Fukra Insaan जिनका असली नाम Abhishek Malhan हैं। फुकरा इंसान भारत के जाने माने सोशल मिडिया influencer है और साथ ही साथ वे youtuber भी है । इनका जन्म 24 मई 1997 में पीतमपुरा दिल्ली में हुआ था । इनके पिता का नाम विनय मलहान है और इनकी माँ का नाम डिंपल मलहान है । फुकरा इंसान के एक भाई और एक बहन भी है जिनका नाम निश्चय मलहान और प्रेरणा मलहान है ।

इनके इंस्टाग्राम पेज पर 6.7 मिलियन followers है और इनके यूट्यूब चैनल पर 85.7 लाख subscribers है । इनके यूट्यूब चैनल की पहली Video थी – ₹20 वाली पानी की बोतल में और ₹600 वाली पानी की बोतल में क्या अंतर है । यह विडीओ 1 जुलाई 2019 को रिलीस हुई थी और इन्हें इस विडीओ में 22.93 लाख views आए है ।
Abhishek Malhan Education Qualifications
Abhishek Malhan ने अपनी स्कूल की पढ़ाई Lancer’s Convent School, New Delhi से पूरी करी थी। उसके बाद ग्रेजुएशन के लिए उन्हों ने B.Com कोर्स किया हुआ है , इन्होने ग्रेजुएशन की पढ़ाई Delhi College of Arts & Commerce , Delhi से पूरी करी और उसके बाद ही उन्होंने अपने भाई को देख कर YouTube स्टार्ट कर दिया था ।
Abhishek Malhan का यूट्यूब career कैसे शुरू हुआ ?
Abhishek Malhan यूट्यूबर होने के साथ – साथ गेमर , संगीतकार और सोशल मीडिया influencer भी हैं। इन्होने साल 2019 में अपना यूट्यूब career स्टार्ट किया था । इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल फुकरा इंसान पर पहली वीडियो 1 जुलाई 2019 को रिलीज करी थी । जिसपर लगभग 23,00,000 व्यूज आए हैं इनकी पहली वीडियो का टाइटल था – ₹20 वाली पानी की बोतल ओर ₹600 वाली पानी की बोतल में क्या अंतर है।
अभिषेक मल्हान ने ऐसी ही कई वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करी थी । उनमें से कुछ ऐसे ही एक्सपेरिमेंट फ्रैंक और चैलेंज वाली वीडियो थी । जिसे देखकर लोगों ने उन्हें और भी ज्यादा प्रोत्साहित करा । अभिषेक ने जब यह देखा कि उनके चैनल पर अब बहुत की अधिक व्यूज आने लगे हैं तब उन्होंने यह तय कर लिया था की वे अपना करियर अब यूट्यूब पर ही बनाएंगे । धीरे धीरे उनके चैनल पर काफी सारे सब्सक्राइबर्स और लाखों में व्यूज़ आने लगे थे, आगे चल कर उनका चैनल मोनेटाइज हो गया था ।
जिससे उनकी अच्छी खासी इनकम भी होने लगी थी अपनी कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से वे आज इस मुकाम तक पहुंचे । अभिषेक को लोगो का काफी सारा प्यार भी हासिल हुआ । अभिषेक मल्हान अपने यूट्यूब चैनल के अलावा और भी जगह काम कर चुके हैं जैसे कि उन्होंने कई वीडियो एलबम मे काम किया है , अभिषेक मल्हान और उनके कुछ दोस्तों ने मिलकर एक वीडियो एलबम बनाई थी जिसका नाम था – बिग लाइफ , यह वीडियो 27 फरवरी 2021 को रिलीज यूट्यूब पर रिलीज कर दी गई थी फिर उसके बाद उस ही साल जून महीने में एक ओर म्यूजिक वीडियो एलबम रिलीज करी थी । जिसका नाम था फ्लाइ हाइ है ।
हाल ही में यानी कि मैं अभिषेक मल्हान ने अपने छोटे भाई निश्चय मल्हान के साथ एक वीडियो एल्बम रिलीज की है । जिसका नाम था तुम मेरे 2 जिसे लोगों ने काफी पसंद किया । अभिषेक मल्हान की कुछ एल्बम विडियोज की लिस्ट – तुम मेरे , ड्रीमर , रहान ,दिन ते रात
