(Entrepreneur) Anupam Mittal biography in Hindi

(Entrepreneur) Anupam Mittal: भारत मे आज के समय अगर किसी भी व्यक्ति को बिजनेस करना होता है तो वो अनुपम मित्तल जैसे कई बड़े Entrepreneur को अपना आदर्श मानने लगते है तो आज के इस आर्टिकल मे हम लोग जानेंगे की भारत मे बिजनेस या फिर Entrepreneur के बादशाह कहे जाने वाले अनुपम मित्तल ने अपने जीवन मे क्या क्या हासिल किया है।

Anupam Mittal biography

दोस्तों आज के ब्लॉग के माध्यम से अनुपम मित्तल जी के बारे मे सारी जानकारी हासिल करने का प्रयत्न करेंगे और उनके जीवन , बिजनेस , शादी, परिवार , शिक्षा , सबके बारे मे पढ़ेंगे ।

Anupam Mittal के बारे मे

अनुपम मित्तल का जन्म 23 December 1971 को महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था । इनके पिता का नाम ‘ गोपाल कृष्ण मित्तल ‘ और माँ का नाम ‘भागवती देवी मित्तल ‘ हैं । अनुपम ने अपनी अपनी स्कूल कि पढ़ाई और ग्रेजुएशन की पढ़ाई मुंबई में रहकर पूरी करी । ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे आगे की पढ़ाई करने के लिए U. S. चलें गए । वहाँ पर जाकर उन्हों ने बोस्टन कॉलेज मे एडमिशन लिया और मास्टर्स इन बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री कम्पलीट करी ।

अनुपम का पूरा परिवार पहले से ही बिज़नेस मे इन्वॉल्व था । जिस कारण उन्हें बिज़नेस में पहले से ही बहुत रूचि थी । इस वजह से उन्होंने MBA की पढ़ाई पूरी करके वे वापस भारत लौट आए और अपने पिता के साथ उनके बिज़नेस मे हाथ बटाया । उसके बाद खुद के start ups शुरू करें और आज वे बड़ी – बड़ी कम्पनीओ के मालिक है ।

NameAnupam Mittal
Date of Birth23 December 1971
Age52 Years
Caste –Marwadi
ReligionHindu
Father’s NameGopal Krishna Mittal
Mother’s NameBhagwati Devi Mittal
Wife’s NameAnchal Kumar Mittal
Education Qualifications MBA in Operations and Strategic Management from Boston College, Massachusetts, United States
ProfessionAngel Investor, Entrepreneur, Brand Investor of up to 250 businesses & companies, Judge in Shark Tank India
DesignationCEO and Founder
Business or Company owned by Anupam MittalPeople Group, Mobango, Shaadi.com, Makaan.com & Mauj Mobile
Shark Tank India Investment ListOla Cabs, Big Basket, Rapido, Chalo, FarEye, Whatfix, Animall, Rupeek, Ketto, Little Eye Labs
(Entrepreneur) Anupam Mittal

Anupam जी की शिक्षा

अनुपम मित्तल ने अपनी 12 th तक की पढ़ाई जमनाबाई नर्सी स्कूल, मुंबई में पूरी करी । उसके बाद ग्रेजुएशन की डिग्री के लिए B.Tech  St. Xavier College, Mumbai से कम्पलीट किया ,उसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए उन्होंने MBA की पढ़ाई  बोस्टन कॉलेज से पूरी की थी जिसके लिए वे यूनाइटेड स्टेट्स गए थे ।

आप इसे भी पढे ? Pushkar Raj Thakur Hindi Biography आखिर कैसे बने इतनी कम उम्र मे करोड़पति ?

Shaadi.com की स्थापना कैसे हुई ?

अनुपम मित्तल जब अपनी पढ़ाई पूरी करके वापस भारत लौटकर आए तब उन्होंने यह अंतर देखा कि अमेरिका के लोग इंटरनेट के माध्यम से ना जाने कितने बिज़नेस चला रहे हैं और एक तरफ भारत के लोग अभी तक ढंग से उन्हें इंटरनेट का इस्तेमाल करना ही नहीं आता है ।

