्मिता और छोटी का नाम श्रीजा है |

उनके चाचा अभिनेता पवन कल्याण हैं | वह नागेंद्र बाबू (फिल्म निर्माता) के भतीजे हैं ,वही अल्लू अर्जुन, वरुण तेज, साई धरम तेज उनके चचेरे भाई हैं उनके नाना जी अल्लू रामालिंगाई एक कॉमेडियन और स्वतंत्रता सेनानी थे |

ram charan wife   

राम चरण ने 14 जुलाई 2012 को उपासना कामिनेनी से शादी की। जो अपोलो चैरिटी की उपाध्यक्ष हैं और बी पॉजिटिव पत्रिका के मुख्य संपादक भी हैं

फिल्मी करियर

राम चरण ने साल 2007 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत “चिरुथा” फिल्म से किया था  यह उनके करियर की एक फ्लॉप मूवी साबित हुई थी उसके बाद उनकी दूसरी फिल्म “मगधीरा” सुपरहिट साबित हुई जो लगभग 757 दिनों तक सिनेमाघरों की सीरत बनी रही | इस फिल्म को आज के जाने-माने डायरेक्टर SS राजामौली जी  ने निर्देशित किया था ।

इसी फिल्म से रामचरण का उत्तर भारत (हिन्दी दर्शक) में नाम हो गया था | आज उनकी फिल्में उत्तर भारत में बहुत ज्यादा पसंद की जाती हैं इसका उदाहरण रामचरण की 2019 की एक्शन फिल्म VVR (विनाया विधेया रामा) जो तेलुगू बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही , फिर भी उत्तर भारत (हिंदी दर्शकों) में इसका क्रेज देखा जा रहा है।

Ram Charan Movies

मगधीरा के बाद वह कई फिल्मों में दिखाई दिए जिसमें मुख्यता ऑरेंज,नायक, एवडु , एवडु टू ,रंगास्थलम में नजर आ चुके हैं। रंगास्थलम फिल्म में राम चरण तेजा ने अब तक का सबसे बढ़िया अभिनय किया था हलाकि अभी या फिल्म हिंदी में आना बाकी है तो दोस्तों 2019 में उनकी आयु फिल्म VVR है जो सुपर फ्लॉप रही। 

लेकिन रामचरण SS राजामौली के निर्देशन में बन रही RRR में अपनी धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं। जो एक पैन इंडियन फिल्म होने वाली है इस फिल्म को लगभग 400 करोड़ भारतीय रुपयों के बजट पर बनाया जा रहा है इसे पूरे भारत में 13 अक्टूबर 2021 को दक्षिण भारत की 4 भाषाओं के साथ हिंदी में रिलीज करवाया जाएगा जिसमें मुख्यतः तमिल तेलुगू मलयालम कनाडा और हिंदी शामिल है।

दोस्तों इस फिल्म की कास्ट में राम चरण अल्लूरी सीता रामा राजू के किरदार में वही Jr NTR कोमराम भीम के किरदार में नजर आएंगे । और बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट सीता के रोल में वही अजय देवगन एक अहम किरदार में होंगे।

बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित होने वाली है अल्लूरी सीतारामा राजू , कोमराम भीम ने मिलकर अंग्रेजो के खिलाफ युद्ध लड़ा था। इसी कहानी को आज के जाने माने डायरेक्ट SS राजामौली जी पर्दे पर उतारने का प्रयास कर रहे हैं अब देखना यह होगा कि उनका यह प्रयास कितना सफल रहता है क्योंकि यह एक बहुत बड़े बजट की फिल्म है  | साल 2019 में बाहुबली स्टार प्रभास की फिल्म साहू के बाद भारत की दूसरी महंगी फिल्म होने वाली है

अन्य व्यवसाय

फिल्मों के अलावा वह एक सफल उद्यमी हैं साल 2015 में अपना खुद का एयरलाइन व्यवसाय स्थित किया जो हैदराबाद में स्थित है। TruJet & Bo टर्बो  मेघा एयरवेज के नाम से।

  • रामचरण तेजा सर एक पोलो टीम के मालिक भी हैं  रामचरण हैदराबाद पोलो राइडिंग क्लब जो आज तेलंगाना में पड़ता है
  • तथा इसके साथ ही एक बाधा श्रंखला के सह मालिक भी हैं circuit devil circuit