साल 2023 में अभिषेक मल्हान को बिग बॉस ओटीटी 2 मे भी पार्टीसिपेंट बनाया गया था जिसमे अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव की जोड़ी काफी ज्यादा पसंद की गई । हालंकि फुकरा इंसान बिग बॉस ओ टी टी 2 मे ट्रॉफी नहीं जीत सके । लेकिन उन्हें उनके फैन्स का बहुत ही ज्यादा सपोर्ट मिला था। बिग बॉस ओटीटी 2 जीओ cinema पर लाइव प्रसारित किया गया था।
Also Read – Sanju Sehrawat की 20 लाख कर्ज से करोड़ों कमाने की कहानी ।
Abhishek Malhan का परिवार
Abhishek Malhan के पिता का नाम विनय मलहान है । वे एक बिजनेसमैन है । Abhishek की माँ का नाम डिंपल मलहान है । इनकी माँ भी एक युटुबर है। Abhishek के एक भाई और एक बहन भी है। भाई का नाम निश्चय मल्हान और बहन का नाम प्रेरणा मलहान है । इनकी न ही कोई वाइफ है और न ही कोई गर्लफ्रेंड है । इन्होने अभी तक किसी भी तरह के रिलेशन के बारे में किसी से कुछ भी नहीं बताया है ।
Abhishek Malhan Net Worth
Abhishek Malhan की टोटल नेट worth लगभग 1.5 मिलियन डॉलर है । Abhishek महीने का लगभग 25 – 30 लाख रुपए कमाते है और साल का लगभग 2.5 करोड़ रुपए कमाते है । वे इतने रुपए सिर्फ यूट्यूब से ही नहीं कमाते है । वे गेमिंग , प्रमोशन जैसे अनेक तरीकों से इतने रुपए कमाते है।
Amazing Facts About Abhishek Malhan
Abhishek Malhan यूट्यूबर होने के साथ – साथ गेमर, संगीतकार और विडीओ एक्टर भी हैं।
- Abhishek Malhan के पिता एक बिजनेसमैन है । इसलिए उन्हें बिज़नेस काफी रूचि है । इसलिए वे फ्यूचर में बिज़नेस मैन बनना चाहते थे । इसीलिए उन्हों ने commerce साइड से अपनी पढ़ाई पूरी करी थी। उनके कॉलेज मे उनके दोस्त उन्हें मिस्टर बॉन्ड के नाम से भी बुलाते थे ।
- इस ही साल यानी साल 2023 में , Abhishek Malhan ‘’ the thugesh show ‘’ में गेस्ट के रूप मे दिखाई दिए थे ।
- Abhishek Malhan के टोटल चार यूट्यूब चैनल है – Fukra Insaan, Fukra Insaan Live , Malhan Records और Fukra Insaan Shorts
- Abhishek Malhan की पहली विडीओ एल्बम का नाम Big Life है जो कि 27 फरवरी 2021 को रिलीज़ हुई थी । इनकी दूसरी विडीओ एल्बम का नाम Fly High है। ये विडीओ जून 2021 में रिलीज़ हुई थी।
- Abhishek Malhan की सबसे महंगी कार का नाम Jaguar F-Pace है ।
- Abhishek Malhan ने कई youtuber जैसे कि Carry Minati, Ashish Chanchalani के साथ मीट अप करा था ।
- Abhishek Malhan को सिल्वर क्रिएटर आवर्ड और गोल्डन क्रिएटर आवर्ड भी मिला हुआ है ।
यह भी पढे :
- IAS Suraj Tiwari Biography दोनों पैर गवाने के बाद बने IAS
- Rinku Singh (Cricketer) Hindi Biography | रिंकू सिंह का जीवन परिचय
- Seema Haider Love Story क्या प्यार सच मे ऐसा होता है
How old is Abhishek Malhan?
Abhishek Malhan ka जन्म 24 मई 1997 में पीतमपुरा दिल्ली में हुआ था। तो 2023 के अनुसार अभिषेक की age 26 वर्ष है ।
Where does Abhishek Malhan reside?
Abhishek Malhan भारत के दिल्ली शहर मे रहते है ।
Where is Abhishek Malhan born?
Abhishek Malhan ka जन्म 24 मई 1997 में पीतमपुरा दिल्ली में हुआ था।
What is the income of Abhishek Malhan?
Abhishek Malhan की टोटल नेट worth लगभग 1.5 मिलियन डॉलर है । Abhishek महीने का लगभग 25 – 30 लाख रुपए कमाते है और साल का लगभग 2.5 करोड़ रुपए कमाते है । वे इतने रुपए सिर्फ यूट्यूब से ही नहीं कमाते है । वे गेमिंग , प्रमोशन जैसे अनेक तरीकों से इतने रुपए कमाते है।
1 thought on “Abhishek Malhan (Fukra Insaan) Biography in hindi”