दोस्तों हम जब किसी सफल इंसान के बारे में पढ़ते हैं या उसके बारे में सुनते हैं तो हमें ऐसा लगता है कि मानो उसने रातों-रात सफलता हासिल कर लिया हो लेकिन क्या सच है यह सिर्फ हमारे दिमाग की परिकल्पना है जो हमारी धारणा बन चुका है ।
दोस्तों हम सभी लोगों ने सोशल मीडिया पर Pushkar Raj Thakur के बारे में देखा या सुना जरूर होगा पुष्कर राज ठाकुर एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, नेटवर्क मार्केटिंग ,मोटिवेशनल स्पीकर ,पर्सनालिटी डेवलपमेंट ट्रेनर और शेयर मार्केट के क्षेत्र में काम करने वाले एक मल्टी टैलेंटेड youtuber है उन्होंने मात्र 17 साल की उम्र से अपने व्यवसाय की शुरुआत कर आज करोड़ों का बिजनेस खड़ा कर लिया है पुष्कर सर को शेयर मार्केट का किंग कहते हैं।

दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट के बारे में बारीकी से समझना चाहते हैं तो आपको पुष्कर राज ठाकुर के बारे में जानना अत्यंत आवश्यक है कि उन्होंने कैसे शेयर मार्केट की बारीकियों को समझा और आज एक सफल उद्यमी है इसके अलावा वह एक शेयर मार्केट कोच भी हैं, दोस्तों इस ब्लॉग में हम पुष्कर राज ठाकुर के बारे में विस्तार से जानने का प्रयास करेंगे।
About Pushkar Raj Thakur
pushkar raj thakur का जन्म 1996 में दिल्ली के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था पुष्कर के पिता ने पुष्कर को दिल्ली के प्राइवेट स्कूल में ही पढ़ाया और कक्षा 12 तक की पढ़ाई पूरी होने के बाद पुष्कर राज ठाकुर ने दिल्ली विश्वविद्यालय से साइकोलॉजी में ऑनर्स किया।
Pushkar Raj Thakur wife
पुष्कर राज ठाकुर ने अपने कॉलेज की गर्लफ्रेंड से शादी की है और वह एक सुखी व समृद्ध जीवन व्यतीत कर रहे हैं उन्हें एक बेटा भी है उनकी पत्नी का नाम शुभी राज ठाकुर है और दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं ,और आज दोनों ने मिलकर लगभग 10 देशों की यात्रा पूरी कर ली है।
Story of Pushkar Raj Thakur
पुष्कर राज ठाकुर बताते हैं कि जब वह कक्षा 9 में पढ़ रहे थे तब उनके एक टीचर ने कक्षा में एक एक्टिविटी करवाई थी और उस एक्टिविटी में कक्षा के सभी विद्यार्थियों को आंखें बंद करने को कहा था और कहां कि आप एक परिकल्पना कीजिए कि आप एक ही स्टेडियम में बैठे हैं और उस स्टेडियम के बीच में एक स्टेज है उसे स्टेज पर एक बहुत बड़ी कार आती है और उस कार से एक व्यक्ति बाहर निकलता है उसका पहनावा और उसका रुतबा देखकर लोग हैंतंग रह जाते हैं ।
कुछ देर बाद इंसान कार में बैठकर जाने लगता है और जाते-जाते एक बात बोलता है कि जिस स्थान पर आज मैं हूं वहां पर तुम भी आ सकते हो और वह लास्ट में अपनी कार का शीशा लोगों की तरफ मुड़ता है तब लोग उसी शीशे में अपने आप को देखते हैं फिर टीचर कहता है कैसा लगा सपना तब पुष्कर राज कहते हैं कि सर मुझे सपना नहीं फ्यूचर लग रहा है।
पुष्कर बताते हैं कि उन्होंने जैसे-तैसे करके कक्षा 12 पास किया लेकिन उन्हें अपना फ्यूचर वही नजर आ रहा था उन्हें लगा कि ना तो वह डॉक्टर और ना ही एक अच्छा इंजीनियर बन पाएंगे उन्होंने सोचा कि उन्हें वह सपना जीना है अगर हमें उस सपने को जीना है तुम्हारे सपने डॉक्टर या इंजीनियर बन कर तो नहीं पूरे हो सकते उन्होंने उसी समय सोच लिया मुझे डॉक्टर और इंजीनियर नहीं बनना और मुझे एक बिजनेस मैन बनना है।
