Sarfaraz Khan Hindi Biography। Sarfaraz Khan Wife

Sarfaraz Khan Hindi Biography: भारतीय क्रिकेटर Sarfaraz Khan इस समय सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं Sarfaraz Khan एक  भारतीय क्रिकेटर हैं जो रणजी में मुंबई के लिए और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल के लिए खेलते हैं और उन्हें घरेलू स्तर पर खेले जाने वाले मैचों में लोग उन्हें पसंद करते हैं वैसे तो वह कहीं ना कहीं सुर्खियों में बने रहते हैं अपने विवादों के कारण लेकिन 6 अगस्त 2023 को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करते हुए लोगों को चकित कर दिया ।

उन्होंने 6 अगस्त को कश्मीर की वादियों में रहने वाली एक पारी से निकाह कर लिया इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तस्वीर साझा करते हुए दी तब लोगों को जानकारी मिली की सरफराज शादी के बंधन में बन चुके हैं फिर क्या था लोगों का बधाई देने का सिलसिला जारी हो गया। भारतीय क्रिकेटरो ने भी सरफराज को शादी की शुभकामनाएं दी और ऊपर वाले से उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

Sarfaraz Khan के बारे मे

Sarfaraz Khan का जन्म 22 अक्टूबर 1997 को महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था उनका बचपन मुंबई के आजाद मैदान में ही बीता है सरफराज का पूरा नाम सरफराज नौशाद खान है इनके पिता का नाम नौशाद खान है और इनकी माता का नाम तबस्सुम खान है इनके दो बड़े भाई हैं जिनका नाम मुनीर खान व मोइन खान है ।

Sarfaraz Khan Hindi Biography

Sarfaraz Khan का घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन होने के बावजूद भी भारतीय टीम में वह अपनी जगह बनाने में असफल रहे हैं उनका रणजी और भारतीय प्रीमियर लीग जैसी घरेलू टीमों में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहा है उन्होंने अपनी पूरी मेहनत से इन परियों को खेला है। सरफराज ने अभी हाल ही में कश्मीर की एक मोहतरमा से निकाह कर लिया है इसके लिए वह सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में हैं।

वह अपने जीवन की दूसरी पारी को खेलना शुरू कर चुके हैं उनका कहना है कि अगर ऊपर वाले ने चाहा तो मैं एक दिन भारत के लिए जरूर खेलूँगा और मेरा सपना है कि  मैं भारतीय क्रिकेट टीम से पाकिस्तान के खिलाफ खेलू मेरी अल्लाह से यही दुआ है।

Sarfaraz Khan के क्रिकेट करियर की शुरुआत

सरफराज की ट्रेनिंग कम उम्र में ही शुरू हो गई थी उनका अधिकांश बचपन मुंबई के आजाद मैदान में ही बीता है क्योंकि इनके पिता नौशाद खान जी पूर्व में कोच थे इसीलिए जब उन्हें अपने बेटे में उन प्रतिभाओं को दिखा तब उन्होंने सरफराज की कम उम्र में ही ट्रेनिंग शुरू कर दी थी उनके पिता बताते हैं सरफराज कि जब शुरुआती ट्रेनिंग चल रही थी तब मुंबई में बाढ़ आ गई थी इस दौरान बाढ़ का पानी इतना ज्यादा मुंबई में फैल गया था की घरों से निकलकर मैदान तक जाना संभव नहीं था ।

तब उन्होंने अपने बेटे की प्रतिभा को बढ़ाने के लिए एक सिंथेटिक पिच अपने घर के पास ऊंचे स्थान पर बनाई थी जिस पर सरफराज रोजाना प्रेक्टिस किया करते थे और उन्होंने एक बात कही थी अपने बेटे से की सरफराज सिंथेटिक पिच से न केवल तुम्हारा समय और ऊर्जा बच रही है बल्कि तुम्हें  बाउंसर विकेट पर खेलने की तुम्हारी प्रैक्टिस भी हो रही है वह बताते हैं क्रिकेट की प्रैक्टिस के दौरान सरफराज 4 वर्ष स्कूल नहीं जा सके थे  उनके लिए गणित और इंग्लिश की ट्यूशन क्लासेस का बंदोबस्त किया गया था।

Sarfaraz Khan के जीवन का सुनहरा मौका

सरफराज पहली बार सुर्खियों में तब आए थे जब वह महज 12 वर्ष के थे और अपने स्कूल रिजवी स्प्रिंगफील्ड की तरफ से खेल रहे थे उन्होंने उसे दिन  421 गेंद में 439 रन निकाल कर भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के 1988 के हैरिस सील्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया था उनके इस प्रदर्शन के कारण उनका 12 वर्ष की आयु में ही मुंबई अंडर-19 में उनका चयन हो गया था। और उन्होने महज 12 वर्ष की आयु में ही मुंबई अंडर-19 की तरफ से खेलना शुरू कर दिया था।

इंडिया अंडर-19

बात साल 2013 की है जब इंडिया अंडर-19 की तरफ से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सरफराज ने 66 गेंद में 101 रन बनाकर फसे हुए मैच को निकालकर टीम को जिताया था जिसमें 17 चौके और एक छक्का भी शामिल था तब भारतीय अंडर-19 के वर्तमान कोच भरत अरुण जी ने सरफराज की तारीफ में यह कहा था कि यह वह खिलाड़ी है जो अपने जोश के साथ अपने होश नहीं होता और आक्रामक पारी को भी शांति से खेलता है और धीमी गेंद को भी आक्रामक तरीके से खेल सकता है।

सरफराज ने अब तक दो अंडर-19 विश्व कप 2014 और 2016 में खेलें हैं। 2014 अंदर-19 वर्ल्ड कप में भारत पांचवें स्थान पर रहा था और सरफराज ने 6 मैचों में 70. 33 के औसत से 211 रन बनाए थे और इतने अच्छे प्रदर्शन को देखकर भारतीय प्रीमियर लीग(IPL) में आरसीबी ने 2015 में सरफराज को 5 मिलियन में खरीद लिया था और 2016 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत उप विजेता रहा था।

रणजी करियर की शुरुआत

सरफराज ने रणजी करियर की शुरुआत साल 2014 में मुंबई की तरफ से बंगाल के खिलाफ की थी इसके बाद 2015 और 16 के सीजन में उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए रणजी खेला था 2020 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ उन्होंने रणजी के प्रथम श्रेणी में पहला तिहरा शतक मारा था।

सरफराज घरेलू क्रिकेट मे लगातार अच्छा प्रदर्शन करते जा रहे है और उन्होंने 2019 से लेकर अभी तक लगभग 80 की औसत से रन बनाए है लेकिन अभी तक उनको इंडियन क्रिकेट की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है अब क्या कमी है उनके अंदर ये तो वही जान सकते है लेकिन उनकी किस्मत कुछ उनसे रूठी हुई लगती है जिससे इतना अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी उनको टेस्ट टीम मे शामिल नहीं किया जा रहा है ।

इसे भी पढे : Rinku Singh (Cricketer) Hindi Biography | रिंकू सिंह का जीवन परिचय

Sarfaraz Khan के IPL करियर की शुरुआत

अंडर-19 विश्व कप 2014 में अच्छे प्रदर्शन के बाद रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने सरफराज खान को 5 मिलियन में खरीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिया था इसके बाद उनके अच्छे प्रदर्शन को देखकर विराट कोहली ने भी उन्हें सराहा था। आरसीबी ने 2018 में एक नया फैसला लिया और उन्होंने इस फैसले में के एल राहुल, क्रिस गेल, केदार जाधव ,यूजी चहल की तुलना उनसे की सीजन में सरफराज का प्रदर्शन इनके मुकाबले अच्छा नहीं रहा इसीलिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2019 में सरफराज को रिलीज कर दिया।

किंग्स इलेवन पंजाब ने सरफराज को 25 लाख रुपए में खरीद कर अपनी टीम में कर लिया उनका प्रदर्शन वहां भी अच्छा रहा उन्होंने आठ मैचों में 180 रन बनाए। फिर पंजाब ने उनको रिलीज कर दिया ।

