The Inspiring Journey of an “MBA Chai Wala”

दोस्तों हम सभी ने MBA Chai Wala के बारे में कहीं ना कहीं सुना और पढ़ा जरूर होगा क्योंकि MBA Chai Wala महज एक नाम नहीं ब्रांड है किसी ने सही कहा है नाम और ब्रांड बनने में वक्त लगता है, आज हम MBA Chai Wala को जानते है। तो उसके पीछे मेहनत है MBA Chai Wala के फाउंडर प्रफुल्ल बिलोरे की जिन्होंने समाज की परवाह न करते हुए महज ₹8000 से करोड़ों का व्यापार खड़ा कर दिया।

प्रफुल्ल की कई रातों की मेहनत है और कहते हैं ना कि सफलता वाली रात ऐसे ही नहीं हसीन होती ना जाने कितनी हसीन रातों को काला करना पड़ता है। आज दुनिया  प्रफुल्ल बिल्लौर को भारत के सफल उद्यमियों में से एक मानती है। आज MBA Chai Wala की भारत के हर शहर में फ्रेंचाइजी है और प्रफुल्ल अपने सपने को पूरा कर रहे हैं उनका सपना है कि उनकी चाय महज भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बिकनी चाहिए।

Who is MBA Chai Wala

एमबीए चायवाला मिस्टर बिल्लौरे अहमदाबाद चायवाला । बिल्लौरे का पूरा नाम प्रफुल्ल बिल्लौरे हैं, प्रफुल्ल का जन्म इंदौर मध्यप्रदेश में हुआ था प्रफुल्ल एक मध्यमवर्गीय किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया है कि वह IIM अहमदाबाद से MBA करना चाहते थे भारत में गवर्नमेंट कॉलेज से एमबीए करने के लिए कैट एग्जाम में अच्छा परसेंटाइल होना आवश्यक है बताते हैं IIM अहमदाबाद से एमबीए करने में असफल रहे हैं।

तीन बार की असफलता के बाद बिल्लौरी को पता हो गया था की कैट मुझसे नहीं हो पाएगा क्योंकि प्रफुल्ल मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं इसीलिए वह घर वापस नहीं जा पाये हालांकि तीन बार की असफलता के बाद भी प्रफुल्ल के घर वालों ने प्रफुल्ल का साथ नहीं छोड़ा लेकिन प्रफुल्ल ने सोच लिया था कि अब मुझे कैट का एग्जाम नहीं देना, वह बताते हैं कि अहमदाबाद में रहने के लिए उनके पास पैसे कम पड़ रहे थे तो उन्होंने सोचा कि इस समय कोई न कोई जॉब करना ही सही है उन्होंने मैकडॉनल्ड में नौकरी करना शुरू कर दिया था जिसके लिए मैकडॉनल्ड उन्हें ₹37 प्रति घंटा के हिसाब से उन्हें वेतन देता था।

वह सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक काम किया करते थे शुरुआत में वह साफ सफाई का काम किया करते थे उसके बाद उनकी स्किल को देखते हुए उन्हें एक बेटर के तौर पर प्रमोट कर दिया गया , क्योंकि प्रफुल्ल इंटर पास थे और इंग्लिश में उनकी पकड़ अच्छी थी वाह कस्टमर से अच्छे से बात करते जिससे उनका रवैया कस्टमर के प्रति अच्छा रहा था ।

कुछ समय जॉब करने के बाद प्रफुल्ल बताते हैं उन्होंने सोचा कि मैं जिंदगी भर मैकडॉनल्ड में काम तो नहीं कर सकता वह अपना बिजनेस स्टार्ट करना चाहते थे लेकिन उनके पास पर्याप्त धन ना होने के कारण उन्होंने अपने घर से पढ़ाई के नाम पर ₹10000 रहे और मैकडॉनल्ड के बाहर रोड साइड पर चाय का ठेला लगाते रहे , काफी मेहनत के बाद प्रफुल्ल की मेहनत रंग लाती है और उनका बिजनेस चलने लगता है और आज देखते ही देखते लगभग 4 वर्षों में ही गुजरात में ही नहीं वरन पूरे भारत में उनकी फ्रेंचाइजी खुल गई और आज उनका व्यापार करोड़ों में चल रहा है।

Prafull Billore as Chaiwala

Prafull Billore बताते हैं कि जब उन्होंने मैकडॉनल्ड के सामने चाय की दुकान खोली थी तब उनके पास ज्यादा पैसे ना होने के कारण उन्होंने रोड साइड पर एक छाता लगाकर चाय बेचने की शुरुआत की थी , उनकी एक भी चाय नहीं बिकती थी फिर कुछ दिन बाद उन्होंने चाय की बिक्री अच्छी हो इसके लिए मिट्टी के बर्तन टिशु पेपर कप पर MBA Chai Wala का लोगो प्रिंट करवाया था।