पुष्कर राज ठाकुर बताते हैं कि जब उन्होंने यह बात अपने पापा को बताया तब उनका और उनके पापा से इस बात पर झगड़ा हो गया उन्होंने बोला सिर्फ 17 साल के हो और तुम्हें बिजनेस मैन बनना तुमसे ना हो पाएगा तुम इंजीनियरिंग करो जो तुम्हारे लिए सबसे अच्छा है उसके बाद UPSC की परीक्षा देते रहना और कलेक्टर बन कर अपने पिता का नाम रोशन करना और गाड़ी पर नीली बत्ती लगाना ।
पुष्कर बताते हैं उनका गोल निश्चित था और उन्होंने अपने पापा को जो जवाब दिया वह सुनने लायक था कि ‘‘पापा हमने कभी मर्सिडीज में नीली बत्ती लगी नहीं देखी’‘ और उन्होंने बोला कि पापा मैं एक पर्सनालिटी डेवलपमेंट का इंस्टिट्यूट खोलना चाहता हूं लेकिन पापा के लाख मना करने पर पुष्कर नहीं मांने और उन्होंने अपने दोस्त की सहायता से एक ऐसी जगह ढूंढी जहां पर ऐसा इंस्टिट्यूट चलाना संभव था।
पुष्कर जी बताते हैं कि उनकी किस्मत अच्छी थी उन्हें एक चलती हालत में इंस्टिट्यूट बिकता हुआ मिल गया है जिसका मालिक उस इंस्टिट्यूट को किसी कारण से बंद करना चाहता था और इंस्टिट्यूट को बेचना चाहता था वह बताते है की उनके लिए यह गोल्डन चांस था उन्होंने अपने पापा को तुरंत वह इंस्टिट्यूट दिखाया और पापा भी मान गए हैं पापा ने आर्थिक रूप से पुष्कर की मदद की और पुष्कर ने उस इंस्टिट्यूट को खरीद लिया था ।
वह बताते हैं 1 सप्ताह में ही एक लड़के ने उनके इंस्टिट्यूट में एडमिशन ले लिया और और पुष्कर ने बच्चे को पढ़ाना शुरू किया उस बच्चे को पुष्कर की क्लासेस अच्छी लगने लगी फिर उस बच्चे ने अपने कई दोस्तों को पर्सनालिटी डेवलपमेंट के कोर्स के बारे में बताया और पुष्कर सर ने भी खुद कई जगह जाकर अपने इंस्टिट्यूट के टेंप्लेट बांटे देखते ही देखते 2 महीने में पुष्कर सर के इंस्टिट्यूट में 100 बच्चों का एडमिशन हो जाता है ।
अब पुष्कर को लगने लगता है कि अब क्यों ना दूसरा इंस्टिट्यूट खोला जाए उन्होंने अगले महीने ही एक नया इंस्टिट्यूट खोला जिसमें उन्होंने टीचर को 60% और 40% के अनुपात में काम करने के लिए कहा वह बताते हैं देखते ही देखते ऐसे ही उनके चार इंस्टिट्यूट चलने लगे अच्छा पैसा मिलने लगा उन्हें क्लास भी नहीं लेना पड़ता था फिर उन्होंने सोचा कि मेरा इतने पैसों में तो भला नहीं होने वाला मुझे कुछ और अच्छा करना चाहिए। उन्होंने यह सब मुकाम लगभग 1 साल के अंदर हासिल कर लिया था और वह 18 साल की उम्र में ही लाखों रुपया कमाने लगे थे।
उन्होंने सोचा कुछ और किया जाए कुछ अच्छा किया जाए इसके बारे में उन्होंने अपने एक दोस्त से बात की फिर उस दोस्त ने उन्हें समझाया कि जब तुम्हारा मन लोगों को समझाने में लगता है तो क्यों ना स्कूल या कॉलेज में अपने प्रोग्राम ऑर्गेनाइज करवाओ अपनी पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोर्स के बारे में लोगों को बताओ और उन्हें मोटिवेट करो पुष्कर को अपने दोस्त की या बात अच्छे से समझ में आ जाती हैं और वह हर कॉलेज और स्कूल के चक्कर लगाते हैं रहे लेकिन हर बार रिजेक्ट हो जाते हैं।
फिर लास्ट में उन्होंने एक गर्ल्स कॉलेज में इस प्रोग्राम को ऑर्गेनाइज करवाने के लिए उस गर्ल्स कॉलेज के प्रधानाचार्य से बात की प्रधानाचार्य इस क्लास के लिए मान जाते हैं। पुष्कर सर पर्सनालिटी डेवलपमेंट के बारे में लोगों को मोटिवेट करते हैं उन लोगों को जागरूक करते हैं फिर उसके बाद उन्हें कॉल आता है और प्रधानाचार्य कहती हैं कि उनका यह प्रोग्राम बच्चों को बहुत पसंद आया क्या आप इसकी एक या दो और क्लास करवा सकते हैं फिर क्या था पुष्कर कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखें इसके बाद उन्हें उन्हीं कॉलेजों से फोन आने लगा जिन कॉलेज में उन्हें रिजेक्ट किया गया था पुष्कर ने अपने पास के सभी कॉलेजों में अपनी क्लास दिया ।
