Big Boss winner Elvish Yadav biography in hindi

दोस्तों Elvish Yadav ने हाल ही में सोशल मीडिया का सिस्टम हैंग कर दिया था एल्विस  यादव ने बीते कुछ दिनों में खूब चर्चाओं में रहे वह सोशल मीडिया पर इतना चर्चाओं में रहे कि मानो कि वह कोई बॉलीवुड अभिनेता हो ।

एल्विस यादव महज 26 वर्ष के एक यूट्यूब हैं जिन्होंने बिग बॉस OTT सीजन 2 की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है जिससे वह बीते दिनों खूब चर्चाओं में रहे और आज यानी 14 सितंबर 2023 को उनका जन्मदिन है इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के साथ एल्विस यादव का एक गाना आ चुका है जिसका टीजर 11 सितंबर 2023 को रिलीज कर दिया गया था ।

Elvish Yadav biography

इस ट्रेलर को देखकर फैंस के मन में बहुत उत्सुकता है फैन्स पूरे गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे दोस्तों आज हम लोग इस ब्लॉक में एल्विस यादव की जर्नी के बारे में विस्तार से जानने का प्रयास करेंगे कि उन्होंने महज 26 वर्ष की उम्र में यह मुकाम कैसे हासिल किया।

एल्विस यादव (Elvish Yadav) का प्रारंभिक जीवन

एल्विस यादव का जन्म 14 सितंबर 1997 को वजीराबाद गुड़गांव हरियाणा में हुआ था। एल्विस यादव के पिता का नाम राम अवतार सिंह यादव है वहीं उनकी माता का नाम सुषमा यादव है एक अन्य जानकारी के अनुसार एल्विस का जन्म तिजारा, अलवर राजस्थान में हुआ था, इन दोनों स्थानों में स्पष्टता ना होने के कारण यह कहना कठिन है कि एल्विस का जन्म कहां हुआ था एल्विस के बचपन का नाम सिद्धार्थ था एल्विस को एल्विस राव साहब के नाम से भी जाना जाता है 2023 के अनुसार एल्विस की उम्र 26 वर्ष है एल्विस की बड़ी बहन का नाम कोमल यादव है।

प्रारंभिक शिक्षा

एल्विस यादव की प्रारंभिक शिक्षा एमिटी इंटरनेशनल स्कूल गुड़गांव से पूरी हुई है, एल्विस पढ़ने में बहुत ही अच्छे थे उनके कक्षा 12 में 96% अंक आए थे इसके बाद उन्होंने दिल्ली के हंसराज कॉलेज जो दिल्ली विश्वविद्यालय की शाखा है उसी से बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री प्राप्त की।

एल्विस यादव (Elvish Yadav) के करियर की शुरुआत

Elvish Yadav ने अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत 29 अप्रैल 2016 को की थी ,इसी दिन एल्विस  ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी और उन्होंने महज 7 वर्षों में यह मुकाम हासिल कर लिया। एल्विस  ने अपने यूट्यूब चैनल पर 2016 से 2018 के मध्य एक मिलियन सब्सक्राइबर का परिवार पूरा कर लिया था, उनके यूट्यूब चैनल का नाम Elvis Yadav है जो उनका मुख्य चैनल है ।

इस चैनल पर एल्विस मुख्यता कॉमेडी वाइन अपलोड किया करते थे 2023 तक उनके यूट्यूब चैनल पर 1.5 करोड़ से भी ज्यादा सब्सक्राइबर का परिवार पूरा हो गया है जिसे एल्विस ने नया नाम एल्विस आर्मी दिया , एल्विस अपने देसी हरियाणवी लहजे के लिए लोगों के बीच काफी मजबूर हुए उनकी इस लहजे को यूट्यूब पर खूब सराहा गया ।

Elvish Yadav अपने इसी चैनल पर नहीं रुके उन्होंने 2019 में अपना दूसरा यूट्यूब चैनल ओपन किया जिसका नाम elvis yadav vlog रखा वह इस चैनल पर अपने पर्सनल लाइफ के ब्लॉग और गेमिंग के वीडियो अपलोड करने लगे इसके अलावा वह बड़े-बड़े अभिनेताओं वा सोशल मीडिया स्टार्स को रोस्ट करने लगे , जिसके लिए एल्विस को कई बार ट्रोल भी किया गया। उनके दूसरे चैनल पर अब तक 72 लाख से भी ज्यादा लोगों का परिवार पूरा हो गया है।

