Mohammed Siraj आज दुनिया मे अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवा चुके है और उन्होंने इसके लिए बहुत कठिन मेहनत भी की है । आज सिराज की तारीफ वही लोग करते है जो लोग पहले उनकी बुराई किया करते थे उन्होंने जबसे अपने टेस्ट डेब्यू मे आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से कहर मचाया है तबसे उनके प्रशंसक उनकी तारीफ करते नहीं थकते है ।
और आज सिराज टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज बन चुके है और उनकी तुलना बड़े बड़े गेंदबाजों के साथ की जाने लगी है , दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे सिराज के बारे मे वो सब कुछ जानेंगे जो उन्होंने हासिल किया है ।

Mohammed Siraj का जीवन परिचय
सिराज का जन्म हैदरबाद मे एक ऑटो ड्राइवर के घर पर 13 मार्च 1994 को हुआ था , उनके पिता का नाम moh. गाेेस था ,जो ऑटो चलाते थे और इनकी माँ शबाना घर का काम किया करती थी ।
सिराज पढ़ने मे बहुत कमजोर थे वही इनके बड़े भाई साहब पढ़ने मे बहुत अच्छे थे तो पूरा घर सिराज को ताने मारता रहता था की तू बड़े होकर क्या करेगा और अपने जीवन मे आगे कैसे बढ़ेगा लेकिन सिराज को क्रिकेट खेलने मे बहुत मज़ा आता था और वो पूरा पूरा दिन क्रिकेट खेला करते थे ।
सिराज के पिता जी हमेशा सिराज से कहते थे की अगर इसी मे मन लग रहा है तो जी जान से इसी मे मन लगा कर खेलों और दुनिया को बता दो की तुम ये काम बहुत अच्छे से कर सकते हो
सिराज के पिता ने क्रिकेट के प्रति उनकी लग्न देख कर उनका ऐडमिशन वह के अस्थानीय क्रिकेट क्लब मे करवा दिया और बेटे को professional training मिलने लगी , सिराज ने एक दिन वहा के क्लब मैच मे खेलते हुए अकेले 9 विकेट लिए थे और उनके इसी प्रदर्शन की लिए सिराज को 500 रुपये का इनाम भी दिया गया था।
सिराज का खेलने का तरीका
Mohammed Siraj एक दाये हाथ के तेज गेंदबाज है जो नई गेंद से स्विंग करवाना बहुत अच्छे से जानते है और उनको नई गेंद से स्विंग गेंदबाजी करना बेहद पसंद है , सिराज थोड़ा बहुत बल्लेबाजी भी कर लेते है
सिराज को अक्सर एक aggressive fast bowler के रूप मे देखा जाता है क्योंकि उनकी बोलिंग मे वो सब देखता है जो एक तेज गेंदबाज मे होना चाहिए और वो अपने इसी attuite की वजह से बड़ी बड़ी टीमों के बल्लेबाजों को चलता किया है ।
घरेलू क्रिकेट
Mohammed Siraj ने साल 2015 ने हैदराबाद के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया था और उन्होंने प्रथम श्रेणी के 15 मैचों मे 107 रन बनाए है और कुल 57 विकेट लिए है । इसके अलावा लिस्ट ए मे सिराज ने 19 मैचों मे 38 विकेट और 50 रन बनाए थे । सिराज के इसी दमदार प्रदर्शन के लिए आईपीएल खेलने का मौका मिलता है।
IPL
फरवरी 2017 मे हुए नीलामी मे सनराइजर्स हैदराबाद ने सिराज को 2.26 करोड़ रुपये मे अपनी टीम मे शामिल किया था और सिराज का प्रदर्शन इस ipl मे बहुत खास ना होने के कारण हैदराबाद ने उनको 2018 मे रिलीज कर दिया था ।
2018 मे RCB ने सिराज को 2.20 करोड़ रुपये मे खरीदा था और उन्होंने लगातार सिराज को मौका देते गए और सिराज का ipl मे प्रदर्शन अच्छा होता चला गया और आज के टाइम मे सिराज बैंगलोर के मुख्य तेज गेंदबाज बन कर उभरे है और उनको अपने इसी प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया मे भी मौका मिला था ।
इंटरनेशनल करियर
सिराज के ipl और घरेलू मैचो के बढ़िया प्रदर्शन के बाद उनको टीम इंडिया मे खेलने का मौका 2017 मे ही मिल जाता है जब टीम इंडिया की T20 मे उनका नाम आता है सिराज ने 4 nov 2017 मे न्यूजीलैंड के खिलाफ डैब्यू किया था और उस सीरीज मे 3 t20 मैचों मे 3 विकेट लेने मे कामयाब हुए थे ।
सिराज का नाम लोगों के दिलों पर उस दिन आया जब हाल ही मे ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट मैच मे 5 विकेट लेकर कोहराम मचाया था , सिराज को इसी दिन से लोगों ने एक अच्छे तेज गेंदबाज के रूप मे मान लिया था और तब से आज तक सिराज ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखा है और उन्होंने हाल मे टेस्ट क्रिकेट मे अपने 50 विकेट पूरे किए है ।
सिराज का सपना
Mohammed Siraj ने एक इंटरव्यू मे बताया की उनके सिर्फ 2 ही सपने थे एक तो टीम इंडिया के लिए खेलना और दूसरा अपनी माँ के लिए एक अच्छा स घर लेना और उनके इन दोनों सपनों को पूरा करने मे बॉगलोर का बहुत अहम योगदान है क्योंकि उनके टीम मे शमिल होने की बाद उनके सपने पूरे हो पाए है ।
समर्पण
Mohammed Siraj का खेल के प्रति बचपन से ही था लेकिन उनके इस समर्पण को दुनिया ने 2020 मई देखा जब आस्ट्रेलिया दौरे पर सिराज के पिता का निधन हो जाता है और सिराज अपने पिता का अंतिम निधन छोड़कर देश के लिए मैच खेलते है ।
वो कहते है की उनके पिता का हमेशा मन था की मेरा बेटा देश के लिए कुछ भी कर जाए और उन्होंने अपने पिता की ये इच्छा पूरी की । उन्होंने अपने पिता की अंतिम यात्रा मे भी शामिल न हो सके और अपने देश के लिए खेलना ज्यादा जरूरी समझा।
तो दोस्तों कैसी लगी सिराज की biography हमे कमेन्ट करके जरूर बताए ।
यह भी पढे :
- IAS Suraj Tiwari Biography दोनों पैर गवाने के बाद बने IAS
- Rinku Singh (Cricketer) Hindi Biography | रिंकू सिंह का जीवन परिचय
- Seema Haider Love Story क्या प्यार सच मे ऐसा होता है
10 thoughts on “Mohammed Siraj Biography बदनामी से नाम बनाने का सफर”