“Vijay Raghavendra Wife Biography” भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में आए दिन मौत की खबरें आती रहती हैं कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता Vijay Raghavendra की पत्नी स्पंदना विजय राधवेंद्र को दिल का दौरा पढ़ने से 7 अगस्त 2023 को उनका निधन हो गया स्पंदना राघवेंद्र महज 44 वर्ष की थी और उन्होंने सन 2007 में 26 अगस्त के दिन विजय राघवेंद्र से शादी की थी ।
वह पूर्णतया स्वस्थ थी और अपने परिवार के साथ बैंकॉक छुट्टियों पर गई हुई थी और वह इसी माह 26 अगस्त को अपनी सोलवीं सालगिरह मनाने वाली थी 7 अगस्त 2023 को उनके दिल में अचानक से दर्द होने लगा और उन्हें बैंकॉक में ही उनके नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक उनकी अस्पताल में ही मौत हो गई इस घटना से पूरी कन्नड़ इंडस्ट्री सदमे में है और उनके पति और उनके बेटे शौर्य को फिल्मी सितारों की सहानुभूति मिल रही हैं।
Spandana Vijay Raghavendra के बारे मे ?
साल 1979 में बीके शिवराम जी के घर एक बेटी का जन्म होता है जो आगे चलकर दक्षिण भारत के कन्नड़ फिल्म उद्योग में अभिनेत्री के रूप में जानी जाती है जिनका नाम स्पंदना विजय राधवेंद्र है । इनके पिता सरकारी अफसर होते हैं तो उन्होंने अपनी बेटी की शादी कन्नड़ फिल्म उद्योग के जाने-माने अभिनेता विजय राघवेंद्र के साथ करते हैं उनके शादी उनकी शादी 26 अगस्त साल 2007 को होती है उन दोनों को एक बेटा भी है जिसका नाम शौर्य राघवेंद्र है।
परिवार और शिक्षा
स्पंदना का जन्म 1979 में कर्नाटक राज्य में हुआ था इनके पिता का नाम बी के शिवराम हैं इनका परिवार समृद्ध परिवार श्रेणी में आता था और उनके पिता सहायक पुलिस आयुक्त थे स्पंदना की प्रारंभिक शिक्षा टेस्ला मैरिज एक्सट्रीम स्कूल कर्नाटक से पूरी हुई है ।
इसके बाद इन्होंने आगे की पढ़ाई एम ई एस कॉलेज केरल से पूरी की है शुरुआत में स्पंदना के पिता गांव में रहा करते थे इसके बाद उनके पिता का ट्रांसफर बेंगलुरु हो गया इसी के साथ इनका पूरा परिवार बैंगलोर स्थानांतरित हो गया और स्पंदना की प्रारंभिक शिक्षा भी बेंगलुरु से पूरी हुई है स्पंदना को कन्नड़ और अंग्रेजी के साथ दक्षिण भारत की कई भाषाएं आती हैं वह पूर्णतया कर्नाटका और केरल में पली-बडी है। वह हिंदू परिवार से आती हैं और उन्हें अपनी भारतीय संस्कृति का अच्छा ज्ञान था।
फिल्मी करियर उन्होंने साल 2016 में वी रविचंद्रन द्वारा निर्देशित फिल्म अपूर्वा में अपने पति विजय राघवेंद्र के साथ लीड रोल में नजर आई थी इस फिल्म को 2017 में रिलीज करवाया गया था।
Spandana Vijay Raghavendra के social media platforms
spandana_vijay | |
Spandana Vijay |
Vijay Raghavendra के बारे मे ?
विजय राघवेंद्र का जन्म कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म निर्माता चिन्ना गौड़ा के घर हुआ था। वह मशहूर एक्टर डॉ राजकुमार के भतीजे हैं और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता जिनका पिछले वर्षों में कार्डियो अटैक की वजह से निधन हो गया था पुनीत राजकुमार के कजन है ।
उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1982 में बाल कलाकार के रूप में किया था जो उनके चाचा की लीड रोल की फिल्में थी उन्होंने साल 2002 में लीड रोल की पहली फिल्म मीणा गांधी में किया था उन्होंने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अहम भूमिका निभाई है लेकिन उनके ऊपर इस समय मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है और उनकी पत्नी वंदना विजय राघवेंद्र का 7 अगस्त 2023 को बैंकॉक में कार्डियो अटैक की वजह से निधन हो गया है।
Vijay Raghavendra के social media platforms
Vijay Raghavendra | |
youtube | Vijay Raghavendra |
Vijay Raghavendra S C |
Spandana Vijay Raghavendra की मौत कैसे हुई ?
