Saudi Prince Mohammed bin Salman biography

Mohammed bin Salman का पूरा नाम Mohammed bin Salman bin Abdulaziz Al Saud है जो सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस हैं । इन्हें  MBS भी बुलाया जाता है । इनका जन्म 31 अगस्त 1985 को जेद्दाह, सऊदी अरब में हुआ था। मोहम्मद बिन सलमान साल 2023 के हिसाब से 38 वर्ष के हैं। इनके पिता का नाम सलमान बिन अब्दुलज़िज़् अल सऊद है और माँ का नाम फाहदा बिन फ्लाह बिन सुल्तान हैं।

Mohammed bin Salman इससे पहले Council of Economic and Development Affairs और Council of Political and Security Affairs के  chairman भी रह चुके हैं। मोहम्मद बिन सलमान साल 2015 से 2022 तक डिफेन्स मिनिस्टर भी रह चुके हैं। मोहम्मद बिन सलमान अपने पिता सलमान बिन अब्दुलज़िज़् के सातवें बेटे हैं। मोहम्मद बिन सलमान  forbes की रिपोर्ट के मुताबिक ये दुनिया के आंठवे सबसे पॉवरफुल व्यक्ति हैं।

Saudi Prince Mohammed bin Salman

मोहम्मद बिन सलमान ने जब अपनी लॉ की डिग्री प्राप्त करने के बाद वे अपने पिता का एडवाइजर की तरह भी काम करा था। मोहम्मद बिन सलमान सऊदी अरब में एक सत्तावादी सरकार चलाते हैं।

Mohammed bin Salman की Education

मोहम्मद बिन सलमान बचपन से ही पढ़ाई में अच्छे थे। उन्हें बचपन से ही बिज़नेस, अथॉरिटी, पॉलिटिक्स और entrepreneurship में काफ़ी रूचि थी। इसलिए उन्होंने आगे की पढ़ाई बैचलर्स इन लॉ करने का चयन किया था। मोहम्मद बिन सलमान ने अपनी बैचलर्स इन लॉ की डिग्री किंग सऊद यूनिवर्सिटी, रियाद, सऊदी अरब से पूरी करी थी। अपनी लॉ की डिग्री कम्पलीट करने के बाद मोहम्मद बिन सलमान अपने पिता के एडवाइजर के रूप में भी काम किया था। मोहम्मद बिन सलमान ने जब अपनी लॉ की डिग्री कंप्लीट करी । उसके बाद उन्होंने कई नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशंस में कम किया और उनके फाउंडर भी बने।

इन्हे भी पढेKotak Mahindra Founder Uday Kotak biography in hindi

Mohammed bin Salman डिफेंस मिनिस्टरी और इकोनामिक पॉलिसी

जनवरी 2015 में, सऊदी अरब के किंग अब्दुल्ला की मौत हो गई । इसके बाद Crown Prince के पिता सलमान को किंग बनाया गया। किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज ने अपने बेटे मोहम्मद बिन सलमान को सऊदी अरब का डिफेंस मिनिस्टर घोषित कर दिया था। मोहम्मद बिन सलमान डिफेंस मिनिस्टर बनने के बाद उन्होंने एक सऊदी अरब की सबसे ताकतवर मिलिट्री बनाई जिसका नाम रखा येमन सिविल वॉर । जो कि सऊदी अरब की सुरक्षा करने में बहुत ही सक्षम थी। 

मोहम्मद बिन सलमान को स्टेट ऑयल कंपनी आरामको का इंचार्ज भी बनाया गया। इसके बाद मोहम्मद बिन सलमान को द काउंसिल आफ इकोनामिक एंड डेवलपमेंट अफेयर्स का मेंबर भी बनाया गया इसके बाद उन्होंने कई अनेक इकोनामिक पॉलिसी को लागू करा। जिससे कि सऊदी अरब का और भी अच्छा विकास हो सके।

इसके बाद ऑयल कंपनी आरामको का आईपीओ भी लॉन्च कर जिससे कंपनी की वैल्यूएशन बढ़ सके आईपीओ का मतलब यह होता है –  जब कोई भी कंपनी शेयर मार्केट में अपना सबसे पहला शेयर्स का लॉट लॉन्च करती है तब उसे आईपीओ कहा जाता है। क्राउन प्रिंस साल 2030 तक अपने देश सऊदी अरब में फॉरेन इन्वेस्टमेंट के लिए बहुत सारी पॉलिसीज लाई है। जिसके बाद एनर्जी सेक्टर में उनके देश में काफी ज्यादा तरक्की देखी जा रही है।

Mohammed bin Salman की Crown Prince की कहानी

किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज ने अपने बेटे Mohammed bin Salman को सऊदी अरब का Crown Prince बना दिया। जिसके बाद उन्होंने सऊदी अरब के लिए बहुत सारी अलग – अलग इकॉनॉमिक policy पर काम किया और उसके बाद crude ऑइल सेक्टर पर काफी ज्यादा ध्यान दिया जिसके बाद आज सऊदी अरब की ज्यादातर कमाई ऑइल सेक्टर से ही होती हैं। ऑइल सेक्टर में उछाल देखने के बाद अब सऊदी अरब की सरकार टूरिज्म पर अपना फोकस कर रही है। ऑयल सेक्टर और टूरिज्म सेक्टर पर काम करने के बाद आज सऊदी अरब लगभग एक ट्रिलियन डॉलर(साल 2022 – 23) की इकोनॉमी बन चुकी है।