इसे भी पढेAbhishek Malhan (Fukra Insaan) Biography in hindi

Social media ka system

दोस्तों 13 जुलाई 2023 को एल्विस यादव ने वाइल्ड कार्ड प्रतियोगिता के रूप में बिग बॉस ओटीटी  सीजन 2 में प्रवेश किया और 14 अगस्त 2023 को बिग बॉस ओटीटी  सीजन 2 को फाइनल जीत कर अपने नाम कर लिया। जिस दरमियां एल्विस यादव बिग बॉस सीजन में थे उस समय भारत के कई मशहूर हस्तियों के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स घट रहे थे जिसमे मुख्य रूप से भारत के मशहूर अभिनेता सलमान खान, युटूबर अभिषेक मालहन जैसी कई मशहूर हस्तियां शामिल रहे।

Elvish Yadav ने इंस्टाग्राम पर कई रिकॉर्ड तोड़े , जिस वक्त एल्विस  बिग बॉस के ओटीटी  सीजन 2 में थे उस समय उनके यूट्यूब चैनल पर 550000 से भी ज्यादा लोगों को लाइव देखे जाने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ हो जब कोई सामान्य हस्ती बिग बॉस सीजन में गई हो और उसे इतनी प्रसिद्धि मिली हो इन सभी का कारण एल्विस की खुद की फॉलोइंग थी।

विजेता बनने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने भी एल्विस को बिग बॉस ओटीटी  में विजेता बनने पर बधाई दी है और सार्वजनिक मंच पर उन्हें सम्मानित भी किया है क्या किसी ने सोचा था की कोई लड़का 26 वर्ष की उम्र में उसे राज्य के मुख्यमंत्री से एक यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाने से लेकर मुख्यमंत्री से सम्मानित हो सकता है लेकिन ऐसा हो चुका है एल्विस यादव जी ऐसी हस्ती बन चुके हैं जिन्हें यह सम्मान मिला। और अब तक उनके दोनों चैनल पर मिलाकर 2.87 करोड़ सब्सक्राइबर का परिवार पूरा हो चुका है।

elvish yadav girlfriend

एल्विस यादव की खास महिला मित्र youtuber, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कीर्ति मेहरा है जिन्होंने एल्विस यादव के साथ कई वर्षों तक काम किया वह उनकी महिला मित्र रही हैं किन्हीं कारणों से वह दोनों इस समय एक साथ नहीं है उनकी केमिस्ट्री लोगों को बहुत ही अच्छी लगती थी । वह जिन वीडियो में रहते थे एल्विस यादव के चेहरे पर एक अलग सी रौनक रहती थी ।

लेकिन हाल मे हुए इंटरव्यू मे elvish yadav ने खुद बताया की कीर्ति उनकी गर्लफ्रेंड नहीं है और न ही उन्होंने इसके बारे मे कभी बताया भी । लेकिन उनकी एक गर्लफ्रेंड है जो पंजाब मे रहती है और एल्विस उसी से प्यार करते हैआगे चलकर दोनों शादी करने वाले है ।

लेकिन सोशल मीडिया मे कीर्ति को ही एल्विस की गर्लफ्रेंड के रूप मे जाना जाता है जो की असली सच्चाई नहीं है ।

system clothing elvish yadav

एल्विस  यादव ने अपना क्लॉथिंग बिजनेस की शुरुआत की है जिसका नाम उन्होंने (सिस्टम) SYSTUMM रखा है उनके इस ब्रांड को उनके फैंस बहुत प्यार दे रहे हैं और छोटे-छोटे वीडियो बनाकर एल्विस को समर्थन दे रहे हैं कि भाई का सिस्टम है उनका एक डायलॉग अभी हाल ही में बहुत ही फेमस हुआ था वह डायलॉग कुछ इस प्रकार था बर्थडे है मेरी जान का SYSTUMM है भाई SYSTUMM

