IAS Aaditya Pandey Biography। लड़की के धोखे ने बनाया IAS

IAS Aaditya Pandey : दोस्तों हम सभी ने तो बॉलीवुड की  फिल्म शादी में जरूर आना तो जरूर ही देखी होगी हमें उस मूवी की कहानी बताने की जरूरत नहीं है कि कैसे सत्येंद्र मिश्रा उर्फ सत्तू का आरती शुक्ला ने दिल तोड़ दिया था और सत्येंद्र मिश्रा एक आईएएस ऑफिसर बन जाते हैं।

लोग कहते हैं कि वह फिल्मी दुनिया है और फिल्मी दुनिया और असल दुनिया दोनों अलग होती है लेकिन कभी-कभी असल दुनिया में भी यही होता है जो फिल्मों मे दिखाया जाता है क्योंकि हमारे समाज के हिसाब से ही फिल्मे बनाई जाती है “वो कहते है न की फिल्मे हमारे समाज का आईना होती है”

IAS Aaditya Pandey

यह कहानी है IAS Aaditya Pandey की जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज परीक्षा 2022 में 48वी  रैंक हासिल कर अपनी गर्लफ्रेंड को दिखा दिया कि वह भी IAS बन सकते  है।

नमस्कार दोस्तों आप सभी का biopicstory में स्वागत है। दोस्तों कहानी की शुरुआत होती है पटना के रहने वाले एक लड़के से जो पढ़ाई के दौरान एक लड़की से प्यार कर बैठता है उस लड़की ने उस वक्त पर उस लड़के का हाथ ये कहकर छोड़ दिया कि आप बहुत बुरे हो।

लेकिन लड़के को उस लड़की की बहुत जरूरत थी वह मानसिक तनाव में आ गया लेकिन उस लड़के ने उस लड़की से यह वादा किया कि मैं तुम्हें एक दिन IAS बनके दिखाऊंगा और वह अपनी कड़ी मेहनत और लगन से अपने  मुकाम को हासिल कर लेता है।

IAS Aaditya Pandey का जन्म, परिवार और शिक्षा

Aaditya Pandey का जन्म बिशुनपुर पकड़ी के विचित्र गांव पटना में हुआ था इनके पिता लक्ष्मण, छपरा बलिया के मूल निवासी थे जो पटना में आकर बस गए थे इनके पिता कक्षा 8 पास थे वह चपरासी का काम करते थे और कार्यालय में कागज को एक अधिकारी से दूसरे अधिकारी के पास ले जाने का कार्य किया करते थे और उनकी माता पांचवी पास थी और ग्रहणी थी।

आदित्य के माता पिता स्वयं इतना ना पढ़े लिखे होने के बाद भी उन्होंने कभी अपने बच्चों को पढ़ने से मना नहीं किया और उन्हें हमेशा पढ़ने में सपोर्ट किया आदित्य अपने परिवार में सबसे छोटे हैं आदित्य से बड़े एक भाई और दो बहने है ।

आदित्य की कक्षा 10 तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय जामनगर गुजरात से पूरी हुई क्योंकि उस समय उनकी बड़ी बहन वहां पर रहा करती थी कुछ समय पश्चात उनकी बहन का असम ट्रांसफर हो जाता है आदित्य वहां अकेले ना पड़ जाए इसीलिए उनके पिता ने आदित्य को पटना वापस बुला लिया और आदित्य की 12वीं की पढ़ाई कंकड़बाग केंद्रीय विद्यालय पटना से पूरी हुई।

इसके बाद आदित्य ने पटना यूनिवर्सिटी से इंग्लिश ऑनर्स में एडमिशन ले लिया लेकिन इनके पिता की जिद थी कि आदित्य इंजीनियरिंग करें तब क्या था आदित्य का एडमिशन एलपीयू यूनिवर्सिटी पंजाब में इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन में दाखिला हो जाता है हालांकि आदित्य का इंजीनियरिंग में कोई खास दिलचस्प था नहीं फिर भी आदित्य ने जैसे तैसे इंजीनियरिंग पूरी किया ।

इसके बाद आदित्य ने 2015 में कैट एग्जाम दिया और कैट पास करने के बाद  2016 से 2018 बैच आईआईटी रुड़की से एमबीए पूरा किया।

IAS Aaditya Pandey का शुरुआती करियर

Aaditya Pandey ने अपने इंटरव्यू में बताया है एमबीए के फाइनल सेमेस्टर में प्लेसमेंट के दौरान उनका सिलेक्शन ICICI बैंक मुंबई में मैनेजमेंट के तौर पर हो जाता है और वह लगभग 18 माह बैंक में जॉब करते हैं और वह अपनी इस जॉब से बहुत खुश थे , उनका परिवार भी खुश था क्योंकि उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया है कि उनका वेतन लगभग 100000 रुपये के आस पास था ।

