Kotak Mahindra Founder Uday Kotak biography in hindi

भारत के निजी क्षेत्र का तीसरा सबसे बड़ा बैंक कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक Uday Kotak ने बीते हाल ही के दिनों में ट्विटर पर ट्वीट करके जानकारी दी कि उन्होंने MD वा CEO के पद से इस्तीफा दे दिया है उनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2023 को पूरा होने वाला था उन्होंने चार माह पहले ही इस्तीफा देकर सबको अचंभे में डाल दिया है उनकी जगह पर त्वरित दीपक गुप्ता को मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ का कार्यभार सौंपा गया है ।

यह कार्यकाल 31 दिसंबर 2023 तक जारी रहेगा इसके बाद कोई स्थाई एमडी और सीईओ का निर्धारण किया जाएगा। उदय कोटक ने 38 साल पहले एक सपना देखा था जिसे उन्होंने  साकार कर दिया। आज वह भारत के 10 अमीर लोगों की सूची में आते हैं।

दोस्तों आज हम लोग इस ब्लॉग में कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक वह पूर्व एमडी व सीईओ उदय कोटक के बारे में विस्तार से जानने का प्रयास करेंगे जिसमें मुख्यतः

Kotak Mahindra Founder Uday Kotak
Kotak Mahindra Founder Uday Kotak

प्रारंभिक जीवन , जन्म स्थान, परिवार, शिक्षा, वैवाहिक जीवन, करियर की शुरुआत , कैसे की कोटक महिंद्रा बैंक की स्थापना, जीवन में आने वाली कठिनाइयां, और उन्होंने क्या प्राप्त की उपाधियां, उन्होंने क्यों दिया 4 माह पहले एमडी वा सीईओ के पद से इस्तीफा, कौन है महिंद्रा कोटक बैंक का तात्कालिक मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, कौन होगा महिंद्रा बैंक का उत्तराधिकारी, कौन होगा महिंद्रा कोटक बैंक का 1 जनवरी 2024 से मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ आदि

इन सभी  सवालों के बारे में आज हम लोग इस ब्लॉग में विस्तार से जानने का प्रयास करेंगे।

दोस्तों स्वागत है आप सभी का बायोपिक स्टोरी में।

उदय कोटक (Uday Kotak ) का प्रारंभिक जीवन

उदय कोटक का जन्म 15 मार्च 1959 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था वह 64 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं ( 2023 के अनुसार ) वह मूल रूप से गुजरात के निवासी थे उनके परिवार में लगभग 60 लोग थे और उन सभी का खाना एक जगह ही बनता था । उनके पिता का नाम सुरेश अमृतलाल कोटक है और उनकी माता का नाम इंदिरा कोटक है ।

उदय कोटक का पूरा नाम सुरेश उदय कोटक है उदय कोटक का परिवार कपास का व्यापार करता था और वह एक मध्यम वर्गीय उच्च परिवार से आते थे  वह मूल रूप से हिंदू परिवार से आते हैं उनका परिवार व्यवसाय में समृद्ध होने के कारण महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 1959 में ही स्थानांतरित हो गया था परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक होने के कारण उदय कोटक जी को अच्छी शिक्षा के अवसर मिले और उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से आज यह मुकाम हासिल किया। उदय कोटक ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें बचपन में क्रिकेट खेलने और गिटार बजाना बहुत पसंद था ।

उदय कोटक जी की शिक्षा

उदय कोटक जी बचपन से ही गणित में अधिक रुचि रखते थे और वह पढ़ने में बहुत अच्छे थे उनकी प्रारंभिक शिक्षा सिडेन हम कॉलेज आफ कमर्स एंड इकोनॉमिक्स मुंबई से पूरी हुई इसके बाद उन्होंने जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट स्टडीज मुंबई से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की।

उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया है कि जब वह पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर रहे थे तब एमबीए की 1 साल की पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी क्योंकि उन्हें क्रिकेट खेलते समय उनके सिर पर गहरी चोट लगी थी उसके कारण उनकी आपातकालीन सर्जरी करानी पड़ी थी।

