R Madhavan biography in Hindi। आर्मी से फिल्मों का सफर

R Madhavan एक भारतीय अभिनेता लेखक निर्देशक और निर्माता है जो मुख्य रूप से तमिल और हिंदी फिल्मों में काम करते हैं उन्हें कई बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त हुआ है और वहां वर्तमान में भारतीय फिल्म और टेलिविज़न संस्थान पुणे के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल रहे हैं।

दोस्तो बॉलीवुड फिल्म 3 ईडियट्स तो जरूर ही देखी होगी जिन लोगों ने यह फिल्म देखी है उन लोगों के दिल और दिमाग से तीन किरदार कभी नहीं जाने  वाले है। रैंचो, फरहान और राजू । फरहान जिनका वास्तविक नाम आर माधवन है इस फिल्म में उनका एक डायलॉग है की अब्बा नहीं मानेंगे तब आमिर खान यानी रैंचो फरहान को समझते हैं कि अगर आज तू अपने अब्बा के लिए अपने सपनों को छोड़ दिया ना जिंदगी में तो कभी खुश नहीं रह पाएगा।

R Madhavan biography

आर माधवन के वास्तविक जीवन पर यह डायलॉग बिल्कुल सटीक बैठता है अगर वह अपनी लाइफ में अपने सपने के पीछे ना भागे होते तो आज शायद ही इस मुकाम पर नहीं पहुंचते, बीते हाल ही के दिनों में भारतीय टेलीविजन संस्थान पुणे के हेड आर माधवन जी बन चुके हैं उनका किरदार हर फिल्म में ऐसा होता है कि लोग उनके किरदार के दीवाने हो जाते हैं उनके द्वारा फिल्माई गई फिल्म विक्रम बेधा जिसे आज बॉलीवुड हिंदी में रीमिक्स किया गया है ।

दोस्तों उनके निर्देशन में नंबी नारायण के जीवन पर आधारित फिल्म रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट का निर्देशन व पटकथा लेखन  किया जिसके लिए उन्हें नेशनल फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

दोस्तों आज हम लोग इस ब्लॉक में आर माधवन जी के बारे में विस्तार से जानने का प्रयास करेंगे, आर माधवन का प्रारंभिक जीवन शिक्षा, जन्म स्थान, वह उनकी प्रमुख जर्नी के बारे में जानने का प्रयास करेंगे कि उन्होंने कैसे अपने जीवन की शुरुआत की और कैसे आज बने भारतीय फिल्म और टेलिविज़न संस्थान पुणे के हेड।

R Madhavan का प्रारंभिक जीवन

 दोस्तों आर माधवन का जन्म तमिल ब्राह्मण परिवार में जमशेदपुर बिहार जो वर्तमान में झारखंड राज्य में पड़ता है 1 जून 1970 को हुआ था, आर माधवन का पूरा नाम माधवन बालाजी रंगनाथ है। इनके पिता का नाम रंगनाथ है जो टाटा स्टील में एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत है वहीं उनकी माता का नाम सरोज है जो बैंक आफ इंडिया में मैनेजर के पद पर कार्यरत थी।

उनकी एक छोटी बहन है जिसका नाम देविका रंगनाथ है जो यूके में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं और माधवन की शादी उनकी प्रेमिका सरिता बिर्जे से हुई है और उन्हें एक बेटा है जिसे वेदांत के नाम से जाना जाता है। उनका पूरा परिवार वर्तमान समय में तमिलनाडु भारत में निवास करता है।

आर माधवन की प्रारंभिक शिक्षा

आर माधवन की प्रारंभिक शिक्षा डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल जमशेदपुर से पूरी हुई है 1988 में माधवन ने राजाराम कॉलेज आफ कोल्हापुर से सांस्कृतिक राजदूत के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए छात्रवृत्ति प्राप्त की और रोटरी इंटरनेशनल के साथ एक विनिमय कार्यक्रम के हिस्से के रूप में कनाडा में 1 वर्ष बिताया।