वह बताते हैं कि उन्होंने इसकी प्रेरणा रेड बुल कंपनी की एडवर्टाइजमेंट पॉलिसी से लिया था। फिर भी उनकी ज्यादा चाय नहीं बिकती थी फिर उन्होंने सोचा कि जब लोग उनके पास नहीं आ रहे तो हम लोगों के पास जाकर अपनी चाय बेचेंगे क्योंकि प्रफुल्ल सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मैकडॉनल्ड में काम करते थे और शाम 7:00 बजे से रात 11:00 बजे तक अपनी चाय की दुकान पर बैठते थे।

उन्होंने रोड पर घड़ी कारों में बैठे हुए लोगों के पास जाकर अपनी चाय के बारे में बताते थे और उन्हें चाय पिलाते थे धीरे-धीरे लोगों को प्रफुल्ल का काम पसंद आने लगा और शुरुआत में तो 10 या 5 चाय ही बिकती थी लेकिन बाद में 400 से 500 चाय बिकने लगी फिर प्रफुल्ल ने मैकडॉनल्ड की जॉब छोड़ दी और अपना पूरा फोकस अपने बिजनेस पर देने लगे और देखते देखते उनकी दुकान पर भीड़ लगना शुरू हो गई फिर उसके बाद उन्होंने एक किराए की दुकान में अपने व्यापार को सेट किया वहां भी प्रफुल्ल की दुकान चलने लगी ।

MBA Chai Wala नाम कैसे पड़ा

mba chai wala full form: प्रफुल्ल ने अपने इंटरव्यू में बताया है कि जब उन्होंने अपनी पहले चाय की दुकान खोली थी तब उसका नाम प्रफुल्ल  बिल्लौरे चाय वाला नाम रखा था, कुछ समय बाद जब उनका धंधा अच्छा चलने लगा तब इसका नाम बदलकर अपने नाम के शॉर्ट फॉर्म मे MBA Chai Wala रख दिया जिसका मतलब होता है मिस्टर बिल्लौरे अहमदाबाद चायवाला । तो इस तरह उन्होंने अपनी शॉप का नाम रखा था ।

इंटरनेट पर वायरल होने वाला पहला वीडियो

प्रफुल जी बताते हैं कि जिस समय वह अपने चाय की दुकान को आगे बढ़ा रहे थे उस समय लोग उन्हें नहीं जानते थे एक समय ऐसा आया जो उनकी दुकान ठीक-ठाक चल रही थी तब प्रफुल्ल नहीं सोचा कि वह वैलेंटाइन डे पर सिंगल लोगों को फ्री में चाय पिलाएंगे उनके इस डिसीजन ने उनकी दुकान पर बहुत अच्छी भीड़ जमा कर दी और लोगों को फ्री में पिलाई गई चाय का वीडियो इंटरनेट पर इतना वायरल हुआ कि रातों-रात प्रफुल्ल वायरल हो गए।

देखते ही देखते उनके रिश्तेदारों ने उनका यह वीडियो उनके घर वालों को दिखाया प्रफुल्ल के पिताजी ने प्रफुल्ल को तुरंत घर बुला लिया और बहुत ही भला बुरा कहा तब प्रफुल्ल ने कहा कि पापा हम MBA नहीं करना चाहते और हम चाय के व्यापार को भारत के कोने कोने तक फैलाना चाहते हैं आखिरकार पिता अपने बच्चों के सपनों के आगे क्या कह सकता है उनके माता-पिता मान जाते हैं और प्रफुल्ल अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने में लग जाते हैं और आज पूरे भारत में ही नहीं बल्कि देश विदेश में भी उनके आउटलेट खुल रहे हैं एमबीए चायवाला को एक ब्रांड के रूप में जानते हैं।

Prafull Billore MBA Chai Wala

MBA Chai Wala Franchise Cost

प्रफुल्ल ने जब अहमदाबाद में सफलता पाली तब उन्होंने भारत के अलग-अलग शहरों में अपना व्यापार बढ़ाने के बारे में सोचा जिसके लिए उन्होंने अपना नाम और ब्रांड नाम देने के लिए एक फिक्स प्राइस लेते हैं जिसे भारत में फ्रेंचाइजी के नाम से जाना जाता है भारत के हर छोटे बड़े शहर में आज MBA Chai Wala की फ्रेंचाइजी है।

MBA चायवाला की फ्रेंचाइजी के लिए 3 लाख रुपये और शॉप की फीस लगभग 2 से 5 लाख रुपये अन्य मेंटेनेंस फीस लगभग एक लाख  से 2 लाख से 5 लाख रुपये इसके अलावा कुछ और खर्चे होते है product चार्ज वो भी आप 2 लाख रुपए के आस पास हो जाता है ।