वह बताते हैं जॉब के दौरान उन्हें एक बात बार-बार चुभ रही थी की जो मेरा सपना था वह सपना यह जॉब तो नहीं , तो फिर क्या था उन्होंने अपने पापा से बात कर नौकरी से इस्तीफा दे दिया जब वह इस्तीफा दे रहे थे तब उनके दोस्तों न बहुत समझाया कि अच्छी जॉब है अच्छा वेतन है और कहां जा रहे हो तुम यूपीएससी के मैदान में , लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी और वह मुंबई से अपने घर आ गए।

UPSC की जर्नी

जब वह नौकरी छोड़ यूपीएससी की तैयारी करने के लिए अपने गांव वापस आए थे तब उन्होंने सोचा था कि मेरे पास चार अटेमंड  हैं क्योंकि उनकी उस समय उम्र 28 वर्ष हो रही थी उन्होंने फैसला किया कि मुझे ज्यादा से ज्यादा दो प्रयास करने हैं और दूसरे प्रयास में ही मैं सफलता को हासिल कर लूंगा।

लेकिन ऊपर वाले ने कुछ और ही लिख रखा था 2019 में उन्होंने यूपीएससी को पहली बार पढ़ना शुरू किया क्योंकि आदित्य के पास मात्र 6 माह थे प्रारंभिक परीक्षा में लेकिन उन्हें भरोसा था कि मैं प्रारंभिक परीक्षा को पास कर ले जाऊंगा ।

2020 में उन्होंने अपना पहला अटेमंड दिया और 1 माह बाद बाद उसका नतीजा आया तब उन्हें पता चला कि वह सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा में असफल रहे ।

लेकिन यह नहीं पता था कि वह कितने नंबरों से पीछे रह गए,  उनकी दोस्त और परिवार दोनों ने यही कहा की तुमने मेहनत तो की क्योंकि समय कम था और इसका पाठ्यक्रम बड़ा होता है इसी लिए तुम इसमे असफल रहे हो , तुम और मेहनत करो तुम्हारा हो जाएगा।

आदित्य ने सबकी बाते सुनी और लग गए दूसरे प्रयास के लिए , 2021 में जब वह अपना दूसरा अटेमंड देने जा रहे थे तो उन्हें पूरा भरोसा था कि वह इस बार की प्रारंभिक परीक्षा को अवश्य पास कर पाएंगे लेकिन मैंने पहले ही कहा था ऊपरवाला कुछ और ही चाहता था इस बार भी आदित्य प्रारंभिक परीक्षा को पास नहीं कर पाए ।

इस बार की असफलता आदित्य को अंदर से तोड़ देती है और आदित्य मानसिक रूप से अस्वस्थ हो जाते हैं अब तों लोगों ने भी कहना शुरू कर दिया था कि आपका लड़का निकम्मा है कुछ नहीं पढ़ता लिखता और यह बिगड़ गया है लेकिन लोगों की राय बदलती रहती है इस बात को आदित्य ने सिद्ध कर दिया ।

आदित्य बताते हैं दूसरे प्रयास की असफलता के बाद उन्होंने रामचरितमानस को गहन से पढ़ना शुरू किया और ₹50000 फीस देकर सिविल दिल्ली मेंटर का प्रोग्राम ज्वाइन कर लिया और उनसे यह रिक्वेस्ट कि मेरा कैसे ना कैसे करके प्रारंभिक परीक्षा पास करवा दीजिए इसके बाद में मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू को स्वयं मैनेज कर लूंगा ।

हालांकि यह बाकी लोगों को उल्टा नजर आ रहा होगा ,आप लोगों ने सुना होगा की प्रारंभिक परीक्षा को स्वयं पास कर लिया फिर मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के लिए वह किसी संस्थान की मदद लेते हैं लेकिन आदित्य ने इसका उल्टा कर दिखाया आदित्य ने अपना रूटीन बनाया और वह नियमित  6 से 8 घंटे प्रतिदिन पढ़ने लगे।

आदित्य ने अपने मेन्टोंर से हेल्प लेते रहे और प्रारंभिक परीक्षा को पास कर लिया वह बताते हैं महीने के कुछ दिन ऐसे भी होते थे जिसमें वह एक घंटा की पढ़ाई नहीं करते थे आदित्य का माध्यम अंग्रेजी था और उन्होंने खुद से बनाए हुए नोट्स से और अपनी मेन्टोंर टीम से मदद लेकर मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार को आसानी से ही पास कर लिया ।