इसके बाद वह कोल्हापुर लौट आए और इलेक्ट्रॉनिक्स में बीएससी के साथ स्नातक की उपाधि की डिग्री प्राप्त की और अपने कॉलेज में वह एनसीसी कैंप में शामिल हुए इसके लिए उन्हें 22 वर्ष की उम्र में ही एनसीसी क्रेडिट के रूप में पहचाने जाने लगा उनसे उन्हें एनसीसी कैडेट के रूप में साथ अन्य लोगों के साथ इंग्लैंड की यात्रा करने की अनुमति मिली इस अवसर के परिणाम स्वरूप उन्हें ब्रिटिश सेना, रॉयल सेना, रॉयल एयर फोर्स के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका मिला।

आर माधवन ने कभी अपनी लाइफ में सोचा भी नहीं था कि वह आर्मी को छोड़कर एक्टर बनेंगे जिस वक्त उनकी आर्मी में भर्ती होनी थी उसे वक्त उनकी उम्र 6 माह कम निकली इसके पश्चात उन्होंने अपना रुख आर्मी की तरफ से मोड़ लिया और वह अपना रुख पब्लिक स्पीकिंग की ओर कर दिया।

इसे भी पढे – Jawan Director Atlee Kumar Hindi Biography 2023

आर माधवन का करियर

1997 में आए टीवी शो चंदन में कमर्शियल ऐड से आर माधवन ने अपने करियर की शुरुआत की थी इसके बाद निर्देशक मणि रत्नम जी ने उन्हें अपनी एक फिल्म का ऑफर देकर स्क्रीन टेस्ट के लिए कहा लेकिन उसके बाद में उन्हें फिल्म से यह कहकर निकाल दिया गया है कि वह उसे रोल के लिए फिट नहीं बैठते हैं फिर आर माधवन ने छोटे पर्दे का सहारा लिया और कई टेलीविजन शो में काम किया ।

उनका काम लोगों को बहुत पसंद आया दोस्तों 1998 में आर माधवन ने एक इंग्लिश फिल्म इनफॉर्नो में इंडियन पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आए थे लेकिन उन्हें कोई खास प्रसिद्ध नहीं मिली और ना ही दर्शकों में वह नजर आए इसके बाद आर माधवन ने साउथ की कई फिल्मों में काम किया जिसके लिए उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड भी दिया गया। आर माधवन को साउथ फिल्मों में तो पहचान मिल गए थे लेकिन हिंदी जगत में उन्हें पहचान मिलना बाकी था ।

मधुबन में हिंदी सिनेमा में तेरे दिल से मिली यह फिल्म एक लव स्टोरी थी इस फिल्म में माधवन ने माधवन के अपोजिट दिया मिर्जा नजर आई थी इस फिल्म में उसे साल बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा काफी कमाई की थी इसके बाद माधवन को हिंदी सिनेमा में फिल्मों के ऑफर मिलने लगा इसके बाद वह फिल्म गुरु में नजर आए इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य भूमि मुख्य भूमिका में नजर आए थे फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया और इस फिल्म में माधवन के अभिनय की खूब तारीफ की गई।

2010 में राजू हिरानी निर्देशित फिल्म 3 इडियट में नजर आए दोस्तों हिंदी जगत की यह पहली मूवी थी जिस मूवी में आर माधवन को फरहान के किरदार के रूप में देखा गया इस मूवी को भारत का ही नहीं बल्कि फिल्मी जगत का बच्चा-बच्चा देख चुका है। इस फिल्म को चेतन भगत के नोबेल 3 मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ से लिया गया था इस फिल्म में आर माधवन के अलावा आमिर खान, सरमन जोशी, करीना कपूर, बुमन ईरानी मुख्य किरदार में नजर आए थे ।