एल्विस ने इस ब्रांड से करोड़ों रुपये का व्यापार किया है और वो लगातार लोगों को इस ब्रांड से रूबरू करवा रहे है इसी के साथ लोगों का भी मानना है की इस ब्रांड मे कुछ तो दम है नहीं तो लोगों को इतना पसंद नहीं आ रहा होता ।

elvish yadav foundation

elvish yadav एक गैर लाभकारी संगठन elvish yadav foundation चलाते हैं ,जो गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करने वह जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में भोजन मुवैया करवाते है उनका एक सपना है कि उनकी यह संस्था आगे चलकर एक बड़ी आर्गेनाइजेशन में बदल जाए जो जरूरतमंद लोगों को जरूरत के चीजे जैसे शिक्षा, भोजन और घर मुक्त में मुवैया करवा सके।

elvish yadav ने बनाया एक World Record

एल्विस यादव जब बिग बॉस मे थे तो उन्होंने एक वर्ल्ड रिकार्ड अपने नाम कर लिया और वो रिकार्ड है सबसे तेज 1 मिलियन इंस्टाग्राम फालोअर का , जो इसके पहले ये रिकार्ड south के सबसे बड़े सुपर स्टार allu arjun के पास था allu arjun के 1 मिलियन फालोअर होने मे 59 मिनट का समय लगा था जो अभी तक का सबसे तेज 1 मिलियन का रिकार्ड था लेकिन एल्विस यादव ने इस रिकार्ड को तोड़ दिया है और अब उनका रिकार्ड 1 मिलियन फालोअर का समय सिर्फ 45 मिनट ही रह गया है ।

क्या एल्विस होंगे हरियाणा के नए मुख्यमंत्री?

एक इंटरव्यू में एल्विस से पूछा गया कि आप आगे क्या करना चाहते हैं तो उन्होंने साफ बता दिया कि मैं सोशल मीडिया के साथ-साथ लोगों की सेवा करना चाहता हूं इसके लिए मैं राजनीति में आना चाहता हूं अगर लोगों का साथ रहा तो मैं फ्यूचर में हरियाणा का मुख्यमंत्री बनना चाहूँगा , अब देखना यह होगा की एल्विस  यादव हरियाणा के मुख्यमंत्री बन पाते हैं या नहीं लेकिन दोस्तों यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा की  इतनी कम उम्र का लड़का जब अपनी इन ख्वाहिशों के बारे में बयां करता है तब लोगों को बहुत अच्छा लगता है कि वह इस समाज को बदलना चाहता है।

BIGG BOSS SEASON 2 का सफर

13 जुलाई 2023 को बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में एल्विस यादव ने आशिका भाटिया के साथ वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी और उन्होंने बिग बॉस के अंदर न जाने कितने रिकॉर्ड तोड़ दिए जिसमें मुख्यता इंस्टाग्राम के रिकॉर्ड, बिग बॉस वोटिंग के रिकॉर्ड और उन्हें जिओ सिनेमा पर और उनके यूट्यूब चैनल पर लाइव देखे जाने का रिकॉर्ड भी शामिल है ।

उनकी फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है कि जब उन्होंने सीजन 2 को अपने नाम किया तब उनके मित्रो ने उन्हें मुंबई से लगाकर हरियाणा तक एक कलर की गाड़ी से लेकर आए थे और दिल्ली में चक्का जाम हो गया था क्योंकि लगभग 1 लाख लोग एल्विस के स्वागत में आए थे एल्विस की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर करोड़ों में है ऐसे बहुत कम ही लोग होंगे जो एल्विस  भाई को नहीं जानते होंगे और सही भी है उनका SYSTUMM है भाई

सच में एल्विस ने सलमान खान का सिस्टम हैंग कर दिया बिग बॉस के अंदर उठे सवाल में एल्विस यादव ने जो जवाब दिया उसके लिए सलमान खान के इंस्टाग्राम के फॉलोअर कई मिलियन कम हो गए वहीं एल्विस यादव ने ऐसा पहला रिकॉर्ड बनाया जो महज 24 घंटे में इंस्टाग्राम पर ग्रो करने वाले पहले भारतीय बन गए।