आदित्य ने लोगों को दिखा दिया की बिगड़ा हुआ नालायक बेटा भी कुछ कर सकता है  और  यूपीएससी का अंतिम परिणाम जारी होने पर आदित्य ने 48 वी रैंक हासिल की। और दिखा दिया की अगर आपमे मेहनत करने का जज्बा और सफलता पाने की भूख है तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हो ।

Read AlsoAbhishek Singh IAS Resignation। क्यों दिया अपने पद से इस्तीफा । Abhishek Singh Biography

साक्षात्कार

आदित्य बताते हैं की मुख्य परीक्षा के बाद उन्होंने सिविल दिल्ली में जब मॉक इंटरव्यू दे रहे थे तब उन्हें भरोसा था कि वह मुख्य साक्षात्कार में ठीक-ठाक प्रदर्शन कर पाएंगे और वह बताते हैं कि मनीष सर के इंटरव्यू ने उन्हें बहुत मदद मिली।

इंटरव्यू के लिए इंटरव्यू पैनल के सामने गए तब उनसे उनके इंटरेस्ट के बारे में पूछा गया उनका इंटरेस्ट रामचरितमानस और कोरियन ड्रामा में था, सभी ने उनसे खूब सवाल पूछे और आदित्य ने सभी सवालों के जवाब ढंग से दिए और आदित्य ने अपने इंटरव्यू में बताया है कि जिस समय वह अपना इंटरव्यू दे रहे थे उस समय इंटरव्यू लेने वाले सभी लोगों के मुख पर एक अच्छी मुस्कान थी और उस मुस्कान को देखकर उन्हें लग गया था कि मेरा प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है और उन्होंने 190 अंक हासिल किए और मुख्य परीक्षा में 822 अंक हासिल कर 1012 अंकों के साथ 48वी रैंक हासिल की है ।

image credit Instagram Aaditya Pandey

UPSC के सफर में मार्गदर्शक

आदित्य ने अपने इंटरव्यू में बताया है जब वह मुंबई में जॉब कर रहे थे तब जॉब छोड़ने से पहले उन्होंने अपनी दोस्त से बात की कि मुझे UPSC करना है उनकी दोस्त ने कहा था कि तू कर सकता है तुम्हें पूरी सलाह दे सकती हूं उस दोस्त ने आदित्य का साथ अंतिम समय तक दिया और उस दोस्त का नाम है डॉक्टर सीमा यादव है।

कुछ बाते ये भी ?

  • आदित्य पांडे के पिता 1970 में बलिया के लक्ष्मण छपरा से 1 बोरा लेकर पटना आए थे, उन्होंने अपने पिता से नाराज होने के बाद ये कदम उठाया था ।
  • आदित्य पांडे की पढ़ाई कक्षा 5 तक की हिंदी माध्यम में हुई है
  • आदित्य पांडे के आराध्य पुरुषोत्तम भगवान श्री राम है
  • आदित्य पांडे रामचरितमानस का पाठ करते थे
  • आदित्य ने शादी के बारे में क्या बताया है, उन्होंने कहा है इंसान को शादी व्यक्ति से करनी चाहिए नौकरी से नहीं

तो कैसी लगी आपको ये IAS Aaditya Pandey जी की जीवन की कहानी हमे कमेन्ट करके जरूर बताए ।

यह भी पढे :

Aditya Pandey की UPSC marksheet

Aditya Pandey ने मुख्य परीक्षा मे 822 अंक हासिल किए और इंटरव्यू मे उनको 190 अंक मिले , कुल मिलाकर उन्होंने 1012 अंकों के साथ 48वी रैंक हासिल की है ।

aditya pandey upsc rank 48 age

Aditya Pandey की आगे 30 वर्ष हो चुकी है ।

aditya pandey की कौन सी upsc मे रैंक थी ?

aditya pandey ने 1012 अंकों के साथ 48वी रैंक हासिल की है।

aditya pandey का माध्यम कौन स था ?

aditya pandey जी का यूपीएससी मे english माध्यम था और उन्होंने इसी मे सफलता हासिल की है ।

IAS Aaditya Pandey का upsc मे कौन सा अटेमंड मे था ?

Aaditya Pandey जी का यह तीसरा अटेमंड था और उन्होंने इसके पहले दोनों अटेमंड मे प्री भी पास नही किया था ।

Leave a Comment