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े थे और यह आमिर खान के जीवन की उस समय की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी और इसी के साथ आर माधवन के जीवन की सबसे सफल फिल्म रही। और 2011 में उन्होंने हिन्दी जगत की तनु वेड्स मनु फिल्म में नजर आए इस फिल्म में आर माधवन के अपोजिट कंगना रनौत नजर आई थी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाई जिस तरह यह फिल्म हिट हुई उसे तरह फिल्म का सीक्वल भी लोगों को खूब पसंद आया फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई की।

इसे भी पढे – Saudi Prince Mohammed bin Salman biography

R madhvan son

आर माधवन का एक बेटा है जिसका नाम वेदांत है वह एक तैराक है। वेदान्त अपने देश के लिए ओलंपिक्स मे भारत के लिए गोल्ड मेडल जितना चाहते है । और इस काम मे उनके पिता यानि आर माधवन और उनकी माँ सरिता बिरजे उनका बहुत सहयोग कर रही है ।

R madhvan son

एक तरह जहा बाकी ऐक्टर के बच्चे फिल्मों मे आने के लिए कोशिश कर रहे है वही आर माधवन के बेटे वेदान्त अपनी मेहनत से भारत के लिए गोल्ड लाने के लिए तैयार हो रहे है ।

r madhvan wife

आर माधवन ने अपनी प्रेमिका सरिता बिरजे से 1999 में शादी की उन्हें उनसे एक बेटे के प्राप्ति हुई जिसका नाम वेदांत है वह एक तैराक है।

इन्हे भी पढे – Kotak Mahindra Founder Uday Kotak biography in hindi

आर माधवन के बारे में कुछ अज्ञात तथ्य

  • आर माधवन बचपन से ही आर्मी में जाना चाहते थे।
  • उनका जन्म एक तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ था
  • मधुबन अपनी कॉलेज के दिनों में एनसीसी में शामिल हुए थे और उन्हें सैनिक प्रशिक्षण में सक्रिय रूप से भाग लिया था भाग लेने का मौका मिला था
  • साल 1988 में उन्हें सांस्कृतिक राजदूत के रूप में कनाडा में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए अपने कॉलेज से छात्रवृत्ति वीजा की प्राप्ति हुई थी
  • 22 वर्ष की उम्र में ही महाराष्ट्र के सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट के रूप में पहचान गया था और उन्हें इंग्लैंड की यात्रा दी गई थी
  • माधवन को ब्रिटिश सी रॉयल सी और रॉयल एयर फोर्स के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ
  • जापान की राजधानी टोक्यो में 1992 में युवा व्यवसाय सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व और माधवन ने किया था
  • आर माधवन मुंबई में कॉलेज के बाद कार्यशालाओं में संचार और सार्वजनिक भाषा पढ़ते थे महाराष्ट्र में ही ऐसी एक कार्यशाला में उनकी मुलाकात उनकी पत्नी एयर होस्टेस सरिता बृजेश से हुई थी इसके बाद उन्होंने 1999 में उनसे शादी कर ली थी।
  • आर माधवन को शाकाहारी भोजन पसंद है।
  • आर माधवन ने साथ अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में काम किया है।
  • साल 2017 में आर माधवन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में वार्षिक भारत सम्मेलन का हिस्सा बने और उन्होंने वहां भाषण भी दिया था।
  • 2019 में माधवन के बेटे वेदांत ने एशियन एज गेम में भारत का प्रतिनिधित्व किया और तारा की चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया।
  •  1 सितंबर 2023 को भारतीय फिल्म और टेलिविज़न संस्थान पुणे के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला।

आर माधवन की पत्नी कौन है?

आर माधवन ने अपनी प्रेमिका सरिता बिरजे से 1999 में शादी की थी

क्या वेदांत माधवन शाकाहारी है?

जी हा वो पूर्ण शाकाहारी है और उन्होंने अपने एक इंटरव्यू मे इस बात को बताया भी है ।

रॉकेटरी किस पर आधारित है?

नंबी नारायण के जीवन पर आधारित फिल्म रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट का निर्देशन व पटकथा लेखन  किया जिसके लिए उन्हें नेशनल फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Leave a Comment