इसके बाद वह धीरे-धीरे कारपोरेट फील्ड में भी लोगों को ट्रेनिंग देने लगे यह करते हुए लगभग उन्हें 2 साल हो गए थे उन्हें पहले से लगभग 5 साल का अनुभव हो गया था क्योंकि उन्होंने कक्षा 9 से 12 तक पर्सनालिटी डेवलपमेंट के बारे में डिटेल से पढ़ा और जाना था। पुष्कर सर बताते हैं क्योंकि आप महीने के तीसो दिन कॉलेज या कारपोरेट फील्ड में तो अपने लेक्चर दे नहीं सकते अगर आप रोज लेक्चर नहीं देंगे तो आप की प्रतिदिन की आय तो नहीं बनेगी उन्हें लगा कि मुझे कुछ और अच्छा करना चाहिए ।
Pushkar Raj Thakur एक दिन अपने दोस्त से मिलते हैं उनका एक दोस्त जो मार्केटिंग फील्ड में सुपरवाइजर होता है जिस दिन वह अपने दोस्त मिलने जाते हैं उस दिन उनके दोस्त के डिस्ट्रीब्यूटर उनके घर पर मिलने आए होते हैं उनका दोस्त कहता है यार तुम लोगों को ट्रेनिंग देते हो यार तुम मार्केटिंग फील्ड में क्यों नहीं उतर जाते और यहां के लोगों को ट्रेनिंग दो क्या तुम आज मेरे इन डिस्ट्रीब्यूटर को ट्रेनिंग दे सकते ।
पुष्कर ने कहा क्यों नहीं और पुष्कर ने वहीं पर 20 मिनट की ट्रेनिंग उनके डिस्ट्रीब्यूटर को दी उनके डिस्ट्रीब्यूटर पुष्कर से इतना इंप्रेस हो गए। उन्होंने कभी ऐसी ट्रेनिंग ली ही ना हो वह कहने लगे कि सर अगर आप इस फील्ड में आ गए तो आप इस फील्ड को न जाने कहां से कहां तक पहुंचा देंगे । पुष्कर अपने दोस्त और उनके डिस्ट्रीब्यूटर के कहने पर इस फील्ड में कदम रखते हैं और 90 दिन में वह कुछ नहीं कर पाते हैं तब उन्होंने यह काम छोड़ने का निर्णय कर लिया
फिर उन्होंने अपने कोच को फोन मिलाया और अपनी पूरी बात को अपने कोच से बताया तब उनके कोच ने एक बात समझाइए क्या जब तुम पहली बार कलम पकड़े थे तो क्या पूरी कलम को पहली बार में ही सही ढंग से पकड़ ली थी तो पुष्कर ने कहा जी नही कोच । पहले सीखा था ना ,पुष्कर ने कहा जी हा ,तो पहले सीखो फिर सिखाओ ।
pushkar raj thakur net worth
पुष्कर ने मार्केटिंग फिल्ड को बारीकी से सीखा और खुद से फैसला लिया की 24 में इस फील्ड से रिटायर ले लूंगा,फिर पुष्कर में मार्केटिंग फील्ड में लोगों को सिखाया और और वह महीने में लाखों रुपए कमाने लगे और इसी के चलते हैं कई कंपनियों में उन्होंने इन्वेस्टमेंट किया और आज उनका सालाना टर्नओवर लगभग ₹10 करोड़ रूपए है और पुष्कर ने खुद से किया वादा पूरा किया और 24 में ही इस फील्ड से रिटायर ले लिया।
पैसा कमाने की टिप्स
पुष्कर सर कहते हैं कि कभी भी सीखने पर शर्मिंदगी नहीं करनी चाहिए पहले सीखो फिर बाद में उसे लागू करो आपको परिणाम अवश्य मिलेगा आपने जो भी पैसा कमाया है उस पैसे को आपको दोगुना करना आना चाहिए इस प्रक्रिया को उन्होंने चक्रण विधि बताया है कि कैसे आप अपने कमाए हुए धन को दोगुना कर सकते हैं।
story after retirement
pushkar raj thakur अपने आप से किया वादा पूरा किया उन्होंने 24 साल की उम्र में अपने आप को रिटायरमेंट घोषित कर दिया और उन्होंने PRT Global Solutions नाम से एक कंपनी की शुरुआत की इस कंपनी के जरिए लोगों को पर्सनालिटी डेवलपमेंट ,नेटवर्क मार्केटिंग, पब्लिक स्पीकिंग ,लीडरशिप और शेयर मार्केट के बारे में बताते हैं और लोगों को एक नई राह दिखा रहे हैं।