यह भी पढे ? (Entrepreneur) Anupam Mittal biography in Hindi

उदय कोटक जी का परिवार

उदय कोटक के जन्म के समय उनके परिवार में लगभग 60 लोग रहते थे और उन सभी का खाना एक ही जगह पर बना करता था समय बदला वक्त बदला और हालात बदले और आज वह लोग अलग-अलग जगह पर जाकर बस गए उसमें से ही उदय कोटक जी है जो मुंबई में रहते हैं उनके माता-पिता पत्नी और उनके दो बच्चे हैं।

वैवाहिक जीवन

उदय सुरेश कोटक ने अपनी प्रेमिका से शादी 1985 में की जिनका नाम पल्लवी कोटक है। उदय कोटक को दो बच्चों की प्राप्ति हुई । पल्लवी कोटक पेसे से एक व्यापारी और पर्वतारोही हैं उन्होंने 2014 में एवरेस्ट बेस कैंप की ट्रैकिंग की थी। उदय कोटक के बड़े बेटे का नाम जय कोटक है उसने Harvard University से अपनी एजुकेशन पुरी की है और वह वर्तमान समय में कोटक बैंक में ही कार्यरत है और उनके छोटे बेटे का नाम धवल कोटक है उसने कोलंबिया बिजनेस स्कूल से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है।

करियर की शुरुआत

उदय कोटक जी बताते हैं कि MBA पूरा होने के बाद उन्होंने फाइनेंस फर्म की स्थापना की लेकिन वह बताते हैं उनके लिए आसान नहीं था एमबीए पूरा होने के बाद उनके पिता चाहते थे कि उनका बेटा उनके व्यवसाय में उनका हाथ बताएं लेकिन उदय का मानना था कि वह अपने परिवार के साथ इतनी भीड़ में काम नहीं करना चाहते हैं।

वह ऐसा काम करना चाहते हैं जिससे उनकी पहचान बने और वह जिंदगी में आगे बढ़ पाए इसके लिए उदय की उदय के पिता से अनबन हो जाती है लेकिन कुछ समय बाद उनके पिता उदय को समझते हैं की ठीक है जो तुमको सही लगे वह करो और उदय के पिता ने फाइनेंस गुरु शिवानंद मनकेकर से उदय की मुलाकात करवाई जिन्होंने उदय को शेयर मार्केट के बारे में विस्तार से जानकारी दी और एक लंबे और तक उनके गुरु बन रहे।

” उदय कोटक ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि कि मैं हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड में नौकरी पाने के लिए आवेदन किया था और संयोग से मेरा चयन भी हो गया था और मैं हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड में शामिल होने के लिए अपना मन भी बना लिया था लेकिन पिता जी से कुछ अनबन होने के कारण मैंने वह नौकरी नहीं ज्वाइन की।”

Uday Kotak

कैसे हुई कोटक महिंद्रा बैंक की स्थापना

बात साल 1985 की है जब उदय ने एक बैंकर सिडनी पिंटो के साथ  कोटक कैपिटल मैनेजमेंट नामक एक वित्तीय फर्म की स्थापना की । उन्होंने इसकी शुरुआत लगभग 30 लाख रुपए (80000 अमेरिकन डॉलर ) से की थी जो उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों से उधार लिया था इसके बाद कंपनी टाटा समूह और महिंद्रा के साथ बिल डिस्काउंटिंग व्यवसाय में शामिल हुए। 

वह बताते हैं कि जब महिंद्रा के साथ काम करने का मौका मिला तब वह आनंद महिंद्रा जी के संपर्क में आए जो उस समय महिंद्रा एंड महिंद्रा के महा प्रबंधक थे उदय कोटक ने आनंद जी से निवेश करने को कहा उन्होंने अपनी कंपनी में ₹100000 खर्च किए और नाम को कोटक कैपिटल मैनेजमेंट से बदलकर कोटक महिंद्रा फाइनेंस करने का प्रस्ताव रखा 1989 में जैसे-जैसे कंपनी का मुनाफा बढ़ा कोटक ने बिल पर छूट से लेकर कार लोन देने तक के कारोबार का विस्तार किया और 1990 में उन्होंने HL फाइनेंशियल कंसल्टेंट्स एंड मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण कर लिया और 8 अप्रैल 1992 को उदय जी ने बैंक ऑफ मदुरा में 10% हिस्सेदारी खरीद ली ।

