अनुपमा (Anupama)16th May 2023 Written Episode Update: अनुपमा को अमेरिका नहीं भेजेंगी गुरुमा : जैसे ही कहानी शुरू होती है उसमे ये दिखाया जाता है की अनुपमा अपनी गुरु माँ के पास समय से नहीं पहुचती है जिससे गुरुमा मालती देवी नाराज होकर नकुल से कहकर अनुपमा का अमेरिका जाने के लिए मना कर देती है ।
ऐसे होते ही अनुपमा की आँख खुल जाती है और वो कान्हा जी को धन्यवाद करती है की ये एक सपना था , लेकिन इतने मे वो देखती है की उसे गुरुकुल जाने का समय हो जाता है तो वह जल्दी जल्दी तैयार होकर गुरकुल जाने की तैयारी करने लगती है ।
समर की शादी की तैयारी
इधर शाह हाउस मे समर की शादी की तैयारी बहुत ही तेजी से चल रही है डिंपी परिवार को बताती है कि उसने अनुज को अपनी शादी की तारीख के बारे में सूचित कर दिया है, और उन्होंने शादी की जिम्मेदारी ली है। वनराज पूछता है कि वह क्यों आ रहा है। वह बताता है कि अनुज उनके साथ मजाक कर रहा है। वे अनुज पर विश्वास नहीं करते। वे समस्याओं से डरते हैं। वे चाहते हैं कि अनुज वापस न आए।
इधर अनुपमा को भी चिंता होती है की 1 महीने मे ही उनके बेटे समर की शादी है और उसी महीने मे उसे अमेरिका जाने का मौका मिल रहा है फिर वो फैसला करती है की इस बार वो किसी और के लिए खुद को नहीं रोकेगी चाहे जो हो जाए फिर चाहे खुद अनुज ही उसे क्यों न रोकने की कोशिश करे ।
वनराज और लीला की चिंता
वनराज और लीला को इस बात मकई चिंता है की समर और डिम्पल की शादी मे ये अनुज क्यों या रहा है काही अनुज और अनुपमा दोबारा एक न हो जाए तो फिर अनुपमा सिर्फ अनुज के हिसाब से चलने लगे और उनका ये घर देखने के लिए कोई न रह जाए ।
वनराज को एक और चिंता है की समर और डिम्पल की शादी का सर खर्च उसी को ही करना पड़ेगा क्योंकि डिम्पल के मम्मी और पापा डिम्पल के साथ नहीं है , लेकिन अगर अनुज आएगा तो वो डिम्पल के पिता होने का फर्ज निभाने की कोशिश करेगा जरूर ।
अनुपमा को मिला दंड
अनुपमा और भैरवी क्लास के लिए लेट हो जाती हैं। वे मालती देवी को देखते हैं और चिंतित हो जाते हैं। वे कक्षा में शामिल होते हैं लेकिन मालती देवी जी ने उनको ऐसा करते हुए देख लेती है और फिर अनुपम को क्लास से बाहर निकाल देती है और सजा के तौर पर अनुपमा को एक पैर पर खड़े रहने के लिए कहती है।
अनुपमा तुरंत ही उनके वचन का पालन करती है और जब तक पूरी क्लास खतम नहीं हो जाती वो एक पैर पर खड़ी रहती है फिर क्लास खतम होने के बाद मालती देवी जी उनसे लेट होने का कारण पूछती है और कहती है कि अगली बार वह लेट नहीं होगी नहीं तो अमेरिका जाने का प्लान कैन्सल कर देंगी ।
अनुपमा अपनी गुरुमा को ये विश्वास दिलाती है की अगली बार ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा , उनके बेटे के शादी है इसीलिए उनको थोड़ा सा दिक्कत हो रही है तो गुरुमा कहंती है की जरूरी है की सारी जिम्मेदारी तुम्हारी ही है और कोई नहीं है परिवार मे जो ये जिम्मेदारी का पालन कर सके । वह जानती है कि मालती को रिश्ते पसंद नहीं हैं। वह मालती से समर की शादी में शामिल होने और उसे आशीर्वाद देने का अनुरोध करती है।
उधर डिंपी अंकुश से कहती है कि अनुज एक होटल में रहना चाहता है। बरखा बताती हैं कि अनुपमा के बिना अनुज घर में आराम से नहीं रह पाएगा। डिंपी खुश है कि वह आ रहा है। अंकुश अनुज को घर लाना चाहता है क्योंकि वह अनुज का बड़ा भाई है। उन्हें उम्मीद है कि अनुज वापस आएंगे और कारोबार संभालेंगे, वरना कपाड़िया साम्राज्य नष्ट हो जाएगा। ऐसा कह कर अंकुश ने बरखा से पूजा की तैयारी करने के लिए कहता है।
प्रीकैप:
प्रीकैप मे दिखया जाता ही अनुज अनुपमा को जूते पहनने की कोशिश कर रहे है और उधर उनकी बेटी चोटी अनु अपनुमा से ज्यादा प्यार से नहीं मिलती है और वो माया को मम्मी कहकर पुकारती है ऐसा देख कर अनुपमा एकदम दंग रह जाती हैं और अनुज और माया चोटी के साथ वहा से चले जाते है ।
यह भी पढे :
- Anupama(अनुपमा)15th May 2023 Written Episode Update: अनुपमा ने परिवार के साथ मनाया जश्न
- Anupama 13th May 2023 अनुपमा ने की मालती देवी से मुलाकात
- SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद के गढ़ मे होगी दिल्ली की परीक्षा
- KKR Vs RCB क्या RCB बरकरार रख पाएगी अपनी जीत की लए
- Rinku Singh (Cricketer) Hindi Biography | रिंकू सिंह का जीवन परिचय