Social media
YouTube
Pushkar Raj Thakur Business Coach
दोस्तों पुष्कर राज ठाकुर ने इस चैनल की शुरुआत 23 दिसंबर 2011 को की थी या यूं कह सकते हैं किस डेट को उसका अपना अकाउंट यूट्यूब पर बनाया हुआ था उनका पहला वीडियो 2014 में अपलोड किया गया था वर्तमान में उनके चैनल पर लगभग 90 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और वह अपने चैनल पर शेयर मार्केट से रिलेटेड वीडियो अपलोड करते हैं और अच्छा पैसा कमा रहे हैं इसी के साथ उनके पास दो और यूट्यूब चैनल है।
Explore with Pushkar Raj Thakur
इस चैनल पर लगभग 115k सब्सक्राइबर है इस चैनल पर पुष्कर राज अपने दैनिक जीवन के ब्लॉग अपलोड करते हैं इसके अलावा उनका एक तीसरा चैनल है।
Daily mojo
इस चैनल पर लगभग 45k सब्सक्राइब हो चुके हैं इस चैनल पर भी पुष्कर राज ठाकुर शेयर मार्केट से रिलेटेड वीडियो अपलोड करते है लेकिन इस चैनल पर लगभग 1 साल से कोई नई वीडियो नहीं अपलोड हुई है।
Pushkar Raj Thakur इंस्टाग्राम पर 1 M फॉलोअर है और यहां पर वह अपने द्वारा बनाए गए शेयर मार्केट के वीडियो शार्ट वीडियो व अन्य जानकारी साझा करते हैं।
Pushkar Raj Thakur Business Coach
फेसबुक पर पुष्कर सर के 1.5 मिलियन फॉलोअर हैं और यहां पर वह बिजनेस कोच के तौर पर शेयर मार्केट और मोटिवेशनल पोस्ट वाह शार्ट वीडियो अपलोड किया करते हैं।
Pushkar Raj Thakur Car collection
पुष्कर राज ठाकुर के पास mercede-benz S Class और jeep campas है इसी के साथ वह कुछ अन्य छोटी कारों के मालिक उन्होंने अपनी पत्नी शुभी राठौर को 2 कार गिफ्ट की है।
पुष्कर राज ठाकुर के बारे में रोचक तथ्य
- पुष्कर राज की पत्नी का नाम शुभी राठौर है
- पुष्कर ने महज 24 साल की उम्र में खुद को रिटायर घोषित कर दिया था।
- उन्होंने 17 साल की में ही लाखों रुपए कामना शुरू कर दिया था
यह भी पढे :
- Sanju Sehrawat की 20 लाख कर्ज से करोड़ों कमाने की कहानी ।
- IAS Suraj Tiwari Biography दोनों पैर गवाने के बाद बने IAS
- Rinku Singh (Cricketer) Hindi Biography | रिंकू सिंह का जीवन परिचय
पुष्कर राज ठाकुर की पत्नी का क्या नाम है?
पुष्कर राज ठाकुर ने अपने कॉलेज की गर्लफ्रेंड से शादी की है और वह एक सुखी व समृद्ध जीवन व्यतीत कर रहे हैं उन्हें एक बेटा भी है उनकी पत्नी का नाम शुभी राज ठाकुर है और दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं ,और आज दोनों ने मिलकर लगभग 10 देशों की यात्रा पूरी कर ली है।
pushkar raj thakur net worth
वह महीने में लाखों रुपए कमाते है और इसी के चलते हैं कई कंपनियों में उन्होंने इन्वेस्टमेंट किया और आज उनका सालाना टर्नओवर लगभग ₹10 करोड़ रूपए है।
pushkar raj thakur age
pushkar raj thakur का जन्म 1996 में दिल्ली के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था तो इस तरह से 2023 मे उनकी age 27 वर्ष ही है ।
पुष्कर राज ठाकुर करोड़पति कैसे बने?
Pushkar Raj Thakur के बारे में देखा या सुना जरूर होगा पुष्कर राज ठाकुर एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, नेटवर्क मार्केटिंग ,मोटिवेशनल स्पीकर ,पर्सनालिटी डेवलपमेंट ट्रेनर और शेयर मार्केट के क्षेत्र में काम करने वाले एक मल्टी टैलेंटेड youtuber है उन्होंने मात्र 17 साल की उम्र से अपने व्यवसाय की शुरुआत कर आज करोड़ों का बिजनेस खड़ा कर लिया है पुष्कर सर को शेयर मार्केट का किंग कहते हैं।