लगभग 12 से 15 लाख रुपये लगा कर कोई भी इंसान MBA Chai Wala की Franchise ले सकता है और आज भारत मे 15 से ज्यादा शहरों मे MBA Chai Wala की 100 से भी ज्यादा आउटलेट और 100 से भी ज्यादा brand prtner हो चुके है ।

MBA Chai Wala Net Worth

प्रफुल्ल बताते हैं कि उनकी शुरुआती दौर में 5 से 6 चाय भी बिकना मुश्किल हो जाता था एक चाय की कीमत ₹30 होती थी तब कुल मिलाकर वह लगभग 150 रूपए कमा लेते थे कुछ समय बाद उनकी 500 से भी ज्यादा चाय दिन भर में बिकने लगी और देखते ही देखते उनकी चाय की डिमांड बढ़ती चली गई और आज पूरे भारत में उनके चाय पी जाती है और अब उनकी चाय विदेश में बिकना शुरू हो गई है ।

अगर उनकी 1 दिन की कमाई की बात करे तो वो एक दिन मे 1.5 लाख से ज्यादा की कमाई कर लेते है और इस तरह उनकी पूरे महीने की कमाई लगभग 45 से 50 लाख रुपये होती है । अगर उनकी कुल संपत्ति की बात करे तो उनकी 2023 मे टोटल net worth लगभग 40 से 50 करोड़ मानी जा रही है ।

MBA Chai Wala Menu

एमबीए चाय की तरफ से कुल मिल कर 10 प्रकार की चाय सर्व की जाती है ।

  • अदरक चाय
  • गुलाब चाय
  • इलायची चाय
  • केसर चाय
  • मसाला चाय
  • चॉकलेट चाय
  • तुलसी चाय
  • कडक चाय
  • पान चाय
  • तंदूर चाय

एमबीए चाय वाला फ्रैंचाइज़ी आउटलेट पर अन्य प्रकार के मिलने वाले स्नैक्सऔर ड्रिंक्स ।

  • ग्रीन टी
  • हॉट एंड कोल्ड कॉफ़ी
  • कूलर्स
  • तीन अलग अलग स्वाद वाला मोजिटो
  • फ्रेच फ्राइज
  • मैगी
  • पफ
  • सैंडविच

MBA Chai Wala की उपलब्धि

आज भारत में  Prafull Billore की चाय इतनी फेमस हो गई कि बॉलीवुड के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर के तले उनके जीवन पर आधारित फिल्म बनने जा रही है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में होंगे। प्रफुल ने इस चाय के दम पर अपने जीवन मे यह सब हासिल कर सके जो वो हमेशा से हासिल करना चाहते थे ।

Car collection of MBA Chai Wala

Prafull Billore के पास टोटल 3 कार हैं जिसमें पहले नंबर पर उनकी कार आती है टाटा नेक्सन दो नंबर पर उनकी कार आती है टाटा हैरियर नंबर 3 जो कार है वो कार है mercedes-benz GLE इस तरह से Prafull Billore ने अपनी जिंदगी मे सब कुछ हासिल कर लिया है ।

Prafull Billore का Future Plan

Prafull Billore ने एक सपना देखा की वो चाहते है की उनके भारत देश मे HAR GHAR STARTUP, GHAR GHAR STARTUP की योजना पर लोग काम करे और future मे वो लोगों से इसी की उम्मीद लगा कर बैठे है और लोगों को लगातार motivate करे रहे है और अपने videos के माध्यम से लोगों की मदद भी कर रहे है ।

MBA Chai Wala सोशल मीडिया हैन्डल

website – MBA Chai Wala

Youtube channel – Prafull MBA CHAI WALA 

Instagram – prafullmbachaiwala

Facebook –MBA Chai Wala

Linkedin – Prafull Billore

यह भी पढे :

MBA Chaiwala के CEO कौन है ?

Prafull Billore , MBA Chaiwala के CEO और Founder भी है ।

Who is MBA Chaiwala?

एमबीए चायवाला, मिस्टर बिल्लौरे अहमदाबाद चायवाला है जो एक चाय का बिजनेस करते है ।

What is the net worth of MBA Chaiwala?

अगर उनकी 1 दिन की कमाई की बात करे तो वो एक दिन मे 1.5 लाख से ज्यादा की कमाई कर लेते है और इस तरह उनकी पूरे महीने की कमाई लगभग 45 से 50 लाख रुपये होती है । अगर उनकी कुल संपत्ति की बात करे तो उनकी 2023 मे टोटल net worth लगभग 40 से 50 करोड़ मानी जा रही है ।

Leave a Comment