अगस्त 2023 मे जब स्पंदना अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक गई हुई थी, 7 अगस्त 2023 को उनके सीने में अचानक से दर्द उठाता है स्पंदन को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया जाता है लेकिन कुछ समय पश्चात डॉक्टर स्पंदन को मृत घोषित कर देते हैं ।
यह जानकारी जब उनके पति विजय राघवेंद्र को मिलती है तब उनके पैरों तले जमीन खिसक जाती हैं क्योंकि विजय अपनी पत्नी के साथ बैंकॉक नहीं जा सके थे उनकी हाल ही में आने वाली फिल्म के प्रमोशन को लेकर वह भारत में ही रुके हुए थे ऊपर वाले ने क्या खेल रचा । लोग साथ जीने मरने की कसमें खाते हैं स्पंदना अपने अंतिम समय में अपने पति से मिल भी नहीं पाई, इस दुनिया की सारी दौलत, पति, पुत्र सब यहीं के यही रह गए।
क्या परिवार में है कोई दोष?
उनके परिवार में अब तक 2 लोगों की कार्डियो अटैक की वजह से मौत हो चुकी है पुनीत राजकुमार और विजय राघवेंद्र की पत्नी स्पंदना विजय राधवेंद्र की। विजय का मानना है कि अब तक उनकी पत्नी को दिल की कोई समस्या नहीं थी और ना ही इससे पहले उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी थी तो आखिर ऐसा क्या है कि उनके परिवार की या दूसरी मौत है।
ऐसी ही सेम कहानी पुनीत राजकुमार की पुनीत राजकुमार पूर्णतया स्वास्थ्य थे और उन्हें दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई थी हालांकि उनके परिवार में क्या दोष है इसका कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है यह सच है या झूठ इसके बारे में कोई भी प्रमाण प्राप्त नहीं हो सके।
इसे भी पढे ! – Sanchita Basu Hindi biography
स्पंदना की मृत्यु के बारे में
महज 44 साल की उम्र में स्पंदना ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया । उनका जन्म साल 1979 में बेंगलुरु कर्नाटक में हुआ था और 7 अगस्त 2023 को बैंकॉक में उनकी मृत्यु हो गई । वह अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने बैंकॉक गई हुई थी वहां पर उन्हें दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई । जिस समय उनकी मृत्यु हुई उनके पति भारत में अपनी आने वाली फिल्म kadda का प्रमोशन कर रहे थे जब उन्हें खबर मिली उनके ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा स्पंदना का पार्थिव शरीर 8 अगस्त 2023 को भारत लाया गया और उसी दिन बेंगलुरु में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
भारत में हो रही मौतों के बारे में?
भारत में न जाने कितनी मौतें होती हैं लेकिन क्या आपको पता है उसमें से होने वाली लगभग 28% मौतें हार्ट अटैक की वजह से होती हैं इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 10 सालों में करीब सवा दो लाख लोगों की कार्डियो अटैक की वजह से मौत हो गई है आईसीएमआर की रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 में से 4 लोगो को हार्ट अटैक आता है ।
लेकिन शुरुआत में आने वाला कार्डियो अटैक कभी-कभी इतना शांत होता है कि लोगों को दिल में उठने वाले दर्द का अधिक अहसास तक नहीं होता भारत में लगभग 40 से 50 वर्ष की आयु के लोगों में यह समस्या अधिक देखने को मिल रही है ।
इसका मुख्य कारण हमारा खानपान है हम जितने अमीर होते जाते हैं उतना ही शुद्ध खाना नहीं खाते हैं हमेशा बाहर खाते रहते हैं और हमें बाहर मिलने वाला खाना अमृत नहीं जहर के रूप में मिलता है जितना अधिक हमारे शरीर में तेल की वसा जाएगा जो पूर्णतया शुद्ध नहीं होता है उतना ही हमारे शरीर की नसे जाम होते जाएंगे और हमें दिल का दौरा पड़ जाता है और एक दिन हमें इस दुनिया से अलविदा कहना पड़ता है।
इसे भी पढे :
- Sanju Sehrawat की 20 लाख कर्ज से करोड़ों कमाने की कहानी ।
- IAS Suraj Tiwari Biography दोनों पैर गवाने के बाद बने IAS
- Rinku Singh (Cricketer) Hindi Biography | रिंकू सिंह का जीवन परिचय
Who is Vijay Raghavendra wife?
Spandana Vijay Raghavendra विजय की धर्मपत्नी थी और उन्होंने विजय से नकी शादी 26 अगस्त साल 2007 को होती है।
Who is Vijay Raghavendra father?
विजय राघवेंद्र का जन्म कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म निर्माता चिन्ना गौड़ा के घर हुआ था। और चिन्ना गौड़ा जी विजय राघवेंद्र के पिता जी है ।
Who is the father of spandana?
बीके शिवराम जी spandana के पिता है जो एक पुलिस ऑफिसर थे ।
spandana की मौत कैसे हुई ?
महज 44 साल की उम्र में स्पंदना ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया । 7 अगस्त 2023 को बैंकॉक में उनकी मृत्यु हो गई । वह अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने बैंकॉक गई हुई थी वहां पर उन्हें दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई ।