Tilak Verma Hindi Biography । IPL से इंडियन टीम का सफर

Tilak Verma Biography in hindi: यू तो भारत में हर साल आईपीएल में किसी ने किसी की किस्मत चमकती रहती हैं 30 दिसंबर 2018 को 2018-2019 की रणजी ट्रॉफी के प्रथम श्रेणी में डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा की 2022 की आईपीएल में किस्मत चमक गई , जब मुंबई ने उनके ऊपर दाव लगाया । तिलक ने 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए अपना T20 डेब्यू किया था और 2019 में ही विजय हजारे ट्रॉफी हैदराबाद के लिए अपने लिस्ट एक ही शुरुआत की थी इसके बाद उन्हें 2020 में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत टीम के लिए नामित किया गया था।

Tilak Verma Hindi Biography

तो आज के इस आर्टिकल मे तिलक वर्मा से जुड़ी हर चीज पर विस्तार से जानकारी मिलने वाली है तो अगर आप तिलक वर्मा से जुड़ी बातों को जानना चाहते है तो ये ब्लॉग आपके लिए इम्पॉर्टन्ट हो सकता है ।

Tilak Verma के बारे मे

8 नवंबर 2002 को हैदराबाद में जन्मे तिलक वर्मा सासाराम बिहार के मूल निवासी हैं जो वर्तमान समय में हैदराबाद में रहते हैं इनके जन्म से पहले इनके पिता हैदराबाद में शिफ्ट हो गए थे उनके पिता का नाम नागराजू वर्मा है और वह एक पेशे से इलेक्ट्रीशियन है और उनकी माता का नाम गायत्री देवी है जो एक ग्रहणी हैं।

तिलक वर्मा का एक बड़ा भाई भी है जिनका नाम तरुण वर्मा है जब तिलक बहुत छोटे थे तभी उन्हें खेलों में बहुत रूचि हो गई थी क्रिकेट में प्रशिक्षण लेने के लिए तिलक ने लीगना क्रिकेट अकादमी तेलंगाना में अपना नामांकन करवाया था वहां उन्हें सलाम बायश द्वारा मार्गदर्शन दिया गया था तिलक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद के क्रिकेट मॉडल इंग्लिश स्कूल से पूरी की है।

परिवार की आर्थिक स्थिति

तिलक ने इंटरव्यू में बताया है क्यों उनके पिता उनकी क्रिकेट कोचिंग का खर्च नहीं उठा सकते थे इसलिए दक्षिण पूर्व के कोच सलाम बयाश ने उनके सभी खर्चों का ध्यान रखा था और उन्हें उचित प्रशिक्षण भी दिया था और उन्हें एक शिष्य की तरह पाला था उन्होंने इंटरव्यू में कहा है कि मैं आज जो कुछ भी हूं अपने सलाम सर की वजह से हू ।

तिलक ने एक इंटरव्यू में अपनी वित्तीय स्थिति के बारे में बात करते हुए कहा कि हमे बहुत सारी आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा मेरे पिता को अपने वेतन के साथ मेरे क्रिकेट खर्च के साथ-साथ मेरे बड़े भाई की पढ़ाई का भी ख्याल रखना पड़ता था इसीलिए अब तक उनके पिता घर न ले सके और उन्होंने अपने इंटरव्यू में यह बताया कि मैं अपनी आईपीएल की कमाई से अपने माता-पिता के लिए एक घर बनाना चाहता हूं और उन्होंने अपने पिता के सपने को पूरा किया और अपनी माता-पिता को एक अच्छा जीवन दिया।

इसे भी पढे : Rinku Singh (Cricketer) Hindi Biography | रिंकू सिंह का जीवन परिचय

घरेलू क्रिकेट की शुरुआत

तिलक वर्मा ने घरेलू क्रिकेट में 30 दिसंबर 2018 को 2018-19 रणजी ट्रॉफी में अपना डेब्यू हैदराबाद के लिए किया था उनका पहला मैच आंध्र प्रदेश के खिलाफ था तिलक वर्मा टूर्नामेंट में सात मैचों में 147.26 के स्ट्राइक रेट से 215 रन बनाए 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए अपना T20 डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने 2021 में विजय हजारे ट्रॉफी में पांच मैचों में 180 रन बनाया है और इसी के साथ चार विकेट के लिए थे ।

दिसंबर 2019 में तिलक वर्मा को 2020 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिल गई। और तिलक का प्रदर्शन ठीक होने के कारण उन्हे वो सब मिला जो उनको मिलना चाहिए था ।

IPL करियर की शुरुआत

IPL 2022 के लिए होने वाले ऑक्शन में तिलक का बेस प्राइस ₹20 लाख था। तिलक  को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 1.70 करोड़ में खरीद कर अपनी टीम में कर लिया। तिलक ने अपनी प्रतिभा को दिखाया और लोगों को उनकी प्रतिभा इतनी पसंद आई कि लोग उनकी प्रशंसा करने से पीछे है ही नहीं रहे थे लिखकर दूसरे मैच में तिलक ने नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल के खिलाफ 33 गेंद में 61 रन बनाएं।

IPL2022 मे मुंबई इंडियंस में तिलक ने सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में 14 मैचों में 397 रन बनाकर दूसरे नंबर पर । लेकिन क्या किसी ने देखा था कि महज 1 साल आईपीएल में खेल कर उसी टीम के प्रमुख सदस्य बन जाएंगे और मई 2023 में भारत के अहमदाबाद शहर में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात खिलाफ  खेले गए आखिरी आईपीएल मैच में तिलक वर्मा ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा को दिखाया और उन्होंने 14 गेंद में 43 रन बनाकर मुंबई इंडियंस की लाज रख ली । मुंबई 2023 के होने वाले आईपीएल मे बाहर हो गई थी लेकिन इसके बाद भी उनके पास तिलक वर्मा जैसे अच्छे और दमदार खिलाड़ी या चुके थे ।