सलमान खान द्वारा महिलाओं के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर एल्विस यादव के फैंस ने ट्विटर पर सलमान खान के बहिष्कार की बात को ट्रेंड करवा दिया और अगस्त 2023 में 14 अगस्त के दिन जब एल्विस ने ओटीटी  सीजन 2 की ट्रॉफी अपने नाम किया तब दिल्ली में एकत्र हुए 1 लाख से अधिक लोगों की भीड़ में दिल्ली की ट्रैफिक को चकना चूर कर दिया । “SYSTUMM

elvish yadav net worth

एल्विस ने अभी तक कभी भी अपनी income को खुल कर बताया नहीं लेकिन फिर भी कुछ लोगों का मानना है की एल्विस यादव 1 महीने मे लगभाग 80 से 90 लाख रुपये काम लेते है , तो इस तरह से उनकी कुल नेट वर्थ लगभग 30 से 40 करोड़ रुपये के आस पास मानी जा रही है ।

elvish yadav car collection

एल्विस यादव को कार का बहुत ही शौकीन माना जाता है क्युकी उनके पास कई बड़ी और महंगी कार उपलब्ध है और यही नहीं उन कार के नंबर भी एक VIP नंबर के अंतर्गत आते है और उनकी कीमत भी बहुत ज्यादा होते है ।

फिल हाॅल एल्विस के पास 4 गाड़िया है जिसमे से सबसे पहले उनकी सबसे पसंदीदा कार Porsche आती है जिसकी कीमत लगभग 1.6 करोड़ के आस पास है , उनके बाद उनके पास Verna , Thar , Fortuner जैसे luxurious cars है ।

Also Read – Sanju Sehrawat की 20 लाख कर्ज से करोड़ों कमाने की कहानी ।

elvish yadav के जन्मदिन के मौके पर

एल्विस  यादव को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

आज यानी 14 सितंबर 2023 को elvish yadav को इस दुनिया में 26 वर्ष पूरे हो चुके हैं ,एल्विस  ने 26 वर्ष की आयु में इतनी दौलत शोहरत कमाई की कोई आम इंसान इतनी कम उम्र में इतनी दौलत और शोहरत नहीं काम पाएगा ।

elvish yadav का सोशल मीडिया परिवार बहुत बड़ा है 14 अगस्त से 14 सितंबर 2023 आज महज एक माह ही पूरा हुआ है इस पूरे एक माह में ऐसा एक भी दिन ना रहा हो जिस दिन गूगल पर elvish yadav की सर्च 50000 से कम हुई हो लोग एल्विस यादव के बारे में गूगल पर बहुत सर्च करते हैं आज ही के दिन उनका उर्वशी रौतेला के साथ गाना रिलीज हो रहा है इसका टीचर एक दिन पहले यानी 11 सितंबर 2023 को सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया था जिसे अब तक 36 लाख बार  देखा है इस गाने का नाम हम तो दीवाने हैं तेरे

इस गाने में उर्वशी रौतेला और एल्विस यादव की केमिस्ट्री लोगों को बहुत ही पसंद आ रही है। दोस्तों कुछ दिनों पहले बिग बॉस ओटीटी 2 के अभिषेक मालन और जिया शंकर के गाने जुदाईयां ने फैंस के दिलों के तार को हिला कर रख दिया था यूट्यूब पर 1 दिन में उसे गाने को 10 मिलियन से भी अधिक व्यूज मिले थे।

अभिषेक मलहन के बाद अब उनके खास दोस्त ओटीटी के विजेता एल्विस यादव की बारी है इस बार सोशल मीडिया का सिस्टम पक्का हैंग होने वाला है क्योंकि सोशल मीडिया पर अपने गाने को लेकर एल्विस यादव बहुत समय से चर्चाओं में नजर आ रहे हैं उनके गाने हम तो दीवाने हैं की पहली झलक ने फैंस के दिलों पर कब्जा कर लिया है।

यह भी पढे :