G20 समिट में आए सऊदी अरब के crown prince

भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ G20 समिट में सऊदी अरब के crown prince भी नजर आए । जिसमें उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य देशी के प्रधानमंत्री और मंत्रियों से मुलाकात की। जिसके बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बताया की वे भारत के साथ हमेशा ऐसे ही अच्छे अंतर्राष्ट्रीय संबंध रखेंगे और वे ये भी चाहते है कि भारत के साथ वे व्यापारिक और इकोनामिक सम्बन्ध और भी अच्छे हो जाये। इसके बाद Crown Prince ने ऑइल सेक्टर के लिए भारत को कई अन्य policy भी बताई जिससे भारत को crude ऑइल पहले से सस्ता और export- import चार्जिस भी कम करने पर बात हुई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी बताया कि लगभग 26 लाख भारतीय लोग सऊदी अरब में अपना दूसरा घर बसा चुके हैं। भारत की इकोनामिक प्रगति में ये सब भी बहुत अच्छा योगदान कर रहे हैं क्योंकि बड़ी संख्या में लोग हज यात्रा के लिए लोग सऊदी अरब जाते हैं और वहां से अनेक प्रकार के व्यापर भारत में लेकर आते हैं। जिससे कि भारत के व्यापारियों को अन्य प्रकार के व्यापार और नई टेक्नोलॉजी के बारे भी पता चलता हैं।

भारत की प्रगति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में एक गिफ्ट सिटी का निर्माण कर रहे है। यहा के लिए सबसे बड़ी इकोनामिक सिटी साबित होगी। GIFT City का फुल फॉर्म है – Gujarat International Financial Tech City । गिफ्ट सिटी में सऊदी अरब अपना एक निवेश फंड दफ्तर खोल रहा है इसके साथ-साथ कई अन्य देश जैसे कि हांगकांग जापान अमेरिका भी अपने दफ्तर खोल रहा है और कई अन्य बड़ी कंपनियां भी गिफ्ट सिटी में आकर निवेश कर रही हैं। भारत और सऊदी अरब के बीच लगभग 50 समझौतों पर बातचीत हुई है।

mohammed bin salman wife

Mohammed bin Salman की शादी 2008 मे उनकी चचेरी बहन राज कुमारी सारा बिन्त मशूर बिन अब्दुल अजीज अल सौद से हो चुकी है जिनको लोग “‘लिटिल बार्बी’” के नाम से जानते है और राज कुमारी सारा प्रिंस से लगभग 3 वर्ष बड़ी है क्युकी ये उनकी दूसरी शादी है ।

राज कुमारी का पहले एक तलाक हो चुका है जिसके बाद उन्हे प्रिंस से प्रेम हो गया और उन्होंने 2008 मे प्रिंस से शादी कर लिया और अब वो बहुत खुश है ।

mohammed bin salman net worth

दोस्तों mohammed bin salman की net worthकी बात करे तो वो 2015 से डिफेन्स मिनिस्टर रहे फिर उनके बाद वो प्रिंस बने , अगर खबरों की माने तो उनके पास मौजूद समय मे लगभग $25 बिलियन की संपत्ति है जो उन्हें दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक बनाती है।

यह भी पढे ? (Entrepreneur) Anupam Mittal biography in Hindi

आप इसे भी पढे ? Pushkar Raj Thakur Hindi Biography आखिर कैसे बने इतनी कम उम्र मे करोड़पति ?

Interesting Facts About Crown Prince

  • mohammed bin salman सऊदी अरब के सबसे यंग क्राउन प्रिंस और डिफेंस मिनिस्टर है ।
  • mohammed bin salman हाउस ऑफ सऊद रॉयल कोर्ट के चीफ भी हैं।
  • mohammed bin salman कौंसिल ऑफ़ इकनोमिक एंड डेवलपमेंट के अध्यक्ष भी हैं।

How much is Sheikh Mohammed bin Salman worth?

mohammed bin salman की net worthकी बात करे तो वो 2015 से डिफेन्स मिनिस्टर रहे फिर उनके बाद वो प्रिंस बने , अगर खबरों की माने तो उनके पास मौजूद समय मे लगभग $25 बिलियन की संपत्ति है

Who is bin Salman married to?

Mohammed bin Salman की शादी 2008 मे उनकी चचेरी बहन राज कुमारी सारा बिन्त मशूर बिन अब्दुल अजीज अल सौद से हो चुकी है जिनको लोग “‘लिटिल बार्बी’” के नाम से जानते है

What is the net worth of Saudi Arabia in 2023?

आज सऊदी अरब लगभग एक ट्रिलियन डॉलर(साल 2022 – 23) की इकोनॉमी बन चुकी है।

Leave a Comment