दोस्तों हम सभी ने सनी पाजी की फिल्म Gadar तो जरूर ही देखी होगी उस फिल्म में जिसने तारा सिंह के लड़के का रोल प्ले किया था उनका नाम है Utkarsh Sharma जो निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे हैं उन्होंने बाल कलाकार के रूप में गदर फिल्म में काम किया था।
उस फिल्म में बाल कलाकार के रूप में Utkarsh Sharma को खूब सराहा गया और लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया और वह आज एक हीरो और एक निर्देशक के तौर पर काम करते हैं उनकी हाल ही में Gadar2मूवी रिलीज होने वाले हैं हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर में सनी पाजी और उत्कर्ष एक साथ हाथ पकड़कर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं अब देखना यह होगा अंदर का नजारा कैसा होगा गदर2 का राज 11 अगस्त 2023 को खुलने वाला है।

Who is Utkarsh Sharma?
Utkarsh Sharma का जन्म 22 मई 1994 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था , उत्कर्ष मथुरा उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं इनके पिता का नाम अनिल शर्मा है जो हिंदी फिल्मों के मशहूर निर्देशक और फिल्म निर्माता हैं इनकी माता का नाम सुमन शर्मा है जो एक ग्रहणी हैं उत्कर्ष की एक बहन भी है जिनका नाम कैरवीना शर्मा है जो एक म्यूजिशियन है।
उत्कर्ष का परिवार अत्यन्त सक्षम होने के कारण उत्कर्ष की प्रारंभिक शिक्षा जमनाबाई नर्सिंग स्कूल मुंबई से पूरी हुई है इसके बाद उन्होंने चैपमैन यूनिवर्सिटी ऑरेंज कैलिफोर्निया से स्नातक किया उन्होंने स्नातक सिनेमा जगत में किया है इसके बाद वह भारत आ जाते हैं और अपने पारिवारिक व्यवसाय को आगे बढ़ाते हैं।
Utkarsh Sharma’s career
Utkarsh Sharma आज एक बॉलीवुड अभिनेता, फिल्म निर्माता और निर्देशक है उन्होंने इस सफलता को यूं ही नहीं हासिल किया हालांकि इस सफलता में उनके पिता का हाथ रहा लेकिन मेहनत इंसान को खुद ही करनी पड़ती है और उत्कर्ष की मेहनत उनकी पहली फिल्म मे नजर आई और लोगों ने उत्कर्ष शर्मा को उस फिल्म में खूब सराहा और उनकी अभी हाल ही में फिल्म गदर 2 आने वाली है।
Utkarsh Sharma movies
ग़दर एक प्रेम कथा :
2001 में आई फिल्म गदर एक प्रेम कथा में Utkarsh Sharma ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा ने सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का रोल प्ले किया था क्योंकि इस फिल्म के निर्माता उनके पिता अनिल शर्मा थे इसके लिए उन्हें इस फिल्म में एक बाल कलाकार के रूप में अच्छा अवसर मिला और उत्कर्ष ने उस अवसर को खोया नहीं और बाल कलाकार के रूप में अपने किरदार को ऐसे निभाया कि मानो कोई बरसों से इस किरदार को निभाते आ रहा हो।
उत्कर्ष शर्मा ( जीत ) की एक्टिंग देखने के बाद लोग है हैतंग रह गए एक छोटे से बच्चे ने इतनी मासूमियत से इस किरदार को निभाया है अगर लोगो उस फिल्म में किसी का किरदार अगर पसंद आया था तो सनी देओल और अमीषा पटेल के बाद उत्कर्ष शर्मा का ही था। उत्कर्ष शर्मा ने ग़दर एक प्रेम कथा के अलावा दो अन्य मूवी मे भी बाल कलाकार के रूप में काम किया है।
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों :
हिंदी जगत में इस मूवी को 24 दिसंबर 2004 को रिलीज करवाया गया था इस मूवी के लिए कास्ट में अमिताभ बच्चन ,अक्षय कुमार और बॉबी देओल जैसे दिग्गज कलाकार सामिल थे । इस मूवी में उत्कर्ष शर्मा ने बाल कलाकार के रूप में काम किया था इस मूवी को निर्देशित किया है उत्कर्ष के पिता अनिल शर्मा जी ने इस मूवी में भी उत्कर्ष ने अच्छी एक्टिंग की थी।
अपने :
बॉलीवुड की इस मूवी को 29 जून 2007 को पूरे भारत में रिलीज करवाया गया था इस मूवी के लिए अगस्त में धर्मेंद्र, सनी देओल,बॉबी देओल, कैटरीना और शिल्पा शेट्टी जैसे दिग्गज कलाकार शामिल थे इस मूवी में उत्कर्ष शर्मा ने बाल कलाकार के रूप में भी काम किया था इस मूवी को भी अनिल शर्मा जी ने निर्देशित किया है।
कहते हैं कि हर इंसान का वक्त आता है वह सिर्फ बच्चा ही नहीं रहता अब उत्कर्ष बड़े हो चुके थे अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने 2015 में शॉर्ट ड्रामा फिल्म को निर्देशित किया इस मूवी को 8 मई 2015 को संयुक्त राज्य अमेरिका में अंग्रेजी माध्यम में रिलीज करवाया गया था यह मूवी 11 मिनट की थी इस मूवी को 7.9/10 की IMDB रेटिंग प्राप्त हुई है वही 95% गूगल यूजर ने पसंद किया है।
दोस्तों बारी थी अब लेखन दुनिया में कदम रखने की और उत्कर्ष इसकी शुरुआत 2016 में की 2016 में एक शॉर्ट ड्रामा फिल्म Still Life को लिखा इस फिल्म को 1 अप्रैल 2016 को अमेरिका में इंग्लिश भाषा में रिलीज करवाया गया इस 15 मिनट कि फिल्म में एक युवा औरत को दिखाया गया है जो एक आर्ट स्कूल को लेकर परेशान हैं और वह एल्कोहलिक हो गई है।
utkarsh sharma genius movie
2018 में आई फिल्म genius के मुख्य किरदार में नजर आए उत्कर्ष शर्मा को लोगों ने खूब प्यार दिया और लोगों के विश्वास को उत्कर्ष शर्मा ने कायम रखा और अपनी पहली मूवी में ही इतना अच्छा प्रदर्शन किया कि लोगों को यह नहीं लगने दिया यह उनकी पहली फिल्म है कि यह उनकी मुख्य किरदार की पहली फिल्म इस मूवी में उत्कर्ष शर्मा ने वासुदेव शास्त्री का किरदार निभाया था जो एक इंजीनियरिंग के छात्र होते हैं
इस मूवी में दिखाया जाता है कि उत्कर्ष शर्मा मथुरा के मंदिर में अनाथ का जीवन व्यतीत कर रहे होते हैं और उनका पूरा जीवन प्रभु की सेवा में बीतता है उन्हें शास्त्र का अच्छा ज्ञान है इसके बाद उनका चयन IIT में हो जाता है।
वहां पर उनकी मुलाकात इशिता चौहान से होती है जो फिल्म में नंदनी का रोल प्ले कर रही हैं इस मूवी में उत्कर्ष शर्मा, इशिता चौहान, मिथुन चक्रवर्ती और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य किरदार में नजर आते हैं इस मूवी की पृष्ठभूमि मथुरा के मंदिर,आईआईटी और RAW के आसपास दिखाई गई है कि कैसे एक मंदिर का अनाथ लड़का आईआईटी करने के बाद भारतीय खुफिया विभाग को ज्वाइन करता है और भारत में हो रहे गन के व्यापार को कैसे नेस्तनाबूद करता है।
इस मूवी को देखते समय आपको बीच में ऐसा कभी भी नहीं लगेगा कि आप इस मूवी को बीच में ही छोड़ दें इस मूवी की कहानी और किरदार आपको इस मूवी से ऐसे बांधे रखते हैं जैसे कि आप मानो हवाई जहाज से सफर करते समय हवाई पट्टी को बांधे रखते हैं।
इस मूवी में उत्कर्ष शर्मा ने यह साबित कर दिया की एक्टिंग उनके खून में है उन्होंने इस मूवी के लिए अपनी पर्सनालिटी पर खूब मेहनत की थी और वह इस मूवी के किरदार में अपने आप को डालने में सफल रहे थे इस मूवी का लेखन और निर्देशन काम उनके पिता अनिल शर्मा के द्वारा किया गया था इस मूवी को 5/10 की IMDB की रेटिंग प्रात है 88% गूगल यूजर में पसंद किया है।
कहते हैं ना कि समय की एक खास बात होती है कि समय दोहराता जरूर है 22 साल बाद वह समय दोबारा आने वाला है यह समय 11 अगस्त 2023 को भारतीय फिल्म जगत में दोबारा देखने को मिलेगा जी हां हम बात कर रहे हैं ग़दर एक प्रेम कथा साल 2001 में भारतीय सिनेमा जगत में इतिहास रचने वाली ऐसी फिल्म थी जिसे लोग आज भी पसंद करते हैं।
ग़दर फिल्म का भाग 2 इसी साल 11 अगस्त 2023 को भारत में हिंदी भाषा में रिलीज होने जा रहा है इस फिल्म के मुख्य किरदार में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा जैसे दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं इस फिल्म के निर्माता उत्कर्ष के पिता है जिन्होंने ग़दर फिल्म को बनाया था आज गदर भाग 2 को बना चुके हैं अब देखना यह होगा की अनिल शर्मा जी ने ग़दर एक प्रेम कथा के अगले भाग में क्या स्पेशल दिखाने की कोशिश की है कि दर्शक ग़दर एक प्रेम कथा जितना ही प्यार गदर भाग 2 को दे पाए इस चीज का रहस्य 11 अगस्त 2023 को भारतीय फिल्म जगत में खुलने वाला है।
utkarsh sharma के बारे में रोचक तथ्य
- उत्कर्ष शर्मा ने अब तक तीन फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम किया है
- उसका शर्मा की पहली बाल कलाकार के रूप में आई फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा थी
- उत्कर्ष शर्मा का जन्म मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था जबकि वह मथुरा उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं
- उत्कर्ष के पिता भारतीय सिनेमा के फिल्म निर्माता व निर्देशक हैं
- उत्कर्ष शर्मा की शादी अभी तक नहीं हुई है
- उत्कर्ष शर्मा की मुख्य किरदार की पहली फिल्म जीनियस थी
- जीनीयस फिल्म की हीरोइन इशिता चौहान हैं
- उत्कर्ष शर्मा ने अब तक 2 शॉर्ट मूवी का निर्माण किया है
- उत्कर्ष शर्मा ने गदर भाग 2 में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं।
यह भी पढे :
- IAS Suraj Tiwari Biography दोनों पैर गवाने के बाद बने IAS
- Rinku Singh (Cricketer) Hindi Biography | रिंकू सिंह का जीवन परिचय
- Seema Haider Love Story क्या प्यार सच मे ऐसा होता है
उत्कर्ष शर्मा की पत्नी कौन है?
उत्कर्ष शर्मा की अभी तक शादी नहीं हुई है तो अभी तक उनकी कोई पत्नी नहीं है ।
उत्कर्ष किसका बेटा है?
उत्कर्ष शर्मा मशहूर फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे है । जिन्होंने 2001 मे गदर एक प्रेम कथा जैसी फिल्म बनाई थी ।
गदर में जीते का किरदार किसने निभाया था?
गदर एक प्रेम कथा मे जीते का किरदार निभाने वाला इंसान अनिल शर्मा का बेटा उत्कर्ष शर्मा ही था । जिसने सनी पाजी के बेटे का रोल निभाया था ।
गदर 2 पिक्चर कब आ रही है?
गदर 2 फिल्म पूरे भारत मे 11 अगस्त 2023 को रिलीज की जा रही है और इस फिल्म के मुख्य किरदार के रूप मे एक बार फिर सनी पनि और अमीषा पटेल के साथ साथ उत्कर्ष शर्मा नजर आने वाले है ।