Viral Couple Kulhad Pizza: दोस्तों सोशल मीडिया को तो हम सभी यूज करते हैं हम सब ने यह तो देखा ही होगा कि सोशल मीडिया की सहायता से कितने लोगों की जिंदगी बदल गई है |
जब से लोगों ने सोशल मीडिया पर शिफ्ट करना स्टार्ट किया है तब से ना जाने कितने लोग रोज वायरल होते रहते हैं (यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर जब से शॉर्ट्स वीडियो का फीचर आया है तब से सोशल मीडिया पर ट्रैफिक का परसेंटेज और भी बढ़ गया है लोग घंटो इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब के शॉर्ट्स वीडियो को स्क्रॉल करते रहते हैं ) लेकिन उन सब मे एक बात कॉमन होती है की उनके अंदर कुछ न कुछ खास बात जरूर होती है यही खास बात उन पिज्जा वाले कपल के अंदर भी है जो आज सोशल मीडिया पर धूम मचा राखी है |
दोस्तों मै बात कर रहा हु जालंधर के वाइरल कपल कुल्लड़ पिज़्ज़ा वालों की जो इस टाइम मे पूरे भारत मे धूम मचा राखी है |
तो दोस्तों आज के लेख मे उन वाइरल कपल कुल्लड़ पिज़्ज़ा से जुड़ी सारी बातों पर विस्तार से बात की जाएगी और आपको आपके हर सवाल का जवाब आज के इस लेख के माध्यम से मिलने वाला है |
About Viral Couple Kulhad Pizza
जालंधर मे खुली ये छोटी सी फास्ट फूड की दुकान ( Fresh Bites ) आज इस मुकाम पर पँहुच जाएगी ये उम्मीद तो सायद इनके Owner Mr. सिंह यानि सहज अरोरा जी ने भी नहीं की होगी क्युकी उनके काम को लोगों ने बहुत जल्दी पसंद कर लिया और देखते ही देखते उनको पसंद करने वालों की संख्या बढ़ती चली गई |

सबसे खास बात तो तब हुई की जब Ms.अरोरा यानि गुरप्रीत कौर भी अपने पति के साथ कंधे से कंधा मिला कर अपने पति के साथ चलने के लिए तैयार हो गई तब से सायद इनका नाम कपल कुल्लड़ पिज़्ज़ा पड़ गया और लोगों का लगतार प्यार मिलता चला गया |
Also Read – IPS Divya Tanwar Hindi Biography
Couple Kulhad Pizza की खास बात
दोस्तों वैसे तो हम सभी लोगों ने कही न कही पिज्जा तो खाया ही होगा लेकिन उनके इस पिज्जा की कुछ खास बात ही है की वो इस पिज्जा को एक कुल्लड़ के माध्यम से पकाते है और उसी कुल्लड़ के बर्तन मे लोगों को ये शर्व भी करते है | यही खास बात लोगों को बहुत पसंद आई और लोगों ने इनके काम को इतना पसंद करने लगे और देखते ही देखते वाइरल कपल कुल्लड़ पिज़्ज़ा चर्चा का विषय बन गया |
Couple Kulhad Pizza के बारे मे
नाम – सहज अरोरा & गुरप्रीत कौर |
बंधन का नाम – पति और पत्नी |
उपनाम – कपल कुल्लड़ पिज़्ज़ा |
धर्म – सिक्ख |
शादी – LOVE मैरिज |
पहली मुलाकात – इंस्टाग्राम पर |
व्यवसाय – कुल्लड़ पिज़्ज़ा , फास्ट फूड & Video Creator |
सहज अरोरा का पता – जालंधर पंजाब |
गुरप्रीत कौर का पता – जयपुर राजस्थान |
Shop का नाम – Fresh Bites |
शॉप का Address – ज्योति चौक से नकोदर रोड जालंधर पंजाब |

ABOUT SAHAJ ARORA
सहज अरोड़ा का जन्म उजाला नगर जालंधर पंजाब में हुआ था | वह बचपन से अन्य लोगों की तरह आम आदमी थे लेकिन कहते हैं ना कि हालात इंसान को अच्छा बनाने के लिए आते हैं कभी-कभी भगवान किसी के सिर से अपना हाथ ही हटा लेता है ऐसा ही हुआ सहज अरोड़ा के साथ उनके पिता का देहांत उनके बचपन में ही हो गया था |
इसके चलते उनके सिर पर जिम्मेदारियों का बोझ आ गया और वह अपनी जिम्मेदारियों से भागे नहीं बल्कि डटकर सामना किया और अपने परिवार मे माता व दो बहनों का सहारा बने |
उनके काम के प्रति ईमानदारी और मेहनत ही उनको गुरप्रीत कौर के करीब खींच ले आई औ फिर दोनों ने शादी कर ली और अब दोनों लोग मिलकर अपने काम को पूरी ईमानदारी और मेहनत से करते है और लोगों का प्यार पाते है |

ABOUT GURPREET KAUR
गुरप्रीत कौर जयपुर राजस्थान की रहने वाली है और वो बताती हैं कि उनके सफर की शुरुआत जयपुर राजस्थान से ही हुई थी और अब वो जालंधर पंजाब पहुंच चुकी हैं |
गुरप्रीत बताती है कि उनकी प्राथमिक माध्यमिक शिक्षा जयपुर से ही हुई है बाद में वह अपनी उच्च शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने जयपुर के आईटी कंपनी में जॉब करने लगी थी | उन्होंने बताया कि वहां पर 3 साल काम करने के बाद जॉब छोड़ कर इस फील्ड में आ गई |
गुरप्रीत कौर बताती हैं कि सोशल मीडिया पर व सहज को मिली थी ढाई वर्षो तक उन दोनों के बीच रिलेशनशिप में रहने के बाद उन्होंने शादी की | शादी के बाद वह अपनी जॉब को छोड़ कर पंजाब शिफ्ट हो गई |
तब उन्होंने सोचा नहीं था कि वह पिज़्ज़ा का काम करेंगी लेकिन जब वक्त का पहिया चलता है तो वो अपने अंदर खींच लिया जो होता है अच्छे के लिए होता है जब जॉब छोड़ कर पंजाब आई तो उनको उनकी ट्रेड की जॉब न मिल पाने के कारण हस्बैंड ने समझाया कि क्यों न मिलकर स्टॉल को संभाला जाए |
गुरप्रीत बताती हैं कि कहीं न कही उनका भी मन ये करने का था उन्होंने कहा कि ठीक है करते हैं कुछ कमाल का उनकी बात सही हो गई वह बताती हैं कि हमारा सपना था कि हम अपने पति के कंधे से कंधा मिलाकर उनकी मदद कर सके और आज मै ऐसा कर पा रही हु तो इससे मैं बहुत खुश हूं |
शॉप पर क्या क्या मिलता है ?
Fresh Bites पर पिज़्ज़ा , पास्ता , बर्गर, सैलेंट, सेंडविच, जयपुर का फास्ट फूड, मोमोज व अन्य फास्ट फूड मिलते हैं |
लेकिन यहां का कुल्लड़ पिज़्ज़ा बहुत मशहूर उन्होंने बताया कि हमने डेढ़ साल पहले इस स्टाल को शुरू किया था तब पहली बार लोगों ने कुल्लड़ पिज़्ज़ा का स्वाद चखा था |
गुरप्रीत बताती हैं कि शाम 4:00 बजे से स्टॉल लगाना शुरू हो जाता है लेकिन पिज़्ज़ा के शौकीन लोग पहले से ही या जाते है | कुल्लड़ पिज़्ज़ा 140 में मिलता है इस पिज़्ज़ा को बनाने में लगभग 20 से 30 मिनट का समय लगता है |
Also Read – IPS Divya Tanwar Hindi Biography
कैसे बनता है कुल्लड़ पिज़्ज़ा ?
इतना टेस्टी सा पिज़्ज़ा बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड , सब्जियां ,मशरूम, कॉर्न , और पाइनएप्पल, को तवे पर गर्म किया जाता है फिर इसे कुल्हड़ में डालकर रखा जाता है फिर चीज डाली जाती है फिर उनके बाद ओवन मे 20 से 30 मिनट के लिए रखा जाता है और फिर कुल्लड़ पिज़्ज़ा तैयार हो जाता है |
FOOD के PRICE
अगर दोस्तों बात की जाए की Fresh Bites शॉप पर जो भी फास्ट फूड है उनका रेट क्या क्या है और उनको कितनी हद तक आप लोगों तक पहुंचाया जा सकता है | और कौन कौन से आईटाम्स के क्या रेट है इन जब की जानकारी आप खुद देख सकते है |
रेट लिस्ट आप लोग खुद चेक कर सकते है |

पहला SONG ?
दोस्तों जब आप बहुत मेहनत करते है उसके बाद उसके Results मिलने शुरू होते है तो सच मे बहुत खुशी महसूस होती है सेम कहानी आज सजह &गुरप्रीत कौर के साथ हुई की ऊपर वाले ने उनकी मेहनत देख कर तरक्की देना शुरू कर दिया है |
क्योंकि उनका पहला SONG अभी 2 सप्ताह पहले Release हो चुका है जिसके बोल कुछ इस तरह से है KHASMA NU KHA :
listen this SONG –
KHASMA NU KHA : Mani Chopra ft Tippu Sultan | Sehaj Arora & Kaurgeous Roop
SOCIAL MEDIA ?
दोस्तों अगर बात की जाए उनके सोशल मीडिया की तो दोनों कपल काफी समय से लगातार सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहते है |
उनका एक यूट्यूब चैनल भी है जिस पर 200 लाख subscriber हो चुके है और अगर बात की जाए उनके इंस्टाग्राम हैन्डल की तो उनके 2 इंस्टाग्राम हैन्डल है |
एक Fresh Bites जिस पर लगभग 50K follower हो चुके है |
https://www.instagram.com/freshbitesss/?hl=en
दूसरे हैन्डल Sehaj Arora पर जिस पर 375K follower हो चुके है |
https://www.instagram.com/sehaj_arora
YouTube channel – Sehaj Arora Gurpreet Kaur
viral pizza couple video
अभी कुछ समय पहले सेहज अरोरा और उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर का एक विडिओ बहुत ही वाइरल हो रहा है और उस विडिओ मे वो आपत्ति जनक स्थिती मे है, और उस विडिओ को लेकर बहुत ही चर्चा मे वो या गए है लेकिन उन्होंने इस बात की जानकारी अपने चैनल पर दी है और उन्होंने इस विडिओ को शेयर न करने की request की है और बताया है की कैसे कुछ लोग उनको बदनाम करने की कोशिश कर रहे है इस विडिओ के माध्यम से उनको ब्लैकमेल भी किया जा रहा है और उनसे पैसों की डिमैन्ड भी की जा रही है ।
सेहज ने पुलिस मे सिकायत की है तबसे ये विडिओ को वाइरल कर दिया कर दिया है उन्होंने कहा की ये विडिओ कुछ apps के द्वारा fake create किया गया और वो इस लड़ाई मे हम सभी का साथ चाहते है तो आप सभी लोग plz सेहज भाई साहब को सपोर्ट करे ।
इन्हे भी पढे –
Kotak Mahindra Founder Uday Kotak biography in hindi
(Entrepreneur) Anupam Mittal biography in Hindi
Saudi Prince Mohammed bin Salman biography
What is the Kullad Pizza price ( कुल्लड़ पिज़्ज़ा प्राइस क्या है ?)
कुल्लड़ पिज़्ज़ा 140 में मिलता है इस पिज़्ज़ा को बनाने में लगभग 20 से 30 मिनट का समय लगता है |
What is Kulhad pizza? (कुल्लड़ पिज़्ज़ा क्या है ?)
इस पिज्जा को एक कुल्लड़ के माध्यम से पकाते है और उसी कुल्लड़ के बर्तन मे लोगों को ये शर्व भी करते है |
Kulhad pizza recipe ( कुल्लड़ पिज़्ज़ा बनाने की विधि ?)
इतना टेस्टी सा पिज़्ज़ा बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड , सब्जियां ,मशरूम, कॉर्न , और पाइनएप्पल, को तवे पर गर्म किया जाता है फिर इसे कुल्हड़ में डालकर रखा जाता है फिर चीज डाली जाती है फिर उनके बाद ओवन मे 20 से 30 मिनट के लिए रखा जाता है और फिर कुल्लड़ पिज़्ज़ा तैयार हो जाता है |
क्या कुल्हड़ पिज्जा वीडियो असली है?
वैसे ये कह पाना बहुत ही मुस्किल है लेकिन जबसे सेहज अरोरा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसका खुलाशा किया है ,उससे एक बात साफ हो जाती है की कुछ लोग उनको बदनाम करने की कोशिश कर रहे है और ये विडिओ भी fake ही है ।
तो दोस्तों ये थी Viral Couple Kulhad Pizza की विस्तार मे जानकारी अगर इसके अलावा कुछ हमे उनके बारे मे पता चलता है तो समय समय पर हम अपने ब्लॉग के माध्यम से अपडेट कर दिया जाएगा |
धन्यवाद !
लेखक – आदित्य पटेल