Jawan Director Atlee Kumar Hindi Biography 2023

सितंबर 2020 में  Atlee Kumar को सरकारी नौकरी के फायदे वाला मीम मे शेयर कर लोगों ने खूब ट्रोल किया था। इस लड़के ने सितंबर 2023 में वह कर दिखाया जो सिनेमा जगत के किसी साधारण डायरेक्टर ने कभी सोचा भी नहीं था, जी हां दोस्तों सितंबर 2023 में शाहरुख खान की रिलीज हुई मूवी जवान ने बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए इस मूवी को भारत की लगभग पांच भाषाओं में रिलीज करवाया गया है।

इस मूवी को बनाया है एटली कुमार जी ने यह उनके करियर की हिंदी सिनेमा जगत की पहली फिल्म थी इस फिल्म में एटली कुमार जी ने वह सब दिखाने का प्रयास किया है जो इस समय कि हमारी सरकारे कर रहे हैं हमने अक्सर देखा है की डायरेक्टर सरकारों के अगेंस्ट मूवी नहीं बनाते हैं, डरते हैं लेकिन एटली कुमार जी ने बिना डरे हुए सरकार की सारी नाकामियों को पर्दे पर बखूबी उतारा है आज फिल्मी जगत का बच्चा-बच्चा एटली कुमार जी को जानता है ।

Atlee Kumar Hindi Biography
Atlee Kumar Hindi Biography

दोस्तों यह वह समय चल रहा है जब फिल्म रिलीज होने पर या रिलीज होने से पहले लोग हीरो से ज्यादा उसके डायरेक्टर को लोग जानना पसंद करते हैं की किस डायरेक्टर ने इस मूवी को निर्देशित किया है क्योंकि उसकी पिछली मूवीयों के डायरेक्शन से लोग या अनुमान लगा लेते हैं कि उनकी आने वाली मूवी उनकी उम्मीद पर खरी उतरेगी या नहीं और दोस्तों ऐसा ही हुआ एटली कुमार जी ने भारतीय लोगों की उम्मीद पर खरे उतरे हैं हालांकि इनमें से वह लोग नहीं हैं जो वर्तमान सरकार के समर्थन में है।

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का बायोपिक स्टोरी में दोस्तों आज हम लोग इस ब्लॉग में एटली कुमार जी के बारे में विस्तार से जाने का प्रयास करेंगे जिसमें से उनके बारे में जन्म स्थान ,प्रारंभिक शिक्षा, परिवार, पत्नी, बच्चे, कैसे हासिल किया यह मुकाम ,और उन्हें किन-किन बातों के लिए ट्रोल किया गया इन सभी के बारे में विस्तार से जाने का प्रयास करेंगे और यह जानेंगे कि जवान मूवी के बाद उनकी अगली कौन सी मूवी और किस एक्टर के साथ आ रही है।

दोस्तों इस ब्लॉक में यह जानना बहुत इंटरेस्टिंग होगा कि उन्होंने यह कामयाबी कैसे हासिल की।

एटली कुमार का प्रारंभिक जीवन

एटली कुमार जी का वास्तविक नाम अरुण कुमार है और वह पेशे से निर्देशक, पटकथा लेखक और निर्माता है उन्होंने मुख्यता  तमिल भाषा की फिल्मों के लिए काम किया है लेकिन सितंबर 2023 में उनकी हिंदी सिनेमा जगत की पहले फिल्म रिलीज हुई है। एटली का जन्म 21 सितंबर 1986 को मदुरई ,तमिलनाडु में हुआ था और उनकी वर्तमान आयु 36 वर्ष है 2023 के अनुसार और उनकी प्रारंभिक शिक्षा सत्यभामा विश्वविद्यालय तमिलनाडु से पूरी हुई है।