इसे भी पढे! Mukesh Kumar (cricketer) Hindi Biography

International करियर की शुरुआत

तिलक वर्मा के आईपीएल के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हे भारतीय टीम की वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली t20 टीम मे शामिल कर लिया गया और उन्होंने इस सीरीज मे अपना डेब्यू भी किया और 5 मैचों की सीरीज मे भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाकर एक उभरता सितारा बन चुके है ।

तिलक वर्मा इस सीरीज मे 1 अर्धशतक लगाने मे कामयाब हो सके और कुल 173 रन बना कर भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बन्नाने वाले बल्लेबाज बन गए है और इसके अलावा उन्होंने 1 विकेट भी लिया ।

एशिया कप के लिए हो सकते है बड़े दावेदार

तिलक वर्मा आगामी एशिया कप मे भारत के लिए बढ़िया दावेदार हो सकते है , क्योंकि भारत की टीम के कुछ मुख्य खिलाड़ी फिट न होने के कारण हो सकता है की भारतीय टीम तिलक को कोई मौका दे । लेकिन तिलक के लिए ODI क्रिकेट मे भारत की तरफ से खेलना इतना आसान नहीं होगा क्युकी अगर भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज KL राहुल फिट हो जाए और वो टीम मे शामिल हो जाते है और उनके अलावा श्रेयस अय्यर भी टीम मे वापस या जाते है तो फिर तिलक के लिए इस एशिया कप मे खेल पान बहुत ही मुस्किल होगा ।

लेकिन अगर राहुल , अय्यर फिट नहीं होते है तो सायद तिलक को एशिया कप मे खेलना का मुक जरूर मिल सकता है अब देखना होगा की भारतीय टीम किसको मौका देते है ।

Tilak Verma Hindi Biography

तिलक क्यों है सबसे बड़े दावेदार

इस बार ODI वर्ल्ड कप 2023 भारत मे होने वाला है और इस वर्ल्ड के पहले इंडियन टीम को एशिया कप भी खेलना है जो 50 ओवर का ही पाकिस्तान और श्री लंका मे होगा इस बीच भारत को अपने टीम को सही से manage करना होगा और टीम मे अच्छे combination के साथ उतरना होगा ।

युवराज सिंह के बाद से भारत को परफेक्ट no 4 का खिलाड़ी अभी तक नहीं मिल पाया है की उनको उस नंबर पर फसे हुए मैच जीता कर कोई दे पाए , इसी के साथ भारत की टीम मे अधिकांश खिलाड़ी दाये हाथ के बल्लेबाज है और ऋषभ पंत के चोटिल हो जाने के बाद कोई भी बल्लेबाज उस क्रम मे लेफ़ handed नहीं है जो नंबर 4 पर एक बढ़िया पारी खेलने के लिए तैयार हो , यही वजह है की तिलक वर्मा इस रेस मे सबसे बड़े जावेदार माने जा रहे है क्योंकि वो एक बाये हाथ के बल्लेबाज है जो थोड़ी बहुत गेंदबाजी भी कर लेते है ।

अगर तिलक वर्मा को लगातार 4 नंबर पर टीम मे खिलाया जाए तो जरूर वो उस कमी को पूरा कर सकते है जो टीम इतने सालों से खोज रही है की बाये हाथ के बल्लेबाजी के साथ कुछ गेंदबाजी भी कर लेते हो युवराज के बाद आज तक इस तरह का कोई खिलाड़ी नहीं मिल पाया था सायद अब भारतीय टीम की खोज तिलक वर्मा पर खत्म हो जाएगी और वो टीम के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान देने मे कामयाब हो पाएंगे ।

इसे भी पढे : Rohit Sharma के 36 वे जन्मदिन पर उनके जीवन पर विशेष चर्चा । Rohit Sharma Birthday

तिलक वर्मा केरल के हैं?

8 नवंबर 2002 को हैदराबाद में जन्मे तिलक वर्मा सासाराम बिहार के मूल निवासी हैं जो वर्तमान समय में हैदराबाद में रहते हैं इनके जन्म से पहले इनके पिता हैदराबाद में शिफ्ट हो गए थे उनके पिता का नाम नागराजू वर्मा है और वह एक पेशे से इलेक्ट्रीशियन है और उनकी माता का नाम गायत्री देवी है जो एक ग्रहणी हैं।

क्या तिलक वर्मा बाएं हाथ के हैं?

हाॅ तिलक वर्मा बाये हाथ के एक attacking बल्लेबाज है और वो स्पिन गेंदबाजी भी करते है

क्या तिलक वर्मा ऑल राउंडर है?

हाॅ आप कह सकते है की तिलक वर्मा एक ऑल राउंडर खिलाड़ी है उन्होंने हाल ही मे वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीता है वही उन्होंने ी मैच मे गेंदबाजी भी की थी जिसमे उनको 1 विकेट भी मिल है । तो इस तरह से वो एक बल्लेबाजी ऑल राउंडर है ।

ऑल राउंडर किसे कहा जाता है?

किसी भी खिलाड़ी को हम ऑल राउंडर तब कहते है जब वो खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी भी कर सके और टीम को मजबूती प्रदान करे ।

Leave a Comment