दोस्तों IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग, भारत में होने वाले इस महाकुंभ में हर साल किसी न किसी खिलाड़ी की किस्मत चमकती है। IPL 2024 के दौरान बीते शनिवार को हुए पंजाब v/s लखनऊ सुपर जॉइंट्स के मैच में एक खिलाड़ी की किस्मत खुल गई।
इस खेल का आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुआ था। पंजाब के खिलाफ Mayank Yadav ने IPL 2024 की सबसे तेज गेंदबाजी की इसके बाद कई महान दिग्गज गेंदबाजों ने मयंक यादव की तारीफ की और उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को एक तेज गेंदबाज मिल गया ।
अक्सर देखा गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ,भारतीय क्रिकेट टीम को धीमी गेंदबाजी के लिए ट्रोल करती नजर आती है लेकिन शायद अगर ऊपर वाले ने चाहा तो यह ट्रोल अब बंद हो जाएगा मयंक यादव ने 30 मार्च 2024 को लखनऊ में हुए पंजाब v/s लखनऊ के मैच में हाईएस्ट 155.8 किलोमीटर/घंटे की स्पीड से गेंदबाजी की और अभी तक इस ipl की यह सबसे तेज गेंदबाजी मानी जाती है। कई खिलाड़ियों का अनुमान है कि उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिल सकती है अब देखना यह होगा कि उनकी यह किस्मत कितनी चमकता है ।
दोस्तों आज हम लोग इस ब्लॉक में Mayank Yadav के बारे में विस्तार से जानने का प्रयास करेंगे कि उन्होंने यह मुकाम महज 21 वर्ष की उम्र में कैसे हासिल किया।
Mayank Yadav के बारे में
मयंक यादव आईपीएल 2024 में उभरे हुए एक सितारे हैं। जो दाहिने हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं जिसके लिए उन्हें खूब सराहा गया। मयंक यादव का जन्म 17 जून 2002 को दिल्ली में हुआ था उनकी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली से पूरी हुई है और वर्तमान में वह दिल्ली में रहते हैं उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2023 में मात्र 20 लाख रुपए में से की थी और वह आईपीएल 2024 में भी लखनऊ सुपरजाइंट्स की तरफ से ही खेल रहे हैं। उनके बारे में इसके अलावा कोई अन्य जानकारी अभी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है।
कैसे हुई क्रिकेट करियर की शुरुआत
मयंक यादव ने अपने क्रिकेट की ट्रेनिंग दिल्ली से पूरी की इसके बाद वह घरेलू क्रिकेट में अक्टूबर 2022 से खेलना शुरू किया सबसे पहले उन्होंने दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के लिए खेलकर उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की इसके बाद उन्होंने सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में अपना T20 डेब्यू किया ।
इसी के चलते उसी महीने के अंत में ही उन्होंने हरियाणा के खिलाफ क्रिकेट लिस्ट ए में डेब्यू किया और सबसे अच्छा प्रदर्शन किया इसके बाद मयंक ने दिसंबर 2022 में ही महाराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली की तरफ से रणजी ट्रॉफी के प्रथम श्रेणी में डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने घरेलू क्रिकेट टीम में अच्छा प्रदर्शन किया इन सभी प्रदर्शन का ध्यान आईपीएल टीम के सेलेक्टर पर पड़ा और उन्हें आईपीएल 2023 के लिए मात्र 20 लाख रूपों में लखनऊ सुपरजाइंट्स की तरफ से अपनी टीम मे शामिल कर लिया गया ।
लेकिन उन्हें साल 2023 में मौका नहीं मिला उन्होंने अपनी बारी का इंतजार किया और साल 2024 के आईपीएल में पंजाब को लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने 30 मार्च 2024 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित इकाना स्टेडियम में धूल चटा दी और आज लोग उनकी खतरनाक गेंदबाजी की तारीफ कर रहे हैं।
Mayank Yadav का IPL मे सफर
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आईपीएल की नीलामी में आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स जिसके कप्तान राहुल को बनाया गया इस टीम के लिए मयंक यादव को उनके घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए 20 लाख रूपयो में खरीद लिया गया लेकिन उन्हें सिर्फ खरीद कर छोड़ दिया गया और उन्हें 2023 में कोई मौका नहीं मिला।
साल 2024 में आईपीएल के इस महाकुंभ में मयंक यादव का प्रदर्शन 30 मार्च को पंजाब के खिलाफ देखने को मिला लखनऊ सुपरजाइंट्स जिस कारण से पंजाब को हरा सकी ,उनके इस प्रदर्शन के लिए मयंक यादव को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया और उनकी गेंदबाजी की आज दुनिया तारीफ कर रही है।
मयंक यादव की गेंदबाजी
IPL 2024 में लखनऊ में हुए पहले मैच में सभी लोगों का यह मानना था कि पंजाब टीम, लखनऊ टीम को धूल चटा देगी क्योंकि पंजाब टीम के ओपनर ने शतकीय साझेदारी की तब लोगों को यह लगने लगा था अब लखनऊ टीम पंजाब टीम को हरा नहीं पाएगी इसके बाद जो हुआ उसका सारा श्रेय महज 21 साल के लड़के को जाता है।
जिसने अपने करियर का पहला आईपीएल मैच खेला जी हां दोस्तों मयंक यादव, मयंक की गेंदबाजी ने पंजाब टीम के बल्लेबाजों के धागे खोल दिए मयंक ने अपने पहले ही ओवर में 155.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी और उन्होंने संपूर्ण मैच में तीन विकेट लिए और इसी के साथ मैन ऑफ द मैच भी बने और पंजाब टीम को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा मयंक यादव की मेहनत ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को विजेता बना दिया। भारतीय पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना सहित कई कमेंटेटरों ने मयंक यादव की तारीफ की और उन्हें भविष्य का उभरता हुआ गेंदबाज बताया।
लखनऊ में हुए इस मैच में मयंक को जब पहला मौका मिला तब उन्होंने शुरुआती 17 गेंदों में से पांच गेंद को लगभग 150 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से फेंका और साथ ही तीन विकेट के लिए जिसमें से उनकी एक गेंद 155.8 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से गई वह अब तक के आईपीएल की सबसे तेज गेंद मानी जा रही हैं।
मयंक यादव की रफ्तार देख कर क्या बोले क्रिकेटर
मयंक यादव की रफ्तार देखकर पूरा क्रिकेट जगत आज उनका फैन हो गया बड़े-बड़े दिग्गज गेंदबाज मयंक की तारीफ कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज Brett lee ने यह कहा कि भारत को अब तक का सबसे तेज गेंदबाज मिल गया है।
इनके अलावा इरफान पठान सहित बहुत बड़े बड़े दिग्गजों ने जम कर तारीफ किया है और उन सभी का मानना है की मयंक यादव के पास सच मे raw pace है जिसकी वजह से वो बड़े बड़े बल्लेबाजों के नाक मे दम कर सकते है और उनके अच्छे करियर की कामना की ।
मयंक यादव के द्वारा खेले गए कुल मैचों के बारे में
एक रिपोर्ट के मुताबिक मयंक ने अब तक दिल्ली के लिए 10 T20 मैच और 17 लिस्ट एक के मैच खेले हैं मयंक ने अब तक कुल मिलाकर सभी फॉर्मैट्स में 46 विकेट लिए हैं उन्होंने बताया है इसके अलावा मयंक ने देवधर ट्रॉफी 2023 में नॉर्दर्न जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए पांच पारियों में 12 विकेट लिए और इसी के साथ मयंक संयुक्त रूप से दूसरे सबसे बड़े विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे रणजी में उन्होंने सिर्फ एक मैच खेला। जिसमें उन्होंने दो विकेट लिए मयंक ने अपने पूरे करियर में दिल्ली के लिए 17 माचो में 34 विकेट लिए इसी के साथ उनका ध्यान आईपीएल टीम की ओर आकर्षित हुआ।
मयंक यादव सोशल मीडिया पर
मयंक यादव सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 85 हजार फॉलोअर हैं उन्होंने मात्र 22 पोस्ट अब तक किया है।
आपको कैसी लगी मयंक यादव की ये संघर्ष की कहानी हमे कमेन्ट करके जरूर बताए ।
इसे भी पढे –
IAS Aaditya Pandey Biography। लड़की के धोखे ने बनाया IAS