साल 2022 में दिल्ली कैपिटल ने सरफराज को अपनी टीम में ले लिया और उनका साल 2022 में प्रदर्शन अच्छा रहा साल 2023 में ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में सरफराज को विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर दिल्ली कैपिटल में जगह मिल गई लेकिन वो ऋषभ पंत को पूर्णतया स्थानांतरित करने में असफल रहे।

भारतीय क्रिकेट टीम मे चोटिल ऋषभ पंत को नए बल्लेबाज से स्थानांतरित करना चाहती है इसके लिए सरफराज का नाम कुछ समय पहले चर्चा में था।

Sarfaraz Khan Hindi Biography

Sarfaraz Khan Wife

सरफराज ने अपनी प्रेमिका रोमाना जहूर से विवाह किया है उन्होंने 6 अगस्त 2023 को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए अपनी खुशियों को जाहिर किया और उन्होंने कहा कि मैं जिंदगी की दूसरी पारी खेलने के लिए तैयार हूं ।

कैसे हुई थी प्यार की शुरुआत

सरफराज बताते हैं कि उनके प्यार की शुरुआत दिल्ली में हो रहे मैच के दौरान हुए थी वह बताते हैं कि उनकी कजिन और रोमाना एक साथ पढ़ाई करती थी रोमाना दिल्ली में एमएससी की पढ़ाई कर रही है पर इसकी जानकारी सरफराज को नहीं थी सरफराज और रोमाना की पहली मुलाकात दिल्ली के क्रिकेट मैदान में हुई थी  सरफराज ने रोमाना को देखते ही अपना दिल दे दिया था और उन्होंने अपनी कजिन से कहा कि मैं इस लड़की से शादी करना चाहता हूं ।

रोमाना को सरफराज बहुत पसंद आए थे दोनों में बातें शुरू हुई और बातें यहां तक बढ़ी की दोनों ने शादी के पवित्र बंधन में बधने का फैसला कर लिया। सरफराज के घर वालों ने ही रोमाना के घर रिश्ता लेकर गए थे रोमाना के घर वालों को कभी यह उम्मीद नहीं थी कि उनकी बेटी के लिए इतना अच्छा रिश्ता भी आ सकता है रोमाना की बहन बताती हैं कि उन्होंने कभी भी अपनी पूरी जिंदगी में यह उम्मीद नहीं की थी उनकी बहन के लिए इतना अच्छा रिश्ता आ सकता है ।

इसे भी पढे : Rohit Sharma के 36 वे जन्मदिन पर उनके जीवन पर विशेष चर्चा । Rohit Sharma Birthday

जब लड़के वाले उनके घर रिश्ता लेकर आए तब एक बार के लिए वह चौक गए थे उन्होंने ऊपर वाले का शुक्रिया किया और कहा कि मेरी बेटी के लिए इससे अच्छा रिश्ता कोई नहीं हो सकता उन्होंने तुरंत रिश्ते को हां कर दी थी इसके बाद दोनों परिवारों ने आपसी बातचीत में सहमत जताया और शादी कश्मीर में ही करने का फैसला किया हालांकि शादी होने से पहले सरफराज ने इसकी जानकारी किसी को नहीं देती और उन्होंने अपने कुछ करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ निकाह के लिए गए थे। उनकी  वहां पर खूब मेहमान नवाजी हुई जिसके लिए वह रोमाना के घर वालों के शुक्रगुजार हैं।

इसे भी पढेMukesh Kumar (cricketer) Hindi Biography

सरफराज खान विकेट कीपर है?

हाॅ आप कह सकते है की सरफराज खान कभी कभी विकेट कीपर की भूमिका भी निभा लेते है ।

How old is Sarfaraz Khan?

Sarfaraz Khan का जन्म जन्म 22 अक्टूबर 1997 को महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था तो इस हिसाब से वो अभी सिर्फ 25 साल के ही है ।

सरफराज खान की शादी किससे हुई है ?

सरफराज ने अपनी प्रेमिका रोमाना जहूर से 6 अगस्त 2023 विवाह किया है।

Leave a Comment