वाद विवाद

  • रामचरण को कई बार देर रात तक पार्टी करने पर पुलिस ने चेतावनी दी है
  • रामचरण ने हैदराबाद में दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर को घायल किया था क्योंकि वे दोनों अपने सुरक्षा गार्ड से हाथापाई कर रहे थे |

पसंद / ना पसंद

Ram charan को खाने में बिरयानी पसंद है | इसके साथ ही खाना बनाना,पुस्तकें पढ़ना और घुड़सवारी करना भी पसंद है | उनके पसंद के अभिनेता होम हैक्स हैं और उनकी पसंदीदा अभिनेत्री श्रीदेवी हैं

उनकी पसंदीदा फिल्म एक ग्लेशियर और खाड़ी है | Ram charan का पसंदीदा स्थान न्यूजीलैंड और लंदन है |

धन-संपत्ति

रामचरण एक फिल्म के लिए लगभग 12 करोड़ भारतीय रुपए चार्ज करते हैं

आज उनकी कुल संपत्ति लगभग 193 मिलियन डॉलर है जो भारतीय रुपये मे लगभग 14,07,08,19,400 है

Ram charan के बारे में कुछ रोचक तथ्य   

  •  रामचरण का जन्मदिन और वर्ल्ड थिएटर डे एक ही तारीख को पड़ता है 27 मार्च
  • रामचरण बनना चाहते थे एक ऑटोमोबाइल इंजीनियर पर आज वह एक सफल अभिनेता है
  • उनके के पिता अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े प्रशंसक हैं वह उनके साथ काम करना चाहते थे लेकिन संयोग देखो कि उनके पुत्र ने अमित जी की फिल्म जंजीर के रिमेक में काम किया
  • उन्होंने अभिनय किशोर नामित कपूर अभिनेश संस्थान मुंबई से सीखा |
  • रामचरण पेप्सी का विज्ञापन करते हैं
  • अभिनेता राणा दग्गुबाती उनके बचपन के दोस्त हैं |

तो दोस्तों यह थी राम चरण के जीवन के बारे में जानकारी अगर आपको Ram Charan की biography अन्य तथ्य पसंद आए हो तो आप कमेंट बॉक्स में लिखना ना भूले

यह भी पढे :

धन्यवाद ! 

लेखक – आदित्य पटेल 

ram charan movies

मगधीरा के बाद वह कई फिल्मों में दिखाई दिए जिसमें मुख्यता ऑरेंज,नायक, एवडु , एवडु टू ,रंगास्थलम में नजर आ चुके हैं। रंगास्थलम फिल्म में राम चरण तेजा ने अब तक का सबसे बढ़िया अभिनय किया था हलाकि अभी या फिल्म हिंदी में आना बाकी है तो दोस्तों 2019 में उनकी आयु फिल्म VVR है जो सुपर फ्लॉप रही। 

ram charan age

27 मार्च 1985 को भारत के तमिलनाडु राज्य के चेन्नई शहर में एक बच्चा जन्म लेता है जिसे आज लोग रामचरण तेजा के नाम से जानते हैं | इनका पूरा नाम राम चरण तेजा कोनिडेला है Ram charan है और आज इनकीउम्र 2023 मे 38 वर्ष हो गई है ।

राम चरण किसके पुत्र हैं?

रामचरण का जन्म हिंदू परिवार में हुआ था  जहां उनके पिता दक्षिण भारत के प्रसिद्ध अभिनेता चिरंजीवी हैं वहीं उनकी माता सुरेखा कोनिडेला हैं

ram charan height

रामचरण की लंबाई 174 सेंटीमीटर / 1.74 मीटर / 5 फुट 8 इंच है। और उनका वजन लगभग 75 किलोग्राम है । रामचरण अपनी फिटनेस पर बहुत अधिक ध्यान देते हैं

ram charan birthday

ram charan का जन्म 27 मार्च 1985 को भारत के तमिलनाडु राज्य के चेन्नई शहर में हुआ था । तभी से इनका bithday 27 मार्च को मनाया जाता है ।

1 thought on “कैसे बने Ram Charan दक्षिण भारत के इतने बड़े सितारे”

Leave a Comment