इसे भी पढेSaudi Prince Mohammed bin Salman biography

एटली कुमार जी का परिवार

एटली ने 9 नवंबर 2014 को अभिनेत्री कृष्ण प्रिया जी से शादी की जिसके लिए उन्हें 2020 में सरकारी नौकरी के फायदे के लिए बहुत ट्रोल किया गया और उनके ढेर सारे मीम इंटरनेट पर वायरल हुई “इतने काले लड़के को इतनी गोरी लड़की कैसे मिल गई या सिर्फ सरकारी नौकरी का कमाल है” लेकिन एटली कुमार जी बताते हैं उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा उन्होंने किसी को कुछ भी नहीं कहा और अपने समय का इंतजार किया और आज वह कर दिखाया कि लोग एटली कुमार जी के बारे में जानना चाहते हैं कि कौन है एटली कुमार जी और कौन है उनकी धर्मपत्नी।

आज उन दोनों का एक बेटा है जिसका जन्म 31 जनवरी 2022 को हुआ था।

Atlee Kumar का करियर

दोस्तों एटली कुमार यानी अरुण कुमार जी ने महज 19 वर्ष की आयु में डायरेक्टर एस शंकर जी के सहायक निदेशक के रूप में एथिरन  फिल्म में काम किया जिसे साल 2010 में रिलीज करवाया गया था इसके बाद साल 2012 में नानबन फिल्म जो हिंदी जगत की 3 ईडियट्स मूवी की रीमिक्स थी इस फिल्म से अरुण कुमार जी ने अपने करियर की शुरुआत की इसी के साथ साल 2011 में उनकी पहली शॉर्ट फिल्म मुगापुथगम आई जिसे जनता और मीडिया ने सभी प्लेटफार्म पर खूब प्रशंसा की।

दोस्तों अब वह समय आ चुका था जब एटली कुमार जी सहायक निदेशक नहीं बल्कि मुख्य निर्देशक के रूप में अपनी फिल्म लेकर आ रहे थे यह फिल्म राजा रानी थी इस मूवी के मुख्य किरदार में आर्य, जय और नयनतारा जैसे दिक्कत कलाकार शामिल थे यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी जिसे बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से भी अधिक की कमाई की और उन्हें विजय पुरस्कार द्वारा नवोदित निर्देशक का पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसके बाद एटली कुमार जी ने  कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने अपनी अगली फिल्म साल 2016 में आई विजय थलपति की फिल्म थेरी को निर्देशित किया।

जिसे यूट्यूब पर हिंदी भाषा में बहुत ही अच्छा सहयोग मिला है। इसके बाद उन्होंने 2017 में मार्शल और 2019 में बिगिल जैसी फ़िल्मों को निर्देशित किया जिसमें अभिनेता विजय ही थे दोस्तों अब वह समय था हिंदी जगत में एटली कुमार का नाम चलने वाला था और यह समय 2023 सितंबर था इस माह में हिंदी जगत के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के साथ एटली कुमार जी ने जवान फिल्म को निर्देशित किया और इस फिल्म को बनाने का विचार शाहरुख खान जी ने ही एटली को दिया था।

एटली तुम वह कर सकते हो जो मैंने सोचा है फिर एटली ने इस मूवी का निर्देशन किया और आज इस फिल्म को हिंदी जगत के साथ भारत की अन्य चार भाषाओं में रिलीज करवाया गया है और इस फिल्म को वर्तमान सरकार के समर्थकों को छोड़कर सभी लोग इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं यह किंग खान के करियर की ऐसी फिल्म रही जिस फिल्म में किंग खान को अपने धर्म के लिए ट्रोल नहीं किया गया बल्कि शाहरुख खान को लोग समर्थन दे रहे हैं कि उनकी हिम्मत करके ऐसी मूवी में किरदार निभाया की लोगों पास एक अच्छा मैसेज जाए।

इन्हे भी पढे – Kotak Mahindra Founder Uday Kotak biography in hindi

पुरस्कार

दोस्तों एटली कुमार जी को अब तक तीन फिल्मों के लिए कई पुरस्कार दिए जा चुके हैं दिन में क्रमशः राजा रानी, थेरी और मर्शल हैं । राजा रानी फिल्म के लिए 2013 में तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार ,सर्वश्रेष्ठ संवाद लेखन के लिए प्राप्त हुआ और इसी फिल्म के लिए एडिशन अवार्ड जिसे सर्वश्रेष्ठ डेब्यू निर्देश के रूप में प्राप्त किया और राजा रानी फिल्म के लिए ही आठवां विजय पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ कहानी पटकथा लेखक और श्रेष्ठ डायलॉग के लिए एटली को यह पुरस्कार दिया गया।