उर्वशी रौतेला और एल्विस यादव की केमिस्ट्री

अपने देसी अंदाज से हर किसी को मोहने वाले और उसका दिल जीतने वाले elvish yadav ने 1 मिनट के वीडियो में ही फैंस के दिलों पर राज कर लिया है उनके पहनावे और उनके लुक देखकर लड़कियां मोहित हो रही हैं उनका पूरा गाना आज यानी उनके जन्मदिन के मौके पर 14 सितंबर 2023 को सुबह 11:00 बजे यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है उनके इस टीजर और गाने को Play DMF के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। उनके गाने को महज 40 मिनट में 4.5 लाख व्यूज मिले है। जो अपने आप में एक रिकार्ड है।

हम तो दीवाने हैं तेरे

elvish yadav

एल्विस यादव ने अपने जन्मदिन की मौके पर उर्वशी रौतेला के संग अपने गाने का टीचर जारी करते हुए लिखा है जन्मदिन हमारा है तोहफा आप सभी को सिस्टम हिला दो गाना आया है हमारा। एल्विस यादव के यह शब्द फैंस के लिए एल्विस का प्यार है अब देखना यह होगा कि उनका परिवार सिस्टम हैंग कर पता है या नहीं टीजर के कमेंट बॉक्स में उर्वशी रौतेला से ज्यादा एल्विस यादव को प्यार मिल रहा है उनके टीजर की शुरुआत होते ही एल्विस की आवाज में एक डायलॉग है उनके सहयोगी कहते हैं हा भाई क्या सिस्टम है आज का तो एल्विस कहते हैं बेटे सिस्टम बताया न करे  सिस्टम दिखाया करे ।

इसके अलावा एल्विस के कई गाने आ चुके हैं

  • साल 2023 में आया उनका गाना राव साहब जिसे उनके फैंस से अच्छा प्यार मिला ।
  • साल 2023 में ही उनका एक और गाना आया था जिसका नाम यादव ब्रांड 2 था जिसे सनी यदुवंशी ने गया था
  •  इसके अलावा 2023 में ही उनका एक गाना SYSTUMM लॉन्च हुआ था।
  • इसके अलावा उनके अब तक 11 सॉन्ग रिलीज हो चुके हैं।
1 YouTube channel Elvish yadav
2 YouTube channel Elvish Yadav Vlogs
Instagram elvish_yadav
Facebook Elvish Yadav


एल्विस यादव क्यों प्रसिद्ध है?

एल्विस यादव महज 26 वर्ष के एक यूट्यूब हैं जिन्होंने बिग बॉस OTT सीजन 2 की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है जिससे वह बीते दिनों खूब चर्चाओं में रहे और आज यानी 14 सितंबर 2023 को उनका जन्मदिन है इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के साथ एल्विस यादव का एक गाना आ चुका है जिसका टीजर 11 सितंबर 2023 को रिलीज कर दिया गया था ।

एल्विस यादव कौन है क्या करता है?

एल्विश यादव एक भारतीय यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। इसके अलावा वह एक बिग बॉस OTT सीजन 2 बिनर भी है ।

एल्विस यादवएल्विस यादव मंथली इनकम कितनी है?

एल्विस ने अभी तक कभी भी अपनी income को खुल कर बताया नहीं लेकिन फिर भी कुछ लोगों का मानना है की एल्विस यादव 1 महीने मे लगभाग 80 से 90 लाख रुपये काम लेते है

एल्विस यादव की गर्लफ्रेंड कौन है ?

एक इंटरव्यू मे elvish yadav ने खुद बताया की कीर्ति उनकी गर्लफ्रेंड नहीं है और न ही उन्होंने इसके बारे मे कभी बताया भी । लेकिन उनकी एक गर्लफ्रेंड है जो पंजाब मे रहती है और एल्विस उसी से प्यार करते हैआगे चलकर दोनों शादी करने वाले है ।

एल्विस यादव की age कितनी है ?

एल्विस यादव का जन्म 14 सितंबर 1997 को वजीराबाद गुड़गांव हरियाणा में हुआ था। तो इस हिसाब से 2023 मे उनकी उम्र सिर्फ 26 साल की हुई है ।

Leave a Comment