Kotak Mahindra Founder Uday Kotak

उस समय निजी संस्थाओं को बैंकों में 1% से अधिक हिस्सेदारी खरीदने की अनुमति नहीं थी जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें अलग-अलग नाम के तहत पंजीकृत विभिन्न कंपनियों के माध्यम से हिस्सेदारी खरीदनी पड़ी और जिसके कारण उन्हें आगे चलकर यह हिस्सेदारी साल 2001 में बेचनी पड़ी ।

साल 1994 में उन्होंने कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के निर्देशक का पदभार संभाला और 1995 में उन्होंने निवेश बैंकिंग और ब्रोकिंग के लिए गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) के साथ समझौता किया 27 जुलाई 1995 को उन्होंने कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड की स्थापना की और 1997 में उदय ने राष्ट्रीय समाचार पत्र बिजनेस टाइम्स (जिसे अब बिजनेस स्टैंडर्ड के नाम से जाना जाता है) को एक करोड रुपए में खरीदा यह सौदा उसे समय किया गया था जब कोटक महिंद्रा फाइनेंस कर्ज में डूब गया था।

13 दिसंबर 1996 को उदय जी ने कोटक महिंद्रा प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की और इसके बाद उन्होंने इस कंपनी के निर्देशक का कार्यकाल संभाल कार्यभार संभाला इसी के साथ 1998 में कोटक महिंद्रा फाइनेंस म्युचुअल फंड और 2001 में जीवन बीमा के साथ जुड़ गया। 31 अगस्त सन् 2000 को उदय जी कोटक महिंद्रा लाइंस लाइव इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के निर्देशक बने और सन 2003 में कोटक महिंद्रा फाइनेंस को फरवरी माह में भारतीय रिजर्व बैंक से बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त हो गया।

इसी के साथ कोटक महिंद्रा फाइनेंस कंपनी से कोटक महिंद्रा बैंक बनने वाली पहले यह भारतीय वित्तीय कंपनी बन गई जिसे आगे नाम बदलकर कोटक महिंद्रा बैंक कर दिया गया और साल 2006 में कोटक महिंद्रा बैंक और गोल्डमैन सैक्स ने अपने शेयर 72 मिलियन अमेरिकी डॉलर में बेचने के बाद अपनी साझेदारी तोड़ दी। इसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक ने नवंबर 2014 में ING वैश्य बैंक का अधिग्रहण करने के लिए 2.4 बिलियन डॉलर के सौदे को अंतिम रूप दिया।

इसी साल कोटक महिंद्रा बैंक ने फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी ग्रुप से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज मैं 15% शेयर खरीद कर (459 करोड रुपए/ 75. 21 मिलियन यूएस डॉलर ) उसे कंपनी का कोटक महिंद्रा बैंक सबसे बड़ा शेयर धारक बन गया।

साल 2021 कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के प्रबंधक मो के रूप में उदय कोटक जी ने कार्यभार संभाला और यह कार्यभार उनके 31 दिसंबर 2023 को पूरा होने वाला था लेकिन उन्होंने 2 सितंबर 2023 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। और 2023 में ही कोटक महिंद्रा बैंक ने छोटे स्तर पर प्रदान करने वाली कंपनी सोनाटा फाइनेंस का अधिग्रहण कर लिया। उनका रिटायरमेंट 1 सितंबर 2023 से लागू होगा उनकी जगह पर तात्कालिक मैनेजिंग डायरेक्टर और कार्यकारी अधिकारी सीईओ के पद पर दीपक गुप्ता को नियुक्त किया गया है ।