ऐसे बहुत कम ही लोग होते हैं जिन्हें पहली फिल्म के लिए ही ढेर सारे पुरस्कार प्राप्त हैं और इसी फिल्म के लिए उन्हें तीसरा SIIMA अवार्ड भी प्राप्त हुआ। साल 2017 में आई फिल्म तेरी के लिए 64वां फिल्म फेयर साउथ पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ निर्देशक तमिल फिल्म के लिए नामित किया गया और इसी फिल्म के लिए 6th SIIMS अवार्ड भी दिया गया सर्वश्रेष्ठ निर्देशक तमिल फिल्म के लिए और इसी फिल्म में उन्हें दूसरा IIFA उत्सवम सर्वश्रेष्ठ निर्देशक तमिल फिल्म के लिए अवार्ड मिला।

साल 2018 में उनकी आई फिल्म मार्शल के लिए 65वा फिल्मफेयर अवार्ड साउथ सर्वश्रेष्ठ निर्देशक तमिल फिल्म के लिए नामित किया गया और उन्हें दसवां विजय पुरस्कार पसंदीदा निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ डायलॉग के लिए भी नामित किया गया और साल 2018 का एडिशन अवार्ड सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के रूप में प्राप्त किया और इसी फिल्म के लिए सातवां SIIMS अवार्ड भी एटली कुमार जी ने अपने नाम किया।

यह भी पढे ? (Entrepreneur) Anupam Mittal biography in Hindi

एटली कुमार जी के बारे में अज्ञात तथ्य

  • एटली कुमार एक लोकप्रिय भारतीय फिल्म निर्माता और पटकथा लेखक हैं जिन्होंने मुख्ता तमिल फिल्मों को निर्देशित किया है।
  • एटली ने अपने करियर की शुरुआत महान अभिनेता रजनीकांत की फिल्म एथिरन जिसे साल 2010 में रिलीज करवाया गया था इस फिल्म में सहायक निदेशक के रूप में काम किया था।
  • उन्होंने तमिल एक्टर विजय के साथ थेरी, मर्शल और बिगिल जैसी बड़ी फिल्मों को निर्देशित किया है जिसे यूट्यूब पर हिंदी भाषा में बहुत अच्छा समर्थन मिल रहा है।
  • एटली ने नवंबर 2019 में शाहरुख खान की फिल्म निर्माता कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ तीन बड़ी फिल्मों का समझौता किया था।
  • एटली को विभिन्न निर्देशित फिल्मों के लिए उन्हें कई पुरस्कार मिले हैं।
  • एटली एक पशु प्रेमी है
  • एटली गोल की पत्नी के लिए पहले बहुत ट्रोल किया गया था। लोगों ने यह भी कहा था कि यह सरकारी नौकरी का कमाल है जबकि लोग यहां नहीं जानते कि उनकी यह लव मैरिज है।

How old is Atlee Kumar?

एटली का जन्म 21 सितंबर 1986 को मदुरई ,तमिलनाडु में हुआ था और उनकी वर्तमान आयु 36 (2023 के अनुसार ) वर्ष है ।

Why is Atlee so famous?

सितंबर 2023 में शाहरुख खान की रिलीज हुई मूवी जवान ने बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और Atlee जी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था और आज इसके लिए पूरी दुनिया मे प्रसिद्ध है ।

Who is the wife of Atlee Tamil director?

एटली ने 9 नवंबर 2014 को अभिनेत्री कृष्ण प्रिया जी से शादी की थी और आज वो Atlee जी की पत्नी है ।

How old is Krishna Priya?

कृष्ण प्रिया जी जी का जन्म अप्रैल 1990 को हुआ था तो आज उनकी उम्र 2023 के अनुसार 33 साल हो चुके है ।

Leave a Comment