लेकिन उन्हें ये पता था कि आगे जाकर भविष्य में इंटरनेट से भारत मे बहुत से बिज़नेस शुरू होंगे । फिर उन्होंने यह सोच लिया कि बिज़नेस करना है तो ऑनलाइन बिज़नेस ही करेंगे । क्योंकि आगे जाकर ऑनलाइन बिज़नेस बहुत ही ज्यादा प्रसिद्द होने वाला है । जब वे अपनी पढ़ाई करके विदेश से भारत लौट आए। तब उनके परिवार वाले उनके लिए शादी के लिए एक लड़की ढूंढ रहे थे ।

अनुपम के दिमाग मे विचार आया कि क्यों ना एक ऐसी वेबसाइट बनायीं जाए जिस से लोगों को अपने जीवन साथी ढूंढ़ने में आसानी हो और उसमें आप सिर्फ 1-2 रिश्ते नहीं बल्कि हज़ारों रिश्ते देख सकते है और हो सकता है कि आगे चल कर वे कुछ बड़ा हांसिल करें ।

साल 1997, अनुपम मित्तल ने अपनी एक मेट्रीमोनीयल वेबसाइट बनायीं जिसका नाम रखा sagaai.com और वह विदेशो में आगे जाकर बहुत प्रसिद्द हुई। फिर आगे जाकर sagaai.com का नाम बदलकर shaadi.com रख दिया । जो कि आज इंडिया की सबसे बड़ी मेट्रीमोनीयल वेबसाइट बन चुकी है।

Shaadi.com की सफलता के बाद , अनुपम मित्तल ने पीपल ग्रुप नाम की कंपनी की स्थापना की । पीपल ग्रुप की शुरुआत साल 2001 की थी। साथ ही कई और बिज़नेस स्टार्ट करें जैसे makaan.com और  mauj mobile । जैसे बढ़ी कॉम्पनी की शुरुवात की , makaan.com की शुरुआत साल 2007 में करी थी। जो की एक ऑनलाइन रियल एस्टेट प्लेटफार्म है । जिसमें लोग अपनी ज़मीन खरीद या बेच सकते हैं और आज भारत में काफी मशहूर है ।

Angel Investor के रूप मे

अनुपम मित्तल एक बिजनेसमैन होने के साथ – साथ एक एंजेल इन्वेस्टर भी है । एंजेल इन्वेस्टर उन्हें कहा जाता है “जो सिर्फ दूसरों की कम्पनियों या बिज़नेस में पैसा लगाते है” और इसके बदलें कम्पनियों को अपने एंजेल इन्वेस्टर्स को कुछ फिक्स्ड रेट का रिटर्न देना होता हैं। उन्हें इन कम्पनियों में कोई काम नही करना होता है सिर्फ कम्पनियों के कुछ decision बताने होते है ।

2007 तक अनुपम को एंजेल इन्वेस्टर के बारे कुछ भी नहीं पता था। इसकी पूरी जानकारी होने के बाद उन्होंने आज तक लगभग 250 कम्पनियों मे अपना इन्वेस्टमेंट करा है जिनमें कुछ के नाम है – Ola cabs, Big Basket , Cafe Zoe, Sapience Analytics, Peel Works, Dhruva, Pretty Secrets, Taxspanner,etc. अनुपम मित्तल ने बॉलीवुड की फिल्मो मे भी अपना इन्वेस्टमेंट करा है। उन्होंने दो बॉलीवुड फिल्म को produce करा हैं। उनका नाम, Flovors और 99 है ।

यह भी पढे :

Awards

  • अनुपम मित्तल को साल 2011 में युएस बिज़नेस पब्लिकेशन, फ़ास्ट कंपनी से इंडिया की सबसे नवीन कंपनी का अवार्ड प्राप्त हुआ हैं।
  • अनुपम मित्तल को उद्योगयो की सामाजिक परिवर्तन के लिए कर्मवीर चक्र पुरुस्कार भी मिला हुआ हैं।
  • अनुपम मित्तल को बिज़नेस स्टैंडर्ड कि तरफ से साल 2014 और 2015 के 25 और 34 के टॉप एन्जेल इन्वेस्टर का पुरुस्कार भी मिला हुआ है।
  • साल 2016 में, फॉर्ब्स कि तरफ से अनुपम मित्तल को भारत के टॉप 8 एंजेल इन्वेस्टर  के निवेशक का पुरुस्कार भी मिला हुआ है।
  • साल 2020 में, अनुपम को TIE की तरफ से आउटस्टैंडिंग सीरियल एन्त्रेप्रेनेउर् और एंजेल इन्वेस्टर का पुरस्कार प्राप्त हुआ।
  • द वीक, एक बिज़नेस मेग्जिन है। जिसमें अनुपम मित्तल का टॉप 50 पॉवरफुल पीपल इन इंडिया के नाम से नवाजा गया है और उनके ऊपर कई आर्टिकल लिखें गए हैं।

Anupam Mittal’s Wife

अनुपम मित्तल की पत्नी का नाम आंचल कुमार मित्तल है। आंचल कुमार भारत की प्रसिद्ध मॉडल एक्टर है। आंचल पहले से ही अनुपम की गर्लफ्रेंड थी। साल 2013 में, अनुपम और आंचल ने शादी की थी। आँचल जयपुर, राजस्थान की निवासी है। अनुपम मित्तल की एक बेटी भी है जिसका नाम अलिशा मित्तल हैं।

Anupam Mittal’s Net Worth

जैसा कि आप जानते है कि अनुपम मित्तल भारत के मशहूर व्यापारी और एंजेल इन्वेस्टर है। और उन्होंने इस मुकाम को अपनी मेहनत और सच्ची लगन से हासिल हुई ऊंचाइयों से वे शार्क टैंक इंडिया नाम के शो के जज भी बने । जिसकी एक एपिसोड की सैलरी 7-8 लाख रुपये थी। अनुपम मित्तल की टोटल नेट worth है लगभग 190 करोड़ रुपए है ।

Some Interesting Facts About Anupam Mittal

  • साल 1998 में, अनुपम मित्तल ने microstrategy नाम की कंपनी में production मैनेजर की तर्ज पर काम किया। Microstrategy एक बिज़नेस सॉफ्टवेर कंपनी है जो कि वॉशिंग्टन में स्तिथ है। यहाँ पर इन्होने साल 2002 तक काम करा था।
  • साल 2004 में, इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के chairperson और फाउंडर भी रह चुके है अनुपम मित्तल ।
  • साल 2005 में, अनुपम मित्तल ने एक और कंपनी की शुरुआत की जिसका नाम रखा Mauj Mobile । मौज मोबाइल एक ग्लोबल मोबाइल मीडिया कंपनी है। जो मोबाइल गेम्स, मोबाइल एप्लीकेशन और कॉन्टेंट एप्लीकेशन जैसी services प्रदान करती है।
  • अनुपम मित्तल एक एक्टिव पार्टनर भी है ओला कैब के । इन्होने लगभग 1 करोड़ रुपए इन्वेस्ट करें थे ओला कैब मे जो कि ओला कैब पार्टनरशिप का 2% है। बाद मे साल 2018 में, अनुपम को फाउंडर और co-chairperson भी बना दिया गया था।
  • अनुपम मित्तल बोर्ड मेम्बर भी हैं LetsVenture Online और Zepo के। वे एक एडवाइजर के बतौर काम करते है ।

तो दोस्तों कैसे लगी अनुपम मित्तल जी की कहानी हमे कॉमेंट करके जरूर बताए और आगे आप अपने दोस्तों मे भी ये लेख शेयर करे और अगर आपको कोई जानकारी किसी टॉपिक पर चाहिए तो आप हमे कॉमेंट कर सकते है हम जल्द से जल्द उस जानकारी का उत्तर आप तक पहुचा देंगे ।

What is the education qualification of Anupam Mittal?

अनुपम मित्तल ने अपनी 12 th तक की पढ़ाई जमनाबाई नर्सी स्कूल, मुंबई में पूरी करी । उसके बाद ग्रेजुएशन की डिग्री के लिए B.Tech  St. Xavier College, Mumbai से कम्पलीट किया ,उसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए उन्होंने MBA की पढ़ाई  बोस्टन कॉलेज से पूरी की थी जिसके लिए वे यूनाइटेड स्टेट्स गए थे।

कौन सी actressअनुपम मित्तल की पत्नी है ?

अनुपम मित्तल की पत्नी का नाम आंचल कुमार मित्तल है। आंचल कुमार भारत की प्रसिद्ध मॉडल एक्टर है। आंचल पहले से ही अनुपम की गर्लफ्रेंड थी। साल 2013 में, अनुपम और आंचल ने शादी की थी। आँचल जयपुर, राजस्थान की निवासी है।

अनुपम मित्तल कितने अमीर है ?

अनुपम मित्तल भारत के मशहूर व्यापारी और एंजेल इन्वेस्टर है, अनुपम मित्तल की टोटल नेट worth है लगभग 190 करोड़ रुपए है ।

Leave a Comment