उनका यह अस्थाई पद है उन्हें 31 दिसंबर 2023 को इस पद से हटा दिया जाएगा और 1 जनवरी 2024 से कोटक महिंद्रा बैंक के नए सीईओ और एचडी के रूप में एक नया चेहरा सामने आएगा जिसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक में दो व्यक्तियों का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। अब देखना यह होगा कि 1 जनवरी 2024 को कोटक महिंद्रा बैंक का नया सीईओ और एचडी किसे बनाया जाता है यह राज 31 दिसंबर 2023 को खुलने वाला है।

आप इसे भी पढे ? Pushkar Raj Thakur Hindi Biography आखिर कैसे बने इतनी कम उम्र मे करोड़पति ?

उदय कोटक जी की उपलब्धियां

  • जून 2014 में अर्न्स्ट एंड यंग वर्ल्ड एंटरप्रेन्योर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड जीता था
  • 2015 में इकोनॉमिक्स टाइम बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर का अवार्ड अपने नाम किया
  • साल 2016 में फोर्ब्स में उदय जी मनी मास्टर्स द मोस्ट पॉवरफुल पीपल इन द फाइनेंसियल वर्ल्ड में प्रदर्शित होने वाले एकमात्र भारतीय फाइनेंसर थे।
  • इंडिया टुडे द्वारा जारी 2017 की मोस्ट पावरफुल पीपल इन टॉप 50 की लिस्ट में उदय कोटक की सातवें स्थान पर थे।
  • 2021 में सीएनबीसी tv18 द्वारा इंडिया बिजनेसमैन लीडरशिप अवार्ड उनके नाम किया गया।

उदय कोटक जी का एक माह का वेतन

उदय कोटक के 1 माह का वेतन 3.24 करोड रुपए है।

उदय कोटक जी की कुल संपत्ति

उदय कोटक जी की कुल संपत्ति 2023 के अनुसार 13.7 बिलियन अमेरिकन डॉलर है।

उनके पास कुछ प्रमुख कारे है।

  • बीएमडब्ल्यू 8 सीरीज
  • ऑडी A8
  • मर्सिडीज़-बेंज GLS क्लास

यह भी पढे :

उदय कोटक जी के बारे में अज्ञात तथ्य

उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि जब वह एमबीए कर रहे थे तब उन्होंने मुंबई की तरफ से 1979 में कंगाल लीग में गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसके लिए उन्हें 1 साल के लिए बा की पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी उसे समय उनकी एक तात्कालिक सर्जरी हुई थी उन्हें क्रिकेट खेलने बहुत पसंद है लेकिन उसे दिन से उन्होंने क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था।

  • साल 2014 में सेबी के कॉर्पोरेट प्रशासन पर पैनल के अध्यक्ष के रूप में उदय कोटक जी ने कार्य किया है
  • उन्हें केवल शाकाहारी भोजन पसंद है
  • उन्हें खाली समय में गिटार बजाना पसंद है।

उदय कोटक इतना अमीर कैसे है?

कोटक महिंद्रा फाइनेंस कंपनी से कोटक महिंद्रा बैंक बनने वाली पहले यह भारतीय वित्तीय कंपनी बन गई जिसे आगे नाम बदलकर कोटक महिंद्रा बैंक कर दिया गया और साल 2006 में कोटक महिंद्रा बैंक और गोल्डमैन सैक्स ने अपने शेयर 72 मिलियन अमेरिकी डॉलर में बेचने के बाद अपनी साझेदारी तोड़ दी। इसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक ने नवंबर 2014 में ING वैश्य बैंक का अधिग्रहण करने के लिए 2.4 बिलियन डॉलर के सौदे को अंतिम रूप दिया।

कोटक बैंक के सीईओ का वेतन कितना है?

कोटक बैंक के सीईओ के 1 माह का वेतन 3.24 करोड रुपए है।

Why Uday Kotak has resigned?

उदय कोटक जी चाहते है की बाकी की बची लाइफ वो अपने परिवार को देना चाहते